MyAndroidCity » व्हाट्सएप्प » Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare

Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare

Whatsapp par bheje hue message ko delete kaise kare : इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे ? Whatsapp पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन features है, जिसका whatsapp users enjoy भी कर रहे होंगे।

लेकिन इसमें एक कमी था। वो ये कि अगर गलती से हमसे किसी को message send हो जाये तो हम उसे delete नहीं कर सकते थे। हमारे पास सिर्फ sorry बोलने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। लेकिन whatsapp ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन अब हम बहुत आसानी से send हो चुके message को delete कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि galti se kisi ke pass whatsapp msg jane par delete kaise kre.

व्हाट्सप्प की Delete For Everyone फीचर क्या है ?

  • बहुत बार ऐसे case आये है कि कोई whatsapp group में किसी के द्वारा आपत्ति जनक पोस्ट कर दिए।
  • अब ये अनजाने में हुआ या जानबूझकर जिस भी conditions में send हुए हो।
  • अब ऐसे मैसेज को आप सभी ग्रुप मेंबर के व्हाट्सप्प से डिलीट कर सकते है।
  • व्हाट्सप्प ने delete for everyone का विकल्प दे दिया है।
  • अब इस विकल्प के द्वारा गलती से भेजे गए messages को delete कर पाएंगे। 
  • इस फीचर को पाने के लिए सबसे पहले अपने whatsapp को लेटेस्ट वर्शन में अपडेट करना होगा।

तो चलिए आगे बढ़ने से पहले यहाँ से आप अपडेट कर लीजिये। फिर whatsapp पर भेजे हुए message को delete कैसे करे ? इसकी जानकारी देंगे। अगर आपका व्हाट्सप्प अपडेटेड है तो पोस्ट को आगे पढ़िए। –Update Whatsapp

Delete For Everyone फीचर की प्रमुख बातें

  • Delete for everyone का विकल्प तभी काम करेगा जब सामने वाला यानि जिसको मैसेज send हुआ है वो भी whatsapp का लेटेस्ट वर्शन का use कर रहे होंगे।
  • Message सेंड होने के 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकंड तक ही आप उस मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। अगर मैसेज भेजे हुए इससे ज्यादा समय हो चुका होगा तो मैसेज डिलीट नहीं हो सकेगा।

यानि आपको जैसे ही पता चले कि आपने किसी और को मैसेज सेंड कर दिया है या कुछ आपत्तिजनक पोस्ट हो गया है तो 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकंड के अंदर डिलीट कर देना है। चलिए अब जानते है कि कैसे व्हाट्सप्प मैसेज डिलीट करना है ?

Galti Se Kisi Ke Pass Whatsapp msg Jane Par Delete Kaise kare

किसी भी मैसेज, फोटो, वीडियो को डिलीट करने के लिए उस पर long press (कुछ देर दबाकर रखना) कीजिये। अब ऊपर Delete आइकॉन आएगा उस पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

अब अपडेटेड व्हाट्सप्प वर्शन पर Delete for me, cancel & Delete for everyone का विकल्प मिलेगा। सभी के व्हाट्सप्प से डिलीट करने के लिए Delete for everyone ऑप्शन पर टैप कीजिये –

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

जैसे ही आप Delete for everyone करेंगे, आपके उस मैसेज के जगह You deleted this message लिखा आएगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

ये मैसेज जिसको रिसीव हुआ था उसके व्हाट्सप्प पर भी डिलीट हो जायेगा और मैसेज के जगह उसके व्हाट्सप्प पर This message was deleted लिखा आएगा।

whatsapp-messages-delete-kaise-kare

इस तरह हम whatsapp group या personal chat में गलती से भेजे गए message, photo, video को delete कर सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में whatsapp par bheje hue message ko delete kaise kareइसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश किया है। अगर इसमें आपको किसी भी तरह की problems आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए।

व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहां आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

32 thoughts on “Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare”

  1. मेरा व्हाट्सएप्प नंबर 992857#### बेन हो गया है प्लीज इसे अनबेन करे जो गलती हुई है उसे माफ कर दो आगे से ऐसी गलती नही करेंगे प्लीज मेरा पर्सनल नंबर हैं

    प्रतिक्रिया
    • सर, टाइम में डिलीट किया हुआ पोस्ट तो सभी के व्हाट्सप्प से डिलीट हो जाता है। आप स्वयं कुछ सेंड करके डेमो देख सकते है। लेकिन आप कह रहे है कि कुछ पोस्ट डिलीट नहीं हुआ इसका मतलब या तो आपने सही से डिलीट नहीं किया होगा या व्हाट्सप्प के इस फीचर में कुछ प्रॉब्लम है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें