MyAndroidCity » बैंकिंग » SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे

SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे

sbi bank balance check kaise kare : यहाँ हम जानेंगे कि SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें ? आज बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है। आप बस दो मिनट में अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। अगर आपका account state bank of india में है तो ये पोस्ट आपके काफी काम आ सकता है। क्योंकि इस इस आर्टिकल में भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना आपको बताएँगे। आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी में केवल बैलेंस देखने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है।

इसी को ध्यान में रखकर बैंक भी अपने customers को ढेर सारी सुविधाएँ देने लगे। आप बिना बैंक जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है। जैसे – account detail देखना, पैसे ट्रांसफर करना, चेक बुक या एटीएम कार्ड के लिए request करना जैसे कार्य आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते है। तो चलिए जानते है कि घर बैठे अपने sbi ka balance kaise check kare ?

SBI बैंक अकाउंट डिटेल्स देखने के लिए तीन आसान तरीका यहाँ बताएँगे। जिसके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस पता कर सकेंगे। ये तरीके निम्नलिखित है –

  1. sbi बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर – इसके द्वारा आप किसी भी नार्मल फीचर फ़ोन से अपने खाते में जमा राशि का पता लगा सकेंगे।
  2. बैंक बैलेंस चेक करने का एप्प – इसके द्वारा आप अपने एंड्राइड या iOS मोबाइल में app install करके अपना खाता चेक कर सकेंगे। 
  3. ऑनलाइन sbi बैंक बैलेंस चेक करना – अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन अपने अकाउंट में लॉगिन करके बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे। 

तो चलिए इन सभी तरीकों से अपने खाते की डिटेल कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है। आप से निवेदन है कि यहाँ बताये गए प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर के द्वारा SBI खाता का बैलेंस पता कैसे करें ?

मोबाइल नंबर से sbi खाता चेक करने के लिए आपको पहले मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस शुरू करना होगा। ये बहुत ही आसान है और इसमें बस 10 मिनट का समय लगेगा। उसके बाद आप अपने नार्मल फीचर फ़ोन या सभी फ़ोन बैलेंस चेक कर सकेंगे।

  • स्टेप-1 Registration करें – मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए सबसे पहले आपको registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना है। अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन कीजिये और टाइप करें REG<SPACE>Account Number और इसे भेज दें – 09223488888 पर।

जैसे – REG 12345678990 Send To 09223488888

इसके बाद sms से आपको sbi मिस्ड कॉल बैंकंग एक्टिवेट होने की सूचना प्राप्त होगा। ध्यान दें की रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही sms करना है।

  • स्टेप-2 Missed Call देकर Balance Check करें – एक बार sbi मिस्ड कॉल बैंकिंग आपके खाते में एक्टिवेट हो जाने के बाद जब चाहे अपना bank balance check कर सकते है। इसके लिए पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर केवल मिस कॉल करना है –

09223766666

  • स्टेप-3 SMS करके बैलेंस चेक करें – आप मिस्ड कॉल के अलावा मैसेज भेजकर भी खाता चेक कर सकते है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS सेंड करना है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BAL और इसे भेज दें – 09223766666 पर 

अगर आप अपने SBI अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते है तो 09223866666 पर मिस्ड कॉल कीजिये। या आप SMS भी कर सकते है। मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये MSTMT और इसे भेज दें 09223866666 पर

इस तरह बहुत आसानी से बैलेंस चेक करने का नंबर के द्वारा अपने खाते की जानकारी ले सकते है। चलिए अब दूसरा तरीका यानि एप्प के द्वारा बैलेंस चेक करने का तरीका जानते है।

इसे पढ़ें – किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे जाने मोबाइल से

योनो लाइट SBI एप्प से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के एंड्राइड और iOS प्लेटफार्म पर बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स उपलब्ध कराया है। इसके द्वारा भी बैलेंस चेक करने के साथ-साथ ढेर सारे बैंकिंग कार्य घर बैठे कर सकेंगे। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • स्टेप-1 SBI बैंकिंग एप्प डाउनलोड करें – इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Yono Lite SBI नाम से मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। फिर बहुत आसानी से अपना अकाउंट डिटेल्स चेक कर सकते है।
  • स्टेप-2 रजिस्ट्रेशन करें – योनो एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। इसे यूज़ करने से पहले अपने मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए username और password एंटर करके सबमिट करें।
sbi-bank-balance-check-app
  • स्टेप-3 लॉगिन करें – रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन करना है। जिसके बाद आपको बैलेंस पता लगेगा। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में username और password भरकर लॉगिन कीजिये।
sbi-bank-balance-check-app
  • स्टेप-4 खाता का बैलेंस चेक करें – योनो एप्प में लॉगिन हो जाने के बाद होमपेज ओपन हो जाएगा। यहाँ सबसे ऊपर View Balance विकल्प पर टैप करे। इसके बाद आपकी एसबीआई अकाउंट में कितना पैसा जमा है वो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
sbi-bank-balance-check-app

इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड ब्लॉक, new एटीएम कार्ड request करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही कर सकते है। ऑनलाइन sbi बैंक बैलेंस चेक करना

इसे पढ़ें – SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे ?

नेट बैंकिंग से sbi बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें?

  • स्टेप-1 Online SBI में जाइये – आप sbi का ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भी बहुत आसानी से बैलेंस पता कर सकते हो। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है। सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com में जाइये।
  • स्टेप-2 Personal Banking को चुने – वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। इसमें से आपको Personal Banking में लॉगिन करना है –
sbi-balance-check-online
  • स्टेप-3 लॉगिन करें – इसके बाद अपने इंटरनेट बैंकिंग की लॉगिन आई डी यानि यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
sbi-balance-check-online
  • स्टेप-4 स्टेट बैंक बैलेंस चेक करें – लॉगिन होने के बाद ऑनलाइन बैंकिंग का होमपेज ओपन हो जायेगा। यहाँ आपके खाता नंबर के सामने View balance का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। आपके खाते का Available Balance बैलेंस दिखाई देने लगेगा। 
sbi-balance-check-online

sbi की ऑनलाइन बैंकिंग से बैलेंस चेक के अलावा मिनी स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर के अलावा और बहुत से बैंकिंग संबंधी कार्य घर बैठे कर सकते हो। sbi बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये तीनो तरीका बेहद आसान है। आप इनमें से कोई भी माध्यम के द्वारा अपना  अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है।

ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे SBI (वीडियो) – ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इसकी जानकारी नीचे वीडियो में भी बताया गया है। इसे देखने के बाद आपको सभी प्रोसेस बहुत आसानी से समझ आ जायेगा। इस लिए इस वीडियो को भी जरूर देखें।

SBI बैंक बैलेंस चेक सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?

बैलेंस चेक करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता। लेकिन हाँ, बैलेंस चेक करने की सर्विस जैसे मिस्ड कॉल, sms और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के लिए चार्ज देने पड़ेंगे।

प्रश्न 02 क्या हम घर बैठे SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक भी कर सकते है ?

हाँ, जब भी आपको लगे कि किसी ने धोखे से आपके एटीएम की डिटेल ले लिया है तब फ़ौरन एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए। इसके लिए इसे पढ़िए – SBI ATM Card Block

प्रश्न 03 SBI Customer Care Number क्या है ?

एसबीआई बैंकिंग से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो –
Customer Care Number – 1800 11 22 11
Toll Free Number – 1800 425 3800

प्रश्न 04 बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर को चेंज कैसे करे ?

सुरक्षा की दृष्टि से इसकी सुविधा ऑनलाइन नहीं दिया गया है। हाँ आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके चेंज करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हो। लेकिन ब्रांच में जाकर आपको अप्रूवल लेना ही पड़ेगा। इसलिए ऐसे स्थिति में ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर को निर्धारित आवेदन कीजिये।

प्रश्न 05 क्या Missed Call या SMS बैंकिंग के लिए बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है ?

हाँ, आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है। इसके बिना आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। अगर आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो बैंक की ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन दे सकते है।

प्रश्न 06 क्या इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते है ?

हाँ, आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा बहुत ही आसानी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हो। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो ब्रांच में जाकर आवेदन भी कर सकते हो।

सारांश – इस पोस्ट में आपको बताया कि कंप्यूटर या मोबाइल से sbi बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

एसबीआई बैलेंस चेक करने का नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा खाता चेक करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।इस साइट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट करते है। अगर आपको ये साइट पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

126 thoughts on “SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे”

    • इशरत, अगर आप sms के द्वारा चेक करेंगे तब एक ही अकाउंट का दिखाइयेगा। अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करेंगे तब आप दोनों अकाउंट को मैनेज कर सकते है। वैसे दो अलग अलग लोगों के अकाउंट में अलग अलग मोबाइल नंबर रखना चाहिए। ये सिक्योरिटी के लिहाज से भी जरुरी है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप्लीकेशन दे दीजिये। अगर ब्रांच के लोग अच्छे से कार्य करते होंगे तो बस 1 से 2 घंटे में लिंक register कर देंगे।

      प्रतिक्रिया
    • सर, CIF यानि customer information file एक संवेदनशील नंबर होता है। ये आपकी अकाउंट की सिक्योरिटी से जुड़ी है। इसलिए इसे आप या तो नेट बैंकिंग से प्राप्त कर सकते है या पासबुक में। अगर आपके पासबुक में एंट्री नहीं तो अपने ब्रांच में जाकर cif नंबर मांग सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, sbi anywhere का इस्तेमाल करने के लिए आपके अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होना चाहिए। उसके बाद आपको username और पासवर्ड मिलता है। आप बैंक में जाकर नेट बैंकिंग चालू करवा सकते है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें