Purane Mobile Ko cctv Camera Kaise Banaye

Purane Mobile Ko cctv Camera Kaise Banaye : हमारे पास कुछ ऐसे मोबाइल होते है, जिन्हे use नहीं करते। पुराने मोबाइल को बेचने पर भी कौड़ी के दाम मिलता है। लेकिन घर पर भी बिना किसी उपयोग के पड़े रहना भी ठीक नहीं। तो ऐसे पुराने मोबाइल को जिसे हम ना ही बेच सकते है और ना ही बिना use के पड़े रहने देना चाहते है, उसे हम cctv camera बना सकते है।

पुराने फ़ोन को हम cctv कैमरा बनाकर अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है। इससे पुराने मोबाइल को कम कीमत पर बेचना भी नहीं पड़ेगा और उसका उपयोग आपके घर की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा के रूप में भी होगा। purane mobile ko cctv camera banana बहुत आसान है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने पुराने मोबाइल को cctv camera कैसे बनाये ?

मोबाइल को cctv camera बनाने के लिए सबसे पहले उस पुराने मोबाइल में एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से IP Webcam नाम से android app डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद इसे सेटअप कैसे करना है उसकी जानकारी देंगे – Get It Now On Google Play

Apne Mobile Ko cctv Camera Kaise Banaye ?

अपने पुराने फ़ोन में IP Webcam app download करने के बाद उसे ओपन कीजिये। ओपन होने के बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह सीधे Start Server ऑप्शन पर जाइये –

mobile-ko-cctv-camera-kaise-banaye

इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ऑन हो जायेगा। उसके नीचे एक IP address मिलेगा। इसे नोट कर लें। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

mobile-ko-cctv-camera-kaise-banaye

अब अपने दूसरे मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप जिसमे भी कैमरे की वीडियो देखना चाहते है उसमे ब्राउज़र ओपन कीजिये। जैसे आपको अपने दूसरे मोबाइल में देखना हो तो गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और एड्रेस बार में नोट किये हुए IP address को टाइप करके सर्च करें।

IP address को सर्च करने पर सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट हो जायेगा। इसमें Video renderer ऑप्शन में Javascript सेलेक्ट करें। अगर वीडियो के साथ ऑडियो भी सुनना चाहते है तो Audio Player ऑप्शन में Flash सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

mobile-ko-cctv-camera-kaise-banaye

अपने पुराने मोबाइल को घर के दरवाजे या कही भी आपको रखना हो रख दें। उस पुराने मोबाइल के कैमरे से लिए जा रहे वीडियो को अपने घर के अंदर रखे मोबाइल से देख सकते है। आप घर के अंदर से ही कमांड देकर वीडियो को रिकॉर्डिंग भी कर सकते है और फोटो भी ले सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

mobile-ko-cctv-camera-kaise-banaye

तो देखा आपने purane mobile ko cctv camera banana कितना आसान है। एक बात का ध्यान रखें कि आपका पुराना मोबाइल और दूसरा मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप जिसमे वीडियो देखना हो वो एक ही wi-fi नेटवर्क से कनेक्टेड होना चाहिए।

अपने पुराने मोबाइल को cctv camera कैसे बनाये ? इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी आपको पढ़ना चाहिए – 

  1. अपने एंड्राइड मोबाइल से बनाइये जादुई वीडियो
  2. मोबाइल चलेगा आपके ऊँगली के इशारे पर
  3. Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए हमेशा के लिए
  4. एंड्राइड मोबाइल से डिलीट हो चुके कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये
  5. मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)

मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा बनाने की जानकारी आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही टिप्स & ट्रिक्स पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

15 thoughts on “Purane Mobile Ko cctv Camera Kaise Banaye”

    • यादव जी क्या दोनों मोबाइल एक ही नेटवर्क से कनेक्टेड है ?

      Reply
    • हाँ सर, मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर लाइव देख सकते है। बस दोनों डिवाइस एक ही wi fi से कनेक्ट हो।

      Reply
  1. Ip web cam ka mobile se khula hua page band hone par camera band ho jata he iske page band hone ke baad bhi ip webcam ko chalu keshe kare ya rakhe

    Reply
    • सर, आप वेबकेम को दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर से कनेक्ट कीजिये। कनेक्ट होने के बाद स्क्रीन बंद नहीं होगा। आप रिकॉर्डिंग मोड में भी रख सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें