sbi bank balance check kaise kare : यहाँ हम जानेंगे कि SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें ? आज बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है। आप बस दो मिनट में अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। अगर आपका account state bank of india में है तो ये पोस्ट आपके काफी काम आ सकता है। क्योंकि इस इस आर्टिकल में भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना आपको बताएँगे। आज के दौड़ भाग भरी जिंदगी में केवल बैलेंस देखने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है।
इसी को ध्यान में रखकर बैंक भी अपने customers को ढेर सारी सुविधाएँ देने लगे। आप बिना बैंक जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है। जैसे – account detail देखना, पैसे ट्रांसफर करना, चेक बुक या एटीएम कार्ड के लिए request करना जैसे कार्य आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते है। तो चलिए जानते है कि घर बैठे अपने sbi ka balance kaise check kare ?
SBI बैंक अकाउंट डिटेल्स देखने के लिए तीन आसान तरीका यहाँ बताएँगे। जिसके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस पता कर सकेंगे। ये तरीके निम्नलिखित है –
- sbi बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर – इसके द्वारा आप किसी भी नार्मल फीचर फ़ोन से अपने खाते में जमा राशि का पता लगा सकेंगे।
- बैंक बैलेंस चेक करने का एप्प – इसके द्वारा आप अपने एंड्राइड या iOS मोबाइल में app install करके अपना खाता चेक कर सकेंगे।
- ऑनलाइन sbi बैंक बैलेंस चेक करना – अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन अपने अकाउंट में लॉगिन करके बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे।
तो चलिए इन सभी तरीकों से अपने खाते की डिटेल कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है। आप से निवेदन है कि यहाँ बताये गए प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर के द्वारा SBI खाता का बैलेंस पता कैसे करें ?
मोबाइल नंबर से sbi खाता चेक करने के लिए आपको पहले मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस शुरू करना होगा। ये बहुत ही आसान है और इसमें बस 10 मिनट का समय लगेगा। उसके बाद आप अपने नार्मल फीचर फ़ोन या सभी फ़ोन बैलेंस चेक कर सकेंगे।
- स्टेप-1 Registration करें – मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए सबसे पहले आपको registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना है। अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन कीजिये और टाइप करें REG<SPACE>Account Number और इसे भेज दें – 09223488888 पर।
जैसे – REG 12345678990 Send To 09223488888
इसके बाद sms से आपको sbi मिस्ड कॉल बैंकंग एक्टिवेट होने की सूचना प्राप्त होगा। ध्यान दें की रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही sms करना है।
- स्टेप-2 Missed Call देकर Balance Check करें – एक बार sbi मिस्ड कॉल बैंकिंग आपके खाते में एक्टिवेट हो जाने के बाद जब चाहे अपना bank balance check कर सकते है। इसके लिए पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर केवल मिस कॉल करना है –
09223766666
- स्टेप-3 SMS करके बैलेंस चेक करें – आप मिस्ड कॉल के अलावा मैसेज भेजकर भी खाता चेक कर सकते है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS सेंड करना है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BAL और इसे भेज दें – 09223766666 पर
अगर आप अपने SBI अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते है तो 09223866666 पर मिस्ड कॉल कीजिये। या आप SMS भी कर सकते है। मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये MSTMT और इसे भेज दें 09223866666 पर
इस तरह बहुत आसानी से बैलेंस चेक करने का नंबर के द्वारा अपने खाते की जानकारी ले सकते है। चलिए अब दूसरा तरीका यानि एप्प के द्वारा बैलेंस चेक करने का तरीका जानते है।
योनो लाइट SBI एप्प से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के एंड्राइड और iOS प्लेटफार्म पर बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप्स उपलब्ध कराया है। इसके द्वारा भी बैलेंस चेक करने के साथ-साथ ढेर सारे बैंकिंग कार्य घर बैठे कर सकेंगे। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- स्टेप-1 SBI बैंकिंग एप्प डाउनलोड करें – इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Yono Lite SBI नाम से मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। फिर बहुत आसानी से अपना अकाउंट डिटेल्स चेक कर सकते है।
- स्टेप-2 रजिस्ट्रेशन करें – योनो एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। इसे यूज़ करने से पहले अपने मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए username और password एंटर करके सबमिट करें।
- स्टेप-3 लॉगिन करें – रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन करना है। जिसके बाद आपको बैलेंस पता लगेगा। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में username और password भरकर लॉगिन कीजिये।
- स्टेप-4 खाता का बैलेंस चेक करें – योनो एप्प में लॉगिन हो जाने के बाद होमपेज ओपन हो जाएगा। यहाँ सबसे ऊपर View Balance विकल्प पर टैप करे। इसके बाद आपकी एसबीआई अकाउंट में कितना पैसा जमा है वो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड ब्लॉक, new एटीएम कार्ड request करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही कर सकते है। ऑनलाइन sbi बैंक बैलेंस चेक करना
इसे पढ़ें – SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे ?
नेट बैंकिंग से sbi बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें?
- स्टेप-1 Online SBI में जाइये – आप sbi का ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भी बहुत आसानी से बैलेंस पता कर सकते हो। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है। सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com में जाइये।
- स्टेप-2 Personal Banking को चुने – वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर अलग-अलग विकल्प मिलेंगे। इसमें से आपको Personal Banking में लॉगिन करना है –
- स्टेप-3 लॉगिन करें – इसके बाद अपने इंटरनेट बैंकिंग की लॉगिन आई डी यानि यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
- स्टेप-4 स्टेट बैंक बैलेंस चेक करें – लॉगिन होने के बाद ऑनलाइन बैंकिंग का होमपेज ओपन हो जायेगा। यहाँ आपके खाता नंबर के सामने View balance का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। आपके खाते का Available Balance बैलेंस दिखाई देने लगेगा।
sbi की ऑनलाइन बैंकिंग से बैलेंस चेक के अलावा मिनी स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर के अलावा और बहुत से बैंकिंग संबंधी कार्य घर बैठे कर सकते हो। sbi बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ये तीनो तरीका बेहद आसान है। आप इनमें से कोई भी माध्यम के द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है।
ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे SBI (वीडियो) – ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इसकी जानकारी नीचे वीडियो में भी बताया गया है। इसे देखने के बाद आपको सभी प्रोसेस बहुत आसानी से समझ आ जायेगा। इस लिए इस वीडियो को भी जरूर देखें।
SBI बैंक बैलेंस चेक सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
बैलेंस चेक करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता। लेकिन हाँ, बैलेंस चेक करने की सर्विस जैसे मिस्ड कॉल, sms और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के लिए चार्ज देने पड़ेंगे।
हाँ, जब भी आपको लगे कि किसी ने धोखे से आपके एटीएम की डिटेल ले लिया है तब फ़ौरन एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए। इसके लिए इसे पढ़िए – SBI ATM Card Block
एसबीआई बैंकिंग से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो –
Customer Care Number – 1800 11 22 11
Toll Free Number – 1800 425 3800
सुरक्षा की दृष्टि से इसकी सुविधा ऑनलाइन नहीं दिया गया है। हाँ आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके चेंज करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हो। लेकिन ब्रांच में जाकर आपको अप्रूवल लेना ही पड़ेगा। इसलिए ऐसे स्थिति में ब्रांच में जाकर ब्रांच मैनेजर को निर्धारित आवेदन कीजिये।
हाँ, आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है। इसके बिना आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। अगर आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो बैंक की ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन दे सकते है।
हाँ, आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा बहुत ही आसानी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हो। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो ब्रांच में जाकर आवेदन भी कर सकते हो।
सारांश – इस पोस्ट में आपको बताया कि कंप्यूटर या मोबाइल से sbi बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।
एसबीआई बैलेंस चेक करने का नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा खाता चेक करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।इस साइट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट करते है। अगर आपको ये साइट पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !
SBI ME wife KA KHATA HAI, SBI ME husband KA KHATA HAI, ALAG ALAG BRANCH ME mobile no ek hai balance ki jankari sirf ek acaunt ka hota hai plase helf me
इशरत, अगर आप sms के द्वारा चेक करेंगे तब एक ही अकाउंट का दिखाइयेगा। अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करेंगे तब आप दोनों अकाउंट को मैनेज कर सकते है। वैसे दो अलग अलग लोगों के अकाउंट में अलग अलग मोबाइल नंबर रखना चाहिए। ये सिक्योरिटी के लिहाज से भी जरुरी है।
सर् जी जो आप मिस काल no बता रहे हैं ओ काफी दिनों से काम नही कर रहा है, कोई दूसरा विकल्प बताए
सर, क्या आपने मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया है ?
SBI miss call number nahi lagta hai Kiya kare koyi nayi number aaya hai
सर, पहले मिस्ड कॉल सर्विस एक्टिवेट करना पड़ता है। क्या आपने एक्टिवेट किया है ? इस पोस्ट में इसका तरीका बताया गया है।
Toll free no not working
नीरज, क्या आपने मिस्ड कॉल बैंकिंग एक्टिवेट कर लिया है ?
user name password kese banay sahi tarika batao
सर, इसके लिए आप ब्रांच में नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का आवेदन दीजिये। या आप स्वयं भी यूजर और पासवर्ड बना सकते हो। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाइये – http://www.onlinesbi.com
Balance
विकास, क्या sbi बैंक बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आ रही है ?
Hello sir me apna bank balance chek krna chata hu mobile sa aur ya number ni laga hai to kya check hoga plz,
नहीं सर, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या नेट बैंकिंग के बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते।
Mere phone par pahle mes ata tha ab nhi aaraha h January se kyu
सर, कभी कभी ऐसा सबके साथ होता है। आप ब्रांच में जाकर चेक कराइये कि आपका मोबाइल नंबर चेंज तो नहीं हो गया है ?
SIR bank ki pasbook kho gyi hai kya hum kisi aur trike se bank acount chek nahi kar sakte
सर, बैलेंस चेक करने के लिए जो भी तरीका है वो इस पोस्ट में बताया गया है। आपके पास एटीएम कार्ड है नजदीकी एटीएम में जाकर बैलेंस चेक कर सकते हो।
Sir .jo phone No ham use krte hai…o phone No bank me Jake register krvana pdega ..uske bad hi use kr skte hai n.
विजय लक्ष्मी आपने बिलकुल सही कहा। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते।
Are Bhai saheb hamne miss call aur SMS dono kiye par kuch nhi hua
सर, अपने खाते से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल या sms करना है।
Mujhe apne account check karna hai Kya hu sakta hai
हाँ सर, इस पोस्ट में इसी की जानकारी बताया गया है।
Sir online banking me username and password kya dalna hai.
सर, जब आप अपने खाते में ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट कराएँगे तब आपको username और password मिलेगा।
Sir mne es no pe call ki bt call ni hori
Koyi timing h kya es ki
सर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना है। क्या आपने मैसेज मेथड को try किया ?
Sir, mujhe bank m bola gaya ki tera account nahi khula, lekin message aya h ki apke account m 400 rupees credit kr diye gaye h, mobile pr message bhi aya,mujhe account number ki jankari kaise prapt hogi
सर, बैंक में जाकर ही पता लगेगा। क्योंकि अकाउंट की डिटेल सिर्फ ब्रांच में जाकर ही पता किया जा सकता है।
Sir mene nya acn. Open krwaya h sbi me or main meri pasbok speed posu ofice se mangwana chahta hu eske liye kya krna hoga
सर, ब्रांच मैनेजर को कॉल करके रिक्वेस्ट कीजिये।
Sir online debit card Kaise apply kare
सर, क्या आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते है ? अगर हाँ तो लॉगिन करके सिर्फ दो मिनट में डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Mera mobile number SBI account me resisters hai pahle mobile se miss call kerne per balense sms aa jata tha per 1. Sal se miss call kerne per nahi sms balense pata chala ager Mya koi number hai to btaye ya ye sewa band ho gayi hai
सर, आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करवाइये। ये ज्यादा आसान और ज्यादा सुविधा प्रदान करता है।
Sir avi sms se balenc nahi bata raha hai .january me yek bar sms se balance chek hua tha .
सर, क्या परेशानी आ रहा है ? कभी कभी ऐसा होता है आप try कीजिये। या आप किसी एप्प को try कीजिये। वो और ज्यादा आसान है।
बहुत अच्छी जानकारी दी है अपने सर जी
Sir maine REG ac no. Dala pr muze koi sms nahi mila
सर, क्या आपने पहले sms बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है ?
Sir i have lost my net banking password branch is unable to register it newly what can i do
sir, you can recover it from home. go to login page & select forgot password. follow password recovery process, its easy dont worry.
sir bank account se mobaile number kese link kare
सर, आप इसे पढ़िए – आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे
Sir mai out of country hu our mai aapna acount ka balance check karna chahta hua kaise karu
सर, क्या इस पोस्ट में बताये गए एक भी तरीके काम नहीं कर रहे ??
signature check ke liye bank jana hoga
हाँ, क्योंकि जो sign आपका चेंज हुआ है, वो उनके कंप्यूटर में सेव होगा।
M bank gai to waha bole ki aap ka signature update hua h
kya Ek month bad update hota h signature
पूजा, आप सिग्नेचर चेक कीजिये। अगर वो आपका ही है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है।
Sir mene sbi bank m account open krwaya h abhi 1 month ho gya
mere pass ye msg aaya h
On your request, signature has been changed in account no. XXXXX139556. If not requested, please contact your branch.
Net Banking ko activate karane Ka Bank me kya Charj Lete Hai
सर, ये बिलकुल फ्री सर्विस है। कोई चार्ज नहीं लगेगा।
बैंक बैलेंस
सर, क्या अपना बैंक बैलेंस देखने में आपको कोई परेशानी आ रहा है ?
384714#####
गोपाल जी, बैलेंस चेक करने में क्या आपको कोई परेशानी आ रहा है ?
Sir username and password kaha se bharna h tell me plz
सर, username और पासवर्ड के लिए आप अपने खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट कराइये।
Balance chek nhi ho rha he kese kre
सर, किस माध्यम से बैलेंस चेक कर रहे है प्लीज बताइये।
Sir,message or missed call se balance check nahi ho Raha
सर, आप इसे पढ़ें – मिस्ड कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?
रायगढ़ छत्तीसगढ़ लैलुगं
Phone pay se kaise jode
सर, phone pe अकाउंट में ऑप्शन है बैंक अकाउंट लिंक करने का। इस साइट पर बहुत जल्द इससे सम्बंधित पोस्ट भी पब्लिश हो जायेगा।
Ramlal bhil sinya kumbhalghar Rajasamand rajasthan
SBI anywre personal banking app se Bina internet banking ke dowara is app se Paisa check kar sakte hai.please reply my answer
नहीं सर, sbi anywhere app का यूज़ करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना अनिवार्य है।
Dear sir. Mere ghar me gas connection nahi hai. Plz gas connection dilwa dijiye..
सर, उज्ज्वला योजना के तहत आप कम कीमत में गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। इसे पढ़िए – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता सूची यहाँ देखिये।
Bipin Kumar Surendra pal chhapnna ghoshi Jehanabad
सर, आप क्या पूछना चाहते है ?
Bipin Kumar bank accoun
Thanks
sir mera atm pin no change karna hai.kaise kare
सर, नजदीकी एटीएम पर जाइये। वहां पिन चेंज का ऑप्शन है। आप बहुत आसानी से एटीएम पिन बदल सकते है। हाँ जिस बैंक का एटीएम कार्ड है उसी बैंक की एटीएम पर जाइएगा।
मेरा नंबर रजिस्ट्रेशन है मैं अपनेpassbook मोबाइल में देखनाचाहता हूं इसके लिए क्या प्रोसेस है
सर, इस पोस्ट में बैलेंस चेक करने की जानकारी दिया गया है। अगर इसमें कोई प्रॉब्लम आ रहा हो तो इसे पोस्ट को पढ़िए – मिस्ड कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?
Sir SBI online account number me kitna adhik se adhik paisa rakh sakte hai
सर, आप जितना चाहे रख सकते है।
Comment:mere pasd online net banking password kit nahi he tohai maine apply kese karu id password ke liye
सर, आप sbi ब्रांच में जाइये। वहां आपको तुरंत आई और पासवर्ड दे देंगे।
Sir mujhe new account open karana hai please help
हाँ सर, आप ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन sbi खाता खुलवा सकते है। इसमें आपको क्या प्रॉब्लम आ रहा है सर बताइये ?
Ajaypal choudhary
Sir net banking online active kar sakte hai ya bank ja kar hi active kara sakte hain
सर, आप दोनों तरीके से नेट बैंकिंग एक्टिव कर सकते है। सर ऑनलाइन एक्टिव करने के लिए sbi का ये ऑफिसियल वीडियो देख सकते है – How Do I: Register Online for Internet Banking using ATM card
Sir hamne sbi me PPF ACCOUNT 500 rupees se open karaya hai aur 500 rupees mere savin account (sbi) se cut jata hai. 500 rupees se jyada katane ke liye kya karna hoga. Please sir jaankari de
सर, आप बैंक में जाकर एक निर्धारित भरकर ज्यादा अमाउंट कटवा सकते हो। आप ब्रांच में जाइये वहां सभी जानकारी आपको मिल जायेगा।
सर मैने जो मोबाइल नम्बर खाता में दर्ज कराया है वह नम्बर में भूल गया हूँ क्या वह नम्बर मैं कैसे जान सकता हूँ
सर, जो नंबर आपके खाते में लिंक होगा उसमे account transaction डिटेल आता होगा। जैसे पैसा निकालने और जमा करने के बाद।
Si mujhe mobile se apna balance check karna hai kaise check kar sakata hu
सर, इस पोस्ट में तो पूरी जानकारी बताया गया है कि कैसे हम अपने मोबाइल से sbi खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। आप ध्यान से इस पोस्ट को पढ़िए और कोई परेशानी आये तो हमसे जरूर पूछिए।
सर SBI में मोबाइल से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
सर, इसके लिए आप ब्रांच जाइये और लिखित आवेदन दीजिये। उसके बाद ही मोबाइल नंबर चेंज होगा। सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर इसके लिए कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है।
Sir mujhe accont beleans chek karna h par mera no, registred nahi h to mujhe kya karna hoga
सर, पहले तो आप ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराइये। इसके बिना कोई भी सुविधा नहीं मिलता।
Net banking service free h ya paise lgte h
फ्री है सर, हाँ transaction में कुछ चार्जेज लगते है।
Sir miss call karke mode bilence Kaise dekhe. Bilence dekh lete hai lekin mode bilence nahi aata hai
सर, missed कॉल सर्विस balance देखने के लिए ही है। अधिक सुविधा के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ कीजिये।
Mera mobile number account mein registered nahi hai mujhe Mera account number mein phone number link karwana Hai iske liye kya karna hoga jaldi batao
सर, आप ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप्लीकेशन दे दीजिये। अगर ब्रांच के लोग अच्छे से कार्य करते होंगे तो बस 1 से 2 घंटे में लिंक register कर देंगे।
Help full
Sir ji muje online mere gharwalo ke bank balance check karna cahata he magar user name aur password ye kaha ata he
सर, जब आप बैंक अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कराएँगे तो username और password मिलता है।
Cif no.Bina bnk jaye or bina net bnking ke kaise prapt ho passbook me bhi nhi aaya
Passbook gum ho gyi
सर, CIF यानि customer information file एक संवेदनशील नंबर होता है। ये आपकी अकाउंट की सिक्योरिटी से जुड़ी है। इसलिए इसे आप या तो नेट बैंकिंग से प्राप्त कर सकते है या पासबुक में। अगर आपके पासबुक में एंट्री नहीं तो अपने ब्रांच में जाकर cif नंबर मांग सकते है।
Username मे नाम लिखेगे और password मे कौन सा password लिखेंगे
सर, sbi anywhere का इस्तेमाल करने के लिए आपके अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होना चाहिए। उसके बाद आपको username और पासवर्ड मिलता है। आप बैंक में जाकर नेट बैंकिंग चालू करवा सकते है।
Password konse DAlne hai
सर, sbi anywhere इस्तेमाल करने के लिए आपके खाते में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना चाहिए। तभी आपको username और पॉसवर्ड मिलता है।
Sir, missed call banking me sms ka koi charge tho nahi lagega.
सर, टेलिकॉम कंपनी का चार्ज लगेगा।
Sir debit card se online shop. Ya recharge krne par yane koi bhi internet browser se payment krne par kuch probelem to nhi hoga na sir
नहीं सर कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। हाँ आप किसी फेक वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इतेमाल ना करें।
Ad machatand post Sarah P 0 gola
sir, we are not understanding, what are you asking? please ask in hindi or english.
password to aaya hai but user id nhi hai to kaise krna hai
सर, यूजर आई डी और पासवर्ड एक साथ लिफ़ाफ़े पर मिलता है।
sir mere paas online net banking password kit aaya hai to maine apply nhi kiya kaise me aaya samjh nhi aa rha hai
सर, अगर आप नेट बैंकिंग उपयोग नहीं करना चाहते तो ब्रांच में जाकर डीएक्टिवेट करा सकते है।
सर
मेने atm मे पिन करने की कोशिश की थी वह बताता हैं
0077a/c is locked
मुझे क्या करना होगा
सर, फ़ौरन अपने बैंक ब्रांच में जाइये।