Photo Saaf Karne Wala Apps डाउनलोड करे फ्री

photo saaf karne wala apps : इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Photo Saaf Karne Wala Apps डाउनलोड कैसे करे फ्री में ? हम अपने मोबाइल से ढेर सारे पिक्चर क्लिक करते है। कभी friends के साथ selfie तो कभी किसी अच्छे जगहों पर अपनी फोटो क्लिक करते है। इस फोटो को सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे – facebook, whatsapp & instagram में शेयर करते है। लेकिन शेयर करने से पहले चाहते है कि हमारी फोटो साफ़ हो यानि चेहरे के दाग धब्बे हट जाए और फोटो Clean और कुछ स्पेशल effects भी ऐड हो जाए। तो चलिए इस पोस्ट में जानते है बेस्ट चेहरा साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में। जिसे आप यहाँ से फ्री में प्राप्त भी कर सकेंगे। 

कंप्यूटर के लिए photoshop जैसे प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा किसी भी फोटो को बेहतरीन लुक और गोरा बनाया जा सकता है। लेकिन इस पोस्ट में आपको android मोबाइल से फोटो साफ़ करने का तरीका बताया जा रहा है। एंड्राइड मोबाइल पर फोटो साफ करने का एप्स डाउनलोड करके हम अपनी फोटो को आकर्षक और गोरा बना सकते है।

फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे उपलब्ध है। लेकिन इस पोस्ट में आपको कुछ चुनिंदा  app बता रहे है। जिसके द्वारा आप चेहरे से दाग धब्बे हटाकर अपनी फोटो को क्लीन और आकर्षक बना सकते हो। साथ ही स्पेशल इफ़ेक्ट और स्टीकर के द्वारा फोटो डिज़ाइन कर सकेंगे।

3 Best Photo Saaf Karne Wala Apps Download

फोटो को सुन्दर और खूबसूरत बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स मिलेंगे। इस पोस्ट में आपको ऐसे सिलेक्टेड एप्प के बारे में जानकारी मिलेगा जो चेहरा क्लीन करने के लिए बेस्ट है। 

1. HDR Max – Photo Editor

किसी भी फोटो में face clean करने और स्पेशल इफ़ेक्ट देने के लिए HDR Max – Photo Editor App बेहतरीन टूल्स प्रदान करता है।

  • photo retouch, बेहतरीन colorful filters, stickers की सुविधा मिलेगा।
  • पॉवरफुल फोटो एडिटर पर आप अपनी फोटो को एक बेहतरीन Look प्रदान कर सकते हो।
  • फोटो साफ करने वाला इस एप्प को 4.3 की रेटिंग और 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड मिला हुआ है।

इससे पता लगता है कि Photo Editor HD Filter Camera App कितना पॉपुलर है। आप भी इस एप्प को यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Photo-Editor-HD-Filter-Camera

2. Photo Editor & Perfact Selfie

इसमें भी फोटो क्लीन करने के लिए बेहतरीन tool दिए गए है।

  • आप इसके द्वारा चेहरे को smooth बना सकते हो।
  • face makeup की सुविधा भी मिलेगा। जिससे eye को ब्लैक & lips पर मनचाहे कलर लगा सकेंगे।
  • इसके साथ ही स्टीकर और बेहतरीन फ्रेम की भी सुविधा प्रदान किया गया है।
  • Photo Editor & Perfect Selfieएप्प को 4.4 की रेटिंग और 5,000,000 – 10,000,000 डाउनलोड मिला हुआ है।

क्योंकि इसमें बेहतरीन फोटो एडिटिंग की सुविधा मिलता है। इस फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप्स को यहाँ से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर कर सकते है।

Photo-Editor-&-Perfect-Selfie

3. Face Blemishes Removal

Face Blemishes Removal app में भी ढेर सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है –

  • Face Blemishes Removal app के द्वारा चेहरे से दाग, धब्बे, पिम्पल रिमूव कर सकते है।
  • बस आपको फोटो इस एप्लीकेशन के एडिटर में इम्पोर्ट करना है और दिए गए टूल्स के द्वारा बहुत आसानी से किसी भी फोटो को साफ कर सकते है।
  • फोटो में ब्राइटनेस, कलर बैलेंस के साथ रिसाइज & रोटेट जैसे सुविधा भी मिलेगा।
  • Photo को गोरा करने का काफी अच्छा android app है। इसकी रेटिंग 3.8 और 5,000,000 – 10,000,000 डाउनलोड है।

इस फोटो क्लीनर एप्प को यहाँ से आप download कर सकते है।

Face-Blemishes-Removal

तो ये था कुछ बेहतरीन फोटो को साफ़ करने का ऐप्स। इसके अलावा और भी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। लेकिन इस पोस्ट में बताये गए एप्लीकेशन में बेहतरीन फोटो एडिटिंग टूल्स मिलता है। जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को साफ़ & आकर्षक डिज़ाइन कर सकेंगे।

ये उपयोगी ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

  1. दो फोटो को जोड़ने वाला एप्प डाउनलोड करे
  2. फोटो पर हिंदी शायरी लिखने वाला एप्प डाउनलोड करें
  3. कार्टून मूवी कैसे बनाये अपने मोबाइल से 
  4. एनीमेशन वीडियो बनाइये मोबाइल से [ Text Animation ]
  5. फोटो पर नाम लिखने वाला एप्प डाउनलोड करे यहाँ से

सारांश – इस पोस्ट में आपको चेहरा साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी बताया गया है। अगर किसी एप्प को download करने में किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

फोटो को क्लीन करने के लिए फोटो साफ करने वाला ऐप्स की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल के लिए ऐसे ही उपयोगी एप्लीकेशन की जानकारी प्रदान करते है। आप चाहे तो गूगल पर my android city सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “Photo Saaf Karne Wala Apps डाउनलोड करे फ्री”

  1. Hlo Sir meri memory Card me sari click ki hui picture blur hoti ja rhi h but uska reason btaye or usko saaf karne ka tarika bataye…..

    Reply
    • Nisha, आप यहाँ बताये गए फोटो क्लीनर ऐप्स को try कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें