टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे घर बैठे मोबाइल से

Tata sky recharge kaise kare : यहाँ आप जानेंगे कि टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे ? इसकी जानकारी सभी टाटा स्काई DTH उपयोग करने वालों के लिए उपयोगी है। क्योंकि घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा से आप जब चाहे तब अपने tata sky account को recharge कर सकेंगे। इसके साथ ही रिचार्ज करने के लिए आपको बाहर जाना नहीं पड़ेगा। जिससे आपका समय भी बचेगा और रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज सेंटर में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही टाटा स्काई रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की कोई आवश्यकता नहीं। लेकिन बहुत लोगों को रिचार्ज करने का तरीका नहीं मालूम इसलिए वे रिचार्ज करने के लिए किसी रिचार्ज सेंटर में जाते है। इस आर्टिकल में बताये गए टाटा स्काई रिचार्ज करने का तरीका पढ़ने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपने या किसी भी टाटा स्काई सेटअप बॉक्स को रिचार्ज कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Tata-Sky-Recharge

अपने मोबाइल से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें ?

अपने टाटा स्काई सेटअप बॉक्स को रिचार्ज करने के क्या क्या चीजों की जरुरत पड़ेगी और कौन कौन तरीकों से आप रिचार्ज कर सकेंगे इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया जा रहा है। यहाँ हम उन सभी तरीकों के बारे में बताएँगे जो सबसे आसान है और हर कोई कर सकता है। तो चलिए शुरू करते है।

टाटा स्काई रिचार्ज करने का तरीका

Tata Sky Recharge करने के बहुत से तरीके है। अगर आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन है तब आप नीचे बताये गए तरीकों से रिचार्ज कर सकेंगे –

  1. Tata Sky App के द्वारा।
  2. वॉलेट एप्प से (जैसे – फोनपे, पेटीएम, गूगल पे)
  3. मोबाइल बैंकिंग एप्प के द्वारा।

इसके आलावा टाटा स्काई रिचार्ज करने के और भी बहुत से तरीके है। लेकिन ये तीनो तरीके बहुत आसान है जिसे हर कोई बहुत से कर पायेगा। तो चलिए अब डिटेल में इसकी जानकारी प्रदान करते है।

Tata Sky Recharge करने के लिए आवश्यक चीजें।

घर बैठे अपने टाटा स्काई अकाउंट को रिचार्ज करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजें होना आवश्यक है। जैसे –

  • एक एंड्राइड या अन्य स्मार्टफोन।
  • मोबाइल में इंटरनेट डाटा उपलब्ध होना चाहिए।
  • टाटा स्काई सब्सक्राइबर आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
  • डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग।

ये कुछ बेसिक चीजें है जिसकी जरुरत घर बैठे टाटा स्काई रिचार्ज करने के लिए पड़ेगा। इसके अलावा और भी रिचार्ज करने का ऑप्शन है जिसकी पूरी जानकारी आगे आर्टिकल में जानेंगे।

Tata Sky App से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे ?

सबसे पहले आपको टाटा स्काई एप्प से रिचार्ज करने का तरीका बताते है। क्योंकि ऑफिसियल एप्प पर रिचार्ज करने से आपको कॅश बैक ऑफर एवं अन्य रिचार्ज कूपन मिलेंगे। तो चलिए नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें –

  • 1. Tata Sky App Download करे।

आप टाटा स्काई सेटअप बॉक्स यूज़ करते है तब आपके फ़ोन में Tata Sky Mobile App इनस्टॉल होगा ही। अगर अभी तक आपने इस एप्प को डाउनलोड नहीं किया है तो यहाँ दिए गए लिंक से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये।

  • 2. एप्प में लॉगिन करें।

Tata sky app आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें। फिर आपको टाटा स्काई के टर्म ऑफ़ सर्विस को accept करना है। इसके बाद आपको एप्प में लॉगिन करना है। इसके लिए राइट साइड में Login ऑप्शन पर टैप करें।

Tata-Sky-Recharge

अब Tata sky id या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर Continue करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue ऑप्शन पर टैप करें।

Tata-Sky-Recharge
  • 3. Recharge ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

टाटा स्काई एप्प में लॉगिन करने के बाद आप बहुत आसानी से रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें। फिर आपके टाटा स्काई आई डी का बैलेंस दिखाई देगा। इसके नीचे Recharge ऑप्शन पर टैप करें।

Tata-Sky-Recharge
  • 4. Recharge Amount भरें।

अगले स्टेप में आपका टाटा स्काई आई डी पहले से ही निर्धारित बॉक्स में लिखा हुआ मिलेगा। इसके साथ ही पैक के अनुसार रिचार्ज अमाउंट भी पहले से ही लिखा रहेगा। इसे अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है। अमाउंट भरने के बाद Recharge Now ऑप्शन पर टैप करें।

Tata-Sky-Recharge
  • 5. Debit Card सेलेक्ट करें।

अब आपको पेमेंट करने के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इनमे debit card, credit card, net banking, wallet एवं अन्य विकल्प मिलेंगे। इन सभी ऑप्शन में डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) सभी के पास होता है। इसलिए Debit Card को सेलेक्ट करके Pay Now ऑप्शन पर टैप करें। अगले स्टेप में फिर से Debit Card ऑप्शन को चुनें।

Tata-Sky-Recharge
  • 6. Card Number भरकर Payment करें।

अब अपना डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद कार्ड का एक्सपायरी डेट भी लिखें। फिर कार्ड के पीछे तीन अंको का CVV नंबर। भरें। इसके बाद डेबिट कार्ड में जो नाम लिखा है उसे Card Holder Name वाले बॉक्स में लिखें। फाइनल Make Payment ऑप्शन पर टैप करके पेमेंट कर दें।

Tata-Sky-Recharge

इसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपका टाटा स्काई आई डी रिचार्ज हो जायेगा। इसका कन्फर्मेशन आपके टाटा स्काई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त होगा।

ध्यान दें – टाटा स्काई रिचार्ज करने से पहले हमेशा अपने टाटा स्काई सेटअप बॉक्स को ऑन (चालू) करके रखें।

वॉलेट एप्प से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे ?

Tata sky app के अलावा आप वॉलेट एप्प के द्वारा भी रिचार्ज कर सकते है। अगर आप फोनपे, पेटीएम या गूगल पे जैसे वॉलेट का यूज़ करते है तब उसमे भी रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होता है।

जैसे अगर आप फोनपे वॉलेट यूज़ करते है तब इसे ओपन कीजिये। फिर Recharge & Pay Bills सेक्शन में DTH ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके साथ सभी DTH प्रोवाइडर्स की लिस्ट आएगा। इसमें से Tata Sky को सेलेक्ट करें।

Tata-Sky-Recharge

इसके बाद अपने टाटा स्काई आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर रिचार्ज कर सकते है। ये भी बहुत ही आसान तरीका है जिसके द्वारा आप बस दो मिनट में टाटा स्काई रिचार्ज कर सकेंगे।

इसी तरह पेटीएम, गूगल पे एवं अन्य वॉलेट में भी सुविधा दिया गया है। आपको रिचार्ज सेक्शन में जाकर DTH विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर सर्विस प्रोवाइडर में टाटा स्काई को सेलेक्ट करके पेमेंट कर देना है।

मोबाइल बैंकिंग एप्प से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे ?

अगर आपका ICICI, State Bank of India, HDFC, Axis या अन्य बैंक में अकाउंट है और आप उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्प का इस्तेमाल करते है, तब इसके द्वारा भी आप बहुत ही आसानी अपने टाटा स्काई अकाउंट को रिचार्ज कर सकते है।

जैसे अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग यूज़ करते है तब iMobile एप्प को ओपन करें। इसके बाद Recharge सेक्शन में DTH ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब prepaid operator में tata sky को सेलेक्ट करें। फिर Subscriber id या registered mobile number एंटर करें। इसके बाद recharge amount भरकर Submit कर दें।

Tata-Sky-Recharge

इसी तरह आप SBI, HDFC, Axis या जिस भी बैंक का मोबाइल बैंकिंग सुविधा यूज़ करते है, उसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से टाटा स्काई रिचार्ज कर सकते है। इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगा।

-: टाटा स्काई से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़ें :-

टाटा स्काई रिचार्ज से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

टाटा स्काई सब्सक्राइबर आईडी नहीं मालूम कैसे पता करें ?

अगर आप अपने टाटा स्काई की सब्सक्राइबर आई डी भूल गए है तब आप इसे बहुत आसानी से इसे पता कर सकते है। सब्सक्राइबर आई डी पता करने के लिए टाटा स्काई रिमोट में पीला (Yellow) बटन प्रेस कीजिये। नीचे आपको Sub ID 106364**** लिखा हुआ मिलेगा।

टाटा स्काई अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें ?

आप अपने टाटा स्काई रिमोट में पीला (Yellow) बटन प्रेस कीजिये और Account Information ऑप्शन को सेलेक्ट करें। या टाटा स्काई एप्प में लॉगिन करके भी बैलेंस चेक कर सकते है।

टाटा स्काई में बैलेंस उधार कैसे लेते है ?

अगर आप कभी अपने टाटा स्काई सेटअप बॉक्स को रिचार्ज करना भूल जाए तब आप तीन दिनों का बैलेंस उधार भी ले सकते है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8891188911 पर मिस्ड कॉल करें।

टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अगर रिचार्ज करने में आपको रिचार्ज करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Tata Sky App, वॉलेट एप्प एवं मोबाइल बैंकिंग एप्प से टाटा स्काई अकाउंट रिचार्ज करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस आर्टिकल को सभी टाटा स्काई सब्सक्राइबर्स को शेयर जरूर करें। Thanks !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करे घर बैठे मोबाइल से”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें