राशन कार्ड देखने का एप्स डाउनलोड कैसे करे

राशन कार्ड देखने का एप्स डाउनलोड करे : राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध है। लेकिन बहुत लोगों को वेबसाइट पर राशन कार्ड सर्च करने में परेशानी होती है। खासकर मोबाइल यूजर्स को।लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि मोबाइल यूजर्स के लिए राशन कार्ड चेक करने वाला एप्स उपलब्ध है। ये एप्प राशन कार्ड में नाम खोजने में आपकी काफी मदद करेगा। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि राशन कार्ड चेक करने के लिए कौन सा एप्प बढ़िया रहेगा।

ध्यान दें » राशन कार्ड चेक करने के लिए अभी तक कोई ऑफिसियल यानि govt. द्वारा एप्प उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पोस्ट में बताये जा रहे सभी ऐप्स ऑफिसियल एप्प नहीं है। इसलिए इनमें विज्ञापन दिखाई दे सकता है।

Ration Card Check Karne Wala Apps

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे राशन कार्ड देखने वाला ऐप्स उपलब्ध है। लेकिन यहाँ आपको सिलेक्टेड एप्प के बारे में बताएँगे। जिसे सबसे अच्छी रेटिंग और सबसे ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है। तो चलिए शुरू करते है।

1. Ration Card- All States

  • राशन कार्ड चेक करने के लिए ये काफी अच्छा राशन कार्ड ऐप है।
  • आप चाहे किसी भी राज्य से हो, इस एप्प के द्वारा राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हो।
  • सभी राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक इस एप्प पर उपलब्ध कराया गया है।

इस एप्प को 4.0 की बेहतरीन रेटिंग और 1,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे पता लगता है कि राशन कार्ड देखने के लिए इस एप्प को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Ration-Card--All-States

2. Ration Card Online

  • ऑनलाइन राशन कार्ड रिकॉर्ड देखने के लिए ये एप्प भी काफी अच्छा फीचर प्रदान करता है।
  • राज्य के अनुसार राशन कार्ड देखने की सुविधा है।
  • आप अपना राज्य सेलेक्ट करके लिस्ट देख सकते हो।

इस एप्प को यूजर्स ने 3.8 की रेटिंग और 100,000+ मिला हुआ है। राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए ये एप्प भी काफी अच्छा है।

Rasan-Card-Record-online

3. Ration Card List – All India

  • इस एप्प पर भी सभी स्टेट की राशन कार्ड चेक किया जा सकता है।
  • होमपेज पर सभी राज्यों का नाम लिस्टेड है।
  • आप अपना राज्य सेलेक्ट करके राशन कार्ड देख सकते है।

इसे 3.6 की रेटिंग और 10,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। अपने ग्राम पंचायत का राशन कार्ड चेक करने के लिए इस एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हो।

Ration-Card-List-App

4. Ration Card List All States

  • जिस तरह ऊपर बताये गए तीनो ऐप्स के द्वारा सभी राज्यों की राशन कार्ड चेक कर सकते है ठीक उसी तरह इस एप्प पर भी सुविधा मिलता है।
  • आप अपने गाँव के सभी लोगों का राशन कार्ड देख सकते हो।

इस एप्प को 3.3 की रेटिंग और 10,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। अपना राशन कार्ड देखने के लिए इस एप्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ration-Card-Online

5. UP Ration Card List

  • हमने चार ऐप्स ऐसे बताये जिसे द्वारा पुरे स्टेट का राशन कार्ड चेक किया जा सकता है।
  • लेकिन ये एप्प खास उत्तरप्रदेश वालों के लिए है।
  • अगर आप UP से है तो राशन कार्ड चेक करने के लिए इस एप्प को Try कर सकते है।

इस एप्प को 4.8 की रेटिंग और 1,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। उप्र के निवासी अपना राशन कार्ड देखने के लिए इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

up-ration-card-list

6. e Ration Card Rajasthan

  • जिस तरह उप्र के लिए खास राशन कार्ड चेक करने वाला एप्प बताया है ठीक उसी तरह ये एप्प राजस्थान वालों के लिए है।
  • अगर आप राजस्थान से है तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

राजस्थान की राशन कार्ड चेक करने के लिए इस एप्प को यूजर्स ने 4.5 की बेहतरीन रेटिंग दिया हुआ है। इसके साथ ही इसे 100,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि राजस्थान वाले इस राशन कार्ड चेक करने वाला एप्स को कितना पसंद कर रहे है।

e-Ration-Card-Rajasthan

इस तरह मोबाइल से राशन कार्ड देखने के लिए ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। आप अपने जरुरत के अनुसार किसी भी एप्प को डाउनलोड करके अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हो। 

  1. आधार कार्ड चेक करने वाला apps (ऑफिसियल एप्प)
  2. ट्रैन का पता लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
  3. रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)

सारांश : इस पोस्ट में बताये गए ration card check karne wala apps डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको कौन सा एप्प पसंद आया ये भी जरूर बताएं।

राशन कार्ड देखने का एप्स की जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी ऐप्स की जानकारी प्रदान किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “राशन कार्ड देखने का एप्स डाउनलोड कैसे करे”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें