पीएम सम्मान निधि आधार कार्ड से कैसे चेक करें

पीएम सम्मान निधि आधार कार्ड से कैसे चेक करें : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है या किस्त आपके अकाउंट में जमा हो रहा है या नहीं इसका स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए गवर्नमेंट ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ बता रहे है, कि अपने आधार नंबर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चेक कैसे करें ?

आज ऐसे कई किसान है जिसने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिलता। इसका कारण रजिस्ट्रेशन में गलती होना हो सकता है। इसके अलावा कई किसान ऐसे है, जिन्हे पता ही नहीं होता कि उनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना का कितना किश्त जमा हुआ है। इसलिए आपको स्टेटस चेक जरूर करना चाहिए। इसे चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

पीएम किसान सम्मान निधि आधार कार्ड से कैसे चेक करें ?

  • आधार कार्ड से पीएम सम्मान निधि चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें।
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद Farmers Corner में Beneficiary Status विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद निर्धारित बॉक्स में अपना आधार नंबर भरकर Get Data विकल्प को चुनें।
  • आधार नंबर वेरीफाई होने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना का विवरण खुल जायेगा।
  • यहाँ आप रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और कितना किस्त मिला है, उसका स्टेटस चेक कर सकते हो।

ऊपर हमने आधार कार्ड से पीएम सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने की स्टेप बताया है। चलिए अब इस प्रक्रिया को विस्तार से समझते है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

स्टेप-1 पीएम सम्मान निधि आधार कार्ड से चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को खोलें। इसके बाद pmkisan.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें।

स्टेप-2 पीएम किसान वेब पोर्टल खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग रिपोर्ट देखने का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ Farmers Corner में Beneficiary Status विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

pm-kisan-check-by-aadhar-card

स्टेप-3 अब यहाँ Aadhar Number को सेलेक्ट करें। फिर निर्धारित बॉक्स में अपना आधार कार्ड का नंबर भरें और Get Data ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

pm-kisan-check-by-aadhar-card

स्टेप-4 जैसे ही आपका आधार नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस खुल जायेगा। यहाँ लाभार्थी का नाम एवं अन्य विवरण देख सकते है। इसके साथ अभी तक आपको कितना किश्त मिला है, उसका स्टेटस भी यहाँ चेक कर सकते हो।

pm-kisan-check-by-aadhar-card

इस तरह कोई भी किसान घर बैठे ऑनलाइन पीएम सम्मान निधि स्टेटस आधार कार्ड से चेक कर सकता है। अगर आपके रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कोई त्रुटि है, तो उसका स्टेटस भी यहाँ दिखाया जायेगा।

इसे पढ़ें – पीएम किसान योजना 2021 की किस्त कब आएगी

पीएम सम्मान निधि आधार कार्ड से कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी किसान भाई अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन किसान योजना के बारे में देख पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या प्रधान मंत्री किसान योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने की जानकारी सभी किसान भाइयों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें