प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त कैसे चेक करें pm awas ki kist check kaise kare : यहाँ हम जानेंगे कि पीएम आवास योजना की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त कैसे चेक करते है। आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा बहुत आसानी से किश्त कितना और कब आया है, इसके बारे में जानकारी पता कर सकते है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिससे पारदर्शी रूप से योग्य लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिल सकें।

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त चेक करने के लिए गवर्नमेंट ने एप्लीकेशन उपलब्ध कराया है। जिससे सभी लाभार्थी घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा installment की जानकारी प्राप्त कर सकें। लेकिन अधिकांश लोगों के इसके बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से बता रहे है कि पीएम आवास योजना की पहली, दूसरी, तीसरी किस्त कैसे चेक कैसे करते है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली, दूसरी, तीसरी किस्त कैसे चेक करें ?

स्टेप-1 Gram Samvaad App इनस्टॉल करें

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त चेक करने के लिए अपने मोबाइल में Gram Samvaad नाम का एप्प इनस्टॉल करना होगा। ये एप्प गवर्नमेंट की ऑफिसियल एप्प है, जिसे सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए बनाया गया है। किश्त चेक करने के लिए यहाँ से app को इनस्टॉल कर लें – Gram Samvaad

स्टेप-2 भाषा में हिंदी सेलेक्ट करें

Gram Samvaad एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। एप्प के द्वारा जो भी परमिशन माँगा जाये उसे Allow कर दें। इसके बाद आपसे भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ अपने सुविधा के अनुसार हिंदी या English भाषा को सेलेक्ट कीजिये और Next कर दें।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

स्टेप-3 राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें

भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपसे आपके राज्य का नाम पूछा जायेगा। यहाँ अपने राज्य को सेलेक्ट करें। फिर इसी तरह अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद ऊपर आगे बढ़ें विकल्प को चुनें।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

स्टेप-4 गेस्ट के रूप में जारी रखें विकल्प को चुनें

विवरण सेलेक्ट करने के बाद आपसे लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा। लेकिन आप बिना लॉगिन करे ही पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे नीचे गेस्ट के रूप में जारी रखें विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे – स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

स्टेप-5 पीएमएवाई – जी विकल्प को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में Gram Samvaad एप्प में उपलब्ध सभी सरकारी योजनाओं की लिस्ट खुलेगा। हमने आवास योजना की किस्त चेक करना है, इसलिए यहाँ पीएमएवाई – जी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

स्टेप-6 आंकड़े विकल्प को सेलेक्ट करें

पीएमएवाई – जी विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण से सम्बंधित अलग – अलग जानकारियों का विकल्प खुलेगा। आपको पहली, दूसरी या तीसरी किश्त चेक करना है इसलिए यहाँ आंकड़े विकल्प को चुनें।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

स्टेप-7 दूसरी किश्त भुगतान विकल्प को चुनें

इसके बाद PM awas yojana से सम्बंधित अलग – अलग जानकारी चेक करने का विकल्प खुलेगा। यहाँ दूसरी किश्त भुगतान विकल्प को सेलेक्ट करना है।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

स्टेप-8 दूसरी किस्त चेक करें

जैसे ही दूसरी किश्त भुगतान विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत में जितने लोगों को आवास योजना की दूसरी किस्त जारी हुआ है उसकी लिस्ट खुल जायेगा। यहाँ लाभार्थी का नाम, कितना installment (किश्त) जमा हुआ है और आपके अकाउंट में कब आया है, उसकी पूरी जानकारी यहाँ चेक कर सकते हो।

pm-awas-ki-dusri-kist-check

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के साथ – साथ आप यहाँ तीसरी किश्त भी चेक कर सकते है। यानि Gram Samvaad एप्प के द्वारा आप पहली, दूसरी और तीसरी किस्त घर बैठे देख सकते हो।

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे खोजें

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी लाभार्थी घर बैठे अपने मोबाइल से पीएम आवास की पहली दूसरी या तीसरी किश्त चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या आवास योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त कैसे चेक करें, इसकी जानकारी सभी लाभार्थी के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इससे काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम सरकारी योजना से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करते है। अगर आप नई – नई योजनाओं के बारे में जानना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें