शौचालय योजना लिस्ट 2023 शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये

क्या आप नई शौचालय सूची में नाम देखना चाहते है ? अगर हाँ तो यहाँ जानेंगे कि 2023-2022 की प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें ? आप बहुत आसानी से शौचालय पात्रता सूची एवं ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप जानना चाहते हो कि किसका शौचालय बन चुका है, किसका नहीं बना है और किसके पास खुद का शौचालय है, तो हम बहुत आसानी से घर बैठे sauchalay list online चेक कर सकते है।

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत घरों में शौचालय (Toilet) बनाया जा रहा है। इसमें कितने लोगों के घर शौचालय बनना है और इसमें से कितने लोगों का बन चुका है ये एसबीएम रिपोर्ट में देखा जा सकता है। इसमें ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट, ब्लॉक या ग्रामवार लिस्ट देख सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि घर बैठे ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देख सकते है।

विषय-सूची छुपाएँ

ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट 2023 2022 में नाम कैसे देखें ?

  • सबसे पहले शौचालय योजना लिस्ट देखने की वेबसाइट sbm.gov.in में जाइये।
  • वेबसाइट खुलने के बाद Swachh Bharat Mission विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अपना राज्य का नाम, जिला का नाम एवं ब्लॉक का नाम चुनें।
  • अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें एवं शौचालय संख्या को सेलेक्ट करें।
  • ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखें।

शौचालय सूची ऑनलाइन देखने के लिए हमने ऊपर आपको स्टेप बताया है। चलिए इसे विस्तार से आपको बताते है। आप यहाँ बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़कर लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप-1 sbm.gov.in में जाइये

शौचालय योजना में अपना नाम देखने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रायल के ऑफिसियल वेबसाइट (Swachh Bharat Mission-Gramin) में जाना है। तो चलिए सब पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके  sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx पर जाइये। या यहाँ से भी आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते है, उसके बाद आपको बताएँगे कि ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट कैसे देखना है – शौचालय योजना लिस्ट

स्टेप-2 Swachh Bharat Mission को सेलेक्ट करें

अब वेबसाइट ओपन होने पर Report सेक्शन में जाना है। इसके बाद [A03] Swachh Bharat Mission Target vs Achievement On the Basis of Detail Eneterd ऑप्शन को ओपन करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

शौचालय-योजना-लिस्ट

स्टेप-3 राज्य, जिला और ब्लॉक चुने

अगले स्टेप में सबसे पहले जिस राज्य का शौचालय सूची देखना चाहते है, उस राज्य को सेलेक्ट करना है। फिर जिला और ब्लॉक सेलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह View Report ऑप्शन में जाना है –

शौचालय-योजना-लिस्ट

स्टेप-4 अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

जैसे ही View Report करेंगे, सेलेक्ट किये हुए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की सूची ओपन हो जायेगा। इसके साथ ही उस ग्राम पंचायत में कितने परिवार ऐसे है, जिनके पास शौचालय नहीं है, उसकी भी संख्यात्मक रिपोर्ट show करेगा। शौचालय पात्रता सूची में नाम देखने के लिए ग्राम पंचायत के सामने total detail entered (with & without toilet) वाले कॉलम में संख्या पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

शौचालय-योजना-लिस्ट

स्टेप-5 ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखें

जैसे ही ग्राम पंचायत के सामने show हो रहे संख्या को सेलेक्ट करेंगे, एक new window में नामवार शौचालय लिस्ट शो हो जायेगा। यहाँ आप नाम के साथ अन्य सभी डिटेल देख सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

शौचालय-सूची

स्टेप-6 वर्षवार शौचालय लिस्ट देखें

इसके साथ ही उस ग्राम पंचायत में वर्षवार जैसे – 2014 – 2015, 2015 – 2016, 2016 – 2017, 2017 – 2018 -और 2018 – 2019 में कितने शौचालय बनाये गए है, उसकी रिपोर्ट भी आप देख सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

शौचालय-सूची

ध्यान दें » संख्या को सेलेक्ट करने पर बहुत से लोगों के मोबाइल पर popup block आएगा। क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउज़र में पहले से ही ये सेट रहता है। शौचालय सूची में नाम देखने के लिए अपने ब्राउज़र में popup allow करना है।

इसके लिए ब्राउज़र में मेनू (ऊपर तीन लाइन ) ओपन करके setting>site setting>pop-ups ऑप्शन में जाना है और नीचे स्क्रीनशॉट की तरह इसे इनेबल कर देना है। इसके बाद नाम के अनुसार शौचालय लिस्ट दिखाई देने लगेगा –

शौचालय-सूची

इस तरह आप BPL, APL के अनुसार ऑनलाइन शौचालय सूची में नाम देख सकते है और पता कर सकते है कि आपके गांव या ग्राम पंचायत में कितने लोगों का शौचालय बन चुका है, कितने का बनना है और कितने के पास खुद का शौचालय है।

स्टेप-7 ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखने की वीडियो

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट देखने की जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। यहाँ से आप ये वीडियो को भी जरूर देखिये –

ऊपर हमने एक राज्य छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायत शौचालय सूची देखने की जानकारी स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको बताया। ठीक इसी तरह आप अन्य राज्य जैसे – राजस्थान, तेलंगाना, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश UP, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & diu, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणांचल प्रदेश का शौचालय योजना लिस्ट चेक कर सकते हो। 

इसे पढ़ें – राशन कार्ड लिस्ट | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (फुल लिस्ट)

शौचालय सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

पहले से मेरे घर में शौचालय है, तो क्या मुझे इस योजना का लाभ मिलेगा ?

अगर आप पात्र है और शौचालय योजना में आपका नाम है तो आपको बिलकुल मिलेगा। आप ग्राम प्रधान के पास जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हो।

शौचालय योजना पात्रता सूची में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम पात्रता लिस्ट में नहीं है तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। अगर आपको लगता लगया है कि आप पात्रता रखते है और गलती से आपका नाम नहीं आया है तो ग्राम प्रधान या सम्बंधित कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है।

शौचालय बनवाने के लिए पैसा कैसे मिलेगा ?

इसके लिए पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा। इसके बाद आप घर में टॉयलेट निर्माण कार्य शुरू कर सकते हो।

क्या शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर है ?

ग्रामीण शौचालय के लिए ऑफलाइन अपने ग्राम प्रधान के पास आवेदन करना है। अगर आप शहरी टॉयलेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।

शौचालय लिस्ट डाउनलोड या प्रिंट कैसे करे ?

जब आपके ग्राम पंचायत की शौचालय सूची ओपन हो जाये तो उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हो। या ब्राउज़र के मेनू में जाकर Print विकल्प के द्वारा लिस्ट प्रिंट या डाउनलोड भी किया जा सकता है।

इसे पढ़ें – जॉब कार्ड धारकों की सूची | ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

सारांश – शौचालय योजना लिस्ट 2023-22 कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। एसबीएम रिपोर्ट के द्वारा ग्राम पंचायत शौचालय सूची में नाम बहुत आसानी से पता कर सकेंगे। दोस्तों, फिर भी शौचालय सूची में नाम देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे अन्य लोग भी शौचालय लिस्ट में नाम और अन्य डिटेल देख सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

320 thoughts on “शौचालय योजना लिस्ट 2023 शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये”

  1. Mera nam alijanansari. Hai mera shochaly bane 5salho gaya jes kisi panchayat sdsyase bat karte hain to sawal riswat kiaati hai riswat dene se aatmnirbhar bihar nahi ban sakkta modije aap mera paisa dilwanekirpa pardan karen ya aatmnirbhr biharko humriswat de kar kaise satyapet kare ya bane sukriya aadab

    Reply
  2. Sar Hamara bathroom Banaya Hua 5 saal ho gaya abhi tak Paisa nahin mila hai Bihar Darbhanga Jila Gram Post bhalpatti pin code 84 72 39

    Reply
  3. मेरा अभी तक शौचालय नहीं मिला है 2 साल रेडी किया हुआ हो गया अभी तक नहीं मिला इसका कोई उपाय बताइए

    Reply
    • मैं पौड़ी उत्तराखंड से हूँ क्या उत्तराखंड में ये शौचालय वाली योजना है या बन्द हो गई है !

      Reply
      • क्या आपके घर अभी तक नहीं बनी है ? अगर आप लाभान्वित नहीं हुए तब आपको लाभ मिलेगा।

        Reply
  4. sriman maine sauchalay ke liye pradhan ji ko aadharcard diya tha abhi aaya nhi mera sauchalay pradhan ji koi reply hi nhi karte

    Reply
    • Nivedan hai ki Mera Naam Panchi hai me bhadwa gav Jaipur jila se hu Mera shochalay kab ka ban chuka hai lekin Abhi tak pese pas nhee huye hamne sare documents block samber me jma kraya hai Mera shochalay pas karne ki prathna Karti hu

      Reply
  5. महोदय सन 2008 से 2011 तक मे अगर केंद्र सरकार या राज्य सरकार से आवास योजना में किसी व्यक्ति ने आवास योजना में लाभ लेकर आवास बनाया है तो उसकी डिटेल मिलेगी क्या?
    2011 से तो ऑनलाइन मालूम पड़ता है कृपया 2011 के पहले की डिटेल मालूम करना है

    Reply
    • कुमावत सर, आप सम्बंधित विभाग के ऑफिस में सुचना का अधिकार आवेदन लगाइये। आपको पूरी डेटा मिल जायेगा।

      Reply
    • प्रदीप जी, आप चेक कर सकते है। इस पोस्ट में शौचालय लिस्ट देखने का तरीका बताया गया है।

      Reply
  6. मैं खुद का शौचालय बनवाया हु ग्राम प्रधान फ़ोटो खिंच के ले गए है उस पर 1 कोड भी लिखे है और पेमेंट नही कर रहे है उसके लिए क्या किया जाए

    Reply
      • मैं शौचालय अभी-अभी बनवाया हूं प्रधान को बोलता हूं तो बोलता है ₹500 लगेगा ग्राम पोस्ट बघेली जिला सिद्धार्थ नगर का रहने वाला हूं प्रधान बोलता है ₹500 लगेगा फिर नाम लिस्ट में लिस्ट में फिर नाम जुड़ेगा फिर पैसा मिलेगा

        Reply
        • सर, आप उच्च कार्यालय में इसकी शिकायत कीजिये। इससे पहले ग्राम प्रधान के खिलाफ कुछ सबूत जरूर जुटा लीजियेगा।

          Reply
  7. मैं गांव में बहुत गरीब आदमी हूं कृपया मेरी मदद करें

    Reply
  8. गया जिला हरिद्वार उत्तराखंड से बोल रहा हूं कि मेरी लेटरिंग नहीं बनी है कृपया बनाने की कृपया करें

    Reply
    • राकेश जी, क्या आपने अपने ग्राम प्रधान या नगर प्रधान से इस बारे में बात किये है ?

      Reply
  9. Sir mujhe abhi tak sochalay nahi mila hai Pradhan sochalay nahi de raha hai tu sarya kaise milega sochalay mere par sauchalay nahin hai

    Reply
  10. Sir Mai muzaffarpur Bihar se hu mere yaha rupay aane se pahle hi rs 2000 5 no.ward sahib le lete hai aur phir Bolte hai ki apne rupay se pahle banwo phir milega

    Reply
    • सर, आप पैसा क्यों देते है। अगर आपके नाम शौचालय स्वीकृत हुआ है तो वो आपको जरूर मिलेगा। अगर पैसे नहीं देने पर साहब परेशान करें तो इसकी शिकायत सीधे जिला कलेक्टर को कीजिये।

      Reply
  11. SIr मेरा नाम 2016,2017 की लिस्ट में आया था लेकिन सरपंच साहब ने अभी तक मुझे कुछ भी नही दिया और अब बोल रहे ह की आपका नाम आया ही नही। मेने आपके बताए अनुसार ऑनलाइन देखने की कोसिस की लेकिन वो सिर्फ संख्या बता रहा ह , नाम वाइज लिस्ट नही बता रहा।
    Plz हेल्प sir

    Reply
    • मुरली जी, संख्या पर क्लिक कीजिये। नामवार लिस्ट भी मिलेगा। लिस्ट ओपन होने में कोई प्रॉब्लम आये तो इस पोस्ट में बताये गए वीडियो को एक बार देखिये।

      Reply
  12. Sir good morning .
    Sir meta name Anayayullah hai.village – sareyan hai. Sir mere gaw me kiss ko bhi sawchalay ka lahb nhi Mila hai .suchi me name dikha raha hai kab tak Account par Sakai ga

    Reply
    • सर, इसके लिए आप ग्राम प्रधान से बात कीजिये। क्योंकि शौचालय निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा ही किया जाता है।

      Reply
    • हेल्लो सर में ए जानना चाहता हूं कि जिनका शोचलाय पहले से बना है क्या उनको पैसे नहीं मिलेंगे हमारा शौचालय आज से करीब 15 20 साल पहले बना हुआ है मैं उत्तराखड से हूँ

      Reply
      • सर, अगर आप शौचालय के लिए पात्र है तो आपको शौचालय बनाने की राशि जरूर मिलेगा।

        Reply
  13. सर मेरा नाम वेद प्रकाश पिता का नाम मन मोहन है अभी तक मेरा सौचालय नहीं बना

    Reply
  14. हेलो सर नमस्कार, मेरा गाँव मातासुख ग्राम पंचयात ढेरी तहसील जायल जिला नागौर राजस्थान।
    मे आपसे आशा करता हूं की आप मुझे सटीक जानकारी दोगे,

    मेरी पंचयात मे अभी तक मुश्किल से 50 मुखियों को सौचालय निर्माण के पैसे मिले हे, और मेरी पंचयात मे तक़रीबन 2000 घर हे फिर भी मेरी पंचयात का नाम शोच मुक्त लिस्ट मे नाम आता हे मुझे आंशका हे की मेरी पंचायत मे भारी गड़बड़ हुई हे, इसलिये मे आपसे विनम्र निवेदन करता हु की मुझे आप ऐसा कुछ बताये जिसे मे उन राजनीतिक चमचो की पोल खोल सकू।

    धन्येवाद मान्येवर।

    Reply
    • सर, आप ग्राम पंचायत में एक सुचना का अधिकार आवेदन लगाइये। उसमे पूछिए कि आपके ग्राम पंचायत में कितना शौचालय निर्माण हुआ है वो किन किन लोगो के घर बनवाया गया है। इसके बाद उन्हें लिखित में आपको जवाब देना पड़ेगा। फर्जीवाड़ा हुआ होगा सब सामने आ जायेगा।

      Reply
  15. सर लिस्ट में मेरा नाम है लेकिन रुपया ब्लेंक दिखा रहा है और भी कुछ लोगों में ब्लेंक आ रहा हूं जबकि आधे से ज्यादा लोगो में 12000 आ रहा है और उन्हें मिल भी गया तीन दिन पहले। ऐसा क्यों ? क्या ये अगले पेमेंट में मिलेगा या मैं शिकायत करूँ इसकी ?

    Reply
    • सर, आप एक बार ग्राम प्रधान से जाकर मिलिए। वे क्या जवाब देते है। अगर गोल मोल जवाब दे तो बिलकुल शिकायत कीजिये।

      Reply
  16. श्रीमान जी जिनको शौचालय के लिए पैसे मिलने चाहिए थे उनको तो पैसे मिले नहीं और जिनके यहाँ पहले से शौचालय बने हुए हैं उनको प्रधान ने चैक द्वारा पैसे दे दिए हैं ।
    ऐसे प्रधानों की जाँच होनी चाहिए वो भी कैमरे के सामने जिससे ढूध का दूध और पानी का पानी हो सके

    ग्राम सभा – ककरारी , ग्राम – नगला सिरिया ,
    पोस्ट – बाढ़ोंन , जिला – मथुरा ( उत्तर प्रदेश )
    पिन – 281204

    Reply
    • सर, आप बिलकुल सही बोल रहे है। भ्रष्टाचार के चलते शासन की योजना लाभार्थी तक ठीक से पहुँच नहीं पाता। आप अपने पंचायत के और लोगो के साथ जिला कलेक्टर से इस बारे में शिकायत कीजिये।

      Reply
      • श्रीमान् जी यही समस्या हमारी भी है हम क्या करें।

        Reply
        • तिवारी जी, आप भी अपने साथ और लोगो को लेकर उच्च कार्यालय में शिकायत कीजिये। तभी कुछ एक्शन हो पायेगा।

          Reply
  17. सर मेरे माता के नाम का शौचालय किसी दुसरे के यंहा बनवा दिया गया क्या करे

    Reply
    • सर, आप इसकी शिकायत सीधे जिला कलेक्टर से कीजिये। शौचालय जिसके नाम से आया है उन्ही के यहाँ बनना चाहिए।

      Reply
  18. Ballia .up . takarsan me Ghar hai sanidayal father name shamsher Singh ke name hai lekin Mila nahi hai Kaya Kiya Jay koi apshan ho to bataiye

    Reply
  19. Hello Sir Ji Good Morning,
    Mera name Rakesh Kumar Meena
    Father Ramsingh Meena Village- Khoh Dariba (Dabla Ki Dhani ) Tehsil- Rajgarh District – Alwar State -Rajasthan (India)
    Shochalay ke paiso ke lia kya krna hoga

    Reply
    • सर, अपने ग्राम प्रधान से मिलिए। ग्रामीण शौचालय के लिए उन्ही को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।

      Reply
  20. Dear sir Kya aap hame bta skte hai ki hamne Jo online sauchalaya cse se Kiya hai 2017 me & form par bhi likha hai application successfully lekin sir abhi Tak koi khbar nhi aayi ham kaise pta kar skte hai ki hame is yojana ka labh kyo nhi mila

    Reply
  21. sir mera name akash deep hai post nainiha gram khariya hai sir hamare village me sabhi ka sauchalay aa gya hai par hamara sauchalay abi tak nhi aaya hi puchne PR kahte hai ki tumhara name sauchalay ki list me nhi hai. To kya kre sr aap hi bataiye

    Reply
  22. सर सूची में शौचालय बना दिखा रहा है लेकिन अभी मेरा नहीं है। सर इसकी ऑनलाइन शिकायत करने का तरीका बताईये।

    Reply
    • सर, आप सम्बंधित विभाग के कार्यालय में जाकर अधिकारीयों से शिकायत कीजिये। इसके अलावा आप एक सुचना का अधिकार आवेदन भी लगाइये। उन लोगो को लिखित में आपको जवाब देना पड़ेगा।

      Reply
  23. Dear sir,
    Block- benipatti
    parjaur jethiyahi sochalay ke leya jo paisa dau rahe us me se to sara paisa garami mukheya our wad member log aapne man mane se kar raha hai our sochalya ka paisa sahi se inews nahi ho raha panchat raj ko band karo block me ek yasa rakho ke wo sahin se kaam kare

    Reply
    • हाँ सर आपने बिलकुल सही कहा। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार बहुत है। अगर हो सके तो आप गांव के लोगो के साथ मिलकर उनके खिलाफ शिकायत कीजिये।

      Reply
  24. Sir, mera mother father utter Pradesh me ask village me there hai father retair go choke hai village me ghar banwa rahe hai to kya swach Bharat mission ke tahat unhe swachiliya ki subidha govt. We mile gi. Jankari de dhaniyawad.

    Reply
    • हाँ सर, अगर वे पात्र होंगे तो जरूर मिलेगा। आप आवेदन ग्राम प्रधान के पास जमा कीजिये।

      Reply
  25. Sir mujhe apne Ghar car sochalay banwane k liye Kaise pata chalega Mera Gaon Mohanlalganj k andar Aata hi gaon ka naam Bhisham Shah Kheda hi kripya batane ki kripa kare aapka bahut bahut dhanyavad

    Reply
    • सर, अभी तक आपको शौचालय नहीं मिला है तो ग्राम प्रधान के पास जाकर आवेदन दीजिये।

      Reply
  26. hamara nam bhi suchi m tha photo or jaruri dastwej bhi hum liya thalekin abhi tak hamara sochaliye k liye pament nhi diya h kya kuch apne logo ko hi milta h ya modi ji apne logo ko hi dete hai

    Reply
    • सर, गांव का नाम भी दिखाई देगा। इसके लिए अपने ब्राउज़र में पॉपअप allow कीजिये। पोस्ट में इसके बारे में बताया भी गया है। कृपया आप ध्यान से एक बार पोस्ट को फिर से पढ़िए।

      Reply
  27. sir
    mere pass bhi sauclalaya bhi nahi bani hai .
    m villege chhitauniya post pachpera tehseel baheri districk bareilly uttra pradesh s hu.
    abhi tak hum ko koi bhi sauchalaya nahi mile hai aap batay hum kya kare.
    kisi kisi ko do do mil gay hai lekin hum ko ek bhi nahi yeh kaisa aneyay hai .
    my name prem pal
    mob 975862####
    chhitauniya post pachpera baheri bareilly.

    Reply
    • सर, आप इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से कीजिये। हो सके तो ग्राम पंचायत में एक सुचना का अधिकार आवेदन लगाइये कि अभी तक आपको शौचालय योजना का लाभ क्यों नहीं मिला ?

      Reply
    • सर, रजिस्ट्रेशन होने के बाद पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर मिलता है। उसे एंटर कीजिये।

      Reply
  28. सर हम लोग गरीब परिवार से है हमें अभी तक सरकारी आवास नही मिला है

    Reply
  29. Sir
    मुझे ग्राम मछरी की स्वच्छ भारत के तहत बने सोचालय की लिस्ट देखनी है

    Reply
    • हाँ सर, इस पोस्ट में बताये गए तरीके को फॉलो कीजिये। स्क्रीनशॉट द्वारा आसान तरीके से बताया गया है।

      Reply
    • सर, जिसका शौचालय बन चूका है और जिसका नहीं, उनका अलग अलग लिस्ट मिलेगा। वैसे आप किस पंचायत का देख रहे है।

      Reply
    • सर, हो सकता है आपके विलेज का लिस्ट वेबसाइट पर अपडेट नहीं हुआ हो अभी। आप कुछ दिन बाद चेक कीजियेगा।

      Reply
  30. Sir,
    Hamane shochalay bhi banwa Liya lekin abhi tak hame uski 12000 rupees Jo rashi thi wo hame abhi tak nahi Mil mai kya karu ki wo rashi hame Mil Jaye aapki badi kripa hogg. .

    Reply
    • सर, आप एक लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को दीजिये। आपकी समस्या पर फ़ौरन कार्यवाही होगा।

      Reply
    • आप अपने साथ कुछ और लोगो को इक्कठा कीजिये और जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कीजिये।

      Reply
  31. Distc azamgarh gram post Devon Berma bhisumberpur ke prdhan Munna singh sauchalay Nani bnva rahe hai kamplant kaha Kare number bhejiye

    Reply
    • सर, आप अपने साथ और भी लोगो को लेकर सीधे जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कीजिये।

      Reply
  32. सर मेरे गाँव में जो आठ से दस महिने पहले शौचालय निर्माण कर चुका है । फिर भी अभी तक पैसा नहीं मिला है। गरीब लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है । ये लोग बारह हजार रूपये कैसे जामा करता है , आपको पता ही होगा। ऐसा करीब 70 परिवार है।
    ग्राम :- खरमौली, प्रखंड:- वीरपुर, जिला बेगूसराय, बिहार

    Reply
    • सर, इस सम्बन्ध में सभी लोग मिलकर जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कीजिए। तभी आपके समस्या पर वे लोग ध्यान देंगे।

      Reply
  33. आदरणीय महोदय,
    मेरी ग्राम सभा नागमलपुर, अभोली, संत रविदास नगर ( भदोही) यू पी में है।
    मेरे पिता जी और बड़े पिता जी का लिस्ट में नाम है परन्तु हमारे यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। और ना ही शौचालय के लिए रकम दिया गया और बीपीएल कार्ड भी नहीं बनवाया ।
    धन्यवाद

    प्रधान द्वारा भेदभाव किया गया जो लोग शौचालय स्वयं बनबा सकते हैं उन लोगों को वग़ैर किसी जाँच के सगे परिवार मे दो दो लोगों के नाम रक़म दी जा चुकी है
    और जो सच में ग़रीब हैं उनको शौचालय केलिए रक़म तो दूर की बात बी पी एल कार्ड भी नहीं दिया गया है ।

    Reply
    • राज, आप इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से कीजिये। जरुरत पड़ने पर सुचना का अधिकार आवेदन भी लगाइये।

      Reply
  34. श्रीमानजी से निवेदनहै कि ग्राम पंचायत बम्भनावा ब्लाक रेउसा तहसील बिसवॉं जनपद सीतापुर के ग्राम पकरिया पुरवा मे ऐक भी शौचालय नहीं बना हुआ है अतः श्रीमानजी से निवेदनहै कि जांच कर कार्यवाही किये जाने की क्रपा करें

    Reply
  35. sar ji maine toilet list me name dekhne ke liy step 4 ke anusar total deteil yani apne pnchayt ke samne clik kiya .iske bad age side open hahi hui ab age kya karna hai.
    please btayin.

    Reply
    • सर, जब आप स्टेप 4 में संख्या पर टैप करेंगे तो आपसे पॉपअप allow मांगेगा। यानि क्रोम ब्राउज़र में पॉपअप allow करना है। उसके बाद लिस्ट शो हो जायेगा। आप देखिये उसके बाद कोई परेशानी आये तो फिर हमें बताये।

      Reply
    • सर, एक बार पोस्ट को फिर पढ़कर स्टेप फॉलो कीजिये। सूची ओपन हो जायेगा। या आप किसी और पंचायत का चेक कीजिये और बताइये कि उसका खुला या नहीं ?

      Reply
  36. Namaste sir
    Mai manjauka devi w/O swa. Dalganjan mochi vill vinauta post bhikharpur dist sultananpur 228121 up 9598125074 sir mujhe sarkar ke taraf se awas ki jaroorat hai rahne ke liye mujhe kripya awas diya jay. sir meri na pension bani hai, na sauchalay bana hai, aur na hi awas bana hai

    Reply
    • मेम, आप ग्राम या नगर पंचायत कार्यालय में जाकर लिखित आवेदन दीजिये। अगर कोई भी मदद ना मिले तो सीधे जिला कलेक्टर से अपनी बात रखिये।

      Reply
      • Sar ji Mera gaon main Mera shauchalay nahin mil pa raha hai dina ki koshish kar rahe hain kripya karke shauchalay banane ki kripa Karen gram maksudpur Post maksudpur tahsil mohammadi

        Reply
  37. सर । नमस्कार
    सर जी ग्राम का नाम तो दिखा रहा है लेकिन जब अपने गांव के नाम को सेलेक्ट कर रहा हु तो। वापस home page पर चला जाता हूं
    कृपया इस समस्या को दूर करने का उपाय बताये

    Reply
    • सर, ग्राम पंचायत के नाम के सामने दिखाया गया रिपोर्ट संख्या को सेलेक्ट करना है। इस पोस्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट को आप ध्यान से देखिये।

      Reply
  38. महोदय ,
    आपसे निवेदन है कि हमारे गाँव में शौचालय की सुविधा मुहैया कराने की कृपा करे..

    गाँव – धर्मदासपुर,पो- पल्टुपुर, तहसील – मडियाहू, जिला_ जौनपुर, उत्तर प्रदेश
    979570****,96530*****

    Reply
  39. Sir esme naam nahi dikh raha hai.hamko aaj tak kuch nahi mila.pradhan nahi sunta kotedar apne man ki karta hai.kuch kare sir.

    Reply
    • सर, आप इस समबन्ध में जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये। तभी आपकी समस्या सुनी जाएगी।

      Reply
  40. sir m uttrakhand district haridwar or block roorkee village safarpur h mujhe sochaliye ki name vise list nhi dikh rahi h to kya kro jo name vise list dikhjai jis ki toilet bani h

    Reply
    • सर, क्या आपने किसी दूसरे ग्राम पंचायत का चेक किया है। हो सकता है आपके पंचायत का डिटेल अभी अपडेट नहीं हुआ हो।

      Reply
  41. Sir Mere Yaha Na To Toilet Mila Na to PM. Yojna Awash Jo Patra hai ushe Bhi Nahi Mila Hai Kya Kare Kaha Par Sitayat Kiya Jay

    Reply
    • सर, आप सीधे जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये। हाँ अपने साथ और लोगों को भी साथ ले जाये।

      Reply
  42. नमस्कार सर
    मेरा नाम रणधीर सिंह है मै उत्तर प्रदेश से हु जिला शाहजहांपुर तहसील तिलहर थाना मदनापुर ब्लॉक मदनापुर गांव मथाना का निवासी हू मैं बिकलंग भी हू इस्का बावजुद मुझे कोई भी सहयाता नही मिल रही है मेरा मिट्टी का घर था वो भी बारिश मैं गीर गया अब तक कोई शौचालय नहीं मिला है और ना प्रधान मंत्री आवास योजना मैं घर मिला मेरे गांव का प्रधान अपने लोगो के काम करता है कोई सड़क नही है कोई भी नही सुन्ता है विधायक भी नही रासन कार्ड सूची मैं भी नाम नही है मेरा गांव में जिस्के घर है शौचालय है उसको आवस योजना के घर शौचालय मिल रहे हैं मेरे बच्चे को भी समस्या होती है सर आप मेरी मदद करो आप से अनुरोध कर्ता हू

    Contact detail
    (+9182878#####)
    Randheer Singh

    Reply
  43. Mera Naam 2016 Wali List Mein tha Abhi Tak Koi Paisa Nhi Mila. Kaun Kha Gya Paisa Pata Nhi. Iski Koi Jaach Bhi Nhi Ho Rhi. Jaach Karne Wala hi Paisa Khakar Baith Ja Rha hai. sab Ghuskhoro Ka Zamana hai.
    Yojna ko Apna Kamaane Ka yojna Bana Lete hai Gaav k Pradhaan aur Unke Chamche.
    Village -Manipur, Post- Barsathi, Jaunpur.

    Kisi Mein Dum Nhi. Jo Chal Rha Hai Chalega. Hone Do Kaala DHANDHA Ka Vikaas.

    Reply
    • सर, आप चाहे तो आवाज उठा सकते है। किसी दूसरे से अपेक्षा करने की बजाय आप स्वयं जिम्मेदारी लीजिये।

      Reply
  44. सर, सौचालय लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए कोन सा wesite है।

    Reply
    • सर मत दीजिये, हाँ इसके लिए आपको आगे आकर आवाज उठाना पड़ेगा और आपका काम देर से होगा। सम्बंधित विभाग में इसकी शिकायत कीजिये। अगर आप ये नहीं कर सकते तो पैसे दे दीजिये। ये दोनों ऑप्शन है। आप पर निर्भर करता है, कि किसे चुनना है।

      Reply
    • सर, present में नामवर लिस्ट अवेलेबल नहीं है। जैसे ही आएगा इस पोस्ट में जानकारी मिल जायेगा।

      Reply
    • सर, अभी नामवार सूची साइट से हटा लिया गया है। जैसे ही आएगा इस पोस्ट में जानकारी मिल जाएगी।

      Reply
  45. Dear sir gram panchayt chaukiya tahsil lambhuwa ka naam wise list nahi dikhai de raha hai kin logo ko sawachalya mila hai kitne logo ko nahi mila hai

    Reply
    • सर, अभी नामवर लिस्ट उपलब्ध नहीं है। जैसे ही आएगा इस पोस्ट में बता दिया जायेगा। आप चेक करते रहिये।

      Reply
    • सर, अभी नाम सूची हटा लिया गया है वेबसाइट से। जैसे ही आएगा इस पोस्ट में बता देंगे।

      Reply
    • सर, अभी नामवार शौचालय सूची वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। जैसे ही आएगा इस पोस्ट में बता देंगे।

      Reply
  46. sar ji hamare gram ramnagar ke sarpanch kah rahe h ki agar tumme 15 September sochalay nhi banvaya to phir sochalay nhi milega tume 472339 pin code

    Reply
  47. मेरी शौचालय बन चुका है।
    लेकिन मुझे अभी तक रूपया नहीं मिला है
    शौचालय का कागजात ले के गए जब मैं पैसे के बारे में कहाँ तो कहते हैं कि तुम्हारी गरबरी हो गया है ।
    लेकिन ऐसा क्यों।
    पैसा कर्ज पर लेकर शौचालय बनाई हूँ अब मैं कहाँ से दुंगा आप बताओ ।
    किशनगंज
    बिहार

    Reply
    • हाँ सर, अभी नामवार सूची वेबसाइट में उपलब्ध नहीं है। जैसे ही उपलब्ध होगा इस साइट पर जानकारी अपडेट कर दिया जायेगा। आप चेक करते रहिएगा।

      Reply
  48. सर मेरे ग्राम के सभी को राशि मिल गई मेरा भी नाम लिस्ट में था पर मुझे नहीं। कारण क्या है स्पस्ट करने की कृपा करें।मेरा मोबाइल नंबर 7004175309 है।

    Reply
    • सर, आपके ग्राम प्रधान ही इसके बारे में बता सकते है। क्योंकि राशि उन्ही के माध्यम से हितग्राहियों को मिलता है।

      Reply
    • सर, अभी नामवार शौचालय सूची नहीं आया है। जैसे ही साइट में उपलब्ध होगा इस पोस्ट में बताया जायेगा। आप चेक करते रहिएगा।

      Reply
  49. m
    आपके बताये अनुसार संख्या पर क्लिक करने पर पूरी पट्टी का रंग बदल जाता है पर नाम नामबार सूची नहीं आती।

    Reply
    • सर, अभी नामवार शौचालय सूचि वेबसाइट में उपलब्ध नहीं है। जैसे ही आएगा इस पोस्ट में जानकारी दे दी जाएगी।

      Reply
  50. सर मेरे गांव में कुछ लोगों के शौचालय बन गए हैं और सर मेरा शौचालय अभी तक नहीं बना है मैंने एक दो कुछ लोगों से बात करी है तो उन्होंने बताया कि अपने प्रधान से संपर्क कीजिए तो मैंने प्रधान से बात करी है तो प्रधान ने यह कहा है कि शौचालय हम नहीं बनवाएंगे के खाते में सीधे सरकार की तरफ से पैसा आएगा तभी आप अपना शौचालय बनवा लीजिए प्लीज सर मेरा शौचालय बनवाने की कृपा करें मेरा मोबाइल नंबर 9634 19#### है

    Reply
    • सर, शौचालय बनवाने का कार्य ग्राम प्रधान की ही जिम्मेदारी है। चाहे पैसा आये या वो शौचालय बनवाये। आप उच्च कार्यालय में एक लिखित आवेदन दीजिये।

      Reply
  51. Is me naam kyon nahi aa RHA hai ye to dikhta hai ki kis village me kitne years me kitne toilat bane ye kyon nahi dikhata ki kid kiska bna hai ya nahi ,

    Reply
    • मेम, अभी नामवर लिस्ट ओपन नहीं हो रहा है। जैसे ही ओपन होगा इस साइट पर अपडेट मिल जायेगा। आप चेक करते रहिएगा।

      Reply
    • मेम, इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है। प्लीज उसे देखकर स्टेप फॉलो कीजिये।

      Reply
  52. Village Bisaru.post.mulhata Distic sambhal sir.maira name se suchalya mainri mammi.ke.name.se aayah hai our.mairi
    Mammi ke.name kaloni se

    Reply
  53. मेरी ग्राम पंचायत डूंगरवा समिति भीनमाल जिला जालोर राजस्थान से हु
    सर जी मेरे पिता का शौचालय लिस्ट मै नाम क्यू नही है
    जहादा जमीन हेक्टेयर होने से
    या कोई गलती से
    कुपया जानकारी देवे

    Reply
    • सर, with name वाला लिस्ट अभी वेब में उपलब्ध नहीं है। जैसे ही आएगा हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे।

      Reply
    • सर, अभी ये साइट में उपलब्ध नहीं है। जैसे ही उपलब्ध होगा इस पोस्ट में अपडेट आपको मिल जायेगा।

      Reply
  54. ग्राम पंचायत की नाम सहित सूचि नही दिख रही
    यह तो केवल गांव का डेटा बता रहा
    मध्यप्रदेश जिला बड़वानी तहसील राजपुर ग्राम निहाली की सूचि देखना था

    Reply
    • सर, जब वेब में अपडेट होगा तब देख सकेंगे। जैसे ही अपडेट होगा हम इस पोस्ट में जानकारी देंगे।

      Reply
    • सर, अभी village तक ही show होगा। नाम लिस्ट अभी नहीं देख पाएंगे। जब वेब में ये उपलब्ध कराया जायेगा तभी हम सब देख सकेंगे।

      Reply
  55. The name of the beneficiary of the brother sahab gram panchayat is not visible
    How will the names of the beneficiaries be shown, please help us

    Reply
    • सर, अभी साइट में लाभार्थी सूचि show नहीं कर रहा है। शायद बाद में अपडेट होगा।

      Reply
  56. सर,
    मैं देवरिया नगर पालिका का SBM शौचालय सर्वेकर्ता हूँ। यहाँ के लाभार्थियों द्वारा शौचालयों कि फर्जी फोटो अपलोड करायें हैं,लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी बातों को नहीं सुनते हैं,मैं क्या करूँ सर।
    प्लीज सुझाव दें।

    Reply
    • सर, अगर नीचे के अधिकारी नहीं सुनते तो आप ऊपर के अधिकारी से शिकायत कीजिये। हाँ एक बात ध्यान रखें कि सच के लिए लड़ने में बहुत तकलीफें आती है। आपको इनका सामना करना पड़ेगा।

      Reply
    • सर, नाम show नहीं हो रहा है अभी। आप एक पंचायत की संख्यावार शौचालय सूचि डिटेल देख सकते है।

      Reply
    • सर, आप इसकी लिखित सूचना सम्बंधित विभाग में दीजिये। अगर कोई भी सुनवाई नहीं होती तो सीधे जिला कलेक्टर से शिकायत कीजिये।

      Reply
  57. Sir ma up ka hu aur District.mau.madhuban 221603 wad no 4 hirajpatti
    Avi tak koy sahil ka form v apply ke per ko jabab nahi aa yogy je ka kuch kar nahi to aap ka karmchari loga passi kha ja rahi ha
    Mo.no 9120852187

    Reply
    • सर, आप अपनी बात सीधे जिलाधीश को लिखिए। आपकी शिकायत पर जरूर कुछ ना कुछ एक्शन लिया जायेगा।

      Reply
  58. Sir mere village me kuch logo ka toilet banaya ja rha hai
    Lekin garibo ka toilet nhi banaya ja rha hai
    Sir’ please help me(uttar pradesh ke Deoria jila)

    Reply
    • सर, आप कुछ लोगो को अपने साथ लेकर सीधे उच्च कार्यालय में शिकायत कीजिये। आप अपनी समस्या whatsapp भी कर सकते है। ये है नंबर – 09454404444

      Reply
  59. सर जी मेरा नाम स्वाचालय लिस्ट में नहीं है मेरे घर स्वाचालय नहीं बना है श्रीमान जी से निवेदन है की स्वाचालय देखा जाय mo.9792686549 hai

    Reply
    • सर, आप ग्राम पंचायत में जाकर शौचालय नहीं होने की जानकारी दीजिये। वे आपकी मदद करेंगे।

      Reply
  60. Sir aap logo se diye gai toilet mil nahi pate h aap log pradhan ko dete janta ko batane ke liye magar pradhan ji nahi dete h aur yaha ke pradhan ka name hai ashwani tiwari villege korari kalan.

    Reply
    • मेम, आप इसकी लिखित शिकायत सम्बंधित विभाग में कीजिये। अगर शौचालय निर्माण में कुछ गड़बड़ी की गई हो तो उन पर जरूर कार्यवाही होगी।

      Reply
  61. सर जी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंगे ये तो सिर्फ लिस्ट शो कर रहा है न लेकिन उसमें अपना नाम कैसे देखेंगे

    Reply
    • सर, शौचालय सूची देखने के लिए एप्प डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। इस पोस्ट में वेबसाइट का लिंक दिया गया है उसमे जाकर रिपोर्ट चेक कर सकते है।

      Reply
  62. Sir me Assam ki udalguri district ke sagunbahi se ho sir hamata yeha pe sarkari soucalay ki Kam acsa se nehi krti he or log ne thori pese varke acse banana vi nehi Diya jata he sir kiyo asa kr Raha he hamara sat?sir Assam ki ak contact no dijiye plz

    Reply
  63. सौचालय लिस्ट बिहार के नही खुल रहा है
    क्या करे

    Reply
  64. सर जी जिला गोपालगंज थाना भोरे ब्लाक भोरे गांव सिसई बाजार चौधरी छापर में बहुत ग़लत काम हो रहा है मुखिया जी कह रहे हैं की ग्राम वासियों से की पहले जिसका शौचालय बने गां वो लोग अपने पास से बनवा लें बाद में शौचालय का पैसा मिलेगा और जिसके पास पैसा नहीं है वो लोग कर्ज लेके बनाए
    नहीं तो केश किया जाएगा
    मेरा मोबाइल नम्बर 7607255299

    Reply
  65. सर मेरे गाव में अभी तक किसी भी कार्य की शुरुआत नहींं हुई है न तो शौचालय न ही आवास न ही खडंजा

    Reply
    • सर, आप इस संबंध में जानकारी सम्बंधित विभाग से लीजिये और पता कीजिये कि क्यों ऐसा हो रहा है। अगर आपको कुछ गड़बड़ लगे तो उच्च कार्यालय में इसकी शिकायत कर सकते है।

      Reply
  66. Sir mere pitaji ka name sbm ki suchi me nahi
    Sir kya oroblem ho sakti h sbm ka labh lene k liye kya krna pdega

    Reply
    • सर, आप ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर लिखित जानकारी लीजिये। इसके लिए आप RTI लगा सकते है।

      Reply
    • सर, अभी साइट में कुछ प्रॉब्लम की वजह से शौचालय लिस्ट ओपन नहीं हो रहा है। आप कुछ दिनों बाद चेक कर सकते है।

      Reply
    • सर अभी साइट में कुछ प्रॉब्लम की वजह से पर्सन लिस्ट पेज हाईड है। जैसे ही ठीक होता है हम आपको सूचित करेंगे।

      Reply
  67. हम गरीब परिवार के अंतर्गत आते हैै क्या हमे pmavy का लाभ मिलेगा

    Reply
    • हाँ सर, आप पात्र है तो आपको इसका लाभ जरूर मिलना चाहिए। आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कीजिये।

      Reply
  68. कानपुर,नगर – महाराजपुर गाँव तिलसहरी खुद़़ःःमे लोगो की शौचालय अया है जो की परघान किसी को देने के लिए नही कह रहा है

    Reply
  69. Sir
    State up district Baghpat Block pilana ki list open nhi ho rhi h.
    Or list me logo ke name bhi show nhi ho rha h . Aap mujhe link send kar dejye. 9350652212
    Okk

    Reply
    • सर, लाभार्थी सूची में नामवार जानकारी ओपन नहीं हो रहा है। शायद साइट में कुछ अपडेट हो रहा हो। जैसे ही ये ठीक होगा हम आपको सूचित करेंगे।

      Reply
  70. सर लाभार्थी का नाम नहीं शो कर रहा है बहुत परेशान हो रहे हैं लगभग दो-तीन दिन से लेकिन कुछ शो नहीं कर रहा है जिसे उत्तर प्रदेश जिला लेवल ब्लॉक लेवल लेकिन जैसे ग्राम पंचायत लेवल पर पहुंचो फिर वह नाम नहीं शो कर रहा है इतना तो खुल रहा है लेकिन उसके बाद में कुछ खुल ही नहीं रहा है यह कब तक खुलेगी लिस्ट

    Reply
    • सर, कुछ दिनों से ऐसा हो रहा है , पहले सब कुछ ठीक था। शायद साइट पर कुछ अपडेट हो रहा हो। उसके बाद ही पता लग पायेगा कि इसके लिए क्या ऑप्शन दिया गया है। तब तक वेट करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है।

      Reply
    • सर शायद अभी साइट में कुछ अपडेट चल रहे है इसलिए लाभार्थी show नहीं कर रहा है। जैसे ही ये अपडेट होता है हम आपको सूचित करेंगे।

      Reply
  71. Sir gram- Babhankuiyan, blok- Bahadurpur, dist-Allahabad UP saochalay ki list nahi khul rahi hair .please link bhej dijiye.

    Reply
    • सर, अभी साइट में कुछ बदलाव हो रहा है इसलिए लिस्ट ओपन नहीं हो रहा। शायद बाद में अपडेट होने के बाद फिर से शो होने लगेगा।

      Reply
  72. Sir
    Is samay koi bhi colam open nahi ho raha hai .Jis se ham naamwar list nahi dekh pa rahe hai .Ham UP ke Gonda jile ke paraspur block se hai.

    Reply
  73. आपके बताये अनुसार संख्या पर क्लिक करने पर पूरी पट्टी का रंग बदल जाता है पर नाम नामबार सूची नहीं आती।

    Reply
        • सर, आप ग्राम प्रधान या सम्बंधित विभाग में आवेदन दीजिये। वैसे सबका शौचालय बनना है। आप वेट कीजिये। शायद बाद में आपका नाम आये।

          Reply
      • सर जी जैसे ही आख़िरी में गांव वाले लिस्ट वाले कालम में क्लिक करते है तो तुरंत वापस वही आ जाता है जहां से पेज पर जाना शुरू किया था
        bagholi ब्लाक puredalayi district barabanki up

        Reply
        • सर, आपके ब्राउज़र में पॉपअप ब्लॉक है। इस पोस्ट में वीडियो भी है। उसे एक बार देखिये। शौचालय लिस्ट देखने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगा।

          Reply
  74. Mere village me ek v sauchalya nahi bana h aur savi village k log poor hi chatra jharkhand. Usake liye kiya Step h

    Reply
  75. Sir,

    list to open ho raha hai, par “without Toilet” wale column per click karne par open nahi ho raha hai jisase mai apna name dekh nahi pa raha hoon. Please suggest.

    Reply
    • सर, without toilet वाले ऑप्शन में व्यक्तियों की संख्या पर क्लिक करने पर क्या आता है ?

      Reply
    • सर, इस पोस्ट बताये स्टेप को फॉलो करेंगे तो शौचालय लिस्ट में नाम दिखाई देगा। क्या आपके ग्राम पंचायत में किसी का भी नाम नहीं दिखा रहा है ?

      Reply
  76. महोदय जी मेरा नाम 2016 की शौचालय की लिस्ट में था मैंने आनलाईन देखा है। सरपंच सचिव के द्वारा रूपे निकाल लिए गए और मेरे घर शौचालय नहीं बनाया गया है शिकायत कहा करू कृपया बताइए मेरा मोबाइल 9981962084 जिला ODF घोषित हो गया है

    Reply
  77. आदरणीय महोदय,
    मेरी ग्राम सभा रूप नगर मुहम्मदाबाद फ़र्रूख़ाबाद यू पी में प्रधान दुारा भेदभाव किया गया जो लोग शौचालय स्वयं बनबा सकते हैं उन लोगों को वग़ैर किसी जाँच के सगे परिवार मे दो दो लोगों के नाम रक़म दी जा चुकी है
    और जो सच में ग़रीब हैं उनको शौचालय केलिए रक़म तो दूर की बात बी पी एल कार्ड भी नहीं दिया गया है ।

    Reply
  78. Ham to shochalaye bnali hai lekin gribi ke ojah se upper me kraket nahi Dale hai aaphi log btaiye ki garib ko payesa nhi milega

    Reply
    • सर, शौचालय बनाने के लिए शासन मदद कर रहा है। क्या आपको नहीं मिला ? अगर ऐसा है तो आप समबन्धित विभाग में लिखित शिकायत कर सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें