बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है फ्री 2023

बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है : आज के इस Article में हम आपको मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए सबसे अच्छा एंटीवायरस ऐप कौन सा है इसके बारे में बताएँगे। Android सबसे Popular मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है, जो आज लाखों devices पर चल रहा है। कहा जाता है कि आईफोन की तुलना में एंड्राइड फ़ोन ज्यादा हैकर एवं वायरस की नज़र में आते है। आपके मोबाइल में कई पर्सनल जानकारी होती है जिसको सुरक्षित रखना भी आपकी जिम्मेदारी है।

कई बार आप मोबाइल डिवाइस में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते है या फिर किसी ऐसी वेबसाइट पर चले जाते है, जहाँ आपके मोबाइल के अंदर वायरस चला जाता है। इसी कारण आपका मोबाइल स्लो होने लगता है और ठीक से काम नही करने लगता है। फिर आप वायरस को मोबाइल से बाहर निकालने के लिए आप antivirus की खोजने लगते है। इसलिए आज हम आपको बेस्ट एंटीवायरस ऐप बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप Virus से मोबाइल को छुटकारा दिला सकते है।

एंड्राइड फोन के लिए बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है 2023

हमारे मोबाइल पर पर्सनल फोटो वीडियो स्टोर होते है। ऐसे में इसकी सुरक्षा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन बहुत लोग इस ओर ध्यान नहीं देते। हम अपने फ़ोन ढेर सारे ऐप्स इनस्टॉल करते है लेकिन एंटीवायरस ऐप्स डाउनलोड करना भूल जाते है। यहाँ हमने 10 बेस्ट और फ्री एंटीवायरस ऐप्स की लिस्ट दे रहे है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप भी इनमें से कोई भी एप्प को इनस्टॉल करके अपने फ़ोन को सिक्योर कर सकते है।

1. AVG AntiVirus Free

100 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ, यह ऐप Google Play पर सबसे पुराने और विश्वसनीय एंटीवायरस ऐप में से एक है। ऐप वायरस आपके फ़ोन को Virus से बचाता है, परफॉर्मेंस एन्हांसमेंट टूल ट्रैफ़िक के उपयोग की निगरानी और RAM को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है। यह App आपकी गोपनीयता और बैकअप कार्यक्षमता डेटा को Cloud पर Storage करने की अनुमति देता है। यह App काफी बेहतरीन माना गया है, आप चाहे तो इस App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकता है।

AVG-AntiVirus-Android-Security-Free

2. Avast Antivirus

इस Free App में कई विशेषताएं हैं जो आप एंड्रॉइड पर किसी भी Antivirus App की तुलना में ज्यादा है। कुछ सुविधाओं के लिए आपको प्रीमियम Account की आवश्यकता होती है। ऐप में मोबाइल प्रोटेक्शन है जो ऑनलाइन खतरों से बचाता है। यह App Malware , वायरस, इनबिल्ट स्कैनर वाली वेबसाइट, और SD कार्ड को स्कैन कर सकता है। इस app का privacy advisor दिखा सकता है कि किस App को किस Permission की आवश्यकता है। नेटवर्क मीटर, SMS फ़िल्टरिंग, App मैनेजर और App लॉकिंग फ़ीचर इस App के बहुत बढ़िया हैं।

इसे पढ़ें – सबसे अच्छा ऐप लॉक कौन सा होता है

Avast-Antivirus–Mobile-Security-Virus-Cleaner

3. Security and Antivirus by Lookout

यह App Google play store पर सबसे Popular और सबसे पुराने Antivirus App में से एक है। वायरस, Malware और ट्रोजन से बचाने के लिए App स्कैनिंग Features के साथ आता है। ऑनलाइन बैकअप सुविधा आपके Contacts को क्लाउड पर Save कर सकती है। यह App भी काफी शानदार App है, आप चाहे तो इस App को Google Play Store से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

4. Norton Mobile Security and Antivirus

इस App में एंटी malware स्कैनर, SMS और कॉल फिल्टरिंग फीचर, वेब प्रोटेक्शन शील्ड और Contacts के लिए बैकअप फीचर की सुविधा है। एंटी थेफ्ट फीचर आपको SMS कमांड का उपयोग करके अपने फोन को नियंत्रित करने देता है, फोन को लॉक करता है, Alarm को On करता है। इस app को google play store पर काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है और इसके downloads भी अधिक है। आप चाहे तो इस app को play store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

Norton-Mobile-Security-Antivirus-Anti-Malware

इसे पढ़ें – फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है

5. Anti – virus Dr.Web Light

यह भी App Google Play Store पर सबसे Popular और संपूर्ण feature वाला एंटीवायरस में से एक app है। इस App के free version में कुछ प्रतिबंध हैं। इस ऐप में fast और full स्कैनिंग, रीयल-टाइम फ़ाइल स्कैनिंग, छोटे अपडेट, एसडी कार्ड security, कम बैटरी उपयोग, ऐसे कई जबरदस्त फीचर्स शामिल है। यदि आप एक बार इस app का इस्तेमाल करोगे तो आपको यह App काफी पसंद आएगा। आप चाहे तो इसे भी google play store से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

6. GO Security-AntiVirus, AppLock, Booster

आपको इस App के Free Version में वायरस स्कैनर, ऑनलाइन डेटा बैकअप सुविधा, तकनीकी सहायता और फेसबुक के लिए Privacy स्कैनर शामिल हैं। इसमे काफी ऐसे फीचर्स दिए गए है जो इस App को बाकी antivirus app से अलग बनाता है। आप चाहे तो इसे google play store से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसे google play store पर काफी अच्छी Rating प्राप्त हुई है।

7. Kaspersky Free Antivirus

यह App आपको Malware और SD कार्ड को स्कैन करने के लिए वायरस स्कैनर की सुविधा देता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें SMS और कॉल फ़िल्टर फ़ंक्शन दिया गया है। इसमे दिए गए क्लाउड बैकअप security और वेब security आपके डिवाइस और डेटा को सुरक्षित रखते हैं। यदि हम इस App की Rating की बात करे तो इसको काफी अच्छी Rating प्राप्त हुई है। आप चाहे तो इस app को Google Play Store से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

इसे पढ़ें – फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है 10 बेस्ट

Kaspersky-Mobile-Antivirus-AppLock-Web-Security

8. Antivirus and Mobile Security by  Quick Heal

इस App में आपको कॉल ब्लॉकर, SD कार्ड के वायरस, ट्रोजन और Malware को remove करने के कई सारे फ़ीचर आपको मिल जाएंगे। इसमे उपलब्ध एंटी थेफ्ट फीचर आपको डिवाइस या सिम को रिमोटली लॉक करने की सुविधा देता है, इस app में ऐसे कई सारे फीचर्स उपलब्ध है जो आपको बहुत पसंद आएंगे। यदि आप इस app का उपयोग करना चाहते है तो इसे google play store से डाउनलोड कर सकते है।

Antivirus-Mobile-Security-Quick-Heal

9. Mobile Security & Antivirus Free

इस App में real time वायरस स्कैनर है जो वायरस, ट्रोजन और malware का पता लगा सकता है। एंटी स्पैम फीचर users को कॉल और SMS को फ़िल्टर करने की अनुमति देता है। बैकअप और Restore फ़ंक्शन के साथ, आप Cloud पर सभी फ़ोटो, वीडियो, Messeges, Contacts और कॉल लॉग को Restore कर सकते हैं। इसमे मौजूद एंटी थेफ्ट फीचर्स Users को रिमोटली लॉक करने या डिवाइस का पता लगाने या डेटा का बैकअप लेने की सुविधा देता है।

Mobile-Security-Antivirus-Free

10. Safe Security

Safe Security App App में एंटीवायरस, स्पीड बूस्टर और फोन क्लीनर शामिल हैं। यह एप्लिकेशन Malware गतिविधि के लिए आपके एप्लिकेशन को स्कैन करता है और संभावित Virus को आपको सूचित करता है। जिसमे कई virus वाले app पकड़े जाते है। यह App आपके फोन के Performance को बढ़ाने और Junk फ़ाइलों को Clean करने का दावा करता है। यह App भी आपके लिए एक बेहतरीन app साबित हो सकता है। आप चाहे तो इस App का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Safe-Security-Antivirus-Booster-Phone-Cleaner

बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है, इसके बारे में विस्तार से यहाँ जानकारी दिया गया है। आप अपने मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए इनमें से किसी भी ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते है। अगर आपको किसी एंटीवायरस एप्प को इनस्टॉल करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छा एंटीवायरस ऐप कौन सा है इसकी जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम मोबाइल के लिए ऐसे ही उपयोगी एप्लीकेशन के बारे में बताते है। अगर आपको मोबाइल से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी चाहिए तो गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है फ्री 2023”

    • उसके बैटरी में कोई प्रॉब्लम होगा। अगर वारंटी में हो तब सर्विस सेण्टर में मोबाइल को दिखाओ।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें