10 बेस्ट मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स

मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स – mobile clean karne wala apps : आज के इस article में हम आपको सबसे अच्छा मोबाइल क्लीनर ऐप कौन सा है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इन दिनों ऐसा कोई नही है जो android smartphone का used ना करता हो। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी आज एंड्राइड फ़ोन का उपयोग कर रहे है। परंतु यदि आप दिन भर फ़ोन का इस्तेमाल करते रहते है तो इसी के कारण आपके mobile में कुछ junk files create हो जाती है, जिसके कारण आपका मोबाइल स्लो हो जाता है और साथ ही मोबाइल ठीक से कम नही करता है। इन्ही जंक files के कारण आपका मोबाइल किसी virus का शिकार हो सकता है।

यदि आप भी अपने android smartphone पर लगे हुए जंक files को साफ करना चाहते है, तो आप अपने एंड्रॉइड फोन के लिए एक अच्छे फोन क्लीनर ऐप का उपयोग करके आसानी से junk files को साफ कर सकते हैं। तो वह कौनसे सबसे अच्छे मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप है जिससे आप अपने मोबाइल को clean कर सकते है, चलिए जानते है।

मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स – 10 Mobile Clean Karne Wala Apps

दोस्तों हमारे मोबाइल में कई तरह के ऐप्स इनस्टॉल होते है। सभी एप्प कुछ कम तो कुछ ज्यादा जंक फाइल बनाते है जिसे क्लीन करने की जरुरत पड़ती है। ताकि फ़ोन अच्छे से स्मूथ चल सके। जंक फाइल्स को मैनुअली क्लीन करने के बजाय फ़ोन क्लीनर ऐप्स का यूज़ करना काफी बेहतर होता है। आप केवल एक क्लिक में अपने फ़ोन से सभी कचरा फाइल्स को डिलीट कर सकेंगे। इस आर्टिकल में हमने 10 बेस्ट एंड्राइड फ़ोन क्लीनिंग एप्प के बारे में बताया है। आप इनमें से किसी भी एप्प का यूज़ कर सकते हो।

1. Clean Master

Clean Master सबसे अच्छे एंड्रॉइड क्लीनर ऐप में से एक है जिसे आपको इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। Clean Master न केवल स्मार्टफोन के performance को बढ़ाता है, बल्कि Android फोन की सुरक्षा और गोपनीयता में भी सुधार करता है। क्लीन मास्टर आपके फोन के App और सिस्टम Catche के साथ-साथ junk फ़ाइलों को भी साफ करता है। यह आपके फोन में मौजूद Virus को बाहर निकलने में मदद करता है। आप अपने android device पर Clean master App डाउनलोड करे ताकि आपके फ़ोन सुरक्षित रहे।

2. CCleaner

CCleaner app का नाम Top android cleaner app list में दूसरे नंबर पर आता है। एक एंड्रॉइड क्लीनर ऐप जो आपके सिस्टम से जंक को साफ करने के लिए एकदम सही है। एंड्रॉइड के लिए CCleaner यह app डाउनलोड फ़ोल्डर, ब्राउज़र,  History और अन्य Hidden फ़ाइलों को साफ़ करने के लिए एक Cleaning device है। इससे आप अपने कॉल और SMS लॉग को एक साथ Clean कर सकते हैं। इस app को आप डाउनलोड करके एक बार इसका इस्तेमाल करके जरूर देखें।

CCleaner-Cache-cleaner-RAM-cleaner-Booster

इसे पढ़ें – कॉल रिकॉर्डिंग का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

3. Nox Cleaner

Nox Cleaner यह App आपके स्मार्टफोन को Clean करने के लिए Best cleaner app माना जाता है। आप चाहे तो इस एप्प का भी इस्तेमाल करके देख सकते है। यह आपको बेहतर Performance के लिए टिप्स भी प्रदान करता है जो इसे दूसरों App से बिल्कुल अलग  बनाता है। दस मिलियन से अधिक Users ने इस ऐप को डाउनलोड किया और उपयोग किया है। इस app की वन-टच ऑप्टिमाइज़ेशन सबसे खास बात कई जाती है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि Nox Cleaner आपके स्मार्टफोन की Security के लिए Virus Scanner और प्राइवेसी प्रोटेक्टर भी उपलब्ध कराता है।

4. One Booster

One Booster आपके एंड्रॉइड phone के डिवाइस की Speed को बढ़ाने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। एंड्रॉइड के लिए One बूस्टर के दुनिया भर में 10 मिलियन से अधिक Users हैं। One बूस्टर सबसे अच्छा एंड्रॉइड ऑप्टिमाइज़ेशन टूल में से एक है जो Internal मेमोरी को Clean करता है और आपके फ़ोन की processing speed को बढ़ाता है और आपको Junk फ़ाइलों से छुटकारा पाने में मदद करता है जो आपके एंड्रॉइड डिवाइस की जगह ले लेते हैं।

One-Booster-Phone-Cleaner

इसे पढ़ें – टॉप 10 गैलरी एप्स एंड्राइड मोबाइल के लिए

5. SD Maid

SD Maid अपनी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए Popular है। SD Maid यह उन फ़ाइलों को खोजने के लिए आपके फोन के स्टोरेज और फाइल सिस्टम में गहराई से check करता है, जिन्हें सुरक्षित रूप से हटाया जा सकता है। इस app को google play store पर काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है और साथ ही इसकी downloading भी काफी है। यदि आप एक अच्छा app इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल करके देख सकते है।

SD-Maid-System-Cleaning-Tool

6. Ace Cleaner

Ace Cleaner का सबसे अच्छा और सबसे easy interface वाला एंड्रॉइड क्लीनर ऐप में से एक है। ऐस क्लीनर यह app ऐस क्लीन, ऐस बूस्ट, साइलेंट नोटिफिकेशन, बैटरी सेवर और सीपीयू कूलर जैसी अपनी प्रमुख विशेषताओं के साथ दिया गया है। Ace Cleaner को आपके एंड्रॉइड फोन के performance  को बढ़ाने और maximize करने के लिए सबसे अच्छे ऐप्स के रूप में माना जाता है। यदि आप बाकी के app इस्तेमाल करके ऊब गए है तो आप इस app का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखे।

इसे पढ़ें – बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है फ्री

7. Phone Cleaner

Phone Cleaner यह एक बिल्कुल free एंड्रॉइड क्लीनर ऐप है। जो आपके एंड्रॉइड phone के performance को बढ़ाने में काम करता है। यह आपके स्मार्टफोन पर जंक फाइल्स, catche फाइल्स आदि को खत्म करके Clean स्टोरेज की सुविधा देता है और Background Task को kill करके आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। यह ऐप अपने Catche और बैकग्राउंड फाइल्स के साथ अनचाहे ऐप्स को uninstall करने में भी उपयोगी साबित होता है। आप चाहे तो इस app का उपयोग करके देख सकते है।

Phone-Cleaner-Cache-Clean

8. All – in – one Toolbox

All in one toolbox सबसे Popular और light एंड्रॉइड क्लीनर ऐप में से एक है। इसका उपयोग कई देशों में 10 मिलियन से अधिक users द्वारा किया जाता है। यह एंड्रॉइड के लिए स्टोरेज फ्री करने, मेमोरी यूसेज को ऑप्टिमाइज़ करने, स्लो परफॉर्मेंस को तेज करने, ऐप्स को लॉक करने, प्राइवेसी लॉक करने, बैटरी लाइफ बढ़ाने, फाइल्स मैनेज करने और बहुत कुछ करने के लिए Powerful tools से बनाया गया है। यदि आप इस app का इस्तेमाल करते है तो आपको एक अच्छा experience मिल सकता है।

All-In-One-Toolbox

9. Avast Cleanup

शायद आपने Avast नाम बहुत पहले ही सुना होगा क्योंकि यह बहुत popular नाम है। Avast कई सालों से इंटरनेट सुरक्षा को डिजाइन करने के लिए व्यवसाय में है। यह विंडोज PC के लिए सुरक्षा उत्पादों के लिए प्रमुख है और अब Smartphone के लिए भी एक App डिज़ाइन किया गया है। बाकी free एंड्रॉइड क्लीनर App के समान, एंड्रॉइड के लिए Avast Cleaner app भी एंड्रॉइड फोन के performance को बढ़ावा देने और Clean करने का वादा करता है। आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

Avast-Cleanup

10. Powerful Cleaner

Powerful Cleaner यह इस लिस्ट का सबसे आखरी app है। इस app को भी google play store पर अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है। यह app आपके device के अंदर के virus को पूरी तरह से clean कर देता है और साथ ही junk फाइल्स को भी delete कर देता है। यदि आप चाहे तो इस app का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह app आपको बिल्कुल भी निराश नही करेगा बल्कि आपके फ़ोन को boost देने का काम यह app करता है।

Powerful-Cleaner

मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स के बारे में हमने यहाँ विस्तार से आपको बताया है। आप इन 10 ऐप में से किसी भी एप के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन को क्लीन कर सकते है। अगर किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी आये या एंड्राइड फोन से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Mobile clean karne wala apps की जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया में आप शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐप्स, टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करते है। अगर आप लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तब गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “10 बेस्ट मोबाइल क्लीन करने वाला ऐप्स”

    • Mayur, सभी एप्प का फीचर डिटेल्स यहाँ दिए गए है। आप कोई भी एप्प का यूज़ कर सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें