Whatsapp Group Se Left Kaise Kare 2 Minut Me

Whatsapp group se left kaise kare : अगर हम सही तरह से इस्तेमाल करें तो व्हाट्सएप्प use करने के ढेर सारे फ़ायदे है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते जो इसे बोरिंग बना देते है। जैसे बिना मतलब के पोस्ट करना, फालतू फोटो, वीडियो शेयर करना।

इसके अलावा कुछ लोग कोई भी useless whatsapp group बनाकर add कर देते है। जो सभी व्हाट्सएप्प यूजर के लिए एक बड़ी समस्या है। जो whatsapp को अच्छी तरह चलाना जानते है वे लोग ऐसे कंडीशन को हैंडल कर लेते है, लेकिन जो new users है उनके लिए परेशानी होती है, कि बेमतलब के व्हाट्सएप्प ग्रुप से एग्जिट कैसे करें ?

whatsapp-group-se-kaise-nikle

Whatsapp ने हमारी सुविधा के अनुसार ढेर सारे फ़ीचर्स दिए है। इसके साथ ही उनकों ये भी पता था कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके लोगों को परेशान करेंगे। इसलिए ऐसे लोगों से निपटने के लिए उन्होंने पहले ही सुविधा दे रखी है।

आप बस दो मिनट में किसी भी whatsapp group से exit लेकर उसे delete कर सकते हो। तो चलिए इसकी पूरी प्रोसेस जानते है।

Whatsapp Group Me Se Left Kaise Hote Hai ?

#1 किसी भी whatsapp group को leave करने के लिए सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन कीजिये। इसके बाद राइट साइड में मेनू ऑप्शन (तीन लाइन) पर टैप करें। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Group Info पर जाना है –

whatsapp-group-se-kaise-nikle

#2 इसके बाद उस ग्रुप में जितने भी मेंबर Add होंगे उसकी पूरी लिस्ट मिलेगा। इसमें सबसे नीचे आपका नाम मिलेगा। ग्रुप से बाहर जाने के लिए आपके नाम के नीचे Exit group का ऑप्शन पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

whatsapp-group-se-kaise-nikle

#3 जैसे ही Exit group करेंगे एक कन्फर्मेशन विंडो ओपन होगा। कि आप इस whatsapp ग्रुप से एग्जिट कर रहे है ? नीचे स्क्रीनशॉट की तरह यहाँ Exit ऑप्शन पर जाइये –

whatsapp-group-se-kaise-nikle

#4 Exit करने के बाद ग्रुप के मैसेज आपको प्राप्त नहीं होंगे और ना ही आप ग्रुप में कोई पोस्ट कर सकेंगे। लेकिन अभी भी ग्रुप आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट पर रहेंगे। इसे डिलीट करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Delete group पर जाना है –

whatsapp-group-se-kaise-nikle

#5 जैसे ही Delete group करेंगे फिर एक कन्फर्मेशन विंडो ओपन होगा कि आप इस व्हाट्सप्प ग्रुप को डिलीट कर रहे है। यहाँ DELETE ऑप्शन को सेलेक्ट करके ग्रुप डिलीट कर दीजिये –

whatsapp-group-se-kaise-nikle

अब वो whatsapp group आपके अकाउंट से पूरी तरह डिलीट हो चुका है। इसी तरह आप कोई भी whatsapp group से exit करके whatsapp group delete कर सकते है।

इस पोस्ट में आपको बताया कि किसी भी wwhatsapp group me se left kaise hote hai इसकी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

#व्हाट्सएप्प से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये -:

किसी भी whatsapp group se left kaise kare, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Whatsapp Group Se Left Kaise Kare 2 Minut Me”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें