MyAndroidCity » सरकारी योजना » प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची 2023

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची 2023

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची चेक कैसे करे : Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 1 मई 2016 को शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे। 2017 में अधिकांश परिवारों को इसका लाभ दिया गया। जो परिवार अभी तक लाभान्वित नहीं हुए है उन्हें 2019 में वितरित किया जायेगा। लेकिन इसका लाभ सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा जो इस योजना के लिए पात्र होंगे।

अब हम कैसे जाने कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्र है या नहीं ? तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से pradhan mantri ujjwala yojana list online कैसे देख सकते है।

उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन मँगाये जा रहे है। जिसमे बहुत से लोगो ने आवेदन भी किये होंगे। इन सभी आवेदन को 2011 जनगणना सूची से मिलाया जाता है। यानि 2011 जनगणना में जिनका नाम गरीब परिवारों की लिस्ट में होगा उन्हें ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा।

अब अगर हमें प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची देखना है तो 2011 जनगणना में आये गरीब परिवारों की सूचि देखना पड़ेगा। अगर इसमें आपका नाम है तो आप पात्र है। तो चलिए ऑनलाइन इस लिस्ट को देखने की प्रक्रिया बताते है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य

उज्ज्वला योजना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है –

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस चूल्हे दिए जाएंगे।
  • महिलाओं को ध्यान में रखकर उनके स्वास्थ्य को बढ़ावा देना।
  • घर में खाना पकाने के लिए उपयोग होने लकड़ी के ईंधन के स्थान पर गैस चूल्हे का उपयोग करना।
  • लकड़ी के ईंधन से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करना।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए IPPE2:SECC List में नाम होने के साथ-साथ आवेदक महिला ही होनी चाहिए जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो। आवेदक के घर पहले से ही एलपीजी कनेक्शन ना हो। आवेदक के पास BPL कार्ड होना आवश्यक है।

यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा करते है तो है उज्जवला योजना हेतु आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज आपसे माँगा जा सकता है –

  • BPL राशन कार्ड
  • आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली बिल
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

इसके अलावा निर्धारित फॉर्म भरना होगा। आपसे अनुरोध है कि नीचे बताये गए आवेदन करने के तरीके को भी ध्यान से पढ़ें। ताकि आपको भी फ्री गैस कनेक्शन मिल सकें।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची में नाम चेक कैसे करे ?

आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों से लिस्ट देख सकते है। दोनों में नीचे बताये जा रहे है प्रोसेस फॉलो करने है। इस पोस्ट में आपको उज्ज्वला योजना पात्रता सूचीअपनेएंड्राइड फ़ोन से देखने की जानकारी दूंगा।

  • स्टेप-1 सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। अब सर्च बॉक्स में secc 2011 final list टाइप करके सर्च कीजिये। या सीधे यहाँ से भी डायरेक्ट पेज पर जा सकते है – https://mnregaweb2.nic.in/netnrega/dynamic_account_details_ippe.aspx  जैसे ही secc 2011 final list सर्च करेंगे, सबसे ऊपर IPPE2:SECC List मिलेगा। इस पर जाइये।
pradhan-mantri-ujjwala-yojana-patrata-suchi
  • स्टेप-2 अब State में अपना राज्य चुने, District में अपना जिला चुने, Tehsil/Taluk में अपना तहसील सेलेक्ट कीजिये, Gram Panchayat में अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट कीजिये। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद नीचे Submit विकल्प पर टैप कीजिये।
pradhan-mantri-ujjwala-yojana-patrata-suchi
  • स्टेप-3 इस तरह आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगा। यही है pradhan mantri ujjwala yojana list यानि पात्रता सूची। इसमें आप अपना नाम चेक कर लीजिये।
pradhan-mantri-ujjwala-yojana-patrata-suchi

स्टेट वाइज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन सूची

State wise pm ujjwala yojana list नीचे दिया जा रहा है। आप अपने राज्य को सेलेक्ट करके पात्रता सूची में नाम चेक कर सकते हो –

01JAMMU & KASHMIR
02HIMACHAL PRADESH
03PUNJAB
04HARYANA
06BIHAR
07WEST BENGAL
08JHARKHAND
09ODISHA
10RAJASTHAN
11GUJARAT
12MAHARASHTRA
13GOA
14ANDHRA PRADESH
15KARNATAKA
16KERALA
17TAMILNADU
18TELANGANA
19UTTARAKHAND
20UTTAR PRADESH
21CHHATTISGARH
22MADHYA PRADESH
23SIKKIM
24ARUNACHAL PRADESH
25NAGALAND
26MANIPUR
27MIZORAM
28TRIPURA
29MEGHALAYA
30ASSAM
31CHANDIGARH
32NCT OF DELHI
33DAMAN AND DIU
34DADRA & NAGAR HAVELI
35LAKSHADWEEP
36PUDUCHERRY
37ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

उज्ज्वला योजना हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको यहाँ से आधिकारिक वेब पोर्टल में जाना है – www.pmujjwalayojana.com
  • इसके बाद download form ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • यहाँ दिए गए उज्जवला आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
  • आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके ध्यान से साफ साफ़ भरें।
  • फिर अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जमा कर दें।

उज्ज्वला योजना फॉर्म PDF हिंदी एवं इंग्लिश में डाउनलोड करें

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित फॉर्म और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। आप यहाँ से भी आप उज्जवला योजना के लिए जरुरी सभी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है –

ध्यान दें कि उज्जवला योजना के लिए आवेदन फॉर्म के साथ साथ KYC फॉर्म भी जमा करना होता है। ये फॉर्म भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –

-: ये महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़िये :-

  1. मतदाता सूचि में अपना नाम देखिये मोबाइल से 
  2. बी पी एल सूची (BPL List) देखिये अपने मोबाइल पर
  3. नरेगा जॉब कार्ड सूची यहाँ देखिये | MGNREGA Job Card List
  4. प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम देखिये
  5. राशन कार्ड लिस्ट देखिये अपने एंड्राइड मोबाइल पर

सारांश : तो इस तरह हम घर बैठे अपने मोबाइल से ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट online check कर सकते है। इसकी प्रक्रिया ऊपर आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है।

उज्ज्वला योजना पात्रता सूची में नाम check कैसे करें इसकी जानकारी आपको पसंद आये, तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरुर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

111 thoughts on “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची 2023”

    • सर, हम समझ सकते है आपकी तकलीफ। बहुत से ऐसे लोग है जो पात्र होते हुए भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। आप अपनी शिकायत लेकर सीधे जिला कलेक्टर से मिलिए। अपना हक़ पाने के लिए आपको ही सामने आकर आवाज उठाना होगा।

      प्रतिक्रिया
  1. SIR, Muje aapse puchana hai ki, me M.A economic final ka student hun or muje uske liye ek digition (p.Hd) ke jaisa lagu shodh karna hai is ujjwala yojana per. muje apne distric ki list dekhani hai. area wais muft gas kanekstion ki. to me kai dekha sakta hun. or ye list girwa tehsil ke hoti chahiye.
    kya me BPL ki list bhi dekha sakta hun

    प्रतिक्रिया
    • Ma’am, अभी आचार संहिता के कारण शायद नहीं दे रहा होगा। जैसे ही आचार संहिता हटेगा, आप डीलर को बोलियेगा। नहीं देने पर आप इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से कीजिये।

      प्रतिक्रिया
  2. Hi sir
    I am srinivasa d
    form karnataka
    Ramanagara. (D)Kanakapura (T)
    Khoddihalli ( Ho)Bannimukhodlu.post. gurukar dhoddi
    Sir last 3 mantha bak sayd all my villeg pepall (Barath ujawall yojane ) Riqwid sabit theDaqment i am all so appyhide Daqment in my mother name . villege panchayath parsun sayd. my villeg all pepall all so appall the Daqment. all pepall com LPG my faymelli and my villeg 2ar 3 faymelli is not com to LPG. Why Idonno. I Will call to my villeg pachayathi parsun aska you ?your Daqment
    Will be. Nat ther ?
    What I will du sir all my villeg parsun in a fek manas.
    you will see modhi sir
    T q

    प्रतिक्रिया
  3. सर 2011 का लिस्ट में जिनका नाम है उनको गैश मिल रहा है लेकिन आवास योजना में नाम है मेरा पर गैश क्यों नही मिल रहा है दोनों तो 2011 की लिस्ट के अनुसार मिलता है

    प्रतिक्रिया
  4. हेलो सर मारा नाम मुहम्मद इमरान हे िर me मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश से हु मेंने 2बार गैस का फार्म भरा हे लकिन अब तक मेरा नाम नहीं आया हे लिस्ट me

    प्रतिक्रिया
  5. क्या राशनकार्ड में मेरे दोनों बच्चों का नाम है जिनकी आयु 11 वर्ष है जो क्लास 4 में पढ़ते है क्या इनका भी आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है?
    वितरक ने 18 वर्ष से कम आयु के सदस्यों के लिये आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू कर दिया है जो कि मेरी जानकारी के अनुसार प्रावधान में नही है अतः इसकी शिकायत दर्ज कराने का उचित स्थान बताने की कृपा करें।

    प्रतिक्रिया
  6. सर मेरा उज्वला योजना में मेरा और मेरे पापा का पहली लिस्ट में नाम आया था लेकिन आज तक मुझे गेश कनेक्सन नही मीला गेश एजेन्सी वाले बोल रहे ह की इसमे आपकी माँ का नामजरूरी ह अब म क्या करूँ
    मेने अभी भी लिस्ट में नाम देखा मेरे पापा का नाम दिखा रहा ह
    184 RANGLAL BHAMU\रंगलाल भामू M 39 Other हेमराज\जमना 1 –,–,–,–,–,D6,– 4

    प्लीज़ हेल्प

    प्रतिक्रिया
    • सर, जिसका नाम आवास योजना हेतु स्वीकृत हुआ है और जिसका प्रस्तावित है उन्ही का नाम लिस्ट में मिलेगा। आपके फॅमिली का नाम लिस्ट में क्यों नहीं है इसका कारण आपको ग्राम पंचायत कार्यालय और आवास मित्र के पास मिलेगा। आप उनसे संपर्क कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • गैस कनेक्शन के लिए पात्र लोगो की सूचि जारी होता है। अगर पहली लिस्ट में नाम नहीं आया तो अगली लिस्ट में आ जायेगा। आप इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके भी इसकी जानकारी ले सकते है – 1800 266 6696

      प्रतिक्रिया
  7. mere parivar me mai akela hu .kuvara hu.mera ration card 1 vyakti ka hi hai.koi mahila shamil nahi hai.fir bhi kisi ne 420 kar mere ration card par ujjvala yajna ka gas le liya .2 saal ho gaye sabhi jagah talash karne par bhi koi jankari dene ko taiyyar nahi . mere card par gas hona bata kar kerosine bhi band kar rakha hai
    meri famile ID 22396338. samagra ID109726466 he.nagar nigam ratlam.457001[mp]
    kishor kumar makwana
    47. sutaro ka vas
    RATLAM.457001
    mo.7354169864

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें