MyAndroidCity » एजुकेशनल » The Teacher App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

The Teacher App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

इस पोस्ट में आपको the teacher app download & उपयोग करने की जानकारी प्रदान करेंगे। आज शिक्षा हर समाज की जरुरत है। ना केवल शिक्षा बल्कि बेहतर शिक्षा से ही समाज को आगे ले जाया जा सकता है। और बेहतर शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने में Teachers की अहम् भूमिका होती है। इसलिए समय-समय पर टीचर्स के लिए विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाती है, जिससे सीखने सीखाने की नयी-नयी तकनीक को जान सके। आज आधुनिक तकनीक और स्मार्टफोन का जमाना है। इसलिए android mobile लिए the teacher app उपलब्ध है जिसके द्वारा पुरे भारत के टीचर्स पढ़ने-पढ़ाने के लिए नयी-नयी तकनीक को जान सकेंगे।

the-teacher-app

इस पोस्ट में आपको the teacher app की पूरी जानकारी दिया जायेगा। जिससे आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। इसमें ये सभी टॉपिक की जानकारी मिलेगा –

  • The Teacher App क्या है ?
  • Teacher App download कैसे करे ?
  • Teacher App पर Register कैसे करे ?
  • The Teacher App का उपयोग कैसे करें ?

इन सभी टॉपिक की जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश करूंगा। जिससे आपको The Teacher App use करने में किसी तरह की परेशानी ना आये। तो चलिए शुरू करते है।

[1] The Teacher App क्या है ?

ये ऐसा android app है जिसके द्वारा india के टीचर्स पढ़ाने की नयी कला सीख सकते है। किसी टॉपिक को अच्छे से समझाने के लिए बेहतर और मजेदार टूलकिट की जानकारी ले सकते है।

टीचर्स ना सिर्फ खुद सीख सकेंगे बल्कि अपने क्लासरूम के अनुभव पुरे इंडिया के टीचर्स के साथ बाँट सकेंगे। एक तरह से हमारे देश के टीचर्स इस app के माध्यम से नयी-नयी teaching ideas शेयर कर सकेंगे और अपने पढ़ाने की कला में निखार ला सकते है।

इस एप्लीकेशन की उपयोगिता को देखते हुए MHRD (मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार) ने भी सहयोग प्रदान किया है। theteacherapp.org पर सभी parteners की लिस्ट आप देख सकते है।

ये teacher app specialy टीचर्स के लिए बनाया गया है और सभी टीचर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आप भी इसे डाउनलोड करके उपयोग करना चाहते है, तो चलिए इसकी जानकारी भी आपको देते है।

[2] Teacher App download कैसे करे ?

ये एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। आप प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में the teacher app सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। आपकी सुविधा के लिए इस पोस्ट में डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दिया गया है जिससे आपको डाउनलोड करने में कोई परेशानी ना हो। आप यहाँ से the teacher app download कर सकते है –

Get It Now On Google Play

मुझे उम्मीद है कि इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आया होगा। अगर कोई दिक्कत आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। चलिए अब अगला स्टेप यानि रजिस्टर कैसे करना है इसकी जानकारी देते है।

[3] Teacher App पर Register कैसे करे ?

इस एप्लीकेशन में उपलब्ध टुटोरिअल्स को एक्सेस करने के लिए पहले इस पर रजिस्टर करना होगा। जो बहुत आसान है और बस दो मिनट लगेगा। चलिए जानते है।

सबसे पहले अपने फ़ोन में the teacher app को ओपन कीजिये। अब होमपेज पर Register और Sign In का विकल्प आएगा। इसमें आप Register पर Tap कीजिये –

the-teacher-app

अब सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर एंटर करे, फिर ऐसे पासवर्ड भरे जिसे आप याद रख सकें। क्योंकि अगली बार आपको login करने के लिए पासवर्ड भरना पड़ेगा। इस तरह मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर Register विकल्प पर Tap कीजिये –

the-teacher-app

अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा। अपने मोबाइल में sms बॉक्स ओपन कीजिये और कोड देखकर Verify OTP वाले बॉक्स में भरें। फिर verify पर Tap कीजिये –

the-teacher-app

अब अगले स्टेप में अपना डिटेल भरना है जो बहुत सिंपल है। जैसे अपना नाम, लिंग, प्रोफेशन, किस कक्षा को आप पढ़ाते है। आप किस राज्य, जिले एवं ब्लॉक से है ? इस तरह सभी डिटेल सेलेक्ट करके submit कर देना है।

the-teacher-app

Congratulation ! आपने सफलतापूर्वक the teacher app पर register कर लिया है। अब बिलकुल फ्री में teaching tutorial डाउनलोड कर सकते है। अपने क्लासरूम के अनुभव को शेयर कर सकते है। चलिए अब इसका उपयोग कैसे करना है ये बताते है।

[4] The Teacher App का उपयोग कैसे करें ?

रजिस्टर करने के बाद होमपेज ओपन हो जायेगा। इसमें अलग-अलग विषयों के लिए टीचिंग मटेरियल दिए गए है। इसमें से आप कोई भी courses डाउनलोड कर सकते है।

the-teacher-app

इसमें Chat शाला, Teacher Toolkit, Resource Contest की बेहतरीन सुविधा मिलेगा। इसे आप CONNECT ऑप्शन में जाकर देख सकते है।

the-teacher-app

इस तरह जब आप इस teacher app का उपयोग करेंगे तो जान सकेंगे कि ये सभी टीचर्स के लिए कितना महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है। आप ऑनलाइन theteacherapp.org पर लॉगिन करके भी इसका लाभ ले सकते है।

इस पोस्ट में the teacher app क्या है ? इसे कैसे डाउनलोड करें ? टीचर एप्प पर रजिस्टर कैसे करें ? इसकी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है, फिर भी आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

ये एजुकेशनल एप्लीकेशन के बारे में भी पढ़िये –

» बच्चो को हिंदी वर्णमाला क ख ग सीखाने के लिए 10 बेस्ट एंड्राइड एप्प

» बच्चो को ABCD सीखाने के लिए 10 Android Apps 

» स्टूडेंट्स के लिए पढाई में काम आने वाला 10 बेस्ट एंड्राइड एप्प्स

» घर बैठे इंग्लिश सीखाने वाला बेहतरीन एंड्राइड एप्प्स डाउनलोड करें

अगर आपको the teacher app download & उपयोग करने की जानकारी पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। ताकि इंडिया के सभी टीचर्स को the teacher app की जानकारी मिल सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “The Teacher App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें