व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 2023

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे – whatsapp me online kaise na dikhe : ये पोस्ट उन सभी Readers के लिए है, जिन्होंने पूछा है कि whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe ? व्हाट्सप्प ने अपने users को ढेर सारे फीचर्स दिए है। इसके साथ ही उनके प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है। आप जिसे चाहे ऑनलाइन शो कर सकते है। और अगर आप ये चाहे कि जब आप व्हाट्सप्प चलाये तब ऑफलाइन दिखे तो ऐसा भी कर सकते है।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसके बारे में जानना चाहते है तब ये जानकारी सिर्फ आपके लिए है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि bina online whatsapp kaise chalaye ?

whatsapp-par-online-hote-huye-bhi-offline-kaise-dikhe

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ये उन सभी के लिए बहुत काम की है, जिनके पास रिप्लाई ना करने की शिकायत बहुत आती है। यानि बहुत लोग शिकायत करते रहते है कि आप online होते हुए भी reply नहीं देते।

अगर आपके पास भी ऐसी शिकायतें मिलती रहती है और उन्हें आप नाराज भी नहीं करना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ?

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे ?

आपने देखा होगा कि व्हाट्सप्प open करते है तब online show होते रहता है। यहाँ आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ कि जिससे chat करेंगे सिर्फ उसी को online show होगा। बाकि दूसरे कांटेक्ट को offline show करेगा।

  • इसके लिए व्हाट्सप्प मेनू ओपन कीजिये और Setting>Account>Privacy>Last seen ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद यहाँ Nobody सेलेक्ट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
whatsapp-par-online-hote-huye-bhi-offline-kaise-dikhe

अब फिर व्हाट्सप्प मेनू ओपन कीजिये और Setting>Notifications>Popup Notification ऑप्शन में जाइये। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Always show popup ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

whatsapp-par-online-hote-huye-bhi-offline-kaise-dikhe

इसके बाद जिसका भी पर्सनल मैसेज आये, बिना व्हाट्सप्प ओपन किये उसे पॉपअप नोटिफिकेशन पर ही रिप्लाई करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

whatsapp-par-online-hote-huye-bhi-offline-kaise-dikhe

इस तरह आप किसी से व्हाट्सप्प पर चैट करेंगे तो सिर्फ वे ही आपको online देख सकेगा। कांटेक्ट के दूसरे लोग नहीं देख पाएंगे।

Whatsapp Me Online Kaise Na Dikhe

अगर आप ये चाहते है कि आप चैट करे उसे भी online शो ना करें तो इसके लिए भी एक trick है। हो सकता है आपको पसंद आये या ना भी आये। तो चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

#पहले व्हाट्सप्प पर ये Setting करें – 

  1. Setting>Account>Privacy>Last seen में Nobody करें जैसे ऊपर बताया गया है। 
  2. Setting>Account>Privacy में जाकर Read receipt से टिक मार्क हटा लें।
  3. जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Bina Online Whatsapp Kaise Chalaye

अब जब भी किसी का पर्सनल मैसेज आये आपको व्हाट्सप्प ओपन नहीं करना है। पहले अपने मोबाइल में Airplane Mode ऑन कर देना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

Bina Online Whatsapp Kaise Chalaye

इसके बाद व्हाट्सप्प ओपन करके उस मैसेज को पढ़ना है। उसके बाद आपको जो भी रिप्लाई करना है उसे टाइप करके सेंड कर दें। फिर व्हाट्सप्प क्लोज करके फिर से Airplane Mode को ऑफ कर देना है।

इस तरह आप बिना online आये उसके message भी पढ़ सकेंगे और message send भी कर सकते है व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसका बेस्ट तरीका यही है।

बिना ऑनलाइन व्हाट्सएप्प कैसे चलाये ?

ऊपर मैंने दो तरीका बताया है जिससे आप whatsapp पर online होते हुए भी offline show कर सकते हो। अगर आपको वो दोनों तरीका पसंद ना आये तो तीसरा ऑप्शन है – GB Whatsapp.

  • ये व्हाट्सप्प की ही तरह काम करने वाला एप्लीकेशन है लेकिन व्हाट्सप्प नहीं है।
  • इसमें online होते हुए भी ऑफलाइन दिखने की सुविधा है।
  • लेकिन मैं आपको इसे यूज़ करने की सलाह नहीं दूंगा।
  • क्योंकि इसे सिक्योर नहीं कहा जा सकता।
  • आपका chat और दूसरे पर्सनल डाटा चुराया जा सकता है।
  • इसलिए इसका यूज़ अपने रिस्क और अच्छी तरह सोच समझ कर कीजिये।

तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe. हो सकता है इसमें बताये गए तरीके किसी को पसंद आये और किसी को नहीं आये।

लेकिन अभी ये ही ट्रिक है जिसके द्वारा whatsapp पर online होते हुए भी ऑफलाइन दिख सकेंगे। क्योंकि ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर अभी तक इसका फीचर नहीं आया है। हो सकता है अगले अपडेट में ये सुविधा भी आ जाये।

#व्हाट्सप्प की ये जानकारी भी पढ़िये :-

#निष्कर्ष (Conclusion)

So Friends, bina online whatsapp kaise chalaye इसकी जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर इसके अलावा भी आपके पास कोई ऐसी ट्रिक है जिससे व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन शो किया जा सके तो प्लीज उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये।

Whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe, इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको पसंद आया हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

18 thoughts on “व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 2023”

    • कभी कभी सर्वर की वजह से या आपके इंटरनेट की वजह से ऐसा हो सकता है। ये कोई ट्रिक नहीं है।

      Reply
    • rajesh, ऐसी सुविधा अभी व्हाट्सप्प पर उपलब्ध नहीं हुआ है।

      Reply
  1. sir mujhe ek problm h whtsapp pr ye h ki mai jb online ati hu to sbko dekhae deta h esha nhi ho skta whtsapp p online rhe or online use dekhe jisse hm chat kr rhe h or phone hack ho jye to kse pta lgae ye b bta digiye plzz help me sir

    Reply
    • हाँ दिनेश जी, हमने इस पोस्ट में भी बताया है कि लास्ट सीन हाईड करने पर आप भी दूसरे का लास्ट सीन स्टेटस नहीं देख पाएंगे।

      Reply
  2. Sir mera whatsapp mein ek problem hai sir mein jb bhi kisi se chat kru to uska last seen mujhe puraana hi dikhata hai aur bina tiping dikhe message aata hai aur usi no se uske last seen alag alag dikhta hai plzzzzzz sair batao ye kyu hota hai plzzzzz

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें