Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये ? : बहुत लोगों के सवाल है कि ट्रूकॉलर से नाम हटाना है कैसे हटाए ? यहाँ हम इन्ही सवालों के पूरी जानकारी यहाँ प्रदान करेंगे। Truecaller ऐसी service है, जिसमे किसी का mobile number सर्च करने पर उसके owner का नाम show हो जाता है। हालाँकि रिजल्ट 100% सही नहीं आता। जो भी नाम आता है वो suggested होते है। True Caller में जो नाम show होता है, उसे बदला जा सकता है। इसलिए इसे legally तौर पर मान्य नहीं किया जा सकता।

लेकिन आप देखेंगे कि बहुत से ऐसे मोबाइल number है, जिसका owner का नाम 100% सही होता है। अगर आपका नाम भी truecaller पर दिखाई दे रहा है, तो उसे बहुत आसानी से delete कर सकते है। truecaller se naam kaise hataye इसी की जानकारी इस पोस्ट में दिया जायेगा। स्टेप by स्टेप आपको बताएँगे कि truecaller se apna number kaise hataye जिससे सर्च करने पर आपका नाम show ना हो। तो चलिए शुरू करते है।

Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये ?

बहुत लोग जानना चाहते होंगे कि true caller se kaise bache या truecaller se id delete kaise kare जिससे हमारा मोबाइल नंबर सर्च करने पर हमारा नाम दिखाई ना दें। आपके मन में भी ये सभी सवाल है तो इस पोस्ट में आपके सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।

  • Truecaller से अपना number remove करने के लिए 2 सिंपल स्टेप करने है।
  • सबसे पहले अपना ID deactivate करना है।
  • फिर सेकण्ड स्टेप में अपना मोबाइल नंबर unlist करना है।
  • चलिए जानते है कि ये दोनों स्टेप करके true caller से अपना नाम और number कैसे हटाए जाते है।

Truecaller Account Delete/Deactivate कैसे करे ?

  • #1 सबसे पहले अपने mobile में truecaller app open कीजिये। अब मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये। स्क्रीनशॉट की तरह नीचे Settings का विकल्प मिलेगा, इस पर जाइये।
truecaller-account-deactivate
  • #2 अब सबसे नीचे About का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –
truecaller-account-deactivate
  • #3 अगले स्टेप में सबसे नीचे Deactivate account पर टैप कीजिये –
truecaller-account-deactivate
  • #4 आपसे कहा जायेगा कि आपके सभी जानकारी truecaller पर सर्च किये जायेंगे लेकिन आप अपना डिटेल एडिट नहीं कर सकेंगे। यहाँ Yes पर टैप कर दें।
truecaller-account-deactivate

इस तरह आपका true caller Id deactivate हो जायेगा। इस तरह स्टेप 1 कम्प्लीट हुआ। अब स्टेप 2 में आपको अपना number unlist करना है। चलिए जानते है कि truecaller से अपना नाम कैसे हटाएं ?

इसे पढ़ें – अपने नाम की रिंगटोन यहाँ से डाउनलोड करो

Truecaller से अपना नाम कैसे Unlist कैसे करे ?

  • सबसे पहले यहाँ से Unlist Phone Number पर जाइये।
  • अब एक वेबपेज ओपन होगा। इसमें पहले अपना वो मोबाइल नंबर भरें, जिसे स्टेप 1 में deactivate किया था। 
  • जैसे – +9178799##### इसके बाद I’m not robot वाले बॉक्स पर टैप कीजिये।
  • अब नीचे UNLIST PHONE NUMBER विकल्प पर टैप कर दें।
truecaller-number-unlist

अगले स्टेप में आपसे कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि क्या आप वाकई में अपना phone number unlist करना चाहते है ? इससे आप truecaller app का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यहाँ UNLIST PHONE NUMBER पर टैप कर दें।

truecaller-number-unlist

अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा कि आपका फ़ोन नंबर truecaller से unlist हो गया है। 24 घंटे में आपका नंबर delete हो जायेगा।

Congratulations ! ट्रू कॉलर से आपका नंबर डिलीट हो गया है। अब जब भी कोई आपका मोबाइल नंबर इस पर सर्च करेगा, आपका नाम show नहीं होगा। आप चाहे तो 24 घंटे बाद खुद अपना number सर्च करके कन्फर्म कर सकते है।

ये उपयोगी टिप्स भी पढ़िये :-

सारांश – truecaller से अपना नाम कैसे हटाये इसकी जानकारी आसान तरीके से इस पोस्ट में बताया है। अगर आपको अपना number delete करने में किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए।

Truecaller se naam aur number delete kaise kare ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर हम प्रतिदिन एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी पोस्ट करते है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

97 thoughts on “Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये”

  1. Sir aapne bohot mast tarika bataya.
    Ye tarika mujhe bahut pasand aaya sir.
    Tq very muchh…
    Sir mera bhi post isi type ka hai kya aap mujhe backlink denge sir plz replay me..

    Reply
  2. It’s a very helpful post. Thanks a lot, man. I also, write some posts on my website. can you help me to get some orgenic traffic to our website.

    Reply
  3. Thanks for sharing this Awesome article.I will share your article with our social media network Site (facebook, plurk, Pinterest, scoop.it etc.

    Reply
    • सर, आपका अकाउंट बना ही नहीं होगा इसलिए। आप सीधे अपना नंबर हटा लीजिये।

      Reply
  4. सर, क्या आप Unlist Phone Number वाला लिंक की बात कर रहे है ? हमने चेक किया है, अभी भी आप इसी लिंक में जाकर अपना फ़ोन नंबर truecaller से हटा सकते है।

    Reply
  5. sir mera number true caller se nahi delet ho raha hai, number unlist ka option par click hi nahi ho raha hai plz help sir

    Reply
  6. Sir ,mne abhi new number liya h us number par kisi or ki profile or name show ho rha h ,syd kise ka purana truecaller account h ,kya m wo profile or name hta sakti hu

    Reply
  7. Google PR no unlisted nhi ho RHA h I am not robot PR clik krty h to kuch or hi ata h kya kre an
    Plzz reply your suggestion

    Reply
    • सर, वो captcha सॉल्व करने के लिए आता होगा। उसमे दिए गए intruction के अनुसार captcha solve कीजिये।

      Reply
  8. I don’t know how to remove the name from truecaller, but now I know very well that how to remove the name from truecaller after reading this blog. Thanks very informative post

    Reply
      • सर, पहले बनाया रहा होगा जिसे डिलीट नहीं किये होंगे तो पहले उसे डिलीट कर दीजिये। अगर नहीं है तो सीधे unlist कीजिये।

        Reply
    • सर, पहले डीएक्टिवेट करना है उसके बाद unlist. पोस्ट में लिंक दिया गया है। हमने चेक किया है सबकुछ ठीक है। सर आप पोस्ट को ध्यान से पढ़कर स्टेप फॉलो कीजिये।

      Reply
    • मेम, remove होने में कुछ टाइम लगता है। आप पोस्ट में बताये गए सभी स्टेप को फॉलो कीजिये। नंबर जरूर रिमूव हो जायेगा।

      Reply
  9. sir Mera name kisi ne glt dal diya h mene to Truecaller use bhi nhi Kiya kbhi…ab mene Truecaller download krke use deactivate Kiya h or fir unlist bhi Kiya h…but fir bhi Mera name nhi ht RHA h…sir me bhut presan hu Kya kru… plz help me sir

    Reply
  10. Sir mere truecaaler se name aur gaion ka name nhi hatta hai. Bhut jaruri hai .
    979824#### WhatsApp pe msg kijiye sir .
    Argent Kam hai

    Reply
    • सर, हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। आप हमारे ऑफिसियल ईमेल पर संपर्क कीजिये – contact@myandroidcity[dot]com

      Reply
    • सर, क्या आप Unlist Phone Number वाला लिंक की बात कर रहे है ? हमने चेक किया है, अभी भी आप इसी लिंक में जाकर अपना फ़ोन नंबर truecaller से हटा सकते है।

      Reply
  11. सर मान लिजिये हम किसी को TRUECALLER से BLOCK कर दिये तो वह हमारे लिये BLOCK है न ।
    वह CALL किसी को लगायेगा तो CALL लगेगी न।
    PLEASE ANSWER SIR

    Reply
    • सर, हमने पूरी तरह चेक करके इस पोस्ट में जानकारी प्रदान किये है। आप सही से स्टेप को फॉलो कीजिये। आपका नाम truecaller में show नहीं होगा।

      Reply
    • सर आपका अकाउंट truecaller पर नहीं होगा इसलिए ऐसा आ रहा है। आप डायरेक्ट रिमूव कर दीजिये।

      Reply
  12. Sir trucaller me deactivate account likha nahi aaraha he only last me 3rd party libraries
    Sir please help me

    Reply
    • सर अगर आपका अकाउंट truecaller पर है तो डीएक्टिवेट का ऑप्शन जरूर आएगा। अगर नहीं आ रहा है इसका मतलब आपका अकाउंट नहीं बना है। आप आगे का स्टेप फॉलो कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें