वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट देखें मोबाइल पर नई सूची 2023

वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट देखें मोबाइल पर नई सूची 2023 : हमारे देश के गरीब बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) संचालित है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता होती है।

आज सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन मिलने लगा है। आप birdha pension list भी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर से देख सकते है। और पता कर सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगो को और किसको-किसको वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन new bridha pension list कैसे देखते है।

इस पोस्ट में वृद्धा वस्था पेंशन योजना लिस्ट देखने की जो प्रोसेस आपको बताऊंगा, वो कम्प्यूटर और एंड्राइड मोबाइल दोनों के लिए है। आप दोनों माध्यम से लिस्ट चेक कर सकते है। इस पोस्ट में आपको एंड्राइड मोबाइल में वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रोसेस बता रहा हूँ। तो चलिए शुरू करते है। 

वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें ?

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से है तो वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट देखने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कीजिये। अगर आप राजस्थान या मध्य प्रदेश से है तो आगे इसके लिए भी आसान तरीका बताया गया है। 

स्टेप-1 सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और सर्च कीजिये old age pension scheme up या सीधे इस लिंक से भी डायरेक्ट इसके वेबसाइट पर जा सकते है – पेंशनर सूची

स्टेप-2 अब उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी जनपदों की लिस्ट आ जायेगा। आप जिस जनपद से है उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – हमने आगरा जनपद को सेलेक्ट किया –

vriddhavastha-pension-list-uttarpradesh

स्टेप-3 अब आपको सेलेक्ट किये हुए जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड का लिस्ट मिलेगा। इसमें ग्रामीण और शहरी दो अलग-अलग सूची मिलेगा। इसमें आपको अपना विकासखंड सेलेक्ट करना है। जैसे हमने अछनेरा विकासखंड को सेलेक्ट किया –

vriddhavastha-pension-list-uttarpradesh

स्टेप-4 इसके बाद सेलेक्ट किये हुए विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आ जायेगा। आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है। जैसे हमने ABAIHDO PURA को चुना –

vriddhavastha-pension-list-uttarpradesh

स्टेप-5 जैसे ही अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करेंगे, उस ग्राम पंचायत में कितने पेंशनर है, उसकी संख्या आ जायेगा। आपको कुल पेंशनर पर टैप करना है। जैसे ABAIHDO PURA में 53 है तो हमने इस पर टैप किया –

vriddhavastha-pension-list-uttarpradesh

स्टेप-6 जैसे ही पेंशनर की संख्या पर टैप करेंगे, पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगा। इस लिस्ट में वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु आप अपना नाम या अपने परिजन का नाम चेक कर सकते है। इसमें पूरी डिटेल दिया गया है –

vriddhavastha-pension-list-uttarpradesh

इस तरह आप उत्तर प्रदेश की वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2017-18 ऑनलाइन देख सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। लिस्ट देखने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान लिस्ट कैसे देखें ?

स्टेप-1 अगर आप राजस्थान से है और वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस प्रोसेस को फॉलो कीजिये। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से वेबसाइट पर जाइये – पेंशनर लिस्ट राजस्थान

स्टेप-2 अब वेबसाइट ओपन होने पर Beneficiary Report के विकल्प पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

vriddhavastha-pension-list-rajasthan

स्टेप-3 अब पूरा प्रोसेस जैसे उत्तर प्रदेश के लिए बताया था वैसा ही रहेगा। चलिए आपको स्टेप बताते है –

  1. Beneficiary Report पर जाने के बाद राजस्थान के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट आएगा, इसमें अपना जिला चुने। 
  2. जिला चुनने के बाद Rural और Urban का विकल्प आएगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural चुने और शहरी क्षेत्र से है तो Urban चुने।
  3. अगले स्टेप में सेलेक्ट किये हुए जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट आएगा। इसमें अपना ब्लॉक चुने। 
  4. अब उस ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आएगा। यहाँ अपना ग्राम पंचायत चुने।
  5. अगले स्टेप में उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव (village) की लिस्ट आएगा। यहाँ अपना ग्राम चुने। 
  6. जैसे ही अपना गाँव सेलेक्ट करेंगे, उस गाँव में जितने लोगो को वृद्धावस्था पेंशन मिल रहा है उसकी पूरी लिस्ट आ जायेगा। इस लिस्ट में अपना या अपने परिजन का नाम चेक कर सकते है।

इस तरह हम राजस्थान की वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसकी स्टेप मैंने बताया है। अगर लिस्ट देखने में कोई परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में बताये। 

वृद्धा वस्था पेंशन योजना लिस्ट मध्य प्रदेश कैसे चेक करें ?

अगर आप मध्य प्रदेश से है तो buddha pension list देखने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कीजिये। सबसे पहले यहाँ से सीधे वेबसाइट पर जाइये – पेंशन हितग्राहियों की सूची

अब आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करना है। जैसे अपना जिला चुने, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत जोन, ग्राम वार्ड चुनने के बाद पेंशन के प्रकार में Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme सेलेक्ट कीजिये। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद सूचि देखें पर टैप करें। डिटेल सेलेक्ट कैसे करना है इसे आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –

vriddhavastha-pension-list-madhyapradesh

जैसे ही सूचि देखें के विकल्प पर जायेंगे, वृद्धावस्था पेंशन हितग्रहियों की पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगा। इस लिस्ट में आप देख सकते है कि आपके गाँव में कितने और किन-किन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन मिल रहा है। मध्य प्रदेश शासन ने सभी तरह की पेंशन की जानकारी के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराया है। जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – download mPensionMitra

इस तरह हम घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश की वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट देख सकते है। अगर आप अन्य राज्य से है तो गूगल पर old age pension scheme + अपने राज्य का नाम लिखकर सर्च कीजिये। 

जैसे मुझे महाराष्ट्र का देखना है तो गूगल पर old age pension scheme maharashtra लिखकर सर्च करूँगा। वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बंधित जो भी डिटेल राज्य सरकार ऑनलाइन उपलब्ध कराये होंगे, वो आप देख सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िए – 

इस पोस्ट में मैंने वृद्धा वस्था पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करना है इसकी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज थोड़ा सा समय देकर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने  नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

25 thoughts on “वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट देखें मोबाइल पर नई सूची 2023”

    • sorry सर, बिहार का दिव्यांग पेंशन लिस्ट अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पाया है। शायद बाद में उपलब्ध हो।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें