volte Meaning in Hindi – VoLTE Kya Hai

volte Meaning in Hindi : आज के पोस्ट में आपको बताएँगे कि VoLTE क्या है और VoLTE mobile का Meaning क्या है ? Smartphone लेते समय इसके सारे फीचर्स को देखा जाता है, जिससे हमें लगभग सारे फीचर्स उस मोबाइल में मिले। जब से Jio ने टेलिकॉम की दुनिया में कदम रखा है तब से लोग volte के बारे में पूछने लगे है। अगर आपको भी इसके बारे जानना है तो इस पोस्ट में सभी बातों को अच्छे से क्लियर किया गया है। तो चलिए जानते है क़ि volte kya hota hai या volte call kya hai ?

पहले स्मार्टफोन आया तो लोग उसमे चेक करते थे कि ये 3G है या नहीं। उसके बाद लोग चेक करने लगे कि mobile 4G है या नहीं। अब लोग 4G के साथ VoLTE है या नहीं ये भी चेक करने लगे है। लोगो को संतोष नाम की चीज ही नहीं है। SORRY Just Joking.  😉 चलिए जानते है ये volte क्या होता है ?

volte Meaning in Hindi

VoLTE का Fullform है Voice Over LTE. इसके बारे  जानने से पहले 2G, 3G,  4G के बारे में भी थोड़ा बात करते है। आपने देखा होगा कि 2G से 3G नेटवर्क आने पर इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ गया। Downloading और Uploading स्पीड में काफी तेजी देखने को मिला।

उसके बाद 4G आया और इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया। Downloading और Uploading स्पीड इतना बढ़ गया कि हम चुटकी में बड़े से बड़ा फाइल को डाउनलोड & अपलोड कर लगे।

#लेकिन

  • क्या आपने नोटिस किया कि Voice Calling में कोई फर्क नहीं दिखा।
  • यानि 2G से 3G और 3G से 4G आया फिर भी call quality में Improvement देखने को नहीं मिला।
  • हमने सिर्फ इंटरनेट की स्पीड पर ज्यादा ध्यान दिया।
  • But इसमें भी सुधार की जरुरत महसूस हुआ कि हम किसी से बात करे तो उसमे कोई परेशानी ना हो।
  • उसमे अच्छी Quality हो।
  • So फ्रेंड्स ये Call Quality को Improve करने का Advance Feature ही VoLTE है।

जब आप 2G से 3G नेटवर्क में calling करते है तो नोटिस किया होगा कि कॉल कुछ टाइम बाद जाता है। यानि 4-5 सेकण्ड तक टुक-टुक-टुक करने के बाद रिंग जाता है। 🙂 इसके साथ ही कभी-कभी Call Drop और बात करते समय थोड़ी सनसनाहट की समस्या होता है।

#VoLTE आने के बाद -:

  • VoLTE नेटवर्क में जब आप call करेंगे तो बिना कोई टुक-टुक किये तुरंत रिंग जाता है।
  • साथ ही voice call की Quality Best होती है।
  • Pure क्रिस्टल आवाज में आप एक दूसरे से बात कर सकेंगे।
  • I Hope इसके बारे में आप समझ गए होंगे क़ि volte या volte कॉल क्या होता है। चलिए आगे बढ़ते है।

VoLTE Mobile क्या होता है ?

  • ऐसा मोबाइल जो VoLTE की एडवांस फीचर को सपोर्ट करता हो।
  • यानि इसमें ये एडवांस फीचर हो जिसके द्वारा आप इस नेटवर्क का use कर पाएं।
  • अब आपके दिमाग में ये आ रहा होगा कि आपके mobile में ये Advance Feature है या नहीं।
  • तो इसके लिए mobile की specification में highlighted रहता है।
  • मोबाइल कम्पनीज इस एडवांस फीचर को हाईलाइट किये रहते है।
  • जिसे आप मोबाइल के बॉक्स में आसानी से देख सकते है। कुछ इस तरह –
volte-mobile

मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि VoLTE Mobile Means क्या होता है। चलिए जानते है आप इस एडवांस फीचर का उपयोग कैसे कर सकते है।

आप VoLTE कैसे उपयोग कर सकते है ?

  1. इसके लिए सबसे पहले आपके पास ऐसा Mobile Phone होना चाहिए, जो 4G नेटवर्क के साथ-साथ VoLTE को भी Support करता हो।
  2. दूसरा आपके पास जिस टेलीकॉम ऑपरेटर की Sim Card हो वह VoLTE की सर्विस देता हो। जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर पहले 2G, 3G नेटवर्क दिए अब  4G की सर्विस देने लगे। उसी तरह वह VoLTE की सर्विस भी देता हो।
  3. तीसरा आप जिसे भी इस एडवांस नेटवर्क पर CALL करना चाहते हो, उसके पास भी VoLTE सपोर्ट मोबाइल और नेटवर्क होना चाहिए। तभी आप इसका use कर सकेंगे।

So Friends, volte या volte call क्या होता है, volte meaning in hindi की Basics आपको समझाने की कोशिश किया है। i hope आप Satisfy हुए होंगे। फिर भी इससे रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। आपका Feedback हमारे लिए Important है।

ये उपयोगी पोस्ट भी पढ़िये -:

volte meaning in hindi इसकी जानकारी आपको अच्छा लगे तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। Android Mobile से सम्बंधित जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कीजिये myandroidcity. Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

16 thoughts on “volte Meaning in Hindi – VoLTE Kya Hai”

  1. Sir mera redmi note 7 mobile h our mai koi simple mobile pe phone krta hu to mera abaz o nhi sun pate h our 4g mobile pe krta hu to bat ho jati h

    Reply
    • सर, कुछ और लोगो का ऐसे प्रॉब्लम सुनने में आया है। ये नेटवर्क या सॉफ्टवेयर इशू हो सकता है। क्या जब न्यू लिए थे तब से ऐसा हो रहा है ? अगर बाद में ऐसे प्रॉब्लम हुआ तो एक बार फ़ोन रिसेट करके देखिये। क्योंकि बहुत से प्रॉब्लम इससे ठीक हो जाते है। लेकिन ध्यान दें कि फ़ोन डाटा का बैकअप जरूर लें लें। क्योंकि रिसेट करने से सभी डाटा डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
  2. mere pas samsung ka on810 model he… iske andar jio ka sim kuch mahino tak chala fir achanak se call aane or jane bandh ho gaye… sim change kara k dekha prob. solve nahi huaa… fir ab ek app download kiya he jio4gvoice nam ka uske threw call aate or jate he par agar data of kar de to call b aane jane bandh ho jate he. iska koi silve he aapke pass ???

    Reply
    • सर, एक बार apn setting, और network में auto mode करके देखिये। इसके बाद भी प्रॉब्लम आ रहा है तो केयर में जाकर बात जरूर कीजिये। कुछ फ़ोन में ऐसी प्रॉब्लम।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें