MyAndroidCity » परिवहन » RC Book Online Download कैसे करें PDF में

RC Book Online Download कैसे करें PDF में

vehicle rc book online download कैसे करें pdf फाइल में : अगर आपका ओरिजिनल vehicle registration certificate खो जाये या ख़राब हो जाये तो आप bike, car या अन्य सभी two wheeler या four wheeler गाड़ियों की डिजिटल आरसी बुक डाउनलोड करके print कर सकते है। ये डिजिटल आरसी कॉपी Ministry of Road Transport & Highways Government of India से Digitally signed मिलेगा। तो चलिए जानते है कि घर बैठे अपने android mobile से digital duplicate rc copy download कैसे करते है ?

बहुत लोगों का ये सवाल आता है कि RC Copy खो गया है क्या करे ? अगर आपका two या four wheeler rc copy खो गया हो तो आप डुप्लीकेट के अप्लाई कर सकते हो या ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो। आरसी बुक खो जाने या ख़राब हो जाने पर व्हीकल आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा हमें डिजिलॉकर दे रहा है। जहाँ से हम बहुत ही आसानी से अपनी गाड़ी का डिजिटल आरसी कॉपी पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है। चलिए इसके बारे पूरी जानकारी आपको प्रदान करते है।

PDF में Vehicle RC Book Online Download कैसे करें ?

Vehicle आरसी बुक ऑनलाइन करने की सुविधा डिजिलॉकर वेब पोर्टल पर दिया गया है। अपने four wheeler या two wheeler गाड़ी का rc book online download करने के लिए निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है। उसके बाद आपको आरसी बुक की पीडीऍफ़ कॉपी मिल जायेगा। चलिए हम इसकी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप समझते है।

स्टेप-1 digilocker.gov.in में जाइये।

सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके अपने व्हीकल का डुप्लीकेट आर बुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले digilocker.gov.in में जाइये।

स्टेप-2 Digilocker Account बनाइये।

Digilocker क्या है ? रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? इसकी जानकारी पहले ही स्टेप by स्टेप बताया गया है। पिछले आर्टिकल में डिजिलॉकर से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान किया जा चुका है। इसे पढ़ें – डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये

मुझे उम्मीद है कि आप डिजिटल लॉकर में अकाउंट बना लिए होंगे। अगर रजिस्टर करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

स्टेप-3 Digilocker में लॉगिन करे।

अब username और password से आपको sign in करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह अपने डिजिलॉकर अकाउंट का username और password भरें और Sign In कीजिये।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

अगर username और password से लॉगिन करने में किसी तरह की परेशानी आये तो आप अपने आधार नंबर से भी लॉगिन कर सकते है। निर्धारित बॉक्स में पहले आधार नंबर भरे फिर वेरीफाई करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे भरकर Verify OTP कीजिये।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-4 Issued विकल्प में जाइये।

OTP वेरीफाई होने के बाद आप लॉगिन हो जायेंगे। अब डिजिलॉकर का Dashboard में आपको ISSUED विकल्प में जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-5 Check Partners Section को सेलेक्ट करे।

यहाँ जितने भी डॉक्यूमेंट save किये रहेंगे उसकी लिस्ट आएगा। आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह check partners section के विकल्प पर जाना है।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-6 परिवहन मंत्रालय को सेलेक्ट करे।

इसके बाद Partner name में Ministry of Road Transport & Highways Government of India विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। Document type में Registration of vehicles सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-7 आरसी बुक डिटेल एंटर करे।

अब नीचे आपका नाम पहले से ही आ जायेगा। आपको अपने पिता या पति  का नाम लिखना है। फिर अपने गाड़ी का registration no भरना है। उसके बाद गाड़ी का चेसिस नंबर भरना है। सभी डिटेल ध्यान से भरने के बाद Get Document विकल्प पर टैप कीजिये। पुरे स्टेप को नीचे स्क्रीनशॉट में नंबर वाइज बताया गया है –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-8 PDF में RC Book Download करे।

इसके बाद आपके vehicle का pdf rc copy download हो जायेगा। अगर ना हो तो ब्राउज़र में डाउनलोड का विकल्प भी आएगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-9 आरसी कॉपी सेव करे।

इस तरह आप बहुत आसानी से Vehicle rc book online download कर सकते है। अगले स्टेप में save document link का विकल्प आएगा। इस पर टैप कीजिये। जिससे आपके डिजिलॉकर अकाउंट में हमेशा rc copy save रहेगा।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

अब जब कभी भी आपको अपने गाड़ी का rc book download करना हो, अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन कीजिये। ISSUED सेक्शन में जाइये। यहाँ आरसी बुक की कॉपी डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा। आपको फिर से इस पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो नहीं करने पड़ेंगे।

तो इस तरह हम डिजिलॉकर के द्वारा बहुत आसानी से two wheeler, four wheeler या अन्य सभी प्रकार के vehicle का digital rc book online download कर सकते है। फिर इसे किसी कंप्यूटर शॉप में जाकर या आपके घर में प्रिंटिंग की सुविधा हो तो rc book print भी कर सकते है।

इसे पढ़ें – आरसी स्टेटस चेक करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

Digilocker App से गाड़ी की आरसी बुक कैसे निकाले ?

  • स्टेप-1 DigiLocker App Download करे – अगर आपको ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये तो apps के द्वारा भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से अपने फ़ोन में Digilocker app डाउनलोड कर लीजिये। ये बिलकुल फ्री है और गवर्नमेंट की ऑफिसियल एप्प है।
  • स्टेप-2 App में लॉगिन करे – एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करे। फिर username और password से लॉगिन करें। ध्यान दे कि लॉगिन करने के लिए डिजिलॉकर अकाउंट बनाना जरुरी है। इसकी जानकारी पहले ही बताया गया है।
  • स्टेप-3 Document Search करे – अब डिजिलॉकर के डैशबोर्ड में Issued विकल्प में जाइये। इसके बाद सबसे नीचे Search Your Issued Documents ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
rc-book-download-apps
  • स्टेप-4 Registration Of Vehicles विकल्प को सेलेक्ट करे – इसके बाद लिस्ट में में सबसे पहले Ministry Of Road Transport And Highways, All State में जाइये। फिर लिस्ट में Registration Of Vehicles विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –
rc-book-download-apps
  • स्टेप-5 आरसी डिटेल एंटर करे – अब अपना गाड़ी नंबर और चेसिस नंबर निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Get Document विकल्प में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
rc-book-download-apps
  • स्टेप-6 Vehicle RC Copy Download करे – जैसे ही Get Document करेंगे, डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपके वाहन की डिजिटल आरसी कॉपी issued सेक्शन में आ जायेगा। इसके बाद Registration Of Vehicles विकल्प के सामने तीन लाइन पर टैप करें और Download PDF विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –
rc-book-download-apps

इस तरह डिजिलॉकर एप्प के द्वारा भी बहुत आसानी से rc book photo download कर सकते हो। इसके बाद इसे प्रिंट करके अपने पास रख लीजिये। Online RC कैसे निकाले, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। इसकी प्रोसेस को और अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें –

इसे पढ़ें – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे गाड़ी नंबर सर्च ऑनलाइन

आरसी बुक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए क्या डिटेल लगेगा ?

डिजिलॉकर से डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर की जरुरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपका नाम आधार और आरसी बुक में सही होना चाहिए।

प्रश्न 02 डिजिटल आरसी प्राप्त करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?

ये बिलकुल फ्री है। आप ऑनलाइन और app दोनों माध्यम से बिना पैसे दिए अपनी गाड़ी की rc copy प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न 03 क्या डिजिटल आरसी बुक ट्रैफिक पुलिस मान्य करेगी ?

बिलकुल हाँ, ये डिजिटल कॉपी गवर्नमेंट द्वारा ही जारी किया जाता है। जो डिजिलॉकर से वेरीफाई होता है। जब भी कभी ट्रैफिक पुलिस गाडी की कागजात मांगे तब इसे दिखा सकते हो।

प्रश्न 04 क्या RTO से डुप्लीकेट RC Book भी निकलवा सकते है ?

हाँ, आप निर्धारित फॉर्म को भरकर और निर्धारित शुल्क चुकाकर RTO से दूसरी प्रति प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए अपने RTO ऑफिस में सम्पर्क कीजिये।

सारांश –

यहाँ हमने जाना कि pdf में RC Book Online Download कैसे करें। अगर आरसी कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

घर बैठे Vehicle RC Book Online Download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ये साइट आपको पसंद आये तो लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

146 thoughts on “RC Book Online Download कैसे करें PDF में”

  1. HELLO SIR MERA NAME PANKAJ GAUTAM HAI .M PUNJAB SE HU.OR MENE NEW NUMBER PLATES K LIYE APPLY KIYA THA .JAB M NUMBER PLATES WAHAN LAGWANE GY ATO UNHONE KAHA KI MERI BIKE KI R.C (REGISTRATION COPY) PURANI HAI .JO UNKO ONLINE PORTAL M SHOW NAHI HO RAHI TO UNHONE MUJHE R.C KO UPDATE YA SMART KARWANE K LIYE KAHA. AB MUJHE YE SAMJH M NAHI AA RAHA KI KYA KYA DOCUMENT CHAHIYE OR KON KON SA FORM FILL KRNA PADEGA .OR ISKI R.T.O KITNI FEES LEGA .OR KITNE DIN BAAD MUJHE R.C KI SMART COPY MILEGI.
    SO PLZ SIR HELP M FOR THIS PROBLEM.

    THANKU SIR

    प्रतिक्रिया
  2. Hi,
    I have purchased my Honda Scooty under the name of my company. And when I want to download RC in Digilocker…it is giving an error message (“Document not found for given criteria”.). I think but not sure that this is due to change in the name of Aadhar and Vehicle owner name (which is under my company’s name). So could you please help me regarding this how can I download the RC of my Honda Scooty in Digilocker.

    Thanks and Regards
    Pranjal Sahai

    प्रतिक्रिया
  3. मैंने पूरा procedure फॉलो किया पर जब चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर डाउनलोड करना चाहता हूँ तो रिप्लाई आता है कि दोनों में से कोई या दोनों नंबर गलत है

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड कर लीजिये। फिर लॉगिन करके Issued ऑप्शन में जाइये। अगर आधार से लिंक हुआ तो यहाँ आपका RC बुक यानि vehicle registration certificate यहाँ पहले से ही उपलब्ध होगा। आप चेक कीजिये फिर हमे बताइये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आपने जिस आधार से डिजिलॉकर में वेरीफाई किया है उस नाम से rc बुक नहीं होगा। होगा तो नाम में मिस्टेक होगा। हमने चेक किया है। डिजिलॉकर से डिजिटल rc बुक डाउनलोड हो रहा है।

      प्रतिक्रिया
  4. I have successfully completed pull document session but at the time of clicking on ‘save document link in issued document’ then one message box popup and saying error in saving : Invalid request! but yes i can view my document on clicking ‘View Document’ tab; so is it enough for my RC book registration?
    If no please guide me for further process.

    प्रतिक्रिया
  5. I have purchase vehical in Oct 2016 but didn’t get Rc book yet and rto people is not giving proper ansewr. I have tried to download Rc book from digilocker but when I try to download it show that the data is not match with the issuer data. In adhar card my name is Patel Nehalben Vasantlal and in registration it’s showing as Nehal vasantlal Patel so how can I download my Rc book please help. Thank you

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें