सबसे पतला मोबाइल 2023 | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

सबसे पतला मोबाइल 2023 | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट (Top 5 Slim Android Phone 2023): Hello Friends क्या आप Slim (पतला) एंड्रॉइड फ़ोन लेने के बारे में सोच और उसके लिए Google पर भी सर्च कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 स्लिम एंड्रॉइड फ़ोन के बारे में बताने जा रहें है जो इंडिया में अवेलेबल है।

जैसा की इसमे कोई शक नहीं कि आज एंड्रॉइड फ़ोन का जमाना है। लोग तरह-तरह के फ़ोन को चलाना पसन्द करते है। लोगो की डिमांड के हिसाब से ही आज नई-नई नई Technology का Use करके मोबाइल कम्पनियाँ नए-नए फ़ोन को Developed कर रही है।

वैसे तो लोगो की अपनी-अपनी पसंद होती है फ़ोन चलाने की। कोई Oppo कम्पनी का फोन चलाना पसंद करता है तो कोई vivo कम्पनी का फोन चलाना पसंद करते है। लेकिन आज जो एक बात Common देखी गयी है वो यह है की आज लोग स्लिम फ़ोन चलाना ज्यादा पसंद करते है।

चाहे वो Vivo का हो या फिर Samsung का। लेकिन  लोग Slim पतले फोन डिमांड ज्यादा करते है और स्लिम फ़ोन का Use करना सबसे ज्यादा पसन्द करतें है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए कई कंपनियों ने Slim एंड्रॉइड फ़ोन को Develop किया है और आज हम ऐसी 5 सबसे पतला मोबाइल 2023 के बारे में बताने जा रहे है जो काफी स्लिम और एक अच्छे लुक के साथ लांच किए गए है।

दुनिया का सबसे स्लिम मोबाइल – Top 5 Slim Android Phone

सभी जानते है कि पहले हमारे पास कीपैड के फोन हुआ करते थे, लेकिन जैसे- जैसे Technology आगे बढ़ती गयी वैसे-वैसे हमे बेहतरीन मोबाइल मिलते गए। फ़ोन बनाने वाली कंपनियां यूज़र की Demand पर कभी बैटरी तो कभी अच्छे कैमरा वाले बेहतरीन फ़ोन लांच कर रही है।

फिलहाल आज हम आपको इस इस आर्टिकल में टॉप 5 Slim एंड्रोइड फ़ोन के बारे में जानने वाले है। So Friends यदि आप Slim फ़ोन के बारे में सर्च के रहे और खरीदना चाहते है तो एक बार हमारे इस आर्टिकल में दी गयी 5 टॉप स्लिम एंड्रोइड फ़ोन की लिस्ट पर ज़रूर नजर डाल लें। तो चलिये जानते है।

1. Vivo X5 Max (4.75MM)

5.5 HD डिस्प्ले ड्यूल सिम वाला यह फ़ोन 4.75MM दुनिया का सबसे पतला (स्लिम) एंड्रोइड फ़ोन है जिसे चीन कंपनी के द्वारा 2014 में लांच किया गया था। कंपनी ने इस फ़ोन का डिज़ाइन लोगो की डिमांड को देखते हुए काफी आकर्षण और स्लिम बनाया। जो आज दुनिया का सबसे पतला एंड्रोइड फ़ोन है।

top-5-slim-android-phone-list

Key Specification Of Vivo X5 Max

  • Display – 5.50-inch (1080×1920)
  • Camera – Rear Camera 13MP | Front Camera 5MP
  • Storage – 16GB Internal Storage 
  • RAM – 2GB
  • Battery – 2000 (mAh)
  • Android – 4.4.4 Operating system

2. Oppo R5 (4.85 MM)

Oppo R5 4.85 MM का यह एंड्रोइड फ़ोन दुनिया का दूसरा सबसे स्लिम एंड्रोइड फ़ोन है जिसे चीन कंपनी ने 2014 में एक बेहतरीन आकर्षण के साथ डिज़ाइन किया गया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था। यदि आप स्लिम फ़ोन लेने के बारे में सोच है तो यह एंड्रोइड फ़ोन आपके लिए काफी बेस्ट है।

top-5-slim-android-phone-list

Key Specification Of Oppo R5

  • Display – 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display
  • Camera – 13MP Rear Camera | 5MP Front Camera
  • RAM – 2 GB RAM
  • Storage – 16GB Internal Storage
  • Battery – 2000 mAh Battery

3. Micromax Canvas Sliver (5.1MM)

micromax के एंड्रोइड फ़ोन लोगो काफी पसंद करते है और इसलिए माइक्रोमैक्स कंपनी ने लोगो को अपने फोन की तरफ आकर्षित करने के लिए दुनिया का तीसरा सबसे पतला फोन लॉन्च कर दिया, 5.1 की मोटाई के इस फ़ोन में 5.0.2 का एंड्राइड एकदम पानी की तरह चलता है। बाकी इसमे अन्य क्या-क्या फ़ीचर है उन्हें आप नीचे देख सकते है।

top-5-slim-android-phone-list

Key Specification Of Sliver 5

  • Display – 12.19 cm (4.8 inch) HD Display
  • Camera – 8MP Rear Camera | 5MP Front Camera
  • RAM – 2 GB RAM
  • Storage – 16GB Internal Storage
  • Battery – 2000 mAh Li-Polymer Battery

4. Gionee E Life S5.1 (5.15MM)

यह भी काफी पतला स्लिम आकर्षक एंड्राइड फ़ोन है जिसे Gionee एंड्रोइड User ने काफी पसंद किया था। 5.15MM के इस एंड्रोइड फ़ोन काफी बेहतरीन फ़ीचर दिए गए है। जिन्हें आप नीचे देख सकते है।

top-5-slim-android-phone-list

Key Specification Of Gionee E Life S5.1

  • Display – 12.19 cm (4.8 inch) HD Display
  • Camera – 8MP Rear Camera | 5MP Front Camera
  • RAM – 1 GB RAM  
  • Storage – 16GB Internal Storage
  • Battery – 2050 mAh Li-Ion Battery
  • Cortex – A7 MT6592V/W Processor

5. Vivo X21 (7.37MM )

Vivo X21 दुनिया के टॉप 5 स्लिम पतले फ़ोन में से एक है। इस स्मार्टफोन में 3 डी ग्लास बॉडी रियर कैमरा के साथ 7.37MM का यह एंड्राइड फ़ोन काफी आकर्षण करने वाला फ़ोन है। यदि आप स्लिम फोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह मोबाइल भी आपके लिए काफी अच्छा स्लिम मोबाइल हो सकता है।

top-5-slim-android-phone-list

Key Specification Of Vivo X21

  • Display – 15.95 cm (6.28 inch) FHD+ Display
  • Camera – 12MP + 5MP,12MP Front Camera
  • RAM – 6 GB RAM 
  • Storage – 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  • Battery – 3200 mAh Li-ion Battery

पतले मोबाइल की कीमत – Price Of Top 5 Slim Android Phone

तो ये थे दुनिया के 5 सबसे स्लिम एंड्रोइड फ़ोन जिनके बारे के बारे में हमने ऊपर जाना। अब बात करते है कि यह फ़ोन किस प्राइस पर या फिर हम कहे कि इन फोन को कितने दामों में ख़रीद सकते है। तो इसके लिए हमने नीचे आपको टेबल दी जिसमे ऊपर बताये गए सभी फोन की कंपनी और प्राइस के बारे में दिया गया है। प्राइस आप नीचे टेबल में देख सकते है –

Model Name

Price

Vivo X5 Max19,899/
Oppo R525,490/
Micromax Canvas Sliver 57,600/
Gionee E Life S5.19,999/
Vivo X2121,999/


नोट :-
टेबल में दिए गए पतले मोबाइल की प्राइस, मोबाइल के कलर या अमेज़न, फ्लिप्कार्टनके हिसाब से अलग अलग हो सकते है। इसलिए सही प्राइस जानने के बाद ही फ़ोन खरीदे।

Friends,  इस पोस्ट में टॉप 5 सबसे पतला मोबाइल 2023 के बारे में आपने जाना। अगर इन सभी में सबसे अच्छा स्लिम मोबाइल के बारे में हमारा ओपिनियन जानना चाहते है और एक बेहतरीन फ़ीचर के साथ अच्छा एंड्रॉइड फ़ोन लेना चाहते है तो हमारी राय और सर्वे के मुताबिक आप Oppo R5 (4.85 MM) फ़ोन खरीद सकते है।

सबसे स्लिम मोबाइल की लिस्ट आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही बढ़िया बढ़िया एंड्राइड मोबाइल के बारे में बताया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें