आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट भेजे (2 मिनट में)

आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे भेजे : आज बैंकिंग इतना हो गया है कि हम घर बैठे अपना खाता मैनेज कर सकते है। आज ज़्यादातर बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा है। जिससे हमें छोटे – छोटे कार्यों के लिए ब्रांच जाना ही नहीं पड़ता। जैसे – चेक बुक ख़त्म हो जाने पर चेक बुक रिक्वेस्ट भेजना। लेकिन बहुत लोगो को पता नहीं होता कि घर बैठे cheque book कैसे मंगाए ? अगर आपका अकाउंट icici bank में है, तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि अपने मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे भेजे ?

send-icici-bank-cheque-book-request-on-mobile

आईसीआईसीआई चेक बुक इशू रिक्वेस्ट सेंड करने में आपको सिर्फ दो मिनट का समय लगेगा। ना ही कोई पेपर में लेटर लिखना है और ना ही ब्रांच जाने का झंझट। तो चलिए आपको बताते है, आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट सेंड करने का आसान तरीका।

Send Cheque Book Request ICICI

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में iMobile app ओपन कीजिये। अगर अभी तक आपने ये एप्प डाउनलोड नहीं किया है, तो यहाँ से आईसीआईसीआई बैंक का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करके एक्टिवेट कर लीजिये –

Get It Now On Google Play

 स्टेप 1  चलिए अब अपने iMobile app को ओपन करके लॉगिन कीजिये। लॉगिन हो जाने पर होमपेज में Services का ऑप्शन मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह इस ऑप्शन को ही सेलेक्ट करना है –

send-icici-bank-cheque-book-request-on-mobile

 स्टेप 2  इसके बाद अलग – अलग services की लिस्ट आएगा। चेक बुक मंगाने के लिए यहाँ Cheque Book Services ऑप्शन में जाना है –

send-icici-bank-cheque-book-request-on-mobile

 स्टेप 3  Cheque Book Services को सेलेक्ट करने पर उसके नीचे अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ Issue Cheque Book ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

send-icici-bank-cheque-book-request-on-mobile

 स्टेप 4  अब सबसे पहले अपना Account Number सेलेक्ट करें। जैसे ही आप अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करेंगे, नीचे ऑटोमैटिक कम्युनिकेशन एड्रेस आ जायेगा। बस आपको रिक्वेस्ट Submit कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

send-icici-bank-cheque-book-request-on-mobile

Congratulations ! आपने सफलतापूर्वक आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट सेंड कर दिया है। अब 7 से 10 दिनों के भीतर By पोस्ट आपके एड्रेस पर चेक बुक आ जायेगा। बैंक संबंधित ये जानकारी भी पढ़िये –

देखा दोस्तों, आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट भेजना कितना आसान है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कैसे भेजे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस वेब साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें