Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare

Whatsapp par bheje hue message ko delete kaise kare : इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे ? Whatsapp पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन features है, जिसका whatsapp users enjoy भी कर रहे होंगे।

लेकिन इसमें एक कमी था। वो ये कि अगर गलती से हमसे किसी को message send हो जाये तो हम उसे delete नहीं कर सकते थे। हमारे पास सिर्फ sorry बोलने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। लेकिन whatsapp ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन अब हम बहुत आसानी से send हो चुके message को delete कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि galti se kisi ke pass whatsapp msg jane par delete kaise kre.

व्हाट्सप्प की Delete For Everyone फीचर क्या है ?

  • बहुत बार ऐसे case आये है कि कोई whatsapp group में किसी के द्वारा आपत्ति जनक पोस्ट कर दिए।
  • अब ये अनजाने में हुआ या जानबूझकर जिस भी conditions में send हुए हो।
  • अब ऐसे मैसेज को आप सभी ग्रुप मेंबर के व्हाट्सप्प से डिलीट कर सकते है।
  • व्हाट्सप्प ने delete for everyone का विकल्प दे दिया है।
  • अब इस विकल्प के द्वारा गलती से भेजे गए messages को delete कर पाएंगे। 
  • इस फीचर को पाने के लिए सबसे पहले अपने whatsapp को लेटेस्ट वर्शन में अपडेट करना होगा।

तो चलिए आगे बढ़ने से पहले यहाँ से आप अपडेट कर लीजिये। फिर whatsapp पर भेजे हुए message को delete कैसे करे ? इसकी जानकारी देंगे। अगर आपका व्हाट्सप्प अपडेटेड है तो पोस्ट को आगे पढ़िए। –Update Whatsapp

Delete For Everyone फीचर की प्रमुख बातें

  • Delete for everyone का विकल्प तभी काम करेगा जब सामने वाला यानि जिसको मैसेज send हुआ है वो भी whatsapp का लेटेस्ट वर्शन का use कर रहे होंगे।
  • Message सेंड होने के 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकंड तक ही आप उस मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। अगर मैसेज भेजे हुए इससे ज्यादा समय हो चुका होगा तो मैसेज डिलीट नहीं हो सकेगा।

यानि आपको जैसे ही पता चले कि आपने किसी और को मैसेज सेंड कर दिया है या कुछ आपत्तिजनक पोस्ट हो गया है तो 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकंड के अंदर डिलीट कर देना है। चलिए अब जानते है कि कैसे व्हाट्सप्प मैसेज डिलीट करना है ?

Galti Se Kisi Ke Pass Whatsapp msg Jane Par Delete Kaise kare

किसी भी मैसेज, फोटो, वीडियो को डिलीट करने के लिए उस पर long press (कुछ देर दबाकर रखना) कीजिये। अब ऊपर Delete आइकॉन आएगा उस पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

अब अपडेटेड व्हाट्सप्प वर्शन पर Delete for me, cancel & Delete for everyone का विकल्प मिलेगा। सभी के व्हाट्सप्प से डिलीट करने के लिए Delete for everyone ऑप्शन पर टैप कीजिये –

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

जैसे ही आप Delete for everyone करेंगे, आपके उस मैसेज के जगह You deleted this message लिखा आएगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

ये मैसेज जिसको रिसीव हुआ था उसके व्हाट्सप्प पर भी डिलीट हो जायेगा और मैसेज के जगह उसके व्हाट्सप्प पर This message was deleted लिखा आएगा।

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

इस तरह हम whatsapp group या personal chat में गलती से भेजे गए message, photo, video को delete कर सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में whatsapp par bheje hue message ko delete kaise kareइसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश किया है। अगर इसमें आपको किसी भी तरह की problems आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए।

व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहां आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

32 thoughts on “Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare”

  1. Dear sir Mera davara anjane me Kisi grip me video send ho gai aur mane delite for me Kar diya aur grup se delete nehi huva Jose 6 hour ho gaya Kay vo video ab delete ho Sakti h

    Reply
  2. Sir maine group me galti se video bhej diya magar turant delete every one kar diya hu kya koi o video dekh sakta h please batao

    Reply
  3. Sar maine galti se koi video whatsep group pe dal diya or 10 min. Bad use delete for everyone par click kar diya lekin mujhe dar hai ki group me koi us video ko download karke bayral kar de to sir pliz koi upay btaye pliz reply kijiye sir

    Reply
    • Sujit RAY सर, अगर किसी ने डाउनलोड कर लिया होगा और शेयर कर दिया होगा तो आप कुछ नहीं कर सकते। अब देर हो चुकी है।

      Reply
  4. मेरा व्हाट्सएप्प नंबर 992857#### बेन हो गया है प्लीज इसे अनबेन करे जो गलती हुई है उसे माफ कर दो आगे से ऐसी गलती नही करेंगे प्लीज मेरा पर्सनल नंबर हैं

    Reply
  5. Sir please rpl soon ,, mujhe apna mobile change karna hai ,,lekin meri what’s app chat mujhe as it is Chahiye ,,,,to kya karu jisse new phone me meri sabhi chat wapas mil jaye

    Reply
      • में ग्रुप एडमिन हु यदि ग्रुप में कोई और मेंबर कोई ऐसी पोस्ट कर देता है जिस पोस्ट को हटाना जरूरी है तो क्या में एडमिन उस पोस्ट को ग्रुप से डिलीट कर सकता हु ओर कैसे ।
        में विशाल हरिवंशी
        इन्दोर m. p से ।

        Reply
        • नहीं विशाल, आप उसके पोस्ट को नहीं हटा सकते। हाँ उस मेंबर को ग्रुप से रिमूव कर सकते है।

          Reply
  6. Mene galati se kal raat 9pm ek pic group me bhej di aur dhyan na dene ki wajah se woh personal apne pass se hi delete hua aur jb mujhe pta chala to mene group exit kar liya lekin plz koi option btaiye jisse woh post delete kiya jaye
    Mera ek mitra uss group se juda hua h

    Reply
  7. Mere duara grop mai post dali gai aur turant 2 minute ka under puri post every one sa delete kar di lekin us mai kuh post everyony se delet hui aur kuh post samne balo ko dikhe rahi hai

    Reply
    • सर, टाइम में डिलीट किया हुआ पोस्ट तो सभी के व्हाट्सप्प से डिलीट हो जाता है। आप स्वयं कुछ सेंड करके डेमो देख सकते है। लेकिन आप कह रहे है कि कुछ पोस्ट डिलीट नहीं हुआ इसका मतलब या तो आपने सही से डिलीट नहीं किया होगा या व्हाट्सप्प के इस फीचर में कुछ प्रॉब्लम है।

      Reply
    • नहीं सर, ये व्हाट्सप्प का फीचर है। और आप जो सोच रहे है वो केवल व्हाट्सप्प टीम ही कर सकता है। न्यू अपडेट में बदलाव करके।

      Reply
  8. Dear sir
    Please suggest what’s app pe Maine delete for me ka option daba Diya or group ka massage delete nahi hua.ab delete karne ke liye kaya Karna hoga.
    Thanks & Regards
    Pankaj Kumar

    Reply
    • सर, ग्रुप से मैसेज डिलीट करने के लिए delete for everyone सेलेक्ट करना चाहिए था। अब आप कुछ नहीं कर सकते।

      Reply
    • सर, क्या आप whatsapp passcode भूल गए है ? प्लीज अपनी प्रॉब्लम थोड़ा क्लियर बताइये।

      Reply
    • सर, जल्द ही whatsapp पर अपडेट आ रहा है। उसके बाद डिलीट करने का टाइम बढ़ जायेगा।

      Reply
      • टाइम बढ़ चुका है मेरे दोस्त, अब लेटेस्ट टाइम है एक घंटा, आठ मिनट और सोलह सैकेंड
        Time has increased my friend, now the latest time is one hour, eight minutes and sixteen seconds

        Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें