स्वयं प्रभा चैनल डाउनलोड करके स्वयं प्रभा चैनल लाइव देखें : अगर आप NIOS से d.el.ed. या कोई अन्य कोर्स कर रहे है तो swayam prabha channel के बारे में जानते ही होंगे। देशभर के अप्रशिक्षित शिक्षकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (nios) के माध्यम से d.el.ed. कराया जा रहा है। इसके लिए online study material उपलब्ध कराया जायेगा।
इसके साथ ही swayam prabha channel के माध्यम से भी शैक्षणिक प्रोग्राम देख सकेंगे। स्वयं प्रभा चैनल देखने के लिए DD Free Dish खरीदना पड़ेगा। जिसके माध्यम से आप deled course के लिए live शैक्षणिक कार्यक्रम देख सकेंगे।
इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि swayam prabha mobile app के द्वारा अपने android मोबाइल से swayam prabha channel की video कैसे देख सकते है।
स्वयं प्रभा 32 DTH चैनलों का समूह है जिसमें प्रतिदिन शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है। इनके अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग कोर्स के लिए कार्यक्रम प्रसारित होते है। D.El.Ed. कर रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए swayam prabha channel number 32 पर शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
स्वयं प्रभा चैनल ऐप डाउनलोड करें यहाँ से
स्वयं प्रभा चैनल लाइव video अपने android mobile पर देखने के लिए सबसे पहले यहाँ से इसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये फिर आपको आगे की जानकारी देंगे – download swayam prabha mobile app
ये apk फाइल है इसलिए एप्लीकेशन को अपने android mobile में install करने के लिए पहले सेटिंग में जाकर security सेटिंग में जाइये और वहां Unknown Sources को ऑन कर दीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –
अब स्वयं प्रभा एप्प install हो जाने के बाद ओपन कीजिये। इसके होमपेज पर 1 से लेकर 32 चैनल की लिस्ट मिलेगा। d.el.ed के लिए swayam prabha channel number 32 पर कार्यक्रम प्रसारित होंगे। ये चैनल आपको सबसे नीचे मिलेगा।
स्वयं प्रभा चैनल लिस्ट यहाँ चेक करें
इसमें Channel :32 के नीचे तीन विकल्प मिलेंगे – Archive, Current & Upcoming. चलिए ये तीनो विकल्प के बारे में आपको जानकारी देते है।
Archive – इसमें swayam prabha channel में प्रसारित हो चुके d.el.ed. संबंधी सभी कार्यक्रम मिलेंगे। इसे आप जब चाहे अपने android mobile या कंप्यूटर से देख सकते है।
Current – इसमें आपको अभी प्रसारित हो रहे कार्यक्रम की जानकारी मिलेगा। ये कार्यक्रम लाइव चल रहे होंगे। इसे आप DD Free Dish में देख सकते है।
Upcoming – इसमें swayam prabha channel 32 पर डी.एल.एड. के लिए जितने भी कार्यक्रम प्रसारित होने वाले है उसका समय, विषय की जानकारी मिलेगा।
स्वयं प्रभा चैनल लाइव देखें
स्वयं प्रभा चैनल की वीडियो अपने मोबाइल पर देखने के लिए Archive विकल्प पर जाना है। तो चलिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Channel :32 के नीचे Archive ऑप्शन पर टैप कीजिये –
अब लेटेस्ट वीडियो सबसे ऊपर मिलेगा। आपको जिस डेट की वीडियो देखना हो उसे सेलेक्ट कीजिये और यूट्यूब आइकॉन पर टैप करें। वीडियो play होने लगेगा –
आप अपने अनुसार वीडियो लिस्ट फ़िल्टर भी कर सकते है। यानि जिस सब्जेक्ट की जिस भाषा में वीडियो देखना चाहे देख सकते है। इसके लिए ऊपर फ़िल्टर आइकॉन पर टैप करें –
फिर सभी विकल्प में मनचाहे ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिये। जैसे सब्जेक्ट, भाषा, किस डेट से लेकर किस डेट तक के वीडियो आपको देखना है। इस तरह सेलेक्ट करने के बाद APPLY FILTER पर टैप कर दीजिये।
इस तरह हम swayam prabha channel की video अपने android mobile पर देख सकते है। चलिए अब जानते है स्वयं प्रभा चैनल से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब जो शायद आपके मन में हो सकता है।
डीडी स्वयं प्रभा चैनल से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब
जवाब – इसके लिए आपको DD Free Dish खरीदना होगा जो 2000 रूपये तक में आएगा।
जवाब – DD Free Dish और Dish TV पर ही ये चैनल देख सकेंगे।
जवाब – 2001 चैनल नंबर के बाद।
जवाब – नहीं, इन DTH सर्विस प्रोवाइडर पर उपलब्ध नहीं है।
जवाब – नहीं, ये बिलकुल फ्री है।
जवाब – आप टेलीकास्ट हो चुके कार्यक्रम को ऑनलाइन देख सकते है। लाइव प्रसारण सिर्फ DD Free Dish या Dish TV पर ही देख सकते है।
जवाब – ये सभी वीडियो स्वयं पोर्टल swayamprabha.gov.in पर और swayam prabha mobile app पर उपलब्ध रहेगा।
जवाब – हाँ, सभी के लिए अलग-अलग set top box की जरुरत पड़ेगा।
जवाब – swayamprabha channel number 32
मुझे उम्मीद है कि swayamprabha channel से सम्बंधित ये सवाल-जवाब आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस पोस्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि deled के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम स्वयं प्रभा चैनल नंबर 32 पर आएगा। और इस चैनल पर लाइव प्रसारण देखने के लिए आपके पास DD Free Dish या Dish TV होना चाहिए।
इस पोस्ट में हमने बताया कि swayam prabha channel की video android mobile पर कैसे देख सकते है। ये वीडियो प्रसारित हो चुके वीडियो होंगे जिसे आप जब चाहे घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है।
पिछले पोस्ट में हमने d.el.ed. study material pdf books download करने की जानकारी दिए थे, जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है – D.EL.ED. Study Material पीडीऍफ़ बुक डाउनलोड करे [सभी विषयों की ]
#ये जानकारी भी आपके लिए उपयोगी हो सकता है -:
- D.El.Ed. मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करे यहाँ से (nios)
- D.El.Ed. असाइनमेंट प्रश्न डाउनलोड करे यहाँ से
- D.El.Ed. Indentity Card Download करे यहाँ से
- Swayam.Gov.In रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
- The Teacher App क्या है ? Download & उपयोग करने की पूरी जानकारी
#Conclusion
स्वयं प्रभा चैनल डाउनलोड करने या इसमें d.el.ed. सम्बन्धी वीडियो देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। जितना जल्दी संभव हो सके आपको रिप्लाई किया जायेगा।
DElEd के लिए Swayam prabha channel की वीडियो अपने मोबाइल पर कैसे देखें, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को दूसरे शिक्षकों के साथ शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !
apki btayi hui app on nhi ho rhi h..aise kyse chalega ye? thora student ki prblm smjhaiye or changes laiye app m..
स्नेहा, नई एप्प का लिंक अपडेट कर दिया है। थैंक यू हमें मेंशन करने के लिए।
Very Useful Post thanks for share
सर हम वीडियो को हिंदी में देखना चाहते हैं। पर सब चैनल अंग्रेजी में दिखा रहा हैं। हम कैसे हिंदी में देख सकते हैं
नेहा, आप हिंदी वीडियो सेलेक्ट कीजिये।
sir channel me Archive me Jane pe latest video aa to raha hai but vo select ni ho raha hai aur youtube icon nahi aa raha hai jisse video play ni ho paa raha hai
मेम, कभी कभी सर्वर प्रॉब्लम की वजह से प्रॉब्लम आता है। आप पोस्ट को अच्छे से पढ़कर स्टेप फॉलो किजिये।
sir sawayam prabha pe kaise study kiya jayega
इसमें स्टडी के लिए वीडियो उपलब्ध है। आपको लेक्चर वीडियो देखना है।
video swaym prabha app me open nahi ho rha hai
सर, हो रहा है। हमने चेक किया है। आप पोस्ट में दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़िए।