सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ते हैं

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ते हैं samsung mobile ka lock kaise tode : आज के इस आर्टिकल के अंदर, मैं आपको सैमसंग मोबाइल के लॉक तोड़ने के बारे में बताऊंगा, सैमसंग फोन में एक जानी-मानी कंपनी है, पूरे संसार के अंदर बहुत सारे लोग सैमसंग मोबाइल का प्रयोग करते हैं, अगर हम भारत देश के बात करें, तो यह कंपनी बहुत पुरानी है, इस कंपनी को भारत में आए 50 से भी ज्यादा साल हो चुके हैं और सैमसंग के बहुत से मॉडल Market के अंदर आए हुए हैं, सैमसंग एक बहुत एडवांस कंपनी है और इसके मोबाइल की सिक्योरिटी भी बहुत ज्यादा टाइट होती है।

यानी, यदि हम इस फोन के लॉक को तोड़ने की बात करें, तो यह बहुत ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि सैमसंग अपने फोन में उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करता है, जिसमें कि, बिना कोई आईडी के आप उसके Homescreen के लोक को तोड़ नहीं पाते, पर आप फिक्र ना करें, आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा, जिसके द्वारा आप पुराने सैमसंग मोबाइल से लेकर आज के नए एडवांस सैमसंग मोबाइल के लॉक भी तोड़ पाएंगे।

samsung-mobile-ka-lock-kaise-tode

इन तरीकों को आपको Steps के अंदर पालन करना है, हमने आपको नीचे कुछ स्टेप बताए हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से सैमसंग मोबाइल के लॉक को तोड़ पाएंगे, लॉक तोड़ने का तरीका हर सैमसंग मोबाइल के मॉडल पर निर्भर करता है, कुछ तरीके तो हर मॉडल्स पर लागू होते हैं, पर कुछ मॉडल्स बहुत ज्यादा एडवांस है, इसके लिए उन पर कुछ आधुनिक तरीके लागू होंगे, जिसकी मदद से उनका लोक टूट जाएगा, वह तरीके भी हमने आपको नीचे बताए हैं। 

तो चलिए, आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको सैमसंग मोबाइल के लॉक तोड़ने की पूरी विधि समझाते हैं।

सैमसंग मोबाइल का लॉक तोड़ने का तरीका

अब मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जोकि लगभग हर सैमसंग मॉडल्स पर लागू होता है, पर मुख्य रूप से यह सैमसंग के पुराने मॉडल पर ज्यादा प्रभावशाली है, क्योंकि पुराने मॉडल की सिक्योरिटी उतनी ज्यादा टाइट नहीं होती है, तो उनकी सिक्योरिटी को Crack करना भी बहुत ज्यादा आसान है, तो इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से उनकी सिक्योरिटी को Crack करके अपने लोक को तोड़ पाएंगे,  तो चलिए हम आपको स्टेप वाइज उन तरीकों के बारे में बताते हैं :-

  • By Wipe Data
  • By Find My Device 
  • Samsung Reset By Using Code

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?

इस तरीके के अंदर आपके सैमसंग मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है और यदि आप इसके अंदर अपनी पुरानी जीमेल के साथ लॉगिन करेंगे, तो आपका डाटा डिलीट नहीं होगा या फिर आपका सारा डाटा आपकी जीमेल के अंदर सेव होना चाहिए, तो आप फोन को खोलकर उसे भी Recovery कर सकते हैं।

वरना वाइप का मतलब होता है कि, All Erase, मतलब यह है कि, आपके फोन का सारा डाटा डिलीट होकर, आपका फोन एक नए फोन की तरह काम करता है, यह तरीके को हार्ड रिसेट भी कहा जाता है, क्योंकि इसके अंदर आपका डाटा कंपलीटली डिस्ट्रॉय हो जाता है, तो चलिए अब हम आपको इस तरीके के स्टेप्स के बारे में बताते हैं, जोकि इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले लोग हुए फोन को Switch-off कर ले.
  2. बाद में उस फोन की Power बटन को और Volume-Up की बटन को एक साथ दबाए, जब तक फोन रीस्टार्ट ना हो जाए.
  3. अब आपके सामने एक Recovery Menu ओपन हो जाएगा.
  4. इसके अंदर आपको Wipe Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जोकि आप वॉल्यूम बटन की सहायता से करेंगे.
  5. अब आपके सामने Yes या No के सारे ऑप्शन आएंगे उसमें से आपको Yes Delete All User Data क्लिक करना है.
  6. अब आपको Reboot System Data पर क्लिक करना है, जोकि आप वॉल्यूम बटन की सहायता से करेंगे.
  7. जिसके बाद Mobile Reset होना शुरू हो जाएगा और थोड़ी देर में आप का लॉक टूट जाएगा.

इस आसान से तरीके के द्वारा आप अपने सैमसंग मोबाइल को बड़ी ही आसानी से ही रिसेट कर सकते हैं, बाद में आप इसके अंदर अपनी जीमेल आईडी को सेट कर के अपने Data को रिकवर कर सकते हैं, तो चलिए अब हम आपको और तरीके बताते हैं, जिसके द्वारा सैमसंग मोबाइल रिसेट हो सकता है। 

फाइंड माय डिवाइस ऐप से सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे हटाए ?

इस App की मदद से भी आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको किसी दूसरे फोन की आवश्यकता होगी और बाद में आप इन दोनों फोनों को कनेक्ट करके अपने फोन का लॉक तोड़ सकते हैं, इसमें भी कुछ ज्यादा समय नहीं लगता मात्र 5 और 10 मिनट के अंदर आप अपने फोन का लॉक तोड़ लेंगे, तो चलिए हम आपको इसका एक बड़ा ही आसान तरीका बताते हैं, जोकि हमने स्टेप्स में बताया है:-

  • सबसे पहले दूसरे Mobile के अंदर Find My Device ऐप को डाउनलोड करें, जोकि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
  • बाद में आपको इसे अपने दूसरे फोन के साथ Connect करना है, जोकि लोक हुआ है.  
  • इसके लिए आप के लोग हुए फोन में Location और Mobile-Data का ऑन होना बहुत ज्यादा जरूरी है.
  • बाद में आप दूसरे फोन से इसे कनेक्ट करके, अपनी पुरानी Gmail डालें.
  • जीमेल और Password डालते ही आपका फोन, दूसरे लोक हुए फोन से कनेक्ट होकर उसे ऑटोमेटिक ली खोल देगा.
  • फिर आपका दूसरा फोन जो लोग हुआ है वह ओपन हो जाएगा और उसका Lock भी टूट जाएगा.

इस प्रकार आप इस ऐप की सहायता से अपने फोन का लॉक तोड़ सकते हैं, यह लगभग हर सैमसंग मोबाइल के मॉडल्स पर लागू होता है, इसके लिए सबसे जरूरी चीज आप के लोक हुए फोन के अंदर लोकेशन और मोबाइल डाटा का ऑन होना जरूरी होता है,  वरना यह तरीका लागू नहीं होगा क्योंकि, आपका फोन लॉक हुए फोन से कभी कनेक्ट नहीं हो पाएगा।

सैमसंग मोबाइल रिसेट कोड से लॉक कैसे तोड़ते है ?

यह तरीका भी बहुत आसान है, इसके अंदर भी आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है और आपका फोन रिसेट हो जाता है और इसी के साथ आपके फोन का लॉक भी टूट जाता है, इस तरीके के अंदर आपको कुछ ज्यादा स्टेप्स का पालन करना नहीं होता, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि, वह कोड कौन सा है :-

  • *2767*3855#

पर ध्यान रखें कि, यह Code आपके सारे डेटा को डिलीट कर देगा और आपके फोन को firmware के रूप में संचालित करेगा, इसके अंदर आपके फोन का सारा जरूरी डाटा डिलीट हो जाएगा, जिसमें कि यह सब चीजें शामिल है :-

  1. Google Account Setting (गूगल खाता सेटिंग)
  2. Application Data (एप्लीकेशन डाटा)
  3. Install App (इंस्टॉल्ड एप)

तो आप इन सब बातों का ध्यान रखकर ही इस कोड का इस्तेमाल करें, वरना आप हमारे ऊपर बताए गए तरीकों का भी इस्तेमाल करके अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं।

सारांश -:

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको सैमसंग मोबाइल के लॉक को तोड़ने के बहुत से तरीके बताएं, आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उसका प्रयोग करके Lock को तोड़ सकते हैं, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करना ना भूले, कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करूंगा।

लड़की की आवाज़ में बात कैसे करे (वॉइस कॉल)

ओप्पो मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

रीसेट हो जाने के बाद क्या फोन का डाटा री-कवर किया जा सकता है ?

जी हां, यदि आपको अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड और जीमेल आईडी याद है, तो आप अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं और इसका दूसरा तरीका यह है कि, आपको सैमसंग के द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जोकि आपने पहले सेट किए हुए हैं, यदि आप उनका सही उत्तर देते हैं, तो आप अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं, इसके लिए भी कुछ तरीके होते हैं जोकि आप हमारे अन्य आर्टिकल पढ़कर पता लगा सकते हैं।

क्या कंप्यूटर की मदद से फोन को रिसेट किया जा सकता है ?

यदि आप कंप्यूटर की मदद से फोन को रिसेट करना चाहते हैं, तो यह भी बहुत आसान है, बस आपको अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है, फिर कंप्यूटर के अंदर एक नई स्टोरेज ओपन होगी, आपको उस स्टोरेज में जाकर अपने होमस्क्रीन पासवर्ड को हटा देना है और आप अपने फोन को खोल सकते हैं, इस तरीके के अंदर सबसे ज्यादा जरूरत एक कंप्यूटर की होती है, जोकि हर व्यक्ति के पास नहीं पाया जा सकता, इसलिए आप बिना कंप्यूटर के भी लोक को तोड़ सकते हैं, हमारे बताए गए तरीकों का पालन करके।

सैमसंग मोबाइल के अलावा हार्ड और फैक्टरी रिसेट किन-किन पर लागू होता है ?

हार्ड रिसेट और फैक्ट्री रिसेट का मतलब, आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाना होता है, तो यह तरीका आप चाहे उस फोन पर लागू कर सकते हैं, पर यह सब आपके फोन के मॉडल और उसके अंदर लगे हुए सॉफ्टवेयर पर डिपेंड करता है कि, वह तरीका लागू होगा या फिर नहीं।

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें