Dusre Ka Whatsapp Message Kaise Padhe Apne Phone Me

Dusre ka whatsapp message kaise padhe : Hello Friends, आज का पोस्ट बड़ा interesting है। इस पोस्ट में आपको दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे पढ़े इसका तरीका बताएँगे। इससे आप जान सकेंगे कि कैसे अपने Girlfriend या Boyfriend या किसी का भी whatsapp chat read कर सकते है। इसके द्वारा आप जान सकते है कि आपके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड किससे-किससे whatsapp पर chating करते है।

इसके लिए आपको बहुत simple सा काम करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे बताया जा रहा है। पोस्ट को पूरा पढ़िए, जिससे आप समझ पायें कि दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज अपने मोबाइल में कैसे पढ़े ?

कौन किसको कर रहा है whatsapp मैसेज ऐसे लगाएं पता

आज ज्यादातर लोग किसी दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ना चाहते है। खासकर जो लवर्स होते है वे एक दूसरे पर नजर रखने के लिए ऐसे ट्रिक try करते है। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ट्रिक है लेकिन ज्यादातर काम नहीं करते।

  • यहाँ जो ट्रिक आपको बताया जायेगा वो 100% काम करेगा।
  • क्योंकि ये व्हाट्सएप्प की ऑफिसियल फीचर है जिसे किसी दूसरे उद्देश्य के लिए दिया गया है।
  • लेकिन इस सुविधा का उपयोग हम दूसरे का व्हाट्सएप्प chat पढ़ने के लिए करेंगे।
  • किसी दूसरे का whatsapp chat read करने के लिए आपको अपने phone में एक android app download करना होगा।

इस app के द्वारा आप आसानी से किसी का भी chating read कर पाएंगे। चलिए आपको इस app का download link & यूज़ करने की पूरी जानकारी provide करते है।

किसी का व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे पढ़े अपने मोबाइल में ?

किसी का whatsapp msg अपने फ़ोन में पढ़ने लिए whatScan for whatsApp web app नाम के एप्प को download करना होगा। या ऑनलाइन whatsapp web फंक्शन से भी ये कर सकेंगे। तो चलिए इन दोनों तरीकों को यूज़ करने की पूरी जानकारी प्रदान करते है। 

स्टेप-1 दूसरे का whatsapp msg अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए सबसे पहले यहाँ से whatScan for whatsApp web app का apk डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद आपको इसकी सेटिंग और use करने का तरीका बताएंगे –

डाउनलोड होने के बाद इसे install कीजिये। ये Apk फाइल है इसलिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Unknown Sources ऑप्शन को ऑन करना है, तभी ये एप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो पायेगा।

स्टेप-2 इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब इसकी बेसिक सेटिंग आयेगा जैसे भाषा सेलेक्ट करना और पासवर्ड सेट करना। आप अपने अनुसार इसकी सेटिंग कर लीजिए। इसके बाद आपको QR कोड मिलेगा, नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

dusre-ka-whatsapp-message-kaise-padhe

स्टेप-3 अब जिसका व्हाट्सएप्प मैसेज आपको अपने फ़ोन में पढ़ना है, उसका फ़ोन कुछ समय के लिए आपके पास होना चाहिए। जैसे ही उसका फ़ोन आपके पास आ जाये, उसका whatsapp open कीजिये और मेनू में जाकर whatsapp web ऑप्शन पर जाइये –

dusre-ka-whatsapp-message-kaise-padhe

स्टेप-4 यहाँ QR कोड स्कैन करने के लिए कहा जायेगा। अब उसके (victim) के whatsapp से अपने फ़ोन में इनस्टॉल किये हुए whatscan app के QR कोड को स्कैन कर लीजिये। कुछ ही सेकंड में उसका व्हाट्सएप्प आपके whatscan से कनेक्ट हो जायेगा, फिर उसका फ़ोन वापस कर दीजिये –

dusre-ka-whatsapp-message-kaise-padhe

अब आप देखेंगे कि उसके सभी ग्रुप्स, पर्सनल चैटिंग, सभी मैसेज, फोटोज & वीडियो आपके फ़ोन में आने लगेंगे। इस तरह आप whatscan app के द्वारा दूसरे का whatsapp msg अपने फ़ोन में पढ़ सकते है।

जब तक वो (जिसका व्हाट्सप्प को आपने स्कैन किया है) अपने फ़ोन में whatsapp web में जाकर लॉगआउट नहीं करेगा तब तक उसके सारे whatsapp messages आपके फ़ोन में आते रहेंगे।

Dusre Ka Whatsapp Message Kaise Padhe Apne Computer Me

स्टेप-1 अगर अपने फ़ोन में किसी का whatsapp chat read करने में आपको परेशानी आये तो, कंप्यूटर पर भी इसी तरीके को Try कर सकते है। इसके लिए अपने कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन कीजिये और web.whatsapp.com पर जाइये।

स्टेप-2 इसके बाद whatsapp web का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

dusre-ka-whatsapp-message-kaise-padhe

स्टेप-3 अब जिसका whatsapp chat read करना चाहते है, उसके मोबाइल में व्हाट्सप्प ओपन कीजिये और मेनू ऑप्शन में जाइये। यहाँ whatsapp web को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-4 इसके बाद व्हाट्सप्प में QR कोड स्कैनर ओपन हो जायेगा। इस स्कैनर से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन कीजिये। बस कुछ ही सेकंड में उस मोबाइल का व्हाट्सप्प कंप्यूटर से कनेक्ट हो जायेगा। फिर आप उसके व्हाट्सप्प के सभी पर्सनल & ग्रुप चैट पढ़ सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –

dusre-ka-whatsapp-message-kaise-padhe

दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे पढ़े वीडियो

किसी दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ने के लिए उसके व्हाट्सएप्प को वेब फीचर से कनेक्ट करना होता है। इसके लिए नीचे वीडियो भी देख सकते है। जिसमे बताया गया है कि कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प यूज़ कैसे करते है ?

दूसरे का whatsapp अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन ?

  • Whatsapp Web एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा हम अपने एक ही whatsapp account को multi device में use कर सकते है।
  • यानि अगर आपके पास स्मार्टफोन और टेबलेट दोनों है तो दोनों में same whatsapp account यूज़ कर सकते है।
  • दोनों device पर आप messages, images videos send/receive कर सकते है।

यानि व्हाट्सप्प वेब same whatsapp account को  multi device में यूज़ करने की सुविधा प्रदान करता है। इसलिए जब भी आप अपना मोबाइल किसी दूसरे के हाथों में देते है तो इस बात का ध्यान हमेशा रखें। 

दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे बिना फोन लिए ?

बहुत से ऐसे भी सज्जन है जिन्हे बिना मोबाइल लिए दूसरों का व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ना चाहते है। अगर आप भी ऐसे सज्जन की लिस्ट में आते है तो आपको बताना चाहेंगे कि –

  • ऐसा करना एक सामान्य व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। 
  • जब तक किसी का मोबाइल कोई स्पाई सॉफ्टवेयर से कंट्रोल में नहीं आ जाता किसी के लिए भी किसी का व्हाट्सप्प मैसेज पढ़ना संभव नहीं है। 

तो अगर आप भी बगैर उसके मोबाइल को टच किये व्हाट्सप्प मैसेज पढ़ना चाहते है तो ये बात अपने मन से आज ही निकाल दें। 

-: व्हाट्सप्प की ये जानकारी भी पढ़िए :-

  1. 5 मजेदार & फनी व्हाट्सएप्प ट्रिक्स हिंदी में
  2. व्हाट्सप्प पर नंबर ब्लॉक & Unblock कैसे करे
  3. Whatsapp पर गलती से भेजे गए Message को Delete कैसे करे

सारांश : Mobile & Computer पर kisi dusre ka whatsapp message kaise padhe, इसकी जानकारी आसान तरीके से बताया गया है। अगर ये दोनों तरीके आपको कठिन लगता है, तो आपके लिए एक ही सबसे आसान तरीका बच जाता है। आप उनसे मोबाइल मांगकर और उसे बताकर उनका whatsapp chat read कर लीजिये।  😀

So फ्रेंड्स, दूसरे का व्हाट्सएप्प मैसेज अपने मोबाइल में कैसे पढ़ेइसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

205 thoughts on “Dusre Ka Whatsapp Message Kaise Padhe Apne Phone Me”

  1. मुझे किसी और का चैट पढ़ना है तो कैसे पढ़े उसका व्हाट्सएप नंबर मुझे पता है मुझे पहले क्या करना होगा क्या मुझे बता सकते हो आप

    Reply
    • अनिल इस पोस्ट में जो तरीका हमने बताया है केवल उसी तरीके से संभव है। आप इसे try करें।

      Reply
  2. सर् क्या व्हाट्सअप कनेक्ट करने पर विक्टिम का ऑडियो रिकॉर्डिंग या वो jo भी वीडियो ऑडियो भेज रहा हैं या उसको उधर से आ रहा है ये हमारे व्हाट्सअप में आ सकता हैं

    Reply
    • हाँ जो भी chat बॉक्स में शेयर होगा वो सब आप देख सकते है।

      Reply
    • हाँ शिवा, अगर वो अपने व्हाट्सएप्प से लॉगआउट ना करें तब आप हमेशा किसी भी टाइम मैसेज पढ़ सकते हो।

      Reply
    • अगर आपने चैट बैकअप लिया रहा होगा या ऑटो बैकअप सेटअप किया रहा होगा तब हो सकता है।

      Reply
  3. hi sir ye rule follow karne ke bad sab ku6 aata h mere whatsapp me but jab hm login karte h to uske phone pe notification (your whtsapp is active in web)) a jata h or wah tab tak rhta h jab tak hm web app ko off n kar le……. aisa koi trick ki use pata n chale ki hm uska whtsapp av on kiye h

    Reply
  4. Mujhe mobile number SE whatsaap friend ka Whatsaap read karana h
    Kya sir possible h Kya
    My number 774255####
    Asa ho to mujhe bataaye

    Reply
  5. सर मेरा मोबाइल पर किसी ने हेग कर लिया कैसे पता करू

    Reply
  6. Koi mera wts app uske phone phone me open krega.toh mene jo chats clear kiye hai wo bhi usko dikhege kya?…Chat back up nhi hoga na? Mene jo chats clear kiye hai wo wapis nhi aayege na

    Reply
    • सर मेरा mob no को मेरी gf ने block कर दिया है उसे अपने से खोल्ना है केसे kholu और किसी भी व्यक्ति का whatsafe chating हम अपने मो मे केसे पढ़ या देख सकते है, बिना किसी का उसका mob लिये।

      Reply
      • संतोष बिना किसी का मोबाइल अपने हाथ में लिए आप ये दोनों काम नहीं कर सकते।

        Reply
  7. Sir mera mobile kho gya h aur mai dushraobile me usi no ka sim card dala hu new aur whatsApp bhi banaya hu but jo pahle wala whatsApp ka no tha wahi is mobile me bhi h but mujhe jo pahle wala whatsApp me sms pic aur jaruri baate thi wo fir se kaise milega plz help me sir g

    Reply
    • कमलेश इसके लिए बैकअप लेकर रखना होता है। तभी हम ऐसे डाटा को रिकवर कर सकते है।

      Reply
  8. Sir maine apni gf ko bkock kar diya tha agar bkock hone k baad usne mujhe koi msg kiya ho to use kaise dekhe please sir …@#

    Reply
  9. sirji kya iske alawa koi or trick bhi he jisse kisi ki chat bina uska moble liye dekh skte hai pless kuch ho to btao kyuki mera wtsp kisi ne hack kiya he bina mera moble liye please riplay kre

    Reply
    • भाई ऐसा सिर्फ कोई बड़ा हैकर्स कर सकता है। या आपने गलती से किसी को मोबाइल दिया हो तो चेक कीजिये। अपने मोबाइल की एप्प लिस्ट में चेक करें की ऐसा कोई ऐप्स इन्सटाल्ड थोड़ी है जिसे आपने नहीं किया है ?

      Reply
  10. Sir meko jiska wsapp scan krna h wo yah nhi rehta h to kya me yah se uska wsapp scan nhi ho paye gya ya koi or tarika nhi h ki q r code ya kis se ho jaye

    Reply
  11. hello sir
    ham apne msgstore ko jise ki 7din ka record rehta h na file maneger me
    usko kise pade or kis app ki madad se
    plzzz reply me sir

    Reply
  12. Sir whatsapp web option me jakar maine QR code scan kar liya aur jiska whatsapp message mujhe dekhna hai wo mere mobile pe dikh raha tha. But sir usme ek problem baar baar aati hai ek ya do din baad wo automatically log out ho jata hai aur phir se QR code scan karne ko bolta hai. Aisa koi tarika nahi jo ek baar QR code scan karke hamesha uska whatsapp apne mobile par dekh saku.

    Reply
    • राज सर, अगर विक्टिम और आपके डिवाइस में तेज इंटरनेट होगा तो ऐसी प्रॉब्लम नहीं आएगी।

      Reply
  13. sir main jab apna whasapp open karta hoo aur fir band karta hoo to mere doosre phone me bahut der tak online dikhai deta hoo lagbhag 2 minutes tak aisa kyo hota hai

    Reply
  14. Mujhe ye janna h ki agar hum kisi k phn ka live msg bhi apne phn m dekhna chahte h to hume kya is app se dikh jayga ki wo kisse , kaun, kaha, kb, r kya bat kr rha h r jiske msg hum apne phn m padh rhe h esa to nahi usko bhi pta chal jaye ki uska whats app hack kiya gya h

    Reply
    • शिखा जी, लाइव मैसेज भी पढ़ सकते है। लेकिन थोड़ा रूककर उसका नोटिफिकेशन आएगा। उसे पता नहीं लगेगा कि उसका मैसेज कोई पढ़ रहा है।

      Reply
  15. To sir aysa kuch web ya Aap bataiye jisme accha se chale or wo band karne pr hi band ho or usko koi notification bhi n pata chale uske Mo. Me aysa koi Aap jo hamesa chale jab tak usko band n Kiya jay

    Reply
  16. Sir ye whatsaap web Kam sahi karta hai Lekin esko hamesa ke liye ya 1ya 2month ke liye kaise dekhe ye to kuch der bad Kam nai karta hai to eske liye kya karna hoga plz reply me sir

    Reply
    • हाँ प्रमोद, ये weak point है इसका, दोबारा कनेक्ट होने में प्रॉब्लम आता है। शायद नए अपडेट में ये ठीक हो जाये !

      Reply
  17. I sir WhatsApp par kuch aisa picture mil sakta hai jo Bina kisi ka mobile touch kiye uske message padh sake so please sir reply

    Reply
  18. Sir mine WhatsApp set up Kiya my isko usse bhi Kiya but ab open ne ho Raha hi or logout bhi nahi Kiya hi ab m kise dekh Sakta hu isko

    Reply
    • सर, अगर दूसरे का मैसेज अपने फ़ोन में पढ़ना चाहते है तो दूसरे का व्हाट्सप्प ओपन करके व्हाट्सप्प वेब पर जाकर अपने डिवाइस के QR कोड को स्कैन कीजिये।

      Reply
    • सर, आपके व्हाट्सप्प में ही उपलब्ध है। सेटिंग में whatsapp web का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।

      Reply
  19. Sir meri girlfriend ne new phone liya h mene uska watsapp hack kr rkha tha ab usne dusre phome m wtsapp id bna li to kya muje fir se uske phone ki jrurt pdegi

    Reply
  20. Sir whatscan for whatsApp app se ek bar q r scan krne k bad agr thodi dair bad ya baad me fir se chat padna chaho to nahi padh pa rhe hai aisa q

    Reply
    • इसलिए कि इंटरनेट कनेक्शन स्लो होने से कनेक्शन ब्रेक हो जाता है। आप व्हाट्सप्प वेब try कीजिये।

      Reply
  21. Sir ji mere phone ko kisi ne liya tah or usne mujhe kaha ki …. Me tumhara whataap dek skta hu .. Toh me kya kro ki WO mera whataap chat nhi dekhe … Me jise chat kro WO use nhi pta chle … Toh me kya kro…plzzz reply kre

    Reply
    • सबसे पहले ये चेक कीजिये कि आपके व्हाट्सप्प अकाउंट व्हाट्सप्प वेब में तो कनेक्टेड नहीं है। अगर हो तो उसे लॉगआउट कीजिये। इसमें कोई दिक्कत ना हो तो अपने एप्प लिस्ट चेक कीजिये। कही कोई अनजान एप्लीकेशन आपके फ़ोन में तो इन्सटाल्ड नहीं है। अगर कोई एप्प मिले तो उसे अनइंस्टाल कर दीजिये। अगर ये दोनों चीजें चेक करने के बाद भी वो आपका व्हाट्सप्प अकाउंट पढ़ने का दावा कर रहा है तो एक बार अपना फ़ोन फॉर्मेट दीजिये। अगर इसके बाद भी वो बोले कि आपका व्हाट्सप्प चैट पढ़ रहा है तो घबराने की कोई बात नहीं है। वो आपको बेवकूफ बना रहा है।

      Reply
  22. Hy sir
    Mera whatsapp no.707878#### banned ho gaya h
    Kal rat se .
    Or aaj sam ko maine gmail kar diya h whatsapp ko
    Unbanned to ho jayega bahut important no.hai mera

    Reply
  23. Sir agar mai whats web sa scan kr lu fr usa ka bda wo apna whats logout kr ka dusra mobile mai open krta h to ky hoga ……ky dusar app sa be logout ho jya ga ha ya fr km kra ga plz reply me

    Reply
  24. Sir Maine new phone purchase Kia h or WhatsApp use or rha hu or Kisi ne mujhe kha ki Mai tera chat pd rha hu jbki Maine use phone dia v nhi h ye possible h kya????
    Please reply sir

    Reply
    • नहीं सर, ऐसा पॉसिबल नहीं है। वो आपको बेवकूफ बना रहा है। हाँ कोई एडवांस लेवल का हैकर हो तो शायद ऐसा कर सकता है। फिसिंग के जरिये।

      Reply
  25. Sir ji mene menu m jakr whatsapp web open kiya waha koi option hi nhi a rha logout ka….aap meko bataiye ki mere cell m login h ye pta kese chalega r logout kese karege

    Reply
    • मेम, अगर web ऑप्शन में जाने पर स्कैनर ओपन हो रहा है, इसका मतलब आपका अकाउंट व्हाट्सप्प वेब पर लॉगिन नहीं है। अगर लॉगिन होता तो यहाँ logout का ऑप्शन आता।

      Reply
  26. मैने whatsapp sccaner app लोड किया थोडी देर काम किया अब केवल प्रचार शो कर रहा है खुल नहीं रहा है क्या करूं

    Reply
    • सर, कनेक्ट करने में प्रॉब्लम आ रहा होगा। कमजोर इंटरनेट कनेक्शन में ऐसी समस्या आता है। आप व्हाट्सप्प वेब को try कीजिये।

      Reply
    • सर, इसके लिए क्या आपने बैकअप सेटअप किया था। अगर हाँ तो गूगल ड्राइव से कर सकते है।

      Reply
  27. मैं एक ग्रुप में हु बिना लेफ्ट हुए चाहता हु की मेरे मोबाइल पे उस ग्रुप का मैसेज न आये तो क्या करे।

    Reply
    • सर, आप ग्रुप नोटिफिकेशन म्यूट कर दीजिये। व्हाट्सप्प में फीचर पहले से दिया गया है।

      Reply
    • सर, इसके अलावा सिर्फ हैकिंग से ऐसा किया जा सकता है। अगर आपको आता है तो उसका इस्तेमाल कीजिये और नहीं आता तो सीखिये। ध्यान रहे हैकिंग का गलत इस्तेमाल illegal है।

      Reply
        • राजू, हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे। लेकिन हम ईमेल पर कर सकते है। आप अपनी परेशानी हमारे ईमेल पर बताइये। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे – contact@myandroidcity.com

          Reply
    • सर, आप जिस नंबर से व्हाट्सप्प यूज़ करते थे उसी नंबर से एक्टिवेट कीजिये। फॉर बैकअप में गूगल ड्राइव का ऑप्शन आएगा। उससे डाटा बैकअप कर लीजिये।

      Reply
  28. Sir whatscan app ko band krne ke baad jab main dobara open kar raha hoon to dusre watsapp ke msg read karne ka option ni aa raha …plz help me

    Reply
    • सर, शायद लॉगआउट हो गया होगा। डिसकनेक्ट होने के बाद फिर से कनेक्ट होने में प्रॉब्लम आता है।

      Reply
  29. Sir mujhe mere husband ki call and msg detail Janni h. Lemon mujhe unka Mobile password nhi pta. Mai unko btaye bina unki call and msg detail Janna chahti hu. Mai ye kaise Kr skti hu.

    Reply
    • मेम, बिना उसका मोबाइल आपके हाथ में आये आप कुछ नहीं कर सकती। wife husband का रिलेशन तो विश्वास पर ही टिका होता है। जो भी बात हो आप उनसे डायरेक्टली बात करके क्लियर क्यों नहीं कर लेती ?

      Reply
      • सर, यहाँ ही बताएँगे तो सभी के काम आ सकता है। हो सके तो कमेंट में शेयर कीजिये। thanks

        Reply
  30. सर यह लिंक भेजिए डौनलोड नही हो पा रहा है
    प्ले स्टोर पे नही सर्च हो रहा है

    Reply
    • सर, वो एप्प प्ले स्टोर पर नहीं है। डाउनलोड लिंक इस पोस्ट में दिया गया है। आप ध्यान से इस पोस्ट को एक बार और पढ़िए।

      Reply
    • हाँ है, उनका मोबाइल मांगकर या लॉगिन डिटेल मांगकर। sorry सर i’m just joking. सर इसके लिए आपको हैकिंग आना चाहिए। ध्यान रखें इसका गलत इस्तेमाल करना गैर क़ानूनी है।

      Reply
  31. Sir meri family se kisi ne meri or mere friends k saath wali pic WhatsApp pr bheji h jo aage se aage sabhi bhej rhe h us pic ko sabse pehle kisk number se bheja gya h wo kese pta kre

    Reply
    • सर, इसे पता करने के लिए व्हाट्सप्प users को ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन साइबर क्राइम में रिपोर्ट करने पर पता लगाया जा सकता है।

      Reply
  32. Sir mujha koi contect no chahia jo mujha fon par motivation kar sake ki kaise whatscane sa chat suni jati hsi my no 945099####

    Reply
    • सर, इससे आप चैट पढ़ सकते है सुन नहीं सकते। और sorry ऐसे कोई कांटेक्ट नंबर नहीं है जो आपको मोटीवेट कर सकें।

      Reply
  33. Sirji mene mene whatsapp hake kiya to sab msg batane laga lekin usne whatsapp delete karke vapas whatsapp chalu kiya to abhi kuch nhi batata esa q

    Reply
    • नहीं सर, अगर आपको कोई और लीगल तरिका मालूम हो तो हमसे शेयर जरूर कीजियेगा। thanks

      Reply
  34. मेरे नंबर से बहिवतक कितने व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गए जो अभी तक active है। यरे कैसे पता कर सकते है?
    क्योंकि मुझे लगता है अभी भी कुछ ग्रुप active है जिनका ग्रुप एडमिन में हूँ, लेकिन कुछ दिन से मेरे पास मोबाइल ना होने की वजह से में उन ग्रुपों से लेफ्ट हो गया हूँ। और उन ग्रुपो का सेकंड एडमिन कोई और ही है।
    Please Help Me

    Reply
    • सर, अभी ये व्हाट्सप्प की बीटा वर्शन में आया है। जल्द ही सभी के लिए अवेलेबल होगा। इसके लिए group infogroup > setting > send message ऑप्शन में जाकर only admins सेट कर दीजिये।

      Reply
  35. सर मुझे किसी के मैसेज पड़ने है पर उसका मोबाईल मेरे पास नहीं है क्या करू

    Reply
    • मेम, आप अपने whatsapp ओपन करके चेक कीजिये। कही वो whatsapp वेब से कनेक्टेड तो नहीं है। अगर ऐसा हो तो लॉगआउट कर दीजिये। या आपके मोबाइल में उसने कोई स्पाई सॉफ्टवेयर install किया होगा जिसका आपको पता नहीं है। आप एप्लीकेशन लिस्ट में जाकर चेक कीजिये। लिस्ट में कोई ऐसा एप्लीकेशन तो नहीं है जिसे आप नहीं जानती या जिसे आपने install नहीं क्या हो ?

      Reply
        • ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपके मोबाइल में एक जासूस की तरह कार्य करें। ये सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल या कंप्यूटर की पर्सनल डाटा चुराकर उस व्यक्ति तक पहुंचाते है जिन्होंने ये सॉफ्टवेयर किसी के मोबाइल या कंप्यूटर में इनस्टॉल कार्यवाया है।

          Reply
    • सर, आप अपने व्हाट्सप्प को ओपन कीजिये और मेनू विकल्प में से whatsapp web में जाइये। फिर logout कर दीजिये।

      Reply
    • सर, आपको दो मोबाइल चाहिए ही चाहिए। इसलिए ये स्क्रीनशॉट वाला ट्रिक का कोई मतलब नहीं बनता।

      Reply
    • सर, आप इस एप्प को ओपन कीजिये। फिर दूसरे का व्हाट्सप्प जिसका msg आपको पढ़ना है उसे ओपन करके whatsapp web के through कनेक्ट करना है।

      Reply
  36. Hello sir mera WhatsApp no . band ho gya hai tb bhi me use kar rha tha or achank wo WhatsApp band ho gya or fir kisi ne us no.se I’d bnaya or fir Uske mobile pe mera account show karne lgaa or wo larka mere friend log ko ganda ganda msg kar rha plz help me sir

    Reply
    • सर, आप support@whatsapp.com पर मेल कीजिये। अपना मोबाइल नंबर के आगे +91 लगाकर सेंड करना है मैसेज में ये लिखें – Lost/Stolen: Please deactivate my account और अपना मोबाइल नंबर।

      Reply
    • सर, अगर आप जानना चाहते है कि कोई मोबाइल नंबर व्हाट्सएप्प पर है या नहीं तो उस मोबाइल नंबर को Save कर लीजिये और Whatsapp ओपन करके सर्च कीजिये। अगर उस नंबर पर व्हाट्सएप्प एक्टिव होगा तो सर्च में आ जायेगा। सर किसी का फ़ोन बुक पता नहीं कर सकते।

      Reply
  37. मुझे ये पता करना है कि दूसरे बंदे को एडमिन किसने बनाया

    Reply
    • सर, अगर एक Whatsapp ग्रुप में दो से ज्यादा एडमिन है तो किसने किसको एडमिन पावर दिया ये आप पता नहीं कर सकते। आप सभी एडमिन से बस पूछ सकते है।

      Reply
  38. एडमिन के लिए नया कानून क्या है
    सजा का प्रावधान क्या है

    Reply
  39. व्हाट्सएप्प ग्रुप में मैं अकेला ही एडमिन हु और मेरा सिम खो गया तो उस ग्रुप को कैसे मैनेज करू।

    Reply
      • सर यह ऑटोमेटिक ही लॉगआउट हो जार रहा है फिर दूसरा कर हैक करने के लिए फिर से न्यू qr कोड मांग रहा है उसके लिए दूसरा कर दवनलोड करना पड़ रहा है aap

        Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें