Vivo Mobile Me Screenshot Kaise Le

vivo ke phone me screenshot kaise le, vivo y51l me screenshot kaise le, vivo v5 plus me screenshot kaise le, vivo y53 me screenshot, vivo v5 me screenshot kaise lete hain.

Vivo Mobile को  smartphone की दुनिया में काफी अच्छा response मिल रहा है। बेहतरीन फीचर से लैस ये स्मार्टफोन लोगो को काफी अट्रैक्ट कर रहा है। इस बेहतरीन selfie स्मार्टफोन की सभी फीचर्स आपको जरूर पता हो। इसलिए इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि vivo mobile में screenshot कैसे ले ? ये बहुत easy process है, बस आपको कुछ ही समय देना पड़ेगा। इस पोस्ट में आपको वीवो मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का दो तरीका बताएंगे। 

vivo-mobile-me-screenshot-kaise-le

इसी से related पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि samsung mobile में screenshot कैसे ले ? अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो उस पोस्ट को पढ़ सकते है। आज हम वीवो मोबाईल में snapshot लेने का तरीका बताने वाले है।

» Vivo Mobile में Screenshot लेने का पहला तरीका

Vivo mobile में screenshot लेने के लिए ढेर सारे ऑप्शन available है। आप smartly snapshot capture कर सकते है। लेकिन आपको key के द्वारा snapshot लेने का तरीका बता रहा हूँ। 

तो चलिए आपको बताते है कि Vivo, V5s, V5, Plus, V5, Y66, Y55s, Y53, Y55L, Y51L, Y21L , vivo v9, v9 pro mobile में screenshot कैसे ले ?

सबसे पहले स्क्रीन सेलेक्ट कीजिये। जैसे homepage का snapshot लेने के लिए इसे ओपन कीजिये। या आप फेसबुक या व्हाट्सएप्प में से किसी पोस्ट का snapshot लेना चाहते है तो उसे ओपन कीजिये। फिर Power Button + Home Button को दो सेकण्ड के लिए एक साथ दबाये। नीचे image में देखें –

vivo-mobile-me-screenshot-kaise-le

आपके vivo mobile में screenshot capture हो जायेगा। है ना बहुत simple. इसे देखने के लिए अपने gallery में जाए, फिर वहां आपको screenshot नाम से फोल्डर मिलेगा।

इस फोल्डर में आपके सभी snapshot मिल जायेगा। आप जिसे चाहे सभी available option के द्वारा अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। या इसे एडिट भी कर सकते है।इस तरह हम आसानी से key प्रेस करके vivo mobile में screenshot ले सकते है।

» Vivo Mobile में Screenshot लेने का दूसरा तरीका

android mobile में snapshot लेने के लिए प्ले स्टोर पर Screenshot Easy नाम से एप्लीकेशन भी है। जिसे 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

इसके द्वारा भी आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में screenshot capture  कर सकेंगे। आप चाहो तो screenshot easy इस एप्लीकेशन को यहाँ से download कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

So Friends, Vivo mobile में snapshot capture करने की ये आसान तरीका इस पोस्ट में बताया हूँ। अगर इसमें कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको बहुत जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा।

इसे भी पढ़िए –

» Samsung Mobile में Screenshot कैसे ले

» Oppo Mobile में Screenshot कैसे ले

» Sony Mobile में Screenshot कैसे ले 

» Xiaomi Redmi मोबाइल में screenshot कैसे लें 

मुझे उम्मीद है कि vivo mobile में screenshot कैसे ले ? ये जानकारी आपको पसंद आया होगा। अगर हाँ तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “Vivo Mobile Me Screenshot Kaise Le”

    • गोविन्द जी आप कहाँ transaction कर रहे है ? क्योंकि बैंक या वॉलेट सिक्योरिटी रीजन से स्क्रीनशॉट डिसएबल कर देता है।

      Reply
  1. Hello I’m not able to getting take screen shot from y55l. When I was goes to take screen shot and ask to saving but it is not save. Just showing save. This problem having since a month back

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट लेने का जो तरीका बताया गया है वो वर्क नहीं कर रहा है क्या ?

      Reply
    • सर स्क्रीनशॉट लेने का तरीका इस पोस्ट में बताया है। अगर कोई परेशानी आ रहा है तो जरूर बताइये। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें