रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे बेस्ट और फ्री

रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे फ्री : आपके पास android mobile है तो उसमे मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स होना ही चाहिए। क्योंकि आज पहले की तरह रिचार्ज कराने के लिए रिचार्ज सेंटर जाने का जमाना गया। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए सभी सिम कार्ड प्रोइडर कंपनी फ्री रिचार्ज ऐप उपलब्ध करवा दिया है। जिसके द्वारा रिचार्ज करना बेहद आसान है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि recharge करने वाला apps download कैसे करे और वो भी बिलकुल free में।

आज jio, idea और airtel के सबसे ज्यादा यूजर है। अगर इसके अलावा आप किसी और कंपनी का सिम कार्ड यूज़ करते है तो उसे भी ये recharge karne wala apps के द्वारा रिचार्ज कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें ?

घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए एक से बढ़कर एप्प उपलब्ध है। यहाँ हम आपको बेस्ट और सिलेक्टेड एंड्राइड ऐप्स की जानकारी दे रहे है। जिसे रिचार्ज करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

1. MyJioजिओ रिचार्ज एप्स डाउनलोड

  • आज कोई व्यक्ति ही ऐसा होगा जो jio sim use ना कर रहा हो।
  • अगर आप भी जिओ सिम यूजर है तो mobile recharge करने के लिए myjio app download कीजिये।
  • इसके द्वारा रिचार्ज करने से आपको Rs. 50 का कूपन भी मिलता है।
  • जिसका इस्तेमाल अगले रिचार्ज में कर सकेंगे।
  • इस रिचार्ज करने वाले ऐप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।
recharge-karne-wala-apps-download-kare-free

इस रिचार्ज एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपके मन ये सवाल आएगा कि इससे मोबाइल रिचार्ज कैसे करे। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। इसकी पूरी जानकारी हमने पहले ही दे दिया है। इसे पढ़ें – MyJio app से Recharge करने का तरीका

2. My Idea-Recharge and Payments

  • अगर आप आईडिया का सिम कार्ड यूज़ करते है तो इसके लिए भी रिचार्ज करने वाला ऐप उपलब्ध है।
  • आईडिया ने My Idea नाम से recharge app प्रोवाइड किया है।
  • जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने आईडिया नंबर को रिचार्ज कर सकेंगे।
  • My Idea app को यहाँ से आप free में download कर सकते है –

My Idea से अपने नंबर को रिचार्ज तो कर ही सकेंगे, इसके साथ ही बैलेंस कितना बचा है इसकी जानकारी भी मिलता है। साथ ही ऑफर की डिटेल भी इसी एप्प पर मिल आपको जायेगा।

3. Airtel Thanks – Recharge, Bill Pay

  • जिस तरह आईडिया ने अपने यूजर को my idea app उपलब्ध कराया है ठीक उसी तरह एयरटेल ने My Airtel नाम से रिचार्ज करने का एप्प प्रोवाइड किया है।
  • जिसके द्वारा एयरटेल यूजर अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे रिचार्ज कर सकेंगे।
  • My Airtel app को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –
recharge-karne-wala-apps-download-kare-free

रिचार्ज करने के साथ-साथ इस app पर भी ऑफर की जानकारी मिलता है। जिससे अपने लिए बेस्ट ऑफर सेलेक्ट करने में आपको आसानी होगा।

4. Paytm – Mobile Recharge

  • अगर आप jio, idea या airtel का सिम कार्ड यूज़ नहीं करते यानि आप किसी अन्य कंपनी का सिम यूज़ करते है तो paytm app आपके लिए अच्छा रहेगा।
  • paytm app के द्वारा jio, idea, airtel मोबाइल नंबर के साथ अन्य सभी कंपनी के नंबर को रिचार्ज किया जा सकता है।
  • इस रिचार्ज ऐप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –

Paytm app download करने के बाद इसके द्वारा किसी भी मोबाइल नंबर को रिचार्ज कैसे करे, इसकी जानकारी हमने पहले ही दे दिया है। इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़िए – Paytm से Mobile Recharge कैसे करे ?

Recharge Karne Wala Apps – मोबाइल बैंकिंग ऐप्स

आप चाहे किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज़ करते हो, उसे आप मोबाइल बैंकिंग एप्प से भी रिचार्ज कर सकते है। सभी बैंकों ने अपना ऑफिसियल एप्लीकेशन उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा बैलेंस चेक, फण्ड ट्रांसफर के अलावा मोबाइल रिचार्ज भी कर सकेंगे। अगर आपका खाता SBI या ICICI में है तो ये एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये –

1. SBI Anywhere Personal – SBI खाता धारक ये रिचार्ज ऐप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Get In Now On Google Play

2. iMobile by ICICI Bank – अगर आप आईसीआईसीआई खाता धारक है तो इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कीजिये – Get In Now On Google Play

ध्यान दे – इन apps के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके खाते में mobile बैंकिंग की सर्विस एक्टिवेट होना चाहिए। अपने बैंक खाते से रिचार्ज करने की जानकारी आपको यहाँ मिलेगा। इसे पढ़िए – बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका

अगर आपका खाता SBI या ICICI के अलावा किसी दूसरे बैंक में है और उसका मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो इसे पढ़ें – टॉप 10 बैंकों की मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करें।

फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स

ऊपर हमने रिचार्ज करने वाला फ्री ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में बताया है। बहुत से लोग ऐसे भी है जो फ्री में रिचार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में जानना चाहते है। यानि ऐसे ऐप्स जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल नंबर को फ्री में रिचार्ज कर सकें।

अगर आप भी ऐसे एंड्राइड ऐप्स की तलाश कर रहे है तो आपको बता दें कि अभी तक ऐसा कोई भी एप्स या सॉफ्टवेयर नहीं बना है जिसके द्वारा हम फ्री में अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकें।

प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से apps है जिनको refer करके फ्री रिचार्ज कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत कोशिश करना होगा। समय देकर मेहनत करनी होगी तब जाकर कुछ रिचार्ज कमा पाएंगे। इसलिए इंटरनेट पर बताई गई ऐसी फेक ट्रिक और ऐप्स से आप दूर ही रहे। फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप्स के चक्कर में आप बहुत कुछ गंवा भी सकते है।

सारांश : इस पोस्ट में रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया है। इसमें से आपको जो भी रिचार्ज ऐप पसंद आये उसे free में डाउनलोड कर सकते है।

रिचार्ज करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी apps के बारे में जानकारी प्रदान किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें