Sim Ka Serial Number Kaise Nikale Best Tarika

SIM का serial number यानि ICCID (Integrated Circuit Card ID) बहुत काम की होती है। इसलिए इसे सभी सिम कार्ड पर दिया जाता है। लेकिन अब ज़्यादातर स्मार्टफोन्स पर माइक्रो सिम कार्ड का use होने लगा है। जिससे लोग पहले से यूज़ कर रहे सिम कार्ड को Cut कराकर माइक्रो सिम बना लिए है। ऐसे में SIM का serial number भी cut हो जाता है। इसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि sim ka serial number kaise nikale ? 

sim-ka-serial-number-kaise-nikale

अभी बहुत से ऐसे लोग है जो aircel का सिम कार्ड use कर रहे है और अब अपनी सिम कार्ड पोर्ट कराना चाहते है। इसके लिए उन्हें UPC कोड चाहिए और UPC कोड जनरेट करने के लिए ICCID यानि सिम का सीरियल नंबर चाहिए। तो चलिए जानते है कि aircel के साथ-साथ idea, airtel, jio, vodafone, BSNL, tata docomo, videocon sim का serial number निकालने का बेस्ट तरीका। 

Aircel, Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Tata Docomo, Videocon Sim का Serial Number कैसे निकाले ?

इसके लिए सबसे पहले अपने android phone में SIM Card Info नाम से एप्लीकेशन download करना होगा। इसकी रेटिंग 4.1 है और इसे 1,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। फिर सीरियल नंबर निकालने का तरीका बताएँगे। 

Get It Now On Google Play

SIM Card Info app download करने के बाद इसे ओपन कीजिये और नीचे स्क्रीनशॉट की तरह SIM Information ऑप्शन पर जाइये –

sim-ka-serial-number-kaise-nikale

इसके बाद आपको सिम कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसमें दूसरे सभी जानकारी के साथ sim number (iccid) भी लिखा मिलेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

sim-ka-serial-number-kaise-nikale

इस तरह आप किसी भी sim का serial number पता कर सकते है। इसके अलावा एक और android एप्लीकेशन है जिसके द्वारा भी सीरियल नंबर निकाल सकते है। इस एप्लीकेशन का नाम है – SIM Card Info and Network Cell Info

इसकी रेटिंग 4.2 है और 10,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। serial number निकालने के लिए आप भी इस एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –

Get It Now On Google Play

तो इस तरह हम aircel के साथ-साथ idea, airtel, jio, vodafone, BSNL, tata docomo, videocon sim का serial number पता कर सकते है। 

इस पोस्ट में आपको बताया कि sim ka serial number kaise nikale. अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको फ़ास्ट रिप्लाई किया जायेगा। 

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये

» Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले

» Idea, Airtel, Vodafone, Aircel, Reliance, Docomo में लोन लेने का कोड नंबर 

» आईडिया का बैलेंस चेक करने का नंबर USSD Codes 2018

» एयरटेल का बैलेंस चेक करने का नंबर | USSD Codes 2018

» जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर | USSD Codes 2018

किसी भी sim का serial number निकालने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “Sim Ka Serial Number Kaise Nikale Best Tarika”

    • सर, पोर्ट कराने के लिए नंबर एक्टिव होना जरुरी है। पहले वो नंबर चालू कराइये उसके बाद पोर्ट करवा सकते है।

      Reply
  1. Hllo sir, mera aircel sim gum ho gya h ,bina sim ke serial no. pta kiya ja sakta h ya nhi.
    Please mujhe btae …..

    Reply
  2. सर मेरे एयरसेल नम्बर पर नेटवर्क ही नही आ रहा तो मैं सिम नम्बर के निकलू

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें