Cartoon Movie Video कैसे बनाये मोबाइल से

Cartoon Movie Video कैसे बनाये मोबाइल से : इस आर्टिकल में जानेंगे कि cartoon banane wala app के द्वारा बहुत आसानी से cartoon video kaise banaye ?बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून चैनल होता है। ऐसे video बच्चो को खूब पसंद आते है। टीवी चैनलों पर भी एक से बढ़कर एक एनीमेशन वीडियो मूवी प्रसारित होता है, जिसे स्पेशली बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।

ऐसे कार्टून फिल्म देखकर हम सबके मन में जरूर आता होगा कि cartoon movie kaise banate hai ? आज कंप्यूटर के लिए cartoon movie बनाने के लिए software तो उपलब्ध है ही। इसके साथ ही android mobile के लिए cartoon video banane wala apps भी उपलब्ध है। आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा ही cartoon film बना सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में जानते है कि अपने एंड्राइड मोबाइल से कार्टून कैसे बनाते हैं ?

Cartoon Banane Wala App Download कैसे करें ?

एंड्राइड मोबाइल से कार्टून मूवी बनाने के लिए कार्टून वीडियो बनाने वाला बहुत से apps है। लेकिन  इन सभी में  Toontastic 3D app सबसे बेहतरीन cartoon banane wala app है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद बताएँगे कि इससे cartoon movie कैसे बनाते है – Get It Now On Google Play

Cartoon Movie Video कैसे बनाये ?

ये सबसे बेहतरीन 3D cartoon video बनाने वाला app है। इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में install करने के बाद ओपन कीजिये। अपने कार्टून मूवी के लिए कास्ट चयन कीजिये। उसके बाद डिफ़ॉल्ट सेटिंग आएगा। इसमें से अपने मूवी के अनुसार कोई भी सेटिंग सेलेक्ट कीजिये।

उसके बाद cartoon movie बनाने के लिए आप तैयार है। आप सभी कास्ट को अपनी या अलग-अलग लोगों की आवाज दे सकते है। इस तरह बेहद आसानी से मोबाइल के द्वारा कार्टून वीडियो बना सकते है। इसके अलावा Toontastic 3D App में और बहुत से फ़ीचर है। जैसे –

  • इस एप्प को स्पेशली छोटे बच्चो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आपको बेहतरीन characters और settings मिलेगा। जो बच्चों के इमेजिनेशन के अनुसार होगा।
  • 3D  ड्राइंग टूल से आप मनचाहे characters डिज़ाइन  कर सकते है।
  • Characters में आप खुद की फोटो भी सेट कर सकेंगे।
  • Toontastic 3D App के द्वारा शार्ट स्टोरी, क्लासिक & साइंस रिपोर्ट की कार्टून वीडियो बना सकेंगे। जिससे बच्चे अपने स्कूल प्रोजेक्ट को कार्टून मूवी के द्वारा प्रेजेंट कर सकेंगे।
  • आपके द्वारा बनाये गए कार्टून वीडियो को एक्सपोर्ट करके family & friends के साथ शेयर कर सकते है।

इस तरह आप अपने एंड्राइड मोबाइल से cartoon movie बना सकते है। बस आपको अपने फ़ोन में Toontastic 3D App download करना होगा। cartoon video को अच्छे से बनाने और इसमें अपनी आवाज देने के लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस की जरुरत होगी।

जियो फोन में कार्टून वीडियो कैसे बनाएं ?

बहुत लोग जिओ फ़ोन यूज़ करते है। आगर आप अपने जिओ फ़ोन से कार्टून वीडियो बनाना चाहते है तब यहाँ दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट डाटा ऑन करें।
  • इसके बाद ब्राउज़र को ओपन करें।
  • फिर www.renderforest.com वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना है। इसके लिए जीमेल का उपयोग करें।
  • अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन कीजिये।
  • फिर वीडियो ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • वेबसाइट में दिए गए अलग अलग एडिटिंग टूल को इस्तेमाल करके कार्टून वीडियो बना सकते है।

अपने जियो फोन में कार्टून वीडियो कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी यहाँ दिए गए वीडियो में भी बताया गया है। आप इस वीडियो को देखकर भी कार्टून वीडियो बनाना सीख सकते है –

इस पोस्ट में आपको बताया कि mobile से cartoon movie कैसे बनाते है ? अगर कार्टून मूवी बनाने या Toontastic 3D App download करने में किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

#ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये

  1. गाने पर अपना फोटो लगाने वाला apps डाउनलोड करें
  2. फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें
  3. फोटो का साइज कम करने का app डाउनलोड करें 

अपने एंड्राइड मोबाइल से cartoon movie kaise banate hai ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

7 thoughts on “Cartoon Movie Video कैसे बनाये मोबाइल से”

    • आप पेपर में पेंटिंग करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसके बाद उसे एडिट करके वीडियो जो यूट्यूब में अपलोड कर सकते है।

      Reply
    • राजकुमार, प्रोफेशनल वीडियो आप सिर्फ एप्प से नहीं बना सकते है। आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग करना सीखना होगा। जैसे Blender

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें