Smartphone में ऐसे-ऐसे फीचर्स आने लगे है जो पहले कल्पना मात्र था। इसी करण आज अधिकतर लोग स्मार्टफोन ही use करते है। smartphone की इस चकाचौंध में पुराने फीचर फ़ोन लगभग गायब होता जा रहा है। लेकिन पुराने फ़ोन में ऐसे फीचर्स भी थे, जिसकी जरूरतों को देखते हुए उसे स्मार्टफोन में भी दिया जा रहा है। इसी में से एक है speed dial की सुविधा। ये सुविधा Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo के साथ अन्य सभी android mobile में उपलब्ध होता है। तो चलिए इस पोस्ट में जानते है कि speed dial set कैसे करे ?
बहुत लोग speed dial की सुविधा से अनजान होंगे। ऐसे लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये speed dial क्या है और इसका क्या उपयोग हो सकता है। तो आपको बताना चाहेंगे कि सभी mobile उपयोगकर्ता के लिए स्पीड डायल की सुविधा काफी महत्वपूर्ण होता है।
आपके मोबाइल में कुछ ऐसे contacts भी होंगे जिन्हे आप प्रतिदिन और बार-बार कॉल करते होंगे। जैसे – मम्मी-पापा, भाई-बहन या अपने बेस्ट फ्रेंड से। जब आपको इन्हे कॉल करना होता है तब call list या contact list में जाकर कॉल लगाते होंगे। लेकिन आप सिर्फ एक नम्बर को प्रेस करके अपने पापा को कॉल कर सके और दूसरे नंबर को प्रेस करके अपनी मम्मी को, इसी सुविधा का नाम speed dial है।
इससे हमारा समय भी बचेगा और fast calling भी कर सकेंगे। मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि speed dial क्या है ? तो चलिए अब android mobile में speed dial set कैसे करते है उसकी प्रोसेस जानते है।
» Speed Dial Set कैसे करे ?
चाहे आपके पास Samsung का मोबाइल हो या Sony का, या Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo के अलावा अन्य android फ़ोन हो, सभी में speed dial set करने का प्रोसेस लगभग एक जैसा ही होता है। हाँ सेटिंग विकल्प इधर-ुउधर हो सकता है। इस पोस्ट में आपको samsung mobile में speed dial set करने की प्रोसेस बता रहा हूँ।
सबसे पहले अपने फ़ोन में dialer ओपन कीजिये। अब राइट साइड में More का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
अब सबसे पहले speed dial का ऑप्शन मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह इसे सेलेक्ट कीजिये –
इसके बाद 1 से 100 नंबर तक speed dial set करने का ऑप्शन आ जायेगा। जैसे 1 नंबर पर अपने बेस्ट फ्रेंड का मोबाइल नंबर सेट करना है तो उसके सामने Add contact पर जाइये –
अब आपका पूरा contact list ओपन हो जायेगा। इसमें से अपने फ्रेंड का नंबर सर्च करके सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
अब वो कांटेक्ट speed dial में सेट हो चूका है। इसी तरह आप 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 या जिस भी नंबर पर चाहते है उसमे कांटेक्ट set कर लीजिये।
» Speed Dial कैसे करे ? [Fast Calling]
Speed dial सेट करने के बाद आप fast calling कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले dialer ओपन कीजिये। अब यहाँ 1 पर long press (कुछ देर दबाकर रखना) कीजिये। सेट किये हुए मोबाइल नंबर पर calling होने लगेगा।
इसी तरह जिस भी नंबर पर आपने speed dial सेट किये रहेंगे उस पर लॉन्ग प्रेस करने पर calling होने लगेगा। इससे समय तो बचेगा ही, इसके साथ ही कभी मुश्किल घड़ी में जब आपको तुरंत call करना हो ऐसे में speed dial की सुविधा काफी मदद कर सकता है।
जब ऐसे फीचर आपके मोबाइल पर free में उपलब्ध है तो इसका उपयोग आपको जरूर करना चाहिए। अगर आप कभी किसी को speed dial से हटाना चाहे या दूसरे नंबर पर सेट करना चाहे तो ये भी बहुत आसानी से कर सकते है। चलिए इसकी प्रोसेस भी जानते है।
» Speed Dial को कैसे हटाए ?
कभी ऐसा भी होता है कि speed dial से कोई नंबर remove करना पड़े या पोज़िशन change करना पड़े। इसके लिए पहले की ही स्टेप फॉलो करना है। dialer ओपन करके more पर जाना है। इसके बाद speed dial ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यहाँ speed dial सेट किये हुए सभी नंबर show होंगे।
आपको जिस भी कांटेक्ट को speed dial से हटाना है उसके सामने आइकॉन (-) को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
इसके बाद वो नंबर remove हो जायेगा। अब आप जिस भी नंबर को यहाँ सेट करना चाहे कर सकते है। इस तरह हम जब चाहे speed dial set कर सकते है और उसे remove भी कर सकते है।
इस पोस्ट में आपको बताया कि speed dial क्या है ? Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo के साथ अन्य सभी android mobile में speed dial set कैसे करे। अगर इससे समबन्धित आपको किसी तरह की परेशानी आये आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये
» जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट नंबर सेव कैसे करें
» डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]
» जीमेल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले आसान तरीका
» जीमेल में प्रोफाइल फोटो कैसे सेव करे मोबाइल से
» मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)
Android mobile में speed dial set करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए हमने नीचे सोशल शेयर बटन की सुविधा दे रखा है। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !
Emergency namber mei contact keise set kare kyuki bo bina lock open kiye position mei aa jaata h .
सर, फ़ोन की सेटिंग में जाकर इमरजेंसी नंबर सेट कर सकते है।
helful post
bahut hi useful post
thank you for sharing