जमीन की रजिस्ट्री online check ( zameen ki registry kaise dekhe) : क्या आप जानना चाहते है कि कोई jamin , plot, घर मकान किसके नाम है यानि रजिस्ट्री किसके नाम पर हुआ है ? अगर हाँ तो इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने मोबाइल से ऑनलाइन ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे देखे ?
अगर आप जमीन खरीदने जा रहे है तो एक बार उस जमीन की registry detail जरूर चेक कर लें। यानि जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है वो वास्तविक में उसका मालिक है या नहीं ये जरूर पता कर लीजिए। जिससे जमीन खरीदने के बाद आप कोई क़ानूनी विवाद में ना फँसे। तो चलिए आपको जमीन य प्लाट की रजिस्ट्री कैसे देखे इसका तरीका बताते है।
ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें (zameen ki registry online)
आज जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी के लिए online सुविधा उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी ज़मीन की रजिस्ट्री चेक कर सकते है। तो चलिए बिना देर किये आपको बताते है कि कोई jamin , plot या घर मकान किसके नाम पर registry हुआ है कैसे पता करें ?
Zameen की registry देखने के लिए आज सभी राज्यों ने भूलेख land record का ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ से आप किसी भी जमीन का रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते हो। चलिए example के लिए एक राज्य छत्तीसगढ़ का भूलेख यानि ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे देखे इसकी जानकारी देते है –
जमीन की रजिस्ट्री Online Check छत्तीसगढ़ (CG)
आप छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करते है और ज़मीन की रजिस्ट्री डिटेल देखना चाहते है, तो अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और सर्च कीजिये cg bhulekh, या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट ओपन कर सकते है –
वेबसाइट ओपन होने के बाद जिस जिला, तहसील और ग्राम का रजिस्ट्री डिटेल चेक करना हो उसे एक एक करके सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
जैसे ही ग्राम सेलेक्ट करेंगे नीचे रजिस्ट्री डिटेल देखने का विकल्प आएगा। यानि आप खसरा वार या नामवार देखना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर खसरा क्रमांक प्रविष्ट करें और खसरा क्रमांक चुने में से अपनी सुविधानुसार ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।
यहाँ हमने खसरा क्रमांक चुने के ऑप्शन को सेलेक्ट किया है। इसलिए नीचे चुने ऑप्शन पर टैप करके वो खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे जिसका registry detail हम check करना चाहते है –
जैसे ही खसरा क्रमांक सेलेक्ट करेंगे, उस खसरा नंबर की रजिस्ट्री डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ आप भूस्वामी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता क्रमांक के साथ जमीन की पूरी डिटेल देख सकते हो –
खसरा रिपोर्ट के साथ ही बी-1 खतौनी रिपोर्ट भी यहाँ मिलेगा। इसके लिए लेफ्ट साइड में बी-1 खतौनी रिपोर्ट ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
इस तरह आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में स्थित जमीन का रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते हो। और पता कर सकते हो कि कोई jamin का मालिक कौन है।
[वीडियो]- CG ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे देखे इसका तरीका इस वीडियो में भी बताया गया है। ऊपर बताये गए जानकारी से registry check करने में कोई परेशानी आये तो ये वीडियो एक बार जरूर देखे –
ये तो हुआ छत्तीसगढ़ का रजिस्ट्री डिटेल चेक करने का तरीका। इसी तरह अन्य सभी राज्य का रजिस्ट्री डिटेल चेक किया जा सकता है। चलिए इसकी जानकारी भी आपको देते है।
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेश
- सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये।
- इसके बाद सर्च कीजिये up bhulekh.
- या आप यहाँ से सीधे वेबसाइट ओपन कर सकते है – upbhulekh.gov.in
- वेबसाइट ओपन होने के बाद जनपद, तहसील और ग्राम सेलेक्ट कीजिये।
- इसके बाद खसरा/गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, खातेदार के नाम के द्वारा रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते है।
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी राजस्थान
- गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये।
- फिर सर्च कीजिये rajasthan bhulekh.
- या आप यहाँ से भी वेबसाइट ओपन कर सकते है – apnakhata.raj.nic.in
- इसके बाद जिला और तहसील चुने।
- फिर ग्राम का नाम सर्च करके खाता, खसरा या नाम से रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते है।
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी बिहार
- अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये।
- गूगल पर सर्च कीजिये bhulekh bihar.
- या यहाँ से भी वेबसाइट ओपन कर सकते है – lrc.bih.nic.in
- इसके बाद अपना जिला, अनुमंडल ( ब्लॉक) और अंचल (मौजा) सेलेक्ट कीजिये।
- फिर खाता नंबर, खसरा या नाम के अनुसार registry डिटेल पता कर सकते है।
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश
- अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये।
- फिर सर्च कीजिये mp land records.
- या आप यहाँ से भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते है – landrecords.mp.gov.in
- वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट कीजिये।
- इसके बाद खसरा, नक्शा, खतौनी या नाम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते है।
झारखंड (Jharkhand) रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक
- इसके लिए भी गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये।
- फिर सर्च कीजिये land records jharkhand.
- या यहाँ से भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते है – jharbhoomi.nic.in
- फिर अपना जिला, अंचल, हल्का और मौजा सेलेक्ट कीजिये।
- इसे बाद खाता, खसरा नंबर या नाम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री पता कर सकते है।
इसी तरह अन्य राज्य से है तो गूगल में अपने राज्य के नाम के आगे bhulekh लगाकर सर्च करना है। अगर फिर भी आपको जमीन की रजिस्ट्री चेक करने में परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम आपके राज्य का भूलेख की वेबसाइट लिंक दे देंगे।
ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –
» Bhumi/Zameen का Bhulekh Khata Khasra Nakal/Number पता करे
» [लिस्ट] राशन कार्ड लिस्ट देखिये अपने मोबाइल पर
» [सूची] बीपीएल सूची (BPL List) देखिये अपने मोबाइल पर
» [सूची] प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम देखें
» [लिस्ट] नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019
निष्कर्ष (Conclusion)
हमें उम्मीद है कि कोई jamin , plot, घर मकान का ऑनलाइन ज़मीन की रजिस्ट्री कैसे देखे ये आप समझ गए होंगे। अगर रजिस्ट्री डिटेल चेक करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
मोबाइल से ऑनलाइन ज़मीन की रजिस्ट्री चेक करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !
mai plot ke maalik ka rajisrty paper kaise dhekhu
महेश जी, आप प्लाट के मालिक का नाम चेक कीजिये न। उसी के नाम से रजिस्ट्री हुआ होगा।
सर मैने खातेदारी जमीन मे से प्लोट खरीदा है उसकी रजिसटरी चैक कैसे होगी सिर्फ रजिस्टरी करवाई है जमाबन्दी मै चढाया नही है
राम गोपाल सर, रजिस्ट्री पेपर ऑनलाइन अपडेट करने के बाद ही आप चेक कर सकेंगे कि किसके नाम से रजिस्ट्री हुआ है।
District Giridih, state Jharkhand ka ragistry paper dekhne k liyekon sa website hai
नारायण जी, इस पोस्ट में झारखण्ड की वेबसाइट और रजिस्ट्री डिटेल देखने की प्रोसेस बताया गया है। प्लीज आप पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
मध्य प्रदेश के बारे में जानकारी क्यों नहीं खुल रही है कृपया इसको खोलने का प्रबंध करवाएं
सर, किस जिले का भूलेख देखना है आपको ?
Good post..
Bro photo me aapne kis software se teer, number ,, lagaya h?
सर, snagit सॉफ्टवेयर से।