RC Book Online Download कैसे करें PDF में

vehicle rc book online download कैसे करें pdf फाइल में : अगर आपका ओरिजिनल vehicle registration certificate खो जाये या ख़राब हो जाये तो आप bike, car या अन्य सभी two wheeler या four wheeler गाड़ियों की डिजिटल आरसी बुक डाउनलोड करके print कर सकते है। ये डिजिटल आरसी कॉपी Ministry of Road Transport & Highways Government of India से Digitally signed मिलेगा। तो चलिए जानते है कि घर बैठे अपने android mobile से digital duplicate rc copy download कैसे करते है ?

बहुत लोगों का ये सवाल आता है कि RC Copy खो गया है क्या करे ? अगर आपका two या four wheeler rc copy खो गया हो तो आप डुप्लीकेट के अप्लाई कर सकते हो या ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो। आरसी बुक खो जाने या ख़राब हो जाने पर व्हीकल आरसी बुक ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा हमें डिजिलॉकर दे रहा है। जहाँ से हम बहुत ही आसानी से अपनी गाड़ी का डिजिटल आरसी कॉपी पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है। चलिए इसके बारे पूरी जानकारी आपको प्रदान करते है।

विषय-सूची छुपाएँ

PDF में Vehicle RC Book Online Download कैसे करें ?

Vehicle आरसी बुक ऑनलाइन करने की सुविधा डिजिलॉकर वेब पोर्टल पर दिया गया है। अपने four wheeler या two wheeler गाड़ी का rc book online download करने के लिए निर्धारित प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है। उसके बाद आपको आरसी बुक की पीडीऍफ़ कॉपी मिल जायेगा। चलिए हम इसकी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप समझते है।

स्टेप-1 digilocker.gov.in में जाइये।

सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करके अपने व्हीकल का डुप्लीकेट आर बुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले digilocker.gov.in में जाइये।

स्टेप-2 Digilocker Account बनाइये।

Digilocker क्या है ? रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? इसकी जानकारी पहले ही स्टेप by स्टेप बताया गया है। पिछले आर्टिकल में डिजिलॉकर से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान किया जा चुका है। इसे पढ़ें – डिजिलॉकर अकाउंट (ID) कैसे बनाये

मुझे उम्मीद है कि आप डिजिटल लॉकर में अकाउंट बना लिए होंगे। अगर रजिस्टर करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

स्टेप-3 Digilocker में लॉगिन करे।

अब username और password से आपको sign in करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह अपने डिजिलॉकर अकाउंट का username और password भरें और Sign In कीजिये।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

अगर username और password से लॉगिन करने में किसी तरह की परेशानी आये तो आप अपने आधार नंबर से भी लॉगिन कर सकते है। निर्धारित बॉक्स में पहले आधार नंबर भरे फिर वेरीफाई करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे भरकर Verify OTP कीजिये।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-4 Issued विकल्प में जाइये।

OTP वेरीफाई होने के बाद आप लॉगिन हो जायेंगे। अब डिजिलॉकर का Dashboard में आपको ISSUED विकल्प में जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-5 Check Partners Section को सेलेक्ट करे।

यहाँ जितने भी डॉक्यूमेंट save किये रहेंगे उसकी लिस्ट आएगा। आपको नीचे स्क्रीनशॉट की तरह check partners section के विकल्प पर जाना है।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-6 परिवहन मंत्रालय को सेलेक्ट करे।

इसके बाद Partner name में Ministry of Road Transport & Highways Government of India विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। Document type में Registration of vehicles सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-7 आरसी बुक डिटेल एंटर करे।

अब नीचे आपका नाम पहले से ही आ जायेगा। आपको अपने पिता या पति  का नाम लिखना है। फिर अपने गाड़ी का registration no भरना है। उसके बाद गाड़ी का चेसिस नंबर भरना है। सभी डिटेल ध्यान से भरने के बाद Get Document विकल्प पर टैप कीजिये। पुरे स्टेप को नीचे स्क्रीनशॉट में नंबर वाइज बताया गया है –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-8 PDF में RC Book Download करे।

इसके बाद आपके vehicle का pdf rc copy download हो जायेगा। अगर ना हो तो ब्राउज़र में डाउनलोड का विकल्प भी आएगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

Vehicle-RC-Book-Online-Download

स्टेप-9 आरसी कॉपी सेव करे।

इस तरह आप बहुत आसानी से Vehicle rc book online download कर सकते है। अगले स्टेप में save document link का विकल्प आएगा। इस पर टैप कीजिये। जिससे आपके डिजिलॉकर अकाउंट में हमेशा rc copy save रहेगा।

Vehicle-RC-Book-Online-Download

अब जब कभी भी आपको अपने गाड़ी का rc book download करना हो, अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन कीजिये। ISSUED सेक्शन में जाइये। यहाँ आरसी बुक की कॉपी डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा। आपको फिर से इस पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो नहीं करने पड़ेंगे।

तो इस तरह हम डिजिलॉकर के द्वारा बहुत आसानी से two wheeler, four wheeler या अन्य सभी प्रकार के vehicle का digital rc book online download कर सकते है। फिर इसे किसी कंप्यूटर शॉप में जाकर या आपके घर में प्रिंटिंग की सुविधा हो तो rc book print भी कर सकते है।

इसे पढ़ें – आरसी स्टेटस चेक करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

Digilocker App से गाड़ी की आरसी बुक कैसे निकाले ?

  • स्टेप-1 DigiLocker App Download करे – अगर आपको ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये तो apps के द्वारा भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से अपने फ़ोन में Digilocker app डाउनलोड कर लीजिये। ये बिलकुल फ्री है और गवर्नमेंट की ऑफिसियल एप्प है।
  • स्टेप-2 App में लॉगिन करे – एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करे। फिर username और password से लॉगिन करें। ध्यान दे कि लॉगिन करने के लिए डिजिलॉकर अकाउंट बनाना जरुरी है। इसकी जानकारी पहले ही बताया गया है।
  • स्टेप-3 Document Search करे – अब डिजिलॉकर के डैशबोर्ड में Issued विकल्प में जाइये। इसके बाद सबसे नीचे Search Your Issued Documents ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
rc-book-download-apps
  • स्टेप-4 Registration Of Vehicles विकल्प को सेलेक्ट करे – इसके बाद लिस्ट में में सबसे पहले Ministry Of Road Transport And Highways, All State में जाइये। फिर लिस्ट में Registration Of Vehicles विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –
rc-book-download-apps
  • स्टेप-5 आरसी डिटेल एंटर करे – अब अपना गाड़ी नंबर और चेसिस नंबर निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Get Document विकल्प में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
rc-book-download-apps
  • स्टेप-6 Vehicle RC Copy Download करे – जैसे ही Get Document करेंगे, डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपके वाहन की डिजिटल आरसी कॉपी issued सेक्शन में आ जायेगा। इसके बाद Registration Of Vehicles विकल्प के सामने तीन लाइन पर टैप करें और Download PDF विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –
rc-book-download-apps

इस तरह डिजिलॉकर एप्प के द्वारा भी बहुत आसानी से rc book photo download कर सकते हो। इसके बाद इसे प्रिंट करके अपने पास रख लीजिये। Online RC कैसे निकाले, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। इसकी प्रोसेस को और अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें –

इसे पढ़ें – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे गाड़ी नंबर सर्च ऑनलाइन

आरसी बुक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए क्या डिटेल लगेगा ?

डिजिलॉकर से डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने के लिए व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर की जरुरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपका नाम आधार और आरसी बुक में सही होना चाहिए।

प्रश्न 02 डिजिटल आरसी प्राप्त करने के लिए कितना चार्ज लगता है ?

ये बिलकुल फ्री है। आप ऑनलाइन और app दोनों माध्यम से बिना पैसे दिए अपनी गाड़ी की rc copy प्राप्त कर सकते हो।

प्रश्न 03 क्या डिजिटल आरसी बुक ट्रैफिक पुलिस मान्य करेगी ?

बिलकुल हाँ, ये डिजिटल कॉपी गवर्नमेंट द्वारा ही जारी किया जाता है। जो डिजिलॉकर से वेरीफाई होता है। जब भी कभी ट्रैफिक पुलिस गाडी की कागजात मांगे तब इसे दिखा सकते हो।

प्रश्न 04 क्या RTO से डुप्लीकेट RC Book भी निकलवा सकते है ?

हाँ, आप निर्धारित फॉर्म को भरकर और निर्धारित शुल्क चुकाकर RTO से दूसरी प्रति प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए अपने RTO ऑफिस में सम्पर्क कीजिये।

सारांश –

यहाँ हमने जाना कि pdf में RC Book Online Download कैसे करें। अगर आरसी कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।

घर बैठे Vehicle RC Book Online Download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ये साइट आपको पसंद आये तो लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

146 thoughts on “RC Book Online Download कैसे करें PDF में”

  1. Sir humari rc ki coppy h mere pass Lekin Hume online rc nikal rahe Hai nikal nhi rahi h wo or Hume duplicate Coopy cahiye

    Reply
    • नीलेश, आरसी डाउनलोड करने की प्रक्रिया में आपको कहाँ परेशानी आ रही है ?

      Reply
  2. Sir meri gadi ki noc aa gyi thi or rc gum ho gyi and maine gadi sale kr rkhi h or noc bhi yssi ke name h jisko gadi sale ki h to please btaye kya solutions nikal skta h

    Reply
  3. Bike ka PUC online hogaya hai, esliye Nahi ho raha Puc center me jakar Gadi ka number dalte hai to Not Found aata hai kya karna padega

    Reply
    • आप जहाँ से गाड़ी लिए हो उस शोरूम वाले से बोलो कि आरसी दो नहीं तो कम्प्लेन करूँगा।

      Reply
  4. SIR me apna rc digi account banakar nikalne ki try kr rha hu par.

    pr koi document issued nhi he ye msg show ho rha he.

    meri ghadi ka model 2017 ka he.

    Reply
  5. HELLO SIR MERA NAME PANKAJ GAUTAM HAI .M PUNJAB SE HU.OR MENE NEW NUMBER PLATES K LIYE APPLY KIYA THA .JAB M NUMBER PLATES WAHAN LAGWANE GY ATO UNHONE KAHA KI MERI BIKE KI R.C (REGISTRATION COPY) PURANI HAI .JO UNKO ONLINE PORTAL M SHOW NAHI HO RAHI TO UNHONE MUJHE R.C KO UPDATE YA SMART KARWANE K LIYE KAHA. AB MUJHE YE SAMJH M NAHI AA RAHA KI KYA KYA DOCUMENT CHAHIYE OR KON KON SA FORM FILL KRNA PADEGA .OR ISKI R.T.O KITNI FEES LEGA .OR KITNE DIN BAAD MUJHE R.C KI SMART COPY MILEGI.
    SO PLZ SIR HELP M FOR THIS PROBLEM.

    THANKU SIR

    Reply
    • PANKAJ, आप RTO ऑफिस में जाकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करें। आपको 30 दिनों के अंदर RC मिल जाएगी।

      Reply
    • संदीप, बिना मोबाइल नंबर लिंक के डिजिलॉकर में आधार वेरीफाई नहीं होगा। इसलिए सबसे पहले आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर नई मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

      Reply
  6. HI, I have not got original RC book from the dealer. Is RC book digilocker verified can be shown to traffic police until the original comes in my hand.

    Reply
  7. Thank you for this great resource. I have entered vehicle registration details correctly into the digilocker app and my name matches in both aadhaar and vehicle RC but digilocker reports that “document not found for given criteria”. The same details entered in Vahan is clearly showing the correct RC details. Please advise what can be done.

    Reply
    • दुर्गेश जिसके नाम पर है उसी के नाम से डिजिलॉकर अकाउंट बनाइये और उसी के आधार नंबर से वेरीफाई कीजिये।

      Reply
    • सर, हाँ अगर डाटा mismatch है तो डाटा डाउनलोड नहीं होता। आपको डिटेल में सुधार करने की आवश्यकता है। दोनों में एक ही नाम होना चाहिए।

      Reply
  8. sir mera byke 2006 me papa ne purchase kiya tha , uss time papa ka aadhar nehi tha, aur abb aadhar he lekin register mobile number nehi he, kya me apne number e kar sakta hun

    Reply
  9. Hi,
    I have purchased my Honda Scooty under the name of my company. And when I want to download RC in Digilocker…it is giving an error message (“Document not found for given criteria”.). I think but not sure that this is due to change in the name of Aadhar and Vehicle owner name (which is under my company’s name). So could you please help me regarding this how can I download the RC of my Honda Scooty in Digilocker.

    Thanks and Regards
    Pranjal Sahai

    Reply
  10. Sir meri bike mere naam nhi hai
    Use kaise download kr skte hai
    Jiske naam hai wo out of country rhete hai
    To Sir uska kuch solution btaye plzz

    Reply
    • शिवम् ऐसे में आप डिजिलॉकर अकाउंट उन्ही के नाम से बनाना पड़ेगा और उन्ही के आधार नंबर से वेरीफाई करके डाउनलोड कर सकते हो।

      Reply
  11. Sir meri bike ki rc mouse kaat diya hai mujhe same rc chahiye to Kya police verification ki copy lagegi uska rc ka print chahiye tha rc hai mere pass par mouse kaat diya hai

    Reply
  12. Meri gaadi registration no nagaland ka hai sir digital locker me Maine kuch bhi upload nahi Kiya hai Kiya fir bhi hum rc download Kar sakte hai

    Reply
    • हाँ कर सकते है। आप डिजिलॉकर में अपना आधार कार्ड वेरीफाई कीजिये। सभी डाटा सामान हो तो आप rc कॉपी डाउनलोड कर सकते है। कोई दिक्कत नहीं आएगा।

      Reply
    • सर, जहाँ से गाड़ी लिए हो वे आपको बनवाकर दे देंगे। आप क्यों परेशान होना चाहते हो ? गाड़ी खरीदने के टाइम वे रजिस्ट्रेशन शुल्क भी बिल में ऐड करते है।

      Reply
    • सर, सभी डिटेल एंटर करके सबमिट करने पर क्या शो होता है ? यानि क्या नोटिफिकेशन या एरर आता है ?

      Reply
  13. Sir mera rc kaHi kho geya he ? Or meri bike vi tensfar nehi huwa he?muje gari ki onwer ka vi pata nehi plz up batai a kiya karu me.?

    Reply
    • सर, आपके पास कुछ भी डिटेल नहीं है तो कैसे पता लगा सकेंगे ? कुछ तो होना ही चाहिए।

      Reply
  14. Sir mujhe pahle jaisi same RC copy Chahiye Uske liye kya Karna Hoga. Is app se to keval details hi nikalkar aa rhi h sir please help me

    Reply
    • सर, आप RTO में डुप्लीकेट RC कॉपी के लिए अप्लाई कीजिये। वैसे ये डिजिटल rc कॉपी दिखाने पर भी आपका चालान नहीं कटेगा सर।

      Reply
  15. Sir mera Original RC card Gum ho gaya hai par mene Digilocker se Digital RC Copy download karli hai but abhi mere paas RTO se bheja hua Orinal RC card nahi raha Lost ho gaya hai… so yeh Paper wala Digital RC ka value Same rahega Jo card ka tha… ya fir Muje Duplicate RC card fir se nikal na Hoga????
    please Guide me regarding This..

    Reply
    • सर, हो सके तो डुप्लीकेट भी निकलवा लीजिये। इस बीच ये डिजिटल कॉपी आपके काम आयेगा।

      Reply
  16. Hi i m from thane i my R.C book go return from home by post so can i download from online or i have to
    go to RTo office for collection of original R.c book ?

    Reply
    • हाँ मिल जायेगा। आप डिजिलॉकर अकाउंट बनाकर आधार से वेरीफाई कीजिये। फिर इस पोस्ट में बताये गए तरीके से डिजिटल RC कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।

      Reply
  17. मैंने पूरा procedure फॉलो किया पर जब चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर डाउनलोड करना चाहता हूँ तो रिप्लाई आता है कि दोनों में से कोई या दोनों नंबर गलत है

    Reply
    • सर, आप डिजिलॉकर एप्प डाउनलोड कर लीजिये। फिर लॉगिन करके Issued ऑप्शन में जाइये। अगर आधार से लिंक हुआ तो यहाँ आपका RC बुक यानि vehicle registration certificate यहाँ पहले से ही उपलब्ध होगा। आप चेक कीजिये फिर हमे बताइये।

      Reply
  18. Sir maine second person se but kara hai transfer karai hua 17days ho gai Abhi bhi usi k nam se aa rha hai digilocker pe check kiya.kya karu argent hai rc kaise mulega.

    Reply
  19. Hi sir..!
    I am impressed and appreciate that you are reviewing everyone’s comment here.
    I also have lost my RC. Digilocker is notifying the Chassis number didn’t match even after putting it carefully 4 times… Please suggest what can be done..

    Reply
  20. Sir mujhe smart card pe RC chahiye…mere pass orignal h lekin paper wala hai….smart card pe kaise RC download hoga.. suggest me…

    Reply
    • सर, rc बुक आधार से लिंक होता है इसलिए इसे डिजिटल रूप में डाउनलोड कर सकते है। स्मार्ट कार्ड से पॉसिबल नहीं है।

      Reply
  21. sir mera rc origanal delhi me lost ho gaya he gadi no up72w 6598 he mera pass rc ki photocopy bhi nhi he to dupalicate rc issuse ho jaye gi ki nhi me delhi me hi rahta hu bike bhi meri delhi me he ha

    Reply
  22. Sir
    No record available in issuer database for given document no. Please check your document no and try again. If problem persists, see the FAQ section for possible causes.

    Aasa massage aatahai to kese kare

    Reply
    • सर, rc book डाउनलोड करने के लिए जो डिटेल दिए है वो match नहीं कर रहा। आप चेक करके डिटेल भरिये।

      Reply
    • सर, आप क्या पूछना चाह रहे है हम समझ नहीं पाएं। प्लीज थोड़ा क्लियर करके पूछिए।

      Reply
    • सर, ये डिजिटल RC कॉपी है। इसे आप अन्य चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते है। एक बार RTO ऑफिस में जाकर जरूर पूछिए कि वे लोग मान्य करते है या नहीं।

      Reply
  23. सर मेरे पास आधारकार्ड नही हैं आर सी कॉपी डाऊनलोड हो सकती हैं plz halp me sir

    Reply
    • सर, बिना आधार कार्ड के डिजिलॉकर अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा। इसलिए rc कॉपी डाउनलोड भी नहीं हो सकेगा।

      Reply
    • सर, आप एजेंसी में जाकर बोलिये कि वो आपको RC कॉपी उपलब्ध कराएं। या डिजिटल rc कॉपी डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
  24. Sir ji mera rc insurence and other document has lost in a axident i need my rc again online to get prepair insurence pollution and other documents. Now I am staying in Noida but need to brought my Bice varanasi with me. How it may possible plz reply

    Reply
  25. Sir मैंने आपके बताऩे के अनुसार आर.सी. की कोपी डाउनलोड की है जी लेकिन cc. 0 or fuel not applicable dikhaya gya h ji..bahut detail jo rc me hoti h vo puri nahi aati ji …margdarshan kare ji

    Reply
    • सर, डिजिटल rc कॉपी में भी पूरी जानकारी होती है। डिजिटल sign हुआ मिलता है। क्या आप हमारे ईमेल में rc कॉपी सेंड कर सकते है ताकि हम देखकर आपको पूरी जानकारी बता सकें ?

      Reply
  26. My aadhar card has been verifed but unable to download RC. i had purchased my vehicle in 2016 but not remaimber ki adhar card us waqt diya tha ya nhi. but aaj jab RC download kar raha hu to download nhi ho raha h. Getiting error you name is not found. Ab kya karna chahiye mujhe please confirm?

    Reply
    • सर, डिजिटल RC कॉपी डाउनलोड करने का यही जरिया है। आप RTO में जाकर इस सम्बन्ध में बात कीजिये। कुछ solution आपको जरूर मिलेगा।

      Reply
  27. Sir mere frd ne gaadi li thi tab aadhar card nahi tha us samy voting card se li thi ab me use download krneki kosis kr raha hu uska acc bana kr lekin details correct nahi aa raha ! Ab voting card se li thi to ab kese possible hoga use download krne ka ?? Ya nahi hoga ??
    Kyuki tb aadhar card nahi tha so ??plz help.me

    Reply
    • सर, क्या आपने डिजिलॉकर में आधार नंबर वेरीफाई किया है ? अगर हाँ और फिर भी डिटेल incorrect आ रहा है तब आप ऑनलाइन डिजिटल rc बुक डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। आप RTO ऑफिस में जाकर भी RC कॉपी के लिए आवेदन दे सकते है।

      Reply
  28. Sir.mai rc download karne ke liye get document pe (click)karta hu to (the details provided did not match the issuase data.plese try again.aisa aata hai plese help

    Reply
    • सर, जो डिटेल आप दे रहे है वो इशू किये गए rc बुक से मैच नहीं कर रहा। आप डिटेल एक बार अच्छे से चेक करके try कीजिये।

      Reply
  29. The process has come up with this message:
    “The details provided did not match the issuer data. Please try again with some changes.”

    I observe that name appearing on the RC is Ashok whereas on Aadhar is Vaishnav Ashok.
    All other data are correctly entered.
    Whartcan be the way out?

    Reply
  30. सर मुझे आर सी बुक डाउनलोड करना कैसे करें

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में rc book download करने की ही जानकारी दिया गया है। इस पोस्ट को एक बार ध्यान से पढ़िए और प्रोसेस फॉलो कीजिये।

      Reply
  31. Dear Sir,
    I want to download a vehicle RC which is registered with our organization.
    How can we download, bcs we dont have aadhar card with the name of organization.

    Reply
    • सर, इसका मतलब आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। आप पहले नजदीकी आधार सेंटर में जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराइये।

      Reply
  32. sir mera owner book to kho gaya hai to gari ka registration no aur chesis no kaise pata chalega aur main rc book kaise download kar paunga

    Reply
    • सर, चेसिस नंबर तो आपके गाड़ी में ही लिखा होगा। और रजिस्ट्रेशन नंबर तो आपको पता ही होगा।

      Reply
  33. Dear Sir

    I have not register mobile number to my Aadhar Card. So what i can do for download the RC book online.

    Reply
  34. Sir, it says “The details provided did not match the issuer data. Please try again with some changes. If problem persists, see the FAQ section for possible causes.”. What can I do now? Please tell me. My bike’s RC and Bill got Misplaced. Please tell me.

    Reply
    • सर, आपने जिस आधार से डिजिलॉकर में वेरीफाई किया है उस नाम से rc बुक नहीं होगा। होगा तो नाम में मिस्टेक होगा। हमने चेक किया है। डिजिलॉकर से डिजिटल rc बुक डाउनलोड हो रहा है।

      Reply
  35. I have successfully completed pull document session but at the time of clicking on ‘save document link in issued document’ then one message box popup and saying error in saving : Invalid request! but yes i can view my document on clicking ‘View Document’ tab; so is it enough for my RC book registration?
    If no please guide me for further process.

    Reply
  36. Sir sb details ache se dali hai or adhar card bhi registerd kr liya fir bhi ye the details provided did not match bta rha hai mai kya kru

    Reply
    • सर क्या आप आधार कार्ड वेरीफाई किये ? अगर हाँ तो किस स्टेप में ऐसा प्रॉब्लम आ रहा है ?

      Reply
  37. I have purchase vehical in Oct 2016 but didn’t get Rc book yet and rto people is not giving proper ansewr. I have tried to download Rc book from digilocker but when I try to download it show that the data is not match with the issuer data. In adhar card my name is Patel Nehalben Vasantlal and in registration it’s showing as Nehal vasantlal Patel so how can I download my Rc book please help. Thank you

    Reply
  38. Digital rc valid for hsrp number plate. I Have not received smart rc yet.but it available at digilocker i print out this but they are accepted it. What to do?

    Reply
  39. Sir digilocker me apna account banakar gari no chechis no dala to record not fund aa raha hai mera gari maruti wagnor 2002 model hai mai kya karu sir help me

    Reply
  40. Sir jis ke naam pe gadi he uska adhar card to he per OTP jis sim number pe jata he wo sim unse kho Gaya he aur sim number BHI Mai malum to kese OTP paye

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें