आरसी स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन 2023

आरसी स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन : परिवहन विभाग ने आरसी स्टेटस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। गाड़ी की आरसी के द्वारा हम किसी भी व्हीकल के बारे में पता कर सकते है। जैसे क़िस RTO से रजिस्टर हुआ है, गाड़ी के मालिक का नाम, registration date के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निकाल सकते है।

Vehicle registration details निकालने के लिए online सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आपने कोई new bike, car या अन्य कोई भी two wheeler या four wheeler गाड़ी लिया है। और इसका रजिस्ट्रेशन आपने RTO में कराया है तब इसका भी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। बस आपके पास application number होना चाहिए।

तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि online rc status check कैसे करे ? आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा किसी भी गाड़ी का आरसी चेक कर सकेंगे। आज बहुत सी important information हमें घर बैठे online ही मिल जाता है। बस हमें इसकी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो उसके द्वारा आप बस दो मिनट में rc status की जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए स्टेप by स्टेप इसका तरीका आपको बताते है। 

विषय-सूची छुपाएँ

आरसी स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन ?

ऑनलाइन किसी भी गाड़ी की rc status चेक करने के लिए परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस प्रोसेस की जानकारी नीचे सरल तरीके से बताया जा रहा है। यहाँ बताये गए स्टेप के अनुसार आप भी प्रक्रिया का पालन करें।

स्टेप-1 परिवहन पोर्टल में जाइये

किसी भी गाडी की आरसी चेक करने के लिए परिवहन वेब पोर्टल पर जाना है। तो चलिए यहाँ से MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – आरसी स्टेटस चेक

स्टेप-2 रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करे

वेबसाइट ओपन हो जाने पर सबसे पहले उस vehicle का registration number एंटर करना है। फिर दिए गए  वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरना है और Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

आरसी स्टेटस चेक

स्टेप-3 आरसी स्टेटस चेक करे

इसके बाद vahan details स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ आप registring authority, owner name,  registration date के साथ अन्य सभी उपलब्ध जानकारी देख सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

आरसी स्टेटस चेक

इस तरह आप parivahan.gov.in पर किसी भी vehicle की rc status online check कर सकते है। Vehicle registration details निकालने का ये सबसे आसान तरीका है।

आरसी स्टेटस चेक करने वाला ऐप्स

  • स्टेप-1 mParivahan app डाउनलोड करे – गाड़ी की आरसी चेक करने के लिए apps भी उपलब्ध है। RC स्टेटस चेक करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है ऑफिसियल ऐप mParivahan को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये। ये एप्प ही सबसे अच्छा है।
  • स्टेप-2 एप्प को ओपन करके RC विकल्प सेलेक्ट करे – आपके फ़ोन में एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करे। होमपेज पर RC विकल्प को सेलेक्ट और सर्च बॉक्स में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
rc-status-check-karne-wala-apps
  • स्टेप-3 रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करे – अब जिस भी two wheeler या four wheeler गाड़ी की rc check करना चाहते है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर यानी गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च कीजिये।
rc-status-check-karne-wala-apps
  • स्टेप-4 आरसी डिटेल चेक करे – इसके बाद उस गाड़ी की पूरी डिटेल स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहाँ आप complete rc status check कर सकते है।
rc-status-check-karne-wala-apps

इस तरह rc status check करने वाला apps के द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से गाड़ी की डिटेल निकाल सकते है। अगर आप किसी बाइक, कार या अन्य गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराया है तब इसका स्टेटस भी चेक कर सकते है। नीचे इसी की जानकारी बताया गया है।

एप्लीकेशन नंबर से गाड़ी के कागज ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

New vehicle registration के लिए आवेदन करने के बाद हमें एक रिसीप्ट मिलता है। इसमें application number अंकित रहता है। इस नंबर के द्वारा हम अपने नए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करे –

  • स्टेप-1 परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट को ओपन करे – Vehicle registration status check करने के लिए सबसे पहले हमें परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – Know Your Application Status
  • स्टेप-2 एप्लीकेशन नंबर एंटर करे – परिवहन विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में application number भरें। फिर View Report विकल्प में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
rc status by application no
  • स्टेप-3 प्राइमरी डिटेल चेक करे – इसके बाद आपके application number की प्राइमरी डिटेल स्क्रीन पर आएगा। इसे चेक करें। इसके बाद complete vehicle registration status check करने के लिए Show विकल्प में जाइये –
rc status by application no
  • स्टेप-4 व्हीकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करे – जैसे ही Show ऑप्शन में जायेंगे, आपके नई गाड़ी की रजिस्ट्रेशन स्टेटस स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहाँ आप कम्पलीट डिटेल चेक कर सकते है –
rc status by application no

आरसी स्टेटस चेक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 ऑनलाइन आरसी स्टेटस चेक करने के लिए क्या डिटेल की जरुरत पड़ेगी ?

इसके लिए व्हीकल नंबर आपके पास होना चाहिए। अगर आप व्हीकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करना चाहते है तब application number की भी जरूर पड़ेगी।

प्रश्न 02 आरसी चेक करने के लिए कितना चार्ज लगता है ? 

ये बिलकुल फ्री है। आप परिवहन की वेब पोर्टल और app दोनों पर फ्री में चेक कर सकते हो।

प्रश्न 03 क्या नाम से आरसी डिटेल चेक कर सकते है ?

नहीं, सिर्फ नाम से आप आरसी चेक नहीं कर सकते है। इसके लिए गाड़ी नंबर या एप्लीकेशन नंबर भी होना चाहिए।

प्रश्न 04 आरसी स्टेटस सेव/डाउनलोड कैसे करे ?

जब आरसी स्टेटस स्क्रीन पर ओपन हो जाये तब उसका स्क्रीनशॉट ले सकते है। या आप ब्राउज़र में Print विकल्प के द्वारा इसे सेव कर सकते हो।

प्रश्न 05 क्या ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड कर सकते है ?

हाँ, आप डिजिलॉकर से डिजिटल आरसी कॉपी डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए अपने आधार नंबर से डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना होगा।

प्रश्न 06 क्या आरसी की तरह DL स्टेटस चेक भी कर सकते है ?

हाँ आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते है। इसकी प्रोसेस भी वैसा ही जैसे इस आर्टिकल में बताया गया है।

सारांश –

तो दोस्तों, यहाँ हमने ऑनलाइन RC Status Check कैसे करे इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया है। अगर वाहन आरसी स्टेटस करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए। आपको बहुत जल्दी रिप्लाई किया जायेगा। 

आरसी स्टेटस चेक करने के लिए ये 3 आसान तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए हमने नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया हुआ है। इस साइट पर ऐसी ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। ThankYou !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

32 thoughts on “आरसी स्टेटस चेक कैसे करे ऑनलाइन 2023”

  1. सर मेरे मोटरसाईकिल की आर सी आनलाइन नेट पर दिखाइ नही दे रहा है माडल 2009 है। UP72P0056

    Reply
    • सर हमने नई लिंक अपडेट किया है। अब चेक कीजिये।

      Reply
    • RC कॉपी शोरूम से ले सकते है। अगर RTO से आपके पते पर स्पीड पोस्ट किया गया हो तब एक ट्रैकिंग कोड मैसेज से मिलता है। उसके द्वारा ट्रैक कर सकते हो। क्या आपको ये कोड मिला है ? अगर नहीं तब शोरूम में कॉल करके RC के बारे में पूछिए।

      Reply
    • तो आपने खरीदी ही क्यों सर ? अगर वो गाडी चोरी की हुई तब आपको ही परेशानी होगी।

      Reply
  2. Sir,
    मैने एक पुरानी मोटरसाइकिल खरीदी थी जिसकी RC मैंने मेरे नाम पर ट्रान्सफर करवाई थी, RC ट्रांसफर हुई हैं या नही इसका कैसे पता करे

    Reply
    • आप व्हीकल नंबर सर्च कीजिये। अगर आपके नाम ट्रांसफर हो गया होगा तब owner name में आपका नाम शो करेगा।

      Reply
    • सर, जहाँ से आपने कार खरीदी है वहां से मिल जायेगा। आप एक बार कॉल करके उन्हें बोलिये कि वो आपको rc कॉपी दे।

      Reply
  3. सर सेकेंड हैंड गाड़ी लिया हूं तो उसमें नाम चेंज करवाना है तो कितना खर्चा आएगा और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें