Whatsapp DP Lock Hide Kaise Kare

यहाँ हम जानेंगे कि Whatsapp DP Lock Hide Kaise Kare ? व्हाट्सप्प यूज़ करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते users के साथ-साथ इसका दुरूपयोग भी ज़्यादा होने लगा है। ख़ासकर हमारे भारत में। फेक न्यूज़ की परेशानी के कारण पिछले वर्ष से व्हाट्सप्प ने मैसेज फारवर्डिंग लिमिट को 5 कर दिया है। इसके साथ ही यूजर की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा है। अब आप privacy setting के द्वारा अपने whatsapp dp lock कर सकते है। जिससे कोई भी आपके प्रोफाइल पिक्चर को देख नहीं सकेगा। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि whatsapp dp को lock hide कैसे करे ?

बहुत लोग अपने व्हाट्सप्प प्रोफाइल पर अपनी फोटो तो लगा लेते है, लेकिन साथ ही चाहते है कि इसे सिर्फ उनके फ्रेंड देखें। या कई लोग ये भी चाहते है कि उनके DP कोई ना देख पाए। अगर आप भी ऐसा चाहते है तो एक छोटी सी privacy setting से ये कर सकते है। तो चलिए जानते है कि whatsapp dp kaise chupaye ?

Whatsapp DP Lock Hide Kaise Kare Asan Tarika 2020

  • #1 इसके लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये। फिर मेनू ऑप्शन (ऊपर तीन लाइन) में जाइये। मेनू ओपन होने पर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Settings को सेलेक्ट कीजिये –
whatsapp-dp-lock-Hide-kaise-kare
  • #2 Settings में Account ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
whatsapp-dp-lock-Hide-kaise-kare
  • #3 Account में Privacy ऑप्शन में जाइये –
whatsapp-dp-lock-Hide-kaise-kare
  • #4 Privacy में अलग अलग ऑप्शन दिखाई देगा। अपना DP hide करने के लिए Profile photo में जाइये –
whatsapp-dp-lock-Hide-kaise-kare
  • #5 इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगा – Everyone – इसे सेलेक्ट करने पर सभी को आपका DP दिखाई देगा।My contacts – इसे सेलेक्ट करेंगे तो सिर्फ आपके कांटेक्ट लिस्ट के लोग ही आपके DP देख सकेंगे। Nobody – इसे सेलेक्ट करने पर कोई भी आपकी DP नहीं देख सकेगा। अपना whatsapp dp lock करने के लिए यहाँ Nobody ऑप्शन  को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
whatsapp-dp-lock-Hide-kaise-kare
  • #6 जैसे ही अपना Profile photo को Nobody करेंगे, दूसरे लोगों को आपकी DP blank show करेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
whatsapp-dp-lock-Hide-kaise-kare

इस तरह आप एक छोटी सी प्राइवेसी सेटिंग से अपना whatsapp dp hide कर सकते है। अगर आप अपना DP अपने कांटेक्ट लिस्ट के दोस्तों को दिखाना चाहते है, तो Profile photo में Nobody की जगह My contacts सेलेक्ट कीजिये।

इस पोस्ट में आपको बताया कि whatsapp dp hide kaise kare अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

#व्हाट्सप्प संबंधी ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िए –

Whatsapp dp kaise chupaye, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने की सुविधा नीचे दिया गया है। इस साइट पर whatsapp से सम्बंधित सभी new updates पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

12 thoughts on “Whatsapp DP Lock Hide Kaise Kare”

    • सर dp हाईड आप सभी के लिए कर सकते है। अगर आप सिर्फ कुछ नंबर पर हाईड करना चाहते है तब उन्हें ब्लॉक करना होगा।

      Reply
      • अक्षिता आप सर कुछ नंबर पर आप डीपी हाईड नहीं कर सकते है। ये सुविधा व्हाट्सएप्प पर नहीं है। हाँ आप उन्हें ब्लॉक कर सकते है। इससे उन्हें डीपी दिखना बंद हो जायेंगे।

        Reply
  1. Mujhe aapne dp bs aapne hi contact mai number hai bs unko hi dikhani hai or hai mujhe agr kisi ki haid dp dekhni ho to uske liye kiya karna hoga mujhe

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें