वीडियो में गाना कैसे डालें मोबाइल से

वीडियो में गाना कैसे डालें : हम अपने स्मार्टफोन से ढेर सारे video record करते है। अगर हम अपने रिकॉर्ड किये हुए वीडियो में song add कर दें तो और भी मजेदार लगने लगेगा। लेकिन बहुत लोगों को ये पता नहीं होता कि वीडियो में गाना कैसे सेट करें ? कंप्यूटर के लिए तो बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, जिसके द्वारा वीडियो के background में गाना लगा सकते है। लेकिन इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि अपने android मोबाइल से वीडियो में गाना कैसे डाले ? हम बहुत आसानी किसी भी वीडियो में कोई भी song या music लगा सकते है। जिससे वीडियो और भी मजेदार लगने लगेगा।

एंड्राइड मोबाइल के लिए video में गाना लगाने के लिए बहुत से apps है। लेकिन Video Editor App काफी अच्छा है। तो चलिए पहले यहाँ से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद बताएँगे कि इस एप्प के द्वारा किसी भी वीडियो में song कैसे डालते है – Get It Now On Google Play

किसी भी वीडियो में गाना कैसे सेट करें ?

 स्टेप-1  सबसे पहले Video Editor App को ओपन कीजिये। जिसे आपने इनस्टॉल किया था। अब इसके होमपेज में नीचे स्क्रीनशॉट की तरह video का ऑप्शन मिलेगा। वीडियो एडिटिंग के लिए इस video विकल्प पर टैप कीजिये –

video-me-song-kaise-dale

 स्टेप-2  इसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी वीडियो होंगे उसकी लिस्ट आ जायेगा। आपको जिस वीडियो में song लगाना है उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

video-me-song-kaise-dale

 स्टेप-3  अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए video import हो जायेगा। इसे आप प्ले करके भी देख सकते हो कि वही वीडियो है या नहीं जिसमे आप गाना लगाना चाहते हो। sure हो जाने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह right आइकॉन पर टैप कीजिये –

video-me-song-kaise-dale

 स्टेप-4  अगले स्टेप में video एडिटिंग के लिए सभी उपलब्ध टूल्स मिलेंगे। इन सभी के द्वारा आप video एडिटिंग कर सकते है। जैसे वीडियो में इफ़ेक्ट देना, text add करना। मैं आपको वीडियो में song कैसे डालना है ये बता रहा हूँ। इसके लिए स्क्रीनशॉट की तरह music ऑप्शन पर जाइये –

video-me-song-kaise-dale

 स्टेप-5  इसके बाद video editor app में पहले से मौजूद music की लिस्ट मिलेगा। अपने मोबाइल से किसी गाना को add करने के लिए my music सेक्शन में जाइये। फिर किसी song को सेलेक्ट कीजिये। song सेलेक्ट करेंगे तो स्क्रीनशॉट की तरह USE का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप करें –

video-me-gana-kaise-dale

 स्टेप-6  अगले स्टेप में दो ऑप्शन आएंगे। video volume और music volume. यहाँ video volume को ऑफ कर दें और music volume को 100% सेट करें। इससे वीडियो में add किया हुआ song क्लियर चलेगा। दोनों को सेट करने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह ok पर टैप करें –

video-me-gana-kaise-dale

 स्टेप-7  Next स्टेप में वीडियो को प्ले करके देख लीजिये कि वीडियो में सही से गाना चल रहा है या नहीं। सबकुछ ठीक होने पर right icon पर जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

video-me-gana-kaise-dale

 स्टेप-8  इसके बाद फिर से वीडियो एडिटिंग टूल आएगा। अगर आप अपने वीडियो में कुछ और बदलाव करना चाहते है तो यहाँ से टूल के द्वारा एडिटिंग कर सकते है। उसके बाद ऊपर Save के ऑप्शन पर जाइये –

video-me-gana-kaise-dale

 स्टेप-9  जैसे ही वीडियो को सेव करेंगे आपसे वीडियो quality पूछेगा कि आप किस quality में video को save करना चाहते है। आप 640p, 720p या 1080p कोई भी quality सेलेक्ट करें। वैसे अच्छी quality की वीडियो के लिए 720p या  1080p सेलेक्ट करें।

video-me-gana-kaise-dale

इसके बाद वीडियो आपके मोबाइल में सेव हो जायेगा। जिसे प्ले करके आप देख सकते है। इसमें song add हो गया होगा। इसी तरह आप किसी भी वीडियो में song डाल सकते है।

ये जानकारी भी पढ़िये –

  1. फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें
  2. mp3 गाने पर फोटो लगाने वाला apps डाउनलोड करें यहाँ से
  3. फोटो का साइज कम करने का app डाउनलोड करें 

सारांश : इस पोस्ट में आपको बताया कि mobile से video में song कैसे डाले। इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी देने की कोशिश किया है। फिर भी गाना डालने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अपने एंड्राइड मोबाइल से किसी भी वीडियो में गाना कैसे डाले इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। android mobile के लिए ऐसे ही उपयोगी एप्लीकेशन की जानकारी पाने के लिए गूगल पर my android city सर्च करके भी आप साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “वीडियो में गाना कैसे डालें मोबाइल से”

  1. पहले कॉमेंट कर लेता हूं भाई,फिर स्टेप बाय स्टेप कोशिश करूंगा जो तरीका बताया है आसान भी लग रहा है और समझ भी आ रहा है,
    लेट्स सी what happened

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें