8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल

8000 रूपए की कीमत के सबसे अच्छे एंड्रॉइड फ़ोन (Top 5 Android Phone Under 8000):- Hello Friends जैसा कि हम सभी जानते है कि आज स्मार्टफोन का जमाना है। हर व्यक्ति एंड्राइड फ़ोन लेना चाहता है। जब से भारत में 4G स्पीड मिलने लगी है तब से एंड्राइड मोबाइल यूज़र की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

मोबाइल कम्पनियाँ भी यूजर के डिमांड और बजट को ध्यान में रखकर अनेक तरह के फ़ोन develope कर रही है। ताकि हर व्यक्ति अपनी डिमांड और बजट के साथ एंड्राइड फ़ोन खरीद सके। यहां आज इस आर्टिकल में हम आपको 8000 के तहत Top 5 4G एंड्राइड फ़ोन के बारे बताएँगे। जिनमे आपको अच्छी रैम, कैमरा, बैटरी के अलावा अन्य बेहतर फीचर मिलेंगे।

सो फ्रेंड्स यदि आप 8000 रुपये तक वाला एंड्राइड मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार इन 5 फ़ोन की लिस्ट को ज़रूर देख ले। जिससे आपको पता लग जायेगा कि इनमें से सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है। तो चलिए जानते है। 

8000 तक में सबसे अच्छा एंड्राइड मोबाइल – Best Android Phone Under 8000

यदि आप बाजार में या फिर ऑनलाइन 8000 रूपये के एंड्राइड फ़ोन खरीदते है तो वहां आपको कई फोन मिल जाएंगे। लेकिन यदि अच्छे परफॉरमेंस की बात करे तो 8000 रूपये में कुछ ही ऐसे फ़ोन है जो बेहतरीन फीचर और अच्छी परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया भी है।

हम आपको यही suggest करेंगे कि यदि आप 8000 तक मोबाइल फ़ोन सर्च कर रहे है तो नीचे दिए गए फ़ोन के बारे में एक बार ज़रूर जान ले।

1 . Realme C2

8000 रुपये की कीमत में Realme C2 सबसे बेस्ट फोन है। कम्पनी इन इस फ़ोन के आकर्षण लुक और कम बजट में बेहतरीन फीचर के साथ लांच किया है। हालांकि इसमे फिंगरप्रिंट नही मिलेगा लेकिन Face Unlock दिया गया है जो काफी अच्छा काम करता है।

Realme C2 को अब तक काफी लोग ख़रीद चुके है। इसे लोग बेहद पसंद कर रहे है। तो आपके पास भी इस फ़ोन को खरीदने का अच्छा मौका है।

8000 रुपये तक वाला एंड्राइड मोबाइल

Key Specification Of Realme C2

  • Display – 6.1 inches (15.49 cm) 720×1560 px, 282 PPI IPS LCD
  • Camera – 13 MP + 2 MP Dual Primary Cameras LED Flash 5 MP Front Camera
  • Storage – 32GB Internal Storage 
  • RAM – 2GB
  • Battery – 4000 mAh Non-Removable
  • Android – Octa Core, 2 GHz MediaTek Helio P22

2 . Galaxy M10

Galaxy कम बजट में अच्छी परफॉरमेंस के साथ बाजार में उपलब्ध है। 8000 में 3GB/32GB स्टोरेज मिलता है। जो इस फ़ोन को अन्य मोबाइल से काफी अलग बनाता है। इस एंड्रोइड फोन की खासियत यह है कि इसकी 3400mAh की बैटरी जो 2 दिन तक चलने का दावा करती है।

यदि आप कम बजट के साथ अच्छे फ़ीचर के फोन की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

8000 रुपये तक वाला एंड्राइड मोबाइल

Key Specification Of Galaxy M10

  • Display – 6.2 inches (15.75 cm) 720×1520 px, 271 PPI TFT
  • Camera – 13 MP Primary Cameras LED Flash 5 MP Front Camera
  • Storage – 32 GB + 512 GB Expandable
  • RAM – 3GB
  • Battery – 3400 mAh Non-Removable
  • Android – Octa Core, 1.6 GHz Samsung Exynos 7 Octa

3 . Asus Zenfone Max M1

8000 रुपये की कीमत में Asus Zenfone Max M1  खरीदना एक एक काफी बेहतर विकल्प है। यह अपनी डिस्प्ले और परफॉरमेंस के लिए जाना है। दिखने में काफी आकर्षक लगता है। इस फोन को कैमरा और मेमोरी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमे कौन से कौन से फ़ीचर आपको देखने को मिलेंगे उन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

8000 रुपये तक वाला एंड्राइड मोबाइल

Key Specification Of Asus Zenfone Max M1

  • Display – 5.45 inches (13.84 cm) 720×1440 px, 295 PPI IPS LCD
  • Camera – 13 MP Primary Cameras LED Flash 8 MP Front Camera
  • Storage – 32 GB + 256 GB Expandable
  • RAM – 3 GB 
  • Battery – 4000 mAh Fast Charging Non-Removable
  • Performance – Octa Core, 1.4 GHz Snapdragon 430

4 . Infinix Smart 3 Plus

कीमत, बैटरी और कैमरा के लिहाज से काफी अच्छा फोन है। 8000 रुपये के बजट में इस फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक है लेकिन इसका लुक बिल्कुल प्रीमियम है। इस फ़ोन की सबसे खास बात है वो यह है कि इसमे 3 रियल कैमरा सेटअप है। साथ ही इसमे एक लो लाइट का सेंसर भी उपलब्ध है।

सबसे अच्छा एंड्राइड फ़ोन अंडर 8000

Key Specification Of Infinix Smart 3 Plus

  • Display – 6.21-inch (720×1520), IPS LCD
  • Camera – 13 MP +2 mp Primary Cameras LED Flash 8 MP Front Camera
  • Storage – 32 GB + 256 GB Expandable
  • RAM – 2GB 
  • Battery – 3500  mAh,Non-Removable
  • Performance – Quad Core, 1.5 GHz, MediaTek MT6739

5 . Realme C1

इस कम बजट में Realme C1  भी शामिल है। हालांकि यह आज के समय जो देखते हुए थोड़ा पुराना हो गया लेकिन 8000 के बजट में यह भी काफी अच्छा फ़ोन है। इसकी स्क्रीन और बैटरी काफी अच्छा है। इसके 3 वैरियंट बाजार में मौजूद है।

सबसे अच्छा एंड्राइड फ़ोन अंडर 8000

Key Specification Of Realme C1

  • Display – 6.21-inch (720×1520), IPS LCD
  • Camera – 13 MP +2 mp Primary Cameras LED Flash 5 MP Front Camera
  • Storage – 32GB 
  • RAM – 2GB 
  • Battery – 4230mAh Non-Removable
  • Performance – Qualcomm Snapdragon 450

8000 तक मोबाइल की लिस्ट उसके कीमत के साथ

तो ये है 5 सबसे अच्छा एंड्राइड फ़ोन जिसे अंडर 8000 तक में खरीद सकते है। ये सभी फ़ोन्स की प्राइस अलग-अलग है। आप नीचे टेबल में देख सकते है –

मोबाइल का नाम (Model Name)

कीमत (Price)
1. Realme C27,198/
2. Galaxy M108,090/
3. Asus Zenfone Max M17,999/
4. Infinix Smart 3 Plus7,999/
5. Realme C17,499/

नोट  :- टेबल में दिए गए Mobile कर प्राइस मोबाइल के कलर, रैम,Storage या अमेज़न, फ्लिप्कार्ट पर ऑफर के हिसाब से अलग अलग हो सकते है। इसलिए सही प्राइस जानने के बाद ही फ़ोन खरीदे।

इसे पढ़ें » सबसे पतला मोबाइल | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप ये जानना चाहते है कि इन सभी मोबाइल में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है तो हमारी ओपिनियन भी आपसे शेयर करना चाहेंगे। Friends यदि आप 8000 के बजट में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छा एंड्रॉइड फ़ोन लेना चाहते है तो हमारी राय और सर्वे के मुताबिक आप Realme C2  फ़ोन खरीद सकते है।

इस फोन को सबसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे है। आपके अनुसार 8000 रूपये में कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है ? नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर जरू करें।

8000 रूपए की कीमत के सबसे अच्छे एंड्रॉइड फ़ोन की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही बेस्ट मोबाइल फ़ोन्स के बारे में जानकारी शेयर किया जाता है। आप इस साइट पर दोबारा आने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च कीजिये। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल”

    • रेहान पोस्ट के लास्ट में हमने अपना ओपिनियन भी दिया है। कि इन सभी में कौन सा मोबाइल लेना बेहतर रहेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें