Whatsapp पर नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे

whatsapp par kisi ko block kaise kare : इस आर्टिकल में जानेंगे कि Whatsapp पर नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे ? व्हाट्सएप्प पर किसी को block करने की जरुरत क्यों पड़ती है। इसके क्या फायदे है। ये सवाल शायद आपके दिमाग में आया होगा। अगर नहीं तो एक whatsapp user के तौर पर आपको जरुर जानना चाहिए।

इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ कि whatsapp पर किसी नंबर को block कैसे करते है ? साथ ही उस block किये हुए नंबर को unblock करने की जानकारी भी आपको मिलेगा। ये जानकारी लड़कियों के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। whatsapp पर security के लिए इस महत्वपूर्ण फ़ीचर्स की पूरी जानकारी के लिये पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें।

विषय-सूची छुपाएँ

व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक करने से क्या होता है ?

आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि कोई अनजान व्हाट्सएप्प यूजर आपको बार-बार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा हो। या ऐसा कोई शख़्स या आपका friend आपको whatsapp पर परेशान या शरारत कर रहा हो। ऐसे में हम क्या करें समझ नहीं आता। ये पोस्ट इसी समस्या पर है कि कैसे हम चुटकी में ऐसे लोगों को किसी भी तरह की मेसेज भेजने से रोक सकते है।

जी हाँ , ऐसे problems के लिए whatsapp पर security features दिए गए है। हम ऐसे contacts को block कर सकते है –

  • जिससे वे आपको whatsapp पर कोई मैसेज भेज नहीं पायेगा।
  • ऑडियो वीडियो कॉल नहीं कर पायेगा।  
  • ब्लॉक करने के बाद किसी भी तरह से व्हाट्सप्प पर कांटेक्ट नहीं कर पायेगा।

ये फ़ीचर लड़कियों के लिए और भी ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है। I Think, आप समझ गए होंगे कि हमें whatsapp पर ब्लॉक करने से क्या होता है। इससे हमें क्या फायदें है। तो चलिए जानते है , हम whatsapp पर किसी को block कैसे करे।

Whatsapp पर किसी को ब्लॉक करने का तरीका

whatsapp पर किसी को block करने के दो तरीके है। दोनों तरीके बहुत easy है। बस कुछ ही समय में आप किसी को भी block कर सकते है। चलिए आपको दो आसान तरीका बताते है। 

स्टेप-1 व्हाट्सएप्प मेनू ओपन करें।

इसके लिए whatsapp ओपन कीजिये। मेनू (ऊपर तीन डॉट) पर जाये।

whatsapp-block-unblock

स्टेप-2 सेटिंग विकल्प में जाइये।

फिर आपको Settings पर क्लिक करना है। like स्क्रीनशॉट।

whatsapp-block-unblock

स्टेप-3 Account को सेलेक्ट करें।

सेटिंग ऑप्शन में जाने पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें Account को सेलेक्ट करना है –

whatsapp-block-unblock

स्टेप-4 Privacy ऑप्शन में जाइये।

अकाउंट सेटिंग में भी अलग अलग विकल्प मिलेंगे। इसमें Privacy विकल्प को सेलेक्ट करना है। 

whatsapp-block-unblock

स्टेप-5 Blocked Contacts को सेलेक्ट करें।

यहाँ आपको Messaging के नीचे Blocked contacts : None का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कीजिये।

whatsapp-block-unblock

स्टेप-6 व्हाट्सप्प नंबर सेलेक्ट करें।

अब राईट साईड में + आइकॉन पर क्लिक कीजिये। स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

whatsapp-block-unblock

स्टेप-7 व्हाट्सएप्प नंबर ब्लॉक करें।

यहाँ आपके सभी contacts ओपन हो जायेगा। आप जिस नंबर को block करना चाहते है, उस पर क्लिक कीजिये। वो नंबर block हो जायेगा। उसकी लिस्ट यहाँ दिखेगा।

whatsapp-block-unblock

आप एक से अधिक नंबर को ब्लॉक करना चाहते है तो फिर से + आइकॉन पर क्लिक करके उस कांटेक्ट को सेलेक्ट कर दें। इसी तरह आप जितने चाहे उतने नंबर को block कर सकते है।

ब्लॉक व्हाट्सएप्प नंबर को अनब्लॉक कैसे करे ?

अगर अपने किसी friends या किसी को भी कुछ टाइम के बाद unblock करना चाहे तो कर सकते है। इसकी जानकारी भी आपको देते चलूँ।

  • इसके लिए ऊपर बताया गया सभी स्टेप फॉलो करें।
  • जब Blocked contacts पर क्लिक करेंगे तो सभी blocked नंबर की लिस्ट दिखाई देगा।
  • आपको जिस नम्बर को Unblock करना है, उस पर long press (थोड़ी देर दबाकर रखना) कीजिये।
  • फिर unblock का विकल्प पर क्लिक करके सिम्पली उसे अनब्लॉक कर दें।
whatsapp-block-unblock

इस तरह आप फिर से पहले की तरह उस whatsapp नम्बर से मैसेज receive कर सकते है। इस तरह हम बहुत आसानी से whatsapp पर किसी नंबर को block & unblock कर सकते है।

Whatsapp पर ब्लॉक करने का दूसरा तरीका

आप इस दूसरे और आसान तरीके से भी किसी नंबर को block कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। 

स्टेप-1 Contact ओपन करें।

उस contact को ओपन कीजिये जिसे आप block करना चाहते है। फिर मेनू (ऊपर तीन डॉट) पर जाये। इसके बाद More पर क्लिक करें।

whatsapp-block-unblock

स्टेप-2 Block विकल्प सेलेक्ट करें।

इसके बाद सबसे ऊपर Block का ऑप्शन दिखाई देगा। उस नंबर को ब्लॉक करने के लिए उसी ब्लॉक विकल्प को सेलेक्ट करें। 

whatsapp-block-unblock

स्टेप-3 कन्फर्म करें।

इसके बाद एक सूचना मिलेगा कि ब्लॉक करने के बाद इससे मैसेज प्राप्त नहीं कर पाएंगे। सिम्पली block पर क्लिक कर दें।

whatsapp-block-unblock

इस तरह ये कांटेक्ट ब्लॉक हो जायेगा। अगर इसे आप unblock करना चाहे तो इसी प्रोसेस से कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है। 

व्हाट्सएप्प ब्लॉक को कैसे हटाये ?

अगर आप कभी उस कांटेक्ट नंबर को अनब्लॉक करना चाहे तो बहुत आसानी से ब्लॉक हटा सकते हो। इसके लिए नीचे बताये जा रहे प्रोसेस को पढ़िए।

  • इसके लिए उस कांटेक्ट को ओपन करके Menu>More.
  • यहाँ आपको Unblock का विकल्प मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करके उसे अनब्लॉक कर सकते हो। इसके बाद पहले की तरह इस कांटेक्ट से चैट receive  कर सकते है।
whatsapp-block-unblock

व्हाट्सप्प से खुद को अनब्लॉक कैसे करे ?

बहुत लोगों ने ये पूछा है कि अगर कोई हमें व्हाट्सप्प पर ब्लॉक किया हुआ है तो खुद से अनब्लॉक कैसे करे ? इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ट्रिक मिलेगा जिसमे बताया गया है कि व्हाट्सप्प पे अनब्लॉक कैसे हो ?

लेकिन ये सभी ट्रिक कभी काम नहीं करता। क्योंकि अगर खुद से अनब्लॉक किया जा सके तो व्हाट्सप्प ऐसा फीचर बनाता ही क्यों ?

हाँ व्हाट्सप्प में खामियों के कारण पहले खुद से अनब्लॉक होने की ट्रिक काम करता था। लेकिन अब नए अपडेट में उन सभी खामियों को दूर किया जा चुका है। इसलिए खुद को अनब्लॉक करने की ट्रिक पर अपना समय ख़राब मत कीजिये। 

व्हाट्सप्प पर कोई ब्लॉक कर दें तो क्या करे ?

अगर किसी ने आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर दिया है तो sms, facebook, ईमेल या जो भी कांटेक्ट करने के माध्यम हो उससे कांटेक्ट कीजिये और आपको अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कीजिये।

साथ ही अपने गलती की माफ़ी मांगिये और दोबारा ऐसे गलती नहीं होने की प्रॉमिस भी कीजिये। व्हाट्सप्प पर कौन किससे चैट करेगा या करेगी वो उनका खुद का फैसला है। इसलिए उनके फैसले का सम्मान कीजिये।

इस तरह बस थोड़े समय में हम whatsapp पर किसी को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है। whatsapp की ये सिक्योरिटी फ़ीचर के द्वारा किसी परेशान करने वाला व्यक्ति या अनजान नंबर को मैसेज भेजने से रोक सकते है। ये हमारी सिक्योरिटी के लिए बहुत जरुरी भी है। ख़ासकर जो girls whatsapp use कर रही हो उन्हें इसकी जानकारी होना चाहिए।

सारांश : So Friends, ये जानकारी आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं। और हाँ whatsapp के बेहतरीन फीचर्स को एन्जॉय कीजिये But सिक्योरिटी को भी नजरअंदाज ना करें। अगर इस पोस्ट या whatsapp से सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

Whatsapp पर number block & unblock करने का तरीका आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। मिलते है एक और interesting जानकारी के साथ अगले पोस्ट में। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

45 thoughts on “Whatsapp पर नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे”

    • नहीं मंजू, आप खुद से अनब्लॉक नहीं कर सकती। आप अपने व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक किये हुए नंबर को अनब्लॉक कर सकती है।

      Reply
    • आतिश ऐसे में एक दूसरे को सब परेशान करेंगे। क्या आपके पास इसका कोई सलूशन है ?

      Reply
  1. SIR HUMNE WHATS APP CHAT PER 2 YEAR PHEL STAR MARK KIYA THA VO IMPORTANT THE AP HUMNE AAPNA PHONE CHANGE KAR DIYA BUT WHATS APP NUMBER WAHI TO AB VO CHAT SHOW HOGI KI NAHI

    Reply
  2. Sir meri girlfriend ne block kar diya hai or group se bhi bhi vo left ho gai hai me kya karu usse bat karne ke liye please help me Sir ji

    Reply
    • सर, आप दूसरे नंबर से व्हाट्सप्प एक्टिवेट कीजिये और बात कीजिये। जब तक आपकी GF ना चाहे आपका व्हाट्सप्प नंबर अनब्लॉक नहीं हो सकता।

      Reply
    • सर, आप स्वयं अपने आपको अनब्लॉक नहीं कर सकते। अपने फ्रेंड से रिक्वेस्ट कीजिये कि वो आपको unblock कर दें।

      Reply
  3. Sir jaldi se bataye ki whatsapp par ek important no. Ko Galati se report option par click kar diya, ab usko unreported karne ke liye kya karna padega

    Reply
    • आंचल जी, आप ब्लॉक लिस्ट को फिर से चेक कीजिये। शायद अनब्लॉक नहीं हुआ होगा। या हो सकता है आपका फ्रेंड व्हाट्सअप नंबर बदल दिया हो।

      Reply
  4. sir maine apne friend ko block maar kar delit kar diya hai.abb wo number mere ko show nahi kar raha.mai usse wapus jurna chahta hu.ye kaise possible hai.wo middle east me rehta hai

    Reply
    • Sir kisi ka no. Mere mob. Me sav that air whatsap message ho RHA tha bhir achanak
      Uska whatsap mere mob.me surf uska whatsap no.dikh RHA hai. Lekin uskadp photo and a bout no.nahi Sikh RHA hai air na hi message ja RHA hai keval 1chinh mar RHA hai .
      Uske no.me bhi mera WhatsApp nahi Sikh RHA hai kya Kate
      Ki whatsap chalu ho jay air Dino ke mo.me whatsap dikhe plz btay

      Reply
      • सर, आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में देखिये कि उनका व्हाट्सप्प नंबर सेव है या नहीं। अगर नहीं तो पहले सेव कीजिये। उनका व्हाट्सप्प प्रोफाइल फोटो आपको इसलिए show नहीं कर रहा है क्योकि उसने आपका नंबर सेव नहीं किया है और प्राइवेसी सेटिंग में प्रोफाइल फोटो को only my contact सेट किया हुआ है।

        Reply
    • सिंपल है सर, आप उनको request कीजिये कि आपको अनब्लॉक कर दें। दोबारा आपसे गलती नहीं होगी। इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

      Reply
  5. Sir ek whatsapp number Ko save nhi kiya tha aur usko maine report and block kar diya h please aap use unblock kr dijiye

    Reply
    • सर आप स्वयं अनब्लॉक कर सकते है। इस पोस्ट में अनब्लॉक करने की जानकारी बताया गया है।

      Reply
  6. Sir
    Admin kisi whatsup number ko block kr de jo common group me ho to
    Block number vala person group chat ko dekh skta hai kya.

    Reply
    • सर, अगर उस नंबर को आप अपने पर्सनल अकाउंट में ब्लॉक करेंगे तो आपको मैसेज तो नहीं कर सकता लेकिन ग्रुप में है तो चैट पढ़ सकता है।

      Reply
  7. सर मेरा नम्बर whaysapp ने ब्लाक कर दिया है क्या करु

    Reply
    • सर, आपने whatsapp policy का उल्लंघन किया होगा। अगर कोई सीरियस मैटर नहीं होगा तो 48 से 72 घंटे बाद एक्टिवेट हो जायेगा। अगर ना हो तो आप support@whatsapp.com पर कांटेक्ट कर सकते है।

      Reply
    • सर, आप खुद अपने आपको अनब्लॉक नहीं कर सकते। हाँ दूसरे नंबर से उन्हें request कर सकते हो बस।

      Reply
  8. मेरा व्हाट्स अॅप नंबर बंद है तो मै फिर से मेरा whatsapp कैसे चालू करू

    Reply
    • सर ये फ्री थीम है ribbon. लेकिन ये customized है जिसे मैंने किसी दूसरे से customize कराया है। अगर आप चाहे तो उसका कांटेक्ट डिटेल दे सकता हूँ।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें