MyAndroidCity » व्हाट्सएप्प » Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare

Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare

पिछले पोस्ट में  हमने आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर two step verification enable क्यों और कैसे करे ये बताया था। लेकिन कुछ लोगो को ये सिक्योरिटी फीचर परेशान कर रहा है। बहुत से लोग इस फीचर को enable करके pin code भूल गए है और पूछने लगे है कि अब whatsapp code कैसे पता करे ? इसकी वजह हमारी थोड़ी सी असावधानी है। चलिए कोई बात नहीं। इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि whatsapp two step verification passcode reset कैसे करे बहुत लोगो ने email address भी नहीं दिए थे। ऐसे में हम किस तरह फिर से अपने उसी mobile number पर whatsapp activate कर सकते है, इन सभी की जानकारी इस पोस्ट में दिया जा रहा है।

whatsapp-two-step-verification-reset

अगर आपने पिछला पोस्ट पढ़ा होगा तो उसमे बताया गया था कि two step verification enable करते समय email address जरूर दे। जब आप passcode भूल जायेंगे तो इस सिक्योरिटी फीचर को disable करने के काम आएगा।

अगर आपने ईमेल एड्रेस दिया है तो आसानी से इस फीचर को disable करके फिर से whatsapp continue रख सकते है। अगर आपने नहीं दिया है या दिए भी थे तो गलत ईमेल दे दिए थे, तो don’t worry, ऐसे में क्या करना है आगे बताया गया है।

Anyway, चलिए जानते है whatsapp two step verification passcode reset कैसे करे, यानि इस फीचर को disable कैसे करते है। इसके लिए आपको क्या करना होगा।

Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset कैसे करे ?

आपको पता ही है कि बीच-बीच में आपसे code माँगा जाता है जिससे आप इसे याद रख सके। लेकिन किसी कारण आप व्हाट्सप्प pin code भूल गए तो उसके लिए नीचे snapshot की तरह Forgot Password पर Tap कीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

Next SEND EMAIL पर Tap कीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

अब अपना ईमेल अकाउंट पर जाये।  वहां आपको whatsapp two step verification reset ईमेल प्राप्त हुआ होगा। उसमे दिए गए रिसेट लिंक पर क्लिक कीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

अगले स्टेप में आपको green color में  कन्फर्म का ऑप्शन मिलेगा। इस पर Tap कर दीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

अब आप बिना 2 स्टेप वेरिफिकेशन कोड के whatsapp open कर सकते है। अगर आपने व्हाट्सप्प अनइंस्टाल कर दिया था और फिर से इनस्टॉल करके activate करेंगे तो मोबाइल नंबर verify होने के बाद ये 2 स्टेप वेरिफिकेशन कोड मांगेगा।

इसके लिए मोबाईल verify होने के बाद two-step verification में forgot password पर क्लिक करना है। स्क्रीनशॉट की तरह।

whatsapp-two-step-verification-reset

अब पूरा स्टेप उसी तरह रहेगा जैसा ऊपर आपको बताया गया है। यानि आपके ईमेल पर रिसेट लिंक आएगा, उसके द्वारा passcode disable करेंगे। फिर आसानी से अपना whatsapp account ओपन कर सकते हो।

ये तो रहा उन लोगो के लिए जिन्होंने  two step verification passcode इनेबल करते समय अपना ईमेल आई-डी दिए थे। जिन्होंने ईमेल नहीं दिए थे या दिए भी थे तो गलत दिए थे वो क्या करे ? चलिए बताते है।

Whatsapp Two Step Verification में Email नहीं दिए और दिए तो गलत दिए ऐसे में क्या करे ?

कुछ लोगो की इस तरह की भी समस्या है। चलिए जानते है ऐसे लोग क्या करे। जब आपसे  two-step verification passcode माँगा जायेगा तो आप तो भूल चुके है और ना ही disable करने के लिए ईमेल दिए थे।

ऐसे में आपको 7 दिनों तक रुकना पड़ेगा। यानि 7 दिनों बाद आप बिना पासकोड के नंबर verify कर सकते है, लेकिन इस condition में आपके सभी pending masseges डिलीट हो जायेगा।

अगर आप 30 दिनों बाद बिना whatsapp two-step verification कोड के नंबर verify करते है तो आपका old अकाउंट डिलीट हो जायेगा। और फिर से उस mobile number को verify करने के बाद नया अकाउंट बना दिया जायेगा।

अगर आप व्हाट्सअप अनइंस्टाल कर दिए है तो फिर से इनस्टॉल कीजिये और नंबर verify करने के बाद 7 दिनों तक रुके। फिर आप बिना passcode के व्हाट्सप्प ओपन कर सकेंगे।

मुझे उम्मीद है आप जान चुके है कि whatsapp two step verification passcode reset कैसे करे। कैसे इसे disable करके फिर से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। whatsapp के ऑफिसियल साइट से भी आप इस द्वि-चरणीय प्रमाणीकरण के बारे में जानकारी ले सकते है। 

Whatsapp code bhul jane par reset kaise kare, इसमें कोई परेशानी हो या इससे related अपने मन में कोई सवाल हो तो नीचे comment box में लिखे। कोशिश करूँगा आपकी पूरी मदद करने की।

इसे भी पढ़िये –

» पाँच बेहद मजेदार & फनी व्हाट्सएप्प ट्रिक इन हिंदी 

» व्हाट्सएप्प पर किसी को ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करें

» बिना ग्रुप/चैट खोये व्हाट्सएप्प पर मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे 

» गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप्प चैट रीड कैसे करे

» व्हाट्सएप्प ग्रुप की पूरी जानकारी [A to Z ]

भूल जाने पर whatsapp two step verification passcode reset/disable कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इसके लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

126 thoughts on “Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare”

  1. मेरे वाट्सअप में tow step verification कोड नही ले रहा है इनकरेक्ट बता रहा।और वाट्सअप अकॉउंट नही बन पा रहा। फॉरगेट पासवर्ड पर जाने पर भी कोई ईमेल मुझे नही आया है।।। मदद करे

    प्रतिक्रिया
    • शिवम् ऐसी स्थिति में आप 1 हफ्ते या 15 days वेट करना होगा। तब आपको बिना पासकोड के लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा। लेकिन इससे आपके पुराने डाटा डिलीट हो जायेंगे।

      प्रतिक्रिया
    • क्या आपने ईमेल नहीं दिया था ? अगर दिए थे तो रिसेट कर लीजिये। इस पोस्ट में पासकोड रिसेट करने का तरीका बताया गया है। अगर ईमेल नहीं दिए थे तो week वेट कीजिये। फिर बिना पासकोड के लॉगिन करने का ऑप्शन आ जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, पासकोड रिसेट कीजिये जैसे इस पोस्ट में बताया गया है। अगर ईमेल नहीं दिए थे तो 7 दिनों तक इंतजार कीजिये। उसके बाद बिना कोड के फिर से अपना व्हाट्सप्प अकाउंट वेरीफाई कर सकेंगे।

      प्रतिक्रिया
    • सर, ऑटोमैटिक हो जाये ऐसा प्रॉब्लम frist time सुनने को आया है। ऐसे में आप 7 दिन तक wait कीजिये। उसके बाद बिना पिन के वेरीफाई कर सकेंगे। लेकिन इससे आपके पुराने चैट डिलीट हो जायेंगे।

      प्रतिक्रिया
  2. मैंने अपने व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफाई किया था परंतु यह ईमेल नहीं डाला था और मैं पासवर्ड भूल गया जिसके बाद मैंने व्हाट्सएप अनइनस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल किया उसे चालू करने के लिए क्या करना होगा

    प्रतिक्रिया
  3. सर मेरा व्हाटसअप नही चल रहा है में 7 दिन तक वेट कर चुका हूं ।
    मेरा ईमेल नही है और में ईमेल ओर ईमेल के पासवर्ड भूल गया हूँ।
    ईस लिये to setp पासवर्ड नही मिल रहा है ।
    तो इसका कोई समाधान है तो बताये।
    आज 7 दिन पूरे हो चुके है।
    ओर 18 घन्टे का टाइम ओर मांग रहे है ।
    Plzzzzz
    Help me

    प्रतिक्रिया
    • सर, आपके पास वेट करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। हाँ आप जीमेल का पासवर्ड रिसेट कर सकते है। अगर मोबाइल नंबर ऐड किये रहे होंगे या रिकवरी ईमेल ऐड किये रहे होंगे तो दो मिनट में पासवर्ड रिसेट हो सकता है।

      प्रतिक्रिया
  4. Sir mera WhatsApp his number se chalta that would band ho Gaya . Wo number dubara mil nhi Raha hai. Aur mujhe usi number se WhatsApp chalana hai. Mobile kho Jane se WhatsApp band ho Gaya . Abhi new mobile Liya hum par WhatsApp nhi chala pa Raha hun. Kyunki OTP mangta hai aur wo number mere pas nhi hai. Koi bhi tarika bataye taki me usi number se WhatsApp on kar saku. Please help me

    प्रतिक्रिया
    • सर, जिस कंपनी का सिम कार्ड था उसके स्टोर में जाकर रिक्वेस्ट कीजिये अपनी आई डी के साथ। अगर वे एक्टिवेट कर देते है तो कोई बात नहीं, अगर नहीं करते तो इसके अलावा आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हाँ आप स्टोर पर जाकर अपनी पसंदीदा नंबर सुविधा में उसी नंबर को सर्च कराइये। अगर वो उपलब्ध है तो आपका काम बन सकता है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आपने forgot pin किया है ? अगर ईमेल सेट किये रहे होंगे तो उसके द्वारा verification डिसएबल कर सकते है। अगर फिर भी प्रॉब्लम आ रहा है तो support@whatsapp[dot]com पर ईमेल भेजिए – Lost/Stolen: Please deactivate my account लिखकर। फिर आपका अकाउंट 30 दिन में डिलीट हो जायेगा। उसके बाद फिर से आप new अकाउंट create कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • मेम, आप अगर ईमेल आई दिए रहे होंगे तब उसके द्वारा बहुत आसानी से two step verification डिसएबल कर सकती है। अगर ईमेल नहीं दिए थे तब whatsapp को 7 days तक ऐसे ही रहने दीजिये। उसके बाद without passcode login का ऑप्शन आ जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप जब whatsapp पर Two स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किये रहे होंगे तो साथ में ईमेल आई डी में देना होता है जिससे पासवर्ड भूल जाने पर पासवर्ड रिसेट किया जा सके। अगर आपने नहीं दिया था तो 7 दिनों तक वेट कीजिये। फिर बिना पासकोड के लॉगिन करने का विकल्प आ जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, फॉरगेट passcode करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर रिसेट लिंक आता है। इसके द्वारा पासवर्ड हटा सकते है। अगर इसमें आपको परेशानी आ रहा है तो सात दिन तक रुकिए उसके बाद बिना password के whatsapp ओपन करने का विकल्प आ जायेगा। लेकिन आपके सभी chat डिलीट हो जायेंगे।

      प्रतिक्रिया
    • सर, वेरिफिकेशन कोड भूल जाने पर क्या करना है उसकी जानकारी ही इस पोस्ट में बताया गया है। पोस्ट को follow कीजिये और passcode reset कर लीजिये। इसमें क्या परेशानी आ रहा है वो डिटेल में हमें बताइये ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।

      प्रतिक्रिया
    • शिवांगी जी, आप पासवर्ड रिसेट विकल्प में जाइये फिर आपके ईमेल पर Two स्टेप वेरिफिकेशन passcode डिसएबल का लिंक आएगा। वहां से आप डिसएबल कर दीजिये। फिर आप बिना passcode के अकाउंट ओपन कर सकती है। अगर ईमेल नहीं दिए रहे होंगे तो मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिये और 7 day तक ऐसे ही छोड़ दीजिये। 7 day के बाद बिना passcode के अकाउंट ओपन करने का विकल्प आ जायेगा। लेकिन आपका सभी पुराने मैसेज डिलीट हो जायेंगे।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें