गाड़ी वाहन फिटनेस चेक कैसे करें ऑनलाइन 2 तरीके

यहाँ हम जानेंगे कि ऑनलाइन गाड़ी वाहन फिटनेस चेक कैसे करें ? परिवहन विभाग ने vahan fitness check करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। आपके पास कार बाइक या अन्य मोटर वाहन हो तो vehicle fitness certificate के बारे में आप जानते ही होंगे। गाड़ी के अन्य कागजात के साथ-साथ फिटनेस वैलिडिटी भी महत्वपूर्ण है। लेकिन बहुत लोगों को मालूम नहीं होता कि उनके वाहन फिटनेस डिटेल जैसे वैलिडिटी कब तक है। अगर आपको भी नहीं मालूम तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि गाड़ी की फिटनेस की जानकारी कैसे प्राप्त करते है ?

किसी भी मोटर वाहन की फिटनेस चेक करने के लिए दो माध्यम है –

  1. ऑनलाइन व्हीकल फिटनेस चेक करने का तरीका।
  2. गाड़ी का फिटनेस चेक करने वाला ऐप्स। 

चलिए इन दोनों तरीकों से स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि किसी भी बाइक, कार, ऑटो, ट्रक, ट्रेक्टर या किसी भी मोटर वाहन का फिटनेस वैलिडिटी चेक कैसे किया जाता है। 

ऑनलाइन गाड़ी वाहन फिटनेस चेक कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Online vehicle fitness check करने के लिए सबसे पहले यहाँ से परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है – parivahan.gov.in/rcdlstatus
  • स्टेप-2 परिवहन की वेबसाइट ओपन होने बाद आपसे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जायेगा। यहाँ जिस भी गाड़ी का फिटनेस चेक करना हो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भरें। फिर वेरिफिकेशन कोड भरकर नीचे Check Status ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
gadi-ka-fitness-kaise-check-kare
  • स्टेप-3 इसके बाद आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई होने पर RC डिटेल स्क्रीन पर शो हो जायेगा। यहाँ नीचे Fitness Upto ऑप्शन में उस गाड़ी का फिटनेस वैलिडिटी लिखा आ जायेगा। जैसे स्क्रीनशॉट में 09 सितंबर 2028 दिखाया गया है –
gadi-ka-fitness-kaise-check-kare

इस तरह परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट से किसी भी वाहन का फिटनेस वैलिडिटी चेक किया जा सकता है। चलिए अब एप्प के माध्यम से गाड़ी का फिटनेस चेक करने का तरीका जानते है। 

इसे पढ़ें – Vehicle RC Book Online Download करे अपने मोबाइल से

mParivahan एप्प से गाड़ी की फिटनेस की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

  • स्टेप-1 एप्प के द्वारा vehicle fitness check करने के लिए mParivahan नाम का एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर लें। फिर आपको इससे फिटनेस वैलिडिटी चेक करने का तरीका बताएँगे – Get It Now On Google Play
  • स्टेप-2 mParivahan फ़ोन में इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिये। होमपेज पर RC ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके सर्च करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
वाहन-फिटनेस-चेक
  • स्टेप-3 रजिस्ट्रेशन नंबर वेरीफाई होने के बाद RC detail स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ नीचे Fitness valid upto ऑप्शन में उस वाहन की फिटनेस वैलिडिटी लिखा हुआ मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
वाहन-फिटनेस-चेक

इस तरह mParivahan एप्प को अपने एंड्राइड मोबाइल या iOS फ़ोन में इनस्टॉल करके किसी भी two wheeler या four wheeler गाड़ी का fitness validity check किया जा सकता है। 

इसे पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करे मोबाइल से

सारांश –

ऑनलाइन गाड़ी वाहन फिटनेस चेक कैसे करें इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी बताया गया है। क्या आप अपने वाहन का fitness validity check कर पाए ? क्या इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रहा है ? नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमें बता सकते है। गाड़ी की फिटनेस चेक करने में हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे। 

किसी भी bike, car, auto, truck, bus, tractor या अन्य सभी motor Gadi Ka Fitness Kaise Check Kare इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “गाड़ी वाहन फिटनेस चेक कैसे करें ऑनलाइन 2 तरीके”

  1. Sr agar delhi no ki car hum dusry state main chalaa rahay hai tho, fitness certIfIcate Kaisy banwaaye. 15saal purani car hai 800

    Reply
    • प्रवेश आप मारुती के शोरूम में जाकर बात करें। वहां आपको इसका सलूशन मिल जायेगा।

      Reply
  2. Meri Maruti zen car ki fitness 30 April 2021 ko end no rahi he.
    Merci car ma registration Delhi Saikh Sarai Authority sent he. Fitness me lite Kay karma hoga advise kare. Kya documents chahiye/fee charge Kay honge

    Reply
    • सर आप सर्विस सेण्टर ले जाइये। वहां से गाड़ी के अलग अलग पार्ट और काम के अनुसार बिलिंग बताया जायेगा।

      Reply
    • नहीं सर, फिटनेस के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।

      Reply
  3. आपका इस वेबसाइट के अलावा और कोई वेबसाइट है क्या ? आपका पोस्ट लिखने का तरीका बहुत ही अच्छा है ।

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें