टिक टॉक जैसा ऐप कौन सा है 5 बेस्ट

टिक टॉक जैसा ऐप कौन सा है tiktok jaisa app konsa hai : जब से भारत में टिकटोक एप्प बंद हुआ है, तब से शार्ट वीडियो पसंद करने वाले लोग इसका विकल्प की तलाश कर रहे है। Tiktok बंद होने के बाद बहुत से इंडियन टिकटॉक एप्प लांच हुए जो काफी पॉपुलर है। प्ले स्टोर पर टिकटॉक जैसा बहुत ज्यादा एप्प आ जाने के कारण लोग ये डिसाइड नहीं कर पा रहे है कि इनमें से बेस्ट इंडिया का टिक टोक ऍप कौन सा है ? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तब आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

टिकटॉक एप्प बंद होने के बाद भारतीय शार्ट एप्प की बहुत डिमांड हुई। ऐसे में कई कंपनियां टिकटोक जैसा भारतीय एप्प लांच भी किये। लेकिन उनमें से कई एप्प एकदम ख़राब क्वालिटी एवं फीचर वाले है। अगर आप tiktok app जैसा ही बढ़िया वीडियो वाला एप्प चाहिए तब यहाँ हमने 5 टिक टॉक जैसा ऐप के बारे में बताया है। इन एप्स में बेहतरीन फीचर्स एवं पॉपुलर टिकटॉकर्स के वीडियो मिलेंगे।

टिकटोक जैसा भारत का ऐप कौन सा है ?

tiktok-jaisa-app-konsa-hai
  1. Roposo: Indian Short Video App. Viral Funny Videos
  2. MX TakaTak Short Video App | Made in India for You
  3. Chingari – Original Indian Short Video App
  4. Moj – Snack on Indian Short Videos | Made in India
  5. Josh – Snack on Short Videos with Top Indian App

01. Roposo: Indian Short Video App. Viral Funny Videos

टिक टॉक जैसे शार्ट वीडियो बनाने एवं देखने के लिए रोपोसो एप्प काफी बढ़िया है। इसमें अपने पसंद के अनुसार केटेगरी सेलेक्ट करके वीडियो देख सकते हो। शार्ट वीडियो बनाने वालों के लिए काफी बढ़िया फिल्टर्स दिए गए है। आप इसके द्वारा टिकटॉक जैसे ही बेहतरीन वीडियो बना सकते हो। इस एप्प को 100 मिलियन डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये कितना पसंद किये जाने वाला शार्ट वीडियो एप्प है।

02. MX TakaTak Short Video App | Made in India for You

टिकटोक जैसा भारत का ऐप में MX Media द्वारा बनाया गया MX TakaTak एप्प काफी अच्छा है। ये वही कंपनी है जिसमे पॉपुलर वीडियो प्लेयर एप्प MX प्लेयर को बनाया है। इसमें भी क्रिएटर के लिए म्यूजिक वीडियो, फनी डायलॉग, Lip-Sync की सुविधा मिलते है। इसके साथ ही काफी अच्छे फिल्टर्स दिए गए है। इस शार्ट वीडियो एप्प को 10 करोड़ तक डाउनलोड मिला हुआ है।

03. Moj – Snack on Indian Short Videos | Made in India

इंडियन शार्ट वीडियो एप्प में Moj app भी अन्य किसी दूसरे एप्प जैसा ही काफी अच्छा है। इस एप्प को ShareChat द्वारा बनाया गया है। इस एप्प पर आप फनी वीडियो बना सकते हो। फनी Dialogue Dubbing कर सकते हो। काफी अच्छे Lip-Sync Dubbing वीडियो बना सकते हो। इसमें काफी मशहूर टिक टॉकर्स के वीडियो मिलेंगे। इस एप्प को भी 10 करोड़ डाउनलोड मिला हुआ है।

04. Josh – Snack on Short Videos with Top Indian App

Ver Se Innovation द्वारा बनाया ये भी बहुत बढ़िया शार्ट वीडियो एप्प है। इसलिए इसे हमने टॉप 5 में शामिल किया है। इसके द्वारा आप काफी अमेजिंग वीडियो शूट कर सकते हो। डुएट वीडियो की सुविधा मिलेगा। काफी अच्छे सांग प्लेलिस्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस एप्प में फेमस टिक टॉकर्स भी जुड़े हुए है। टिक टॉक जैसा ऐप डाउनलोड करना चाहते है तब ये भी काफी अच्छा विकल्प है। इस एप्प को 10 करोड़ तक डाउनलोड मिला हुआ है।

05. Chingari – Original Indian Short Video App

टिक टोक जैसा शार्ट वीडियो बनाने एवं देखने के लिए Chingari एप्प भी काफी बढ़िया है। इसमें वीडियो बनाने के लिए काफी अच्छे फिल्टर्स दिए गए है। काफी बड़ा सांग लाइब्रेरी मिलेगा। अलग – अलग 20 भाषा में उपलब्ध है। अगर आप वीडियो क्रिएटर है तब इस पर काफी अच्छे वीडियो बना सकते हो। इसके साथ ही वीडियो देखने वालों के लिए काफी अच्छे-अच्छे वीडियो उपलब्ध है। इस एप्प को 1 करोड़ तक डाउनलोड मिला हुआ है।

Chingari

टिक टॉक जैसा ये 5 बेस्ट ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप इन्हें इनस्टॉल करके चाइनीज टिकटॉक जैसा ही मजेदार वीडियो बना सकते हो। इसके साथ ही अगर आप शार्ट वीडियो देखना पसंद करते है, तब इन ऐप्स में टिकटॉक के फेमस आर्टिस्ट के वीडियो भी मिलेंगे।

इसे पढ़ें – फोटो सजाने वाला 5 बेस्ट फ्री ऐप्स

टिक टॉक जैसा ऐप कौन सा है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अब टिकटोक के बदले आप इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर ऐप डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आये या एंड्राइड एप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

टिकटोक जैसा भारत का ऐप कौन सा है, इसकी जानकारी उन सभी लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो शार्ट वीडियो देखना पसंद करते यही। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही मजेदार एंड्राइड apps की जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप एंड्राइड मोबाइल के लिए ऐसे ही मजेदार ऐप के बारे में जानना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com सर्च करके यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें