10 सबसे बेस्ट कैमरा एप्प फोटो खींचने के लिए

10 सबसे बेस्ट कैमरा एप्प फोटो खींचने के लिए : आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटो खींचने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है इसके बारे में जानकारी देने वाले है। हम जब भी मोबाइल खरीदते है तब हम उस मोबाइल के कैमरे के बारे में जरूर जानने की कोशिश करते है। क्योंकि mobile में एक अच्छा कैमरा होना सबकी जरूरत बन गयी है। यदि आप सोशल मीडिया पर active रहते है तो जाहिर सी बात है कि आप मोबाइल से फ़ोटो निकालते ही होंगे और वो सोशल media पर अपलोड करते होंगे। क्योंकि हर बार DSLR से शूट करना संभव नही है।

Mobile कंपनियां अपनी कोशिशों से मोबाइल में तो अच्छे quality के कैमरे लगवा ही देती है, परंतु कई बार हमें वह कैमेरा की quality और उससे निकाली गई फोटोज पसंद नही आती है। ऐसे में आप क्या कर सकते है ? ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नही है, क्योंकि आज हम आपको एंड्रॉइड के लिए Best Camera Apps जो फोटो Capture करने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए और साथ ही edit करने के काम आते हैं, उन सभी apps के बारे में नीचे आपको बताएंगे।

फोटो खींचने के लिए कैमरा ऐप सबसे अच्छा कौन सा है ?

मोबाइल में आलरेडी कैमरा एप्प होती है लेकिन थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स में ऐसे ऐसे फीचर्स मिल जाते है जो डिफ़ॉल्ट एप्प में नहीं मिलती। इसी कारण हमने यहाँ टॉप 10 कैमरा एंड्राइड एप्स की जानकारी दे रहे है, जिसे लोग सबसे ज्यादा यूज़ और पसंद करते है। आप भी इनमे से कोई भी एप्प को फ्री में इनस्टॉल कर सकते है।

1. Camera 360 App

 यदि हम बात करे best camera apps की तो यह app सबसे 1st नंबर पर आता है क्योंकि इसकी google play store पर 100 मिलियन से ज्यादा downloading की गई है। Camera 360 एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए सबसे अच्छा free camera app है। इस app में ऐसे कई features दिए गए है जो आपको प्रोफेशनली काम मे आते है। और साथ ही यह एक फ्री फ़ोटो camera app है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको कई तरह के स्टीकर मिल जाते है और साथ ही कई तरह के filter भी मिल जाते है।

Camera-360-App

2. Retrica App

 ज्यादातर लोग photo निकालने के लिए इसी app का इस्तेमाल करते है। यदि हम google play store पर इसकी रेटिंग की बात करे तो इसे काफी अच्छी rating प्राप्त हुई है और साथ ही इसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। Retrica App Android Users के लिए एक अच्छा कैमरा ऐप है और यह सबसे अच्छा सेल्फी कैमरा भी है। इस app को आप आसानी से चला सकते है और साथ ही यदि आप कोई image क्लिक करते है तो उस इमेज पर आप कई तरह के फिल्टर्स भी apply कर सकते है।

इसे पढ़ें – 10 बेस्ट मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स

3. Cymera Camera

Cymera Camera App Google Play स्टोर पर available है, यह एक free कैमरा एप्प है जो आपको कई सारे features provide करता है। Cymera app फोटोग्राफर लोगो के लिए सबसे अच्छा app है जो एक beautyful camera के साथ आता है। इसके साथ ही यह Photo editor app भी है और इसमें कई तरह के फोटो editing टूल्स भी है जो आपके काम आ सकते है। यह आपके लिए आपको कई तरह के 130 different फिल्टर्स चुनने का मौका देता है। इसीलिए यदि आप चाहो तो इस app का इस्तेमाल कर सकते है।

Cymera-Camera

4. Camera MX

CAMERA MX एप्प Android users के लिए सबसे अच्छा कैमरा ऐप है। इस एप्लिकेशन का उपयोग करना आसान है और कुछ मौजूदा सुविधाओं के साथ आता है। वास्तविक समय में Photo Editing और Effects जैसे फीचर्स इस ऐप को और ज्यादा Addictive बनाते हैं। यह Camera MX app आपके फ़ोटो को एक नए अंदाज में दिखा सकता है। इसके फ़ोटो की quality भी काफी बेहतरीन आती है। Google प्ले स्टोर पर इस app को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया है। आप चाहे तो इस app का भी इस्तेमाल कर सकते है।

इसे पढ़ें – कॉल रिकॉर्डिंग का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

5. Camera FV – 5

Camera FV -5 यह एक प्रोफ़ेशनल camera app है, जिसमे आपको DSLR manual setting जैसी सुविधाएं मिलती है। यदि आप एक नए photographer हो या फिर मोबाइल से फोटोग्राफी सीखना चाहते हो तो यह app आपके लिए एक बेहतर app साबित हो सकता है। यदि इस app की रेटिंग की बात करे तो इसे google play store पर काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है, और इसकी downloading भी काफी ज्यादा हुई है। इस app में आपको manual shutter speed जैसे कई फीचर्स मिल जाते है।

6. A Better Camera

A Better Camera इस app के तो नाम मे ही लिखा है कि यह कितना अच्छा कैमरा है। यदि आप एक अच्छे कैमरा app की तलाश में है तो आप इस app का इस्तेमाल कर सकते है। यह बिल्कुल फ्री app है और प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए एक अच्छा app साबित हो सकता है। इस A Better Camera की photos आपको DSLR जैसा effect देती है। इसे आमतौर पर DSLR कैमरा की नकल करने के लिए ही बनाया गया है। इस फोटो App में दो शटर बटन, मूवेबल व्यूफाइंडर, जियोटैगिंग, कलर इफेक्ट्स और बहुत कुछ Features available है।

7. Footej Camera 2

यदि हम footej camera 2 की बात करे तो Footej Camera पूरी तरह से android users के लिए मजेदार सुविधाओं के साथ पूरी दुनिया में बहुत popular है। आपकी Photo  को अधिक रचनात्मक और Attractive बनाने के लिए इसमें 70 से भी ज्यादा फ़िल्टर और 50 से भी ज्यादा फ़्रेम दिए गए हैं। डिजिटल जूमिंग, टाइम-लैप्स, सेल्फ-टाइमर, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन Video रिकॉर्डिंग, हाई-रेजोल्यूशन एनिमेटेड GIF, और भी बहुत कुछ आपको इस कूल कैमरा ऐप के features में मिलेगा। इस app की सबसे खास बात यह है कि आपको किसी फ़ोटो को कैप्चर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।

इसे पढ़ें – टॉप 10 गैलरी एप्स एंड्राइड मोबाइल के लिए

Footej-Camera-2

8. Candy Camera

 इस camera app को मैं काफी दिनों से इस्तेमाल करते आ रहा हु और मुझे यह app काफी पसंद आया। candy camera app एक बेहतरीन कैमरा ऐप है जो हर Android users को अपने डिवाइस पर चाहिए होता है। इस बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप में कई सारे फ़िल्टरिंग options हैं और साथ ही साइलेंट मोड भी है। यह candy camera ब्यूटी फंक्शन, साइलेंट camera mode और भी बहुत कुछ अल्टीमेट फीचर्स के साथ आता है। इस कैमरा ऐप में कुछ ब्यूटी फंक्शन जैसे वाइटनिंग, कंसीलर, आंखों को चौड़ा करना, लिपस्टिक लगाना इन जैसे फीचर्स दिए गए है।

9. Snapseed

यह भी काफी popular app माना जाता है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग के साथ साथ downloading भी अधिक मिली है। यह एक free app है जिसका आप लाभ उठा सकते है। आपके एंड्रॉइड mobile के लिए इस कैमरा ऐप में 29 टूल और फिल्टर हैं जैसे हीलिंग, ब्रश, एचडीआर, स्ट्रक्चर, पर्सपेक्टिव और बहुत कुछ है। आप इसमे JPG और DNG फाइलें खोलकर उसे readjust कर सकते हैं।

Snapseed

इसे पढ़ें – कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स बेस्ट फ्री

10. Open Camera

यह app काफी बेहतरीन माना गया है और इसकी वजह इसका simple interface है। इस एप्प से आप photo तो निकाल ही सकते है और साथ ही आप इससे अच्छे quality में video भी रिकॉर्ड कर सकते है। खासतौर पर यह app video recording के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक मैनुअल मोड भी है जिसके जरिए कोई भी बेसिक फोटोग्राफर अपने फोन से ही कमाल की तस्वीरें शूट कर सकता है। आप चाहे तो इस एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Open-Camera

सबसे बेस्ट कैमरा एप्प कौन सा है इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया है। आप फोटो खींचने के लिए इन 10 कैमरा ऐप में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हो। अगर किसी ऐप को इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी आये या एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

फोटो खींचने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है, इसकी जानकारी उन सभी के लिए उपयोगी है जो एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते है। इसलिए आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट पर हम ऐसे ही बेहतरीन टॉप ऐप्स की जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते है, तब ये वेबसाइट सिर्फ आपके लिए ही है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें