व्हाट्सएप को हिंदी में कैसे करें? Whatsapp हिंदी में चलाये

यहाँ आप जानेंगे कि व्हाट्सएप को हिंदी में कैसे करें यानि हिंदी में कैसे चलाये इसक आसान तरीका। फ्रेंड्स, आप व्हाट्सप्प यूज़ कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको Whatsapp को हिंदी चलाने का तरीका पता है ? बड़ी संख्या में हमारे भारत के लोग व्हाट्सप्प यूज़ करते है। वे सभी अब whatsapp पर language change कर सकते है। यानि अब व्हाट्सप्प को ना सिर्फ हिंदी में चला सकते है, बल्कि गुजराती, मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु के साथ अन्य local language में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बस एक छोटी सी सेटिंग करना पड़ेगा। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि व्हाट्सएप हिंदी में कैसे करें ?

व्हाट्सप्प लैंग्वेज को हिंदी में चेंज करने पर सभी ऑप्शन हिंदी हो जायेंगे। जिससे ऐसे यूजर्स को व्हाट्सप्प चलाने में आसानी होगा जिन्हें इंग्लिश में परेशानी होती है। इसी तरह गुजराती, मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु में चेंज करने पर सभी ऑप्शन उसी भाषा में दिखाई देंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

Whatsapp हिंदी में कैसे करें ? व्हाट्सएप्प को चलाये हिंदी में

  • #1 व्हाट्सप्प की लैंग्वेज हिंदी करने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये। मेनू (तीन लाइन) को सेलेक्ट कीजिये और Setting ऑप्शन में जाइये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
whatsapp-ko-hindi-me-kaise-chalaye
  • #2 Setting ओपन होने के बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Chats ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
whatsapp-ko-hindi-me-kaise-chalaye
  • #3 फिर सबसे ऊपर आपको App Language का ऑप्शन दिखाई देगा। व्हाट्सप्प की भाषा बदलने के लिए इसी ऑप्शन में जाना है –
whatsapp-ko-hindi-me-kaise-chalaye
  • #4 जैसे ही App Language ऑप्शन को ओपन करेंगे, यहाँ उपलब्ध सभी भाषाओँ की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ आपको हिंदी सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
whatsapp-ko-hindi-me-kaise-chalaye

इसके बाद आप देखेंगे कि व्हाट्सप्प की सभी ऑप्शन हिंदी हो गया होगा। अगर आप व्हाट्सप्प को गुजराती, मराठी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु या अन्य local language में चलाना चाहते है तो App Language ऑप्शन में उसी भाषा को सेलेक्ट करें।

#व्हाट्सप्प से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये –

#Conclusion -:

मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप को हिंदी में कैसे करें। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या व्हाट्सप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

व्हाट्सएप हिंदी में कैसे करें, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस साइट पर व्हाट्सप्प से सम्बंधित उपयोगी टिप्स & ट्रिक्स शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “व्हाट्सएप को हिंदी में कैसे करें? Whatsapp हिंदी में चलाये”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें