Arogya Setu App Download आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड & रजिस्टर करें

arogya setu app download, aarogya setu app download link, aarogya setu app download kaise kare? आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड? aarogya setu covid 19 tracker app download?

दोस्तों आज कोरोना वायरस पुरे विश्व के लिए कितना बड़ा खतरा बन गया है इसे आप जानते ही होंगे। इस कोरोना महामारी से हमारा भारत भी लड़ रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा एंड्राइड और iOS प्लेटफार्म पर covid 19 tracker app उपलब्ध कराया है। जिसका नाम है – Aarogya Setu.

इस एप्प के द्वारा अब आप घर बैठे कोरोना संक्रमण एरिया का पता लगा सकते है। इसके साथ ही ये आरोग्य सेतु एप्प आपको कोरोना संक्रमण व्यक्ति और स्थान से अलर्ट करेगा। जिससे आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे।

चलिए आपको ओरिजिनल आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करके रजिस्टर कैसे करना है इसके बारे में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी बताते है। दोस्तों ये आर्टिकल थोड़ा बड़ा जरूर है लेकिन ये जानकारी आज सभी भारतीय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

arogya setu app download
विषय-सूची छुपाएँ

आरोग्य सेतु ऐप क्या है ?

भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी प्रयास के अंतर्गत सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप नाम है आरोग्य सेतु (Aarogya Setu app) इस एप्प की मदद से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद मिल सकेगा।

यह एप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क करेगा और आपको बताएगा कि आप किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरे हैं या फिर संपर्क में आए हैं।

इसमें अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, एल्गोरिदम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है। आरोग्य सेतु एप्प 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इसे एंड्राइड और ioS दोनों प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है।

आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप कैसे काम करेगा ?

अगर कोई व्‍यक्ति किसी भी coronavirus संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क में आता है, तो यह आरोग्य एप्प उसे एलर्ट कर देगा। Aarogya Setu ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन जनरेटेड सोशल ग्राफ के द्वारा ट्रैकिंग करेगा।

आरोग्य सेतु एप्प COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की पुनरावृत्ति और निकटता के आधार पर यूजर में संक्रमण होने के जोखिम की गणना करके उसे आगााह करता है।

आईटी मंत्रालय के अनुसार यदि कोई व्यक्ति परीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाए गए रजिस्टर में शामिल होगा और एप पर भी इस सूचना को अपडेट किया जायेगा। Source

आप आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड क्यों करें ?

जब आप आरोग्‍य सेतु ऐप डाउनलोड करेंगे तब ये एप्प ब्‍लूटूथ और लोकेशन ट्रैकर को ऑन करने के लिए कहेगा। इसके बाद रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर के साथ कुछ बेसिक डिटेल आपसे मांगेगा।

इसके बाद आपके द्वारा दिए गए जानकारी और लोकेशन के आधार पर सरकार के डेटाबेस से मिलान करके आपके लिए कोरोना के रिस्‍क लेवल बताता है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए यह एप्प आपको महत्वपूर्ण जरूरी सुझाव भी देगा।

आरोग्य ऐप में दी गई जानकारी के अनुसार आप स्वयं, अपने परिवार और दोस्तों की कोरोना संक्रमण से रक्षा कर सकते हैं और COVID -19 से लड़ने के प्रयास में हमारे देश की मदद कर सकते हैं।

Arogya Setu App Download कैसे करें ?

आरोग्य सेतु एप्प गूगल प्ले स्टोर और iOS स्टोर पर उपलब्ध है। लेकिन इससे मिलते जुलते भी बहुत से एप्प मिलेंगे जिससे आपको ओरिजिनल एप्प डाउनलोड करने में गलती हो सकता है। इसलिए हमने आरोग्य सेतु एप्प का डाउनलोड नीचे दे रहे है। आप वहां से डायरेक्ट इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो।

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़ करते है तब आरोग्य सेतु का एंड्राइड वर्शन एप्प डाउनलोड करें। अगर आप एप्पल आई फ़ोन यूज़ करते है तब आरोग्य सेतु का iOS वर्शन डाउनलोड करें। दोनों वर्शन का डाउनलोड हमने दे दिया है।

आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर कैसे करें ?

Aarogya Setu app द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे से अलर्ट प्राप्त करने के लिए इस पर रजिस्टर करना अनिवार्य है। रजिस्टर करने के उपरांत आपका फ़ोन कोरोना संक्रमण से अलर्ट करने के लिए रेडी हो जायेगा। आइये जाने कि आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर कैसे करना है ?

स्टेप-1 आरोग्य सेतु एप्प को ओपन करें।

ऊपर दिए गए लिंक से आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना है। मोबाइल में इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें –

arogya setu app download

स्टेप-2 भाषा (Language) सेलेक्ट करें।

आरोग्य सेतु एप्प को ओपन करने के बाद सबसे पहले भाषा सेलेक्ट करना है। आप जिस भाषा में इस एप्प को यूज़ करना चाहते है उसे चुनें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-3 Register विकल्प पर क्लिक करें।

भाषा सेलेक्ट करने के बाद आरोग्य एप्प से सम्बंधित जानकारी दिखाई जाएगी। इसे पढ़ते हुए लेफ्ट में स्लाइड करते जाएँ। फिर तीसरा स्लाइड में रजिस्टर करें का विकल्प मिलेगा। इसी विकल्प पर क्लिक करें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-4 Bluetooth On Allow करें।

इसके बाद आपसे आरोग्य सेतु एप्प द्वारा bluetooth on/off के परमिशन मांगेगा। यहाँ ध्यान से Allow करें। क्योंकि ब्लूटूथ द्वारा अलर्ट करने के लिए ये बहुत जरुरी है।

arogya-setu-app-download

स्टेप-5 सेवा और गोपनीयता शर्ते सहमत करें।

अब आरोग्य एप्प द्वारा क्या क्या डाटा आपके फ़ोन से उपयोग करेगा उसकी डिटेल आएगा। आपके सभी सभी डाटा सुरक्षित रहेंगे। यहाँ सेवा और गोपनीयता शर्ते को मैं सहमत हूँ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-6 डिवाइस लोकेशन एक्सेस Allow करें।

लोकेशन के आधार पर आपको कोरोना संक्रमण से अलर्ट करने के लिए आपके डिवाइस की लोकेशन एक्सेस देना बहुत जरुरी है। इसलिए यहाँ ध्यानपूर्वक Allow कर दें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-7 डिवाइस लोकेशन ऑन Ok करें।

इसके बाद आपकी मोबाइल में लोकेशन सर्विस ऑन करने के लिए कहेगा। यहाँ Ok करें ताकि लोकेशन के आधार पर आरोग्य एप्प आपको अलर्ट कर सकें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-8 Bluetooth Descovery Allow करें।

अपने मोबाइल में ब्लूटूथ डिस्कवरी ऑन रखें। जिससे जब भी आप बाहर जायेंगे तब किसी व्यक्ति के मोबाइल से ब्लूटूथ सर्च करके ब्लूटूथ आधारित डाटा एक दूसरे के फ़ोन पर दिखाई दे सकें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-9 मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें।

अब अपना कोई भी 10 अंको का मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद नीचे सबमिट करें के विकल्प को सेलेक्ट करें। ध्यान दे की दिए जा रहे मोबाइल नंबर एक्टिव हो। क्योंकि उसमे OTP प्राप्त होगा।

arogya-setu-app-download

ध्यान दें – जैसे ही मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करेंगे, आपके नंबर पर OTP आएगा और ऑटो वेरीफाई हो जायेगा। अगर मोबाइल नंबर किसी दूसरे मोबाइल में इंसर्ट है तब मैनुअली OTP एंटर करके वेरीफाई करें।

स्टेप-10 व्यक्तिगत विवरण सबमिट करें।

अब अपना व्यक्तिगत जानकारी भरना है। आप चाहे तो इसे स्किप कर सकते है लेकिन व्यक्तिगत जानकारी देने से सरकार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु डाटा संकलन में ज्यादा सहूलियत होगा।

  • लिंग – पुरुष, महिला, अन्य।
  • पूरा नाम – अपना पूरा नाम लिखें।
  • आयु – अपनी उम्र भरें।
  • व्यवसाय – आप किस व्यवसाय से है उसे सेलेक्ट करें।
  • पिछले 30 दिनों में किन देशों का भ्रमण – अगर आपने भ्रमण किया है तब देश का नाम सेलेक्ट करें।
  • जरुरत के समय स्वयं सेवा में रूचि – अगर जरुरत पड़ने पर आप स्वयं सेवा करने में रूचि रखते है तब इसे चेक मार्क लगा दें।

सभी डिटेल भरकर सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक करें।

arogya-setu-app-download

स्टेप-11 कोरोना वायरस संक्रमण का स्टेटस देखें।

जैसे ही व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करेंगे, आरोग्य सेतु एप्प का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे ऊपर आपको कोरोना वायरस के संक्रमण का जोखिम स्टेटस दिखायेगा। ये आपके लोकेशन के आधार पर होगा।

arogya-setu-app-download

इस तरह आप बहुत आसानी से Aarogya Setu app download करके register कर सकते है। और कोरोना संक्रमण के खतरे से अलर्ट प्राप्त कर सकते है।

COVID-19 सहायता केंद्र एवं COVID-19 पर जानकारी

आरोग्य सेतु एप्प ना सिर्फ कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह करेगा बल्कि इस एप्प पर COVID-19 सहायता केंद्र की जानकारी भी मिलेगा। इसके साथ ही COVID-19 पर ऑफिसियल जानकारी जानकारी भी उपलब्ध कराएगा।

arogya-setu-app-download

ये सभी जानकारी आपको आरोग्य सेतु एप्प के डैशबोर्ड पर मिल जाएगा। आप अपनी जरुरत के अनुसार दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इंटरनेट डाटा, ब्लूटूथ और लोकेशन हमेशा ऑन रखें।

आप अपने मोबाइल पर ब्लूटूथ एवं लोकेशन सर्विस हमेशा ऑन करके रखें। क्योंकि इसी के आधार पर आपको कोरोना संक्रमण के खतरे से अलर्ट मिलेगा। मोबाइल यूज़ नहीं करने की स्थिति में आप इंटरनेट डाटा ऑफ रख सकते है। लेकिन जब भी बाहर जाना पड़े तब ये भलीभांति चेक करें कि आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा, ब्लूटूथ और लोकेशन सर्विस ऑन है।

arogya-setu-app-download

आपको पहले ही बताया जा चुका है कि आरोग्य एप्प ब्लूटूथ एवं लोकेशन आधार पर काम करेगा। इसलिए डिवाइस में ये सर्विस का एक्टिव होना अत्यंत आवश्यक है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Aarogya Setu app क्या है, ये कैसे काम करेगा, आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड एवं रजिस्टर कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। अगर एप्प डाउनलोड करने या रजिस्टर करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।

भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं कोरोना वायरस को जड़ से ख़त्म करने हेतु ये प्रयास आपको कैसा लगा ? क्या आपने आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड किया है ? अगर हाँ तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराया गया ये आरोग्य सेतु एप्प आज सभी भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इसके बारे में अपने दोस्तों, परिवार वालों, रिश्तेदारों एवं अपने सभी प्रियजनों को जरूर बताएं। एवं उन्हें भी आरोग्य सेतु ऐप्प डाउनलोड करने के लिए कहें। जान है तो जहान है ! जय-हिन्द।

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “Arogya Setu App Download आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड & रजिस्टर करें”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें