कहाँ कितने प्रतिशत मतदान हुआ है यहाँ देखें (वोटिंग परसेंटेज)

क्या आप जानते है कि Voting Percentage यानि कितने प्रतिशत मतदान हुआ है कैसे देखें ? इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अरुणाचल प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, गोआ, गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार, मणिपुर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिज़ोरम, मेघालय, राजस्थान, सिक्किम, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ये अपने मोबाइल से चेक कैसे करे ?

लोकसभा का चुनाव विभिन्न चरणों में संपन्न हो रहा है। ऐसे में सभी ये जानना चाहते है कि कहाँ कितने परसेंट वोटिंग हुई। इसी को ध्यान में रखकर election commission of india ने voter turnout नाम का app उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा आप राज्यवार, संसदीय क्षेत्रवार और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार वोटिंग परसेंटेज देख सकेंगे। तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि voter turnout के द्वारा सभी राज्यों की voting percentage check कैसे करते है।

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

कितने परसेंट वोटिंग हुई कैसे देखें ?

अपने मोबाइल में वोटिंग परसेंटेज देखने के लिए सबसे पहले यहाँ से इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया voter turnout app download कर लीजिये। उसके बाद मतदान प्रतिशत देखने की प्रोसेस बताएँगे।

Get It Now On Google Play

  • State Wise कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ?

ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन कीजिये। होमपेज पर state wise voting percentage दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

  • संसदीय क्षेत्र – Parliamentary Constituency (PC) Wise कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ?

संसदीय क्षेत्र के अनुसार वोटिंग परसेंटेज देखने के लिए होमपेज पर मेनू ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

इसके बाद All PC ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

फिर संसदीय क्षेत्र के अनुसार कितने प्रतिशत मतदान हुआ है वो स्क्रीन पर देख सकते हो –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

[irp]

  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – Assembly Constituency (AC) Wise कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ?

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार वोटिंग परसेंटेज चेक करने के लिए राइट साइड में मेनू ऑप्शन में जाइये –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

इसके बाद पहले अपना राज्य चुने। फिर PC (Parliamentary Constituency) यानि संसदीय क्षेत्र सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद AC (Assembly Constituency) यानि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेलेक्ट करके सबमिट कर दीजिये –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

डिटेल सेलेक्ट करके सबमिट करने के बाद उस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ये स्क्रीन पर आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख रहे है –

kitne-pratishat-matdan-hua-hai

इस तरह voter turnout app के द्वारा State Wise, Parliamentary Constituency (PC) Wise और Assembly Constituency (AC)Wise वोटिंग परसेंटेज चेक कर सकते है।

[irp]

 [वीडियो] – कहाँ कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ये देखने की पूरी जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। अच्छे से और क्लियर समझने के लिए इस शार्ट वीडियो को भी जरूर देखें –

कहाँ कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ये चेक करने की जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है। अगर voter turnout app download करने या वोटिंग परसेंटेज चेक करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।

[irp posts=”104″ name=”Matdata Suchi / Voter List Me Naam Check Kaise Kare”]

राज्यवार, संसदीय क्षेत्रवार और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कितने प्रतिशत मतदान हुआ है ये देखने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर जरूर कीजिए। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी apps की जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें