कीबोर्ड एप्प डाउनलोड 10 बेस्ट मोबाइल कीबोर्ड

कीबोर्ड एप्प डाउनलोड 10 बेस्ट मोबाइल कीबोर्ड : आज के इस article में हम आपको 10 बेस्ट मोबाइल कीबोर्ड डाउनलोड के बारे में जानकारी देने वाले है। हम जानते है कि आपके एंड्राइड फ़ोन में जब आप किसी को text message करते है, तो आपको typing के लिए एक keyboard मिल जाता है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि आपको उस keyboard में type करने में problem होती है या फिर आपको वो keyboard दिखने में अच्छा नही लगता है। यदि आप भी इसी बात की टेंशन लेते है कि अब आप जल्द से जल्द टाइप नही कर पाएंगे। तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है।

क्योंकि हमें अब कुछ बेहतरीन Android कीबोर्ड मिल गए हैं, जिनका उपयोग आप अपनी typing speed बढ़ाने के लिए कर सकते है। डिफ़ॉल्ट Android कीबोर्ड अभी भी एक विश्वसनीय विकल्प है, लेकिन कस्टम एंड्रॉइड कीबोर्ड वास्तव में आपके लिए एक अच्छा keyboard साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें कुछ features दिए गए रहते है जो आपको typing के वक्त typing के लिए आसान बनाते है। तो आखिर वह कौन से keyboard है, इसके बारे में हम अभी आपको बताते है।

10 बेस्ट मोबाइल कीबोर्ड एप्प डाउनलोड 2021

एंड्राइड फ़ोन के कीबोर्ड एप्प बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक अच्छा कीबोर्ड ऐप्स टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के साथ साथ आसान भी बना देता है। मोबाइल के साथ आने वाले डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड में उतने फीचर्स नहीं दिए रहते। अगर हमें फुल फीचर्ड पैक कीबोर्ड चाहिए तो थर्ड पार्टी एप्प इनस्टॉल करने की जरुरत पड़ेगी। इसी को ध्यान में रखकर हमने यहाँ 10 बेस्ट कीबोर्ड एप्प की लिस्ट दे रहे है जिसे सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है। आप इनमे से कोई भी एप्प को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

1. AI Type Keyboard

आपको जानकर हैरानी होगी कि AI Type Keyboard सबसे पुराने एंड्रॉइड कीबोर्ड में से एक है। AI Type कीबोर्ड लंबे समय से users को अपने जबरदस्त कीबोर्ड फीचर्स से attract कर रहा है। यह कीबोर्ड word, phrase , auto complete, इमोजी और कई अधिक सुविधाएं आपको देता है। इसके अलावा, AI Type कीबोर्ड 1000 से अधिक theme का एक विशाल संग्रह भी प्रदान करता है। आप चाहे तो इस keyboard का इस्तेमाल भी कर सकते है।

ai-type-keyboard-Free-Emoji

2. Grammarly Keyboard

कई बार ऐसा होता है कि हम english language में किसी से typing करके बात करते है परंतु हम जब बात करते है तब हमारे typing में कई सारे grammatically mistake हो जाते है। और इस mistakes को दूर करने के लिए यह keyboard बनाया गया है। ग्रामरली व्याकरण की जाँच करने वाले सॉफ्टवेयर स्पेक्ट्रम में सबसे आगे है। इस एप्लिकेशन के साथ आपको कई features मिलते हैं जैसे grammer mistake, punctuation, और भी बहुत कुछ मिलता है।

इसे पढ़ें – कॉल रिकॉर्डिंग का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

Grammarly-Keyboard

3. Mint Keyboard

Mint Keyboard एक ऐसा कीबोर्ड है जिसे google प्ले store पर एक अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है और साथ ही इस app को 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है। यदि आप इस keyboard का इस्तेमाल करते है तो आपको यह बहुत पसंद आएगा, क्योंकि इसका interface बोहोत सिंपल है जो किसी को भी आसानी से समझ मे आ जाता है। आप एक बार इस keyboard का इस्तेमाल करके जरूर देखें।

4. Chrooma keyboard

Chrooma keyboard किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है, जो एंड्रॉइड फोन के लिए  आकर्षक कीबोर्ड देख रहा है। इस ऐप द्वारा स्वाइपिंग फंक्शनलिटी, ऑटोकार्ट, फॉन्ट कस्टमाइजेशन और कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं। यह काफी मजेदार keyboard है क्योंकि यह colour changes करता रहता है। यदि आप एक बार इस एप्प का इस्तेमाल करोगे तो आप हमेशा के लिए इस एप्प को अपना पसंदीदा कीबोर्ड बना लोगे।

Chrooma-Keyboard-Emoji-Themes

इसे पढ़ें – टॉप 10 गैलरी एप्स एंड्राइड मोबाइल के लिए

5. Simple Keyboard

इस keyboard का नाम देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि यह एक simple कीबोर्ड है। Simple कीबोर्ड वास्तव में एक बहुत ही सरल, light और users के अनुकूल Android कीबोर्ड है। केवल 1 एमबी से कम की सेटअप फ़ाइल के साथ, यह डाउनलोड, इंस्टॉल और उपयोग करना बहुत आसान है। कस्टम थीम, कीबोर्ड का आकार, और नेविगेशन बटन इस ऐप द्वारा दी जाने वाली कुछ शानदार features है। आप चाहे तो इस keyboard का भी उपयोग कर सकते है।

Simple-Keyboard

6. Multiling O Keyboard

यदि आप विभिन्न भाषाओं में बोलने वाले लोगों के साथ बाते करते हैं, तो Multiling O कीबोर्ड आपके लिए एक अच्छा keyboard साबित हो सकता है। यह ऐप 200 से अधिक Language  को सपोर्ट करता है। इस एंड्रॉइड कीबोर्ड ऐप द्वारा Gesture सपोर्ट, अनलिमिटेड थीम, रेज्योलूबल लेआउट, कैलकुलेटर, ऑटोकार्ट, विभिन्न लेआउट विकल्प और कई अन्य जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपको यह कीबोर्ड काफी पसंद आएगा।

7. Fleksy Ergonomic Keyboard

यह अपने Customizability और Security  के लिए व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले एंड्रॉइड कीबोर्ड ऐप में से एक है। GIF और स्टिकर Finder , text prediction, Gesture Support , सुंदर theme का एक विशाल संग्रह है। ऐसे कई features है जो आपको इस ऐप के साथ मिलते हैं। इसके अलावा, Fleksy आपके द्वारा टाइप की गई किसी भी चीज़ को एक्सेस या read नहीं करता है, जिससे यह एंड्रॉइड फोन के लिए सबसे private कीबोर्ड बन जाता है।

इसे पढ़ें – बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है फ्री

8. Smart Keyboard

यदि आप किसी अच्छे और simple keyboard का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस keyboard का इस्तेमाल कर सकते है। यह एंड्रॉइड कीबोर्ड ऐप उन्नत सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। स्मार्ट कीबोर्ड आपको ऑटोटेक्स्ट, वॉयस इनपुट, इमोजी कीबोर्ड, स्मार्ट डिक्शनरी, Gesture सपोर्ट जैसे कई फीचर्स प्रदान करता है। इस app में काफी अच्छी themes दी गई है। इसे आप google play store से download कर सकते है।

Smart-Keyboard

9. Gboard

यह मेरा सबसे favourite कीबोर्ड app है। साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है। और यदि इसकी downloading की बात करे तो इसे अब तक 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।  ग्लाइड टाइपिंग, इमोजी सर्च, GIF सपोर्ट, Multiligiual  कम्पेटिबिलिटी, गूगल ट्रांसलेट और वॉयस टाइपिंग ऐसे ही कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं जो इस keyboard में आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।

Gboard-the-Google-Keyboard

 10. Swiftkey Keyboard

 यह keyboard भी सबके पसंदीदा कीबोर्ड में से एक है क्योंकि इसे भी गूगल play store पर काफी अच्छी rating प्राप्त हुई है और साथ ही इसे 500 मिलियन से अधिक लोगो ने download किया है। इसमे कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए है जो आपको बेहद पसंद आएंगे। जैसे कि advanced autocorrect, emoji keyboard, multilingual support, और Swiftkey flow यह सब इस एप्प के बेहतरीन फीचर्स माने जाते है।

ऊपर दिए गए सभी मोबाइल कीबोर्ड एप्स बेहतरीन है, आप चाहे तो किसी भी app का इस्तेमाल कर सकते है। तो यदि आपको आज का यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और social media site पर जरूर शेयर करे। बेस्ट ऐप्स की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कीजिये myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “कीबोर्ड एप्प डाउनलोड 10 बेस्ट मोबाइल कीबोर्ड”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें