वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे बेस्ट फ्री

वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स : video download karne wala apps के द्वारा अपने मोबाइल पर बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए जानते है कुछ बेस्ट video download करने वाला apps के बारे में। आज सभी स्मार्टफोन बड़ी और HD स्क्रीन के साथ आने लगा है। ऐसे फ़ोन में वीडियो और मूवी देखने का मजा ही अलग है। लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता कि internet से video download कैसे करते है ? शायद आपको मालूम ही होगा कि अब android mobile के लिए video download करने वाला apps अवेलेबल है।

जिससे आप बहुत आसानी से मनपसंद वीडियो अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में आपको best & free Video Download Karne Ka Apps के बारे में बताते है। जो लोग इंटरनेट के बारे में अच्छी जानकारी रखते है उनके लिए ये video download करने वाला apps की जरुरत नहीं है। लेकिन ऐसे लोग जिन्हे internet की ज्यादा जानकारी नहीं है, उनके लिए ये app काफी उपयोगी हो सकता है। क्योंकि इनकी मदद से आप चुटकी में किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे। ये वीडियो डाउनलोड करने का ऐप को यहाँ से आप डाउनलोड भी कर सकेंगे। 

Best Free Video Download Karne Wala Apps

गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स उपलब्ध है। लेकिन यहाँ हमने 4 बेस्ट और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐप की जानकारी बता रहे है। यहाँ दिए गए सभी वीडियो डाउनलोड करने वाला अप्प्स फ्री है।

1. YouTube Go

  • अगर आपको फ़ोन में youtube video download करना है तो उसके लिए YouTube Go app काफी अच्छा है।
  • ये गूगल की ऑफिसियल एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • फिर आप कभी भी उस वीडियो को ऑफलाइन देख सकेंगे। 

पिछले पोस्ट में हमने डिटेल में बताया है कि हम यूट्यूब से किसी भी वीडियो को डाउनलोड कैसे कर सकते है। आप चाहे तो उस पोस्ट को यहाँ से पढ़ सकते है – मोबाइल से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?

YouTube Go की रेटिंग 4.3 और 50,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी इस यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का apps को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। 

2. FVD – Free Video Downloader

  • किसी भी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने के लिए ये Free Video Downloader App काफी उपयोगी है।
  • इस एप्लीकेशन पर किसी भी मनपसंद वेब को ओपन कीजिये।
  • इसके बाद वीडियो को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • इस एप्प पर उस वीडियो को डाउनलोड करने का आइकॉन आ जायेगा।
  • जिससे कोई भी बहुत आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकेगा।

इस वीडियो डाउनलोड करने वाला apps की रेटिंग 4.0 और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे पता लगता है कि लोग इस एप्प को कितना ज्यादा पसंद करते है। आप भी यहाँ से इस एप्प को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

video-download-karne-wala-apps

3. All Video Downloader

  • ये भी बेहतरीन video download करने वाला app है।
  • ये ऑटोमैटिक डाउनलोड लिंक डिटेक्ट करता है और वीडियो डाउनलोड की प्रोसेस को काफी आसान बनाता है।
  • इसके साथ ही डाउनलोड स्पीड भी increase करता है। 
  • सिर्फ चार स्टेप में वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है। 

वीडियो डाउनलोड करने का तरीका नीचे डेमो वीडियो में बताया गया है। इस app की रेटिंग 3.8 और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी इसे बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

4. FastVid: Video Downloader for Facebook

  • फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए ये एप्लीकेशन भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
  • ये भी वीडियो लिंक ऑटो डिटेक्ट करता है।
  • इसके साथ ही MP4, M4V, FLV 3GP, MOV, WMV, MKV फॉर्मेट के वीडियो को भी सपोर्ट करता है। 
  • FastVid downloader एप्प की रेटिंग 4.6 और 50,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है।

मोबाइल में फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इस एप्लीकेशन को भी आप try कर सकते है। इस app के द्वारा वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है। 

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे video download karne wala apps उपलब्ध है, लेकिन इस पोस्ट में चुनिंदा ऐसे एप्लीकेशन की जानकारी दिया गया है जिसे लोग सबसे ज्यादा उपयोग और पसंद करते है। इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एप्प को डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

  1. फोटो का साइज कम करने का app डाउनलोड करें 
  2.  किसी भी वीडियो पर अपना नाम लिखने वाला apps डाउनलोड करे
  3.  फोटो बनाने वाला एप्प्स डाउनलोड करे

वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स की जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए ऐसे ही useful apps और tips & tricks शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे बेस्ट फ्री”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें