Cricket Game Download कैसे करे 5 बेस्ट फ्री गेम

Cricket Game Download Kare 5 Best : इस आर्टिकल में जानेंगे कि बेस्ट & फ्री क्रिकेट गेम डाउनलोड कैसे करे। आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है, इसका मतलब आप पक्का क्रिकेट के दीवाने है। आप ही नहीं हमारे इंडिया के ज़्यादातर लोग क्रिकेट को पसंद करते है। आप लाइव क्रिकेट देखने के साथ – साथ मोबाइल पर क्रिकेट गेम खेलना भी पसंद करते है, है ना ? ऐसे में आपको अपने मोबाइल में क्रिकेट वाला गेम डाउनलोड करना चाहिए।

लेकिन प्ले स्टोर पर ढेर सारे क्रिकेट गेम एप्प है, ऐसे में हम कैसे पता करें कि कौन सा app मजेदार है। अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन में है तो हम आपकी मदद करेंगे। इस पोस्ट में आपको 5 बेस्ट और फ्री क्रिकेट गेम डाउनलोड करने की जानकारी देंगे। जो आपको जरूर पसंद आएगा।

5 बेस्ट फ्री क्रिकेट गेम डाउनलोड कैसे करें ?

Cricket Game Download Kare – यहाँ हम ऐसे 5 apps को शामिल कर रहे है जिसे काफी अच्छी रेटिंग मिला हुआ है। इसके साथ ही इनस्टॉल संख्या भी काफी बेहतर है। इनमे से आपको जो भी क्रिकेट वाला गेम पसंद आये उसे यहाँ से download कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

5. World Cricket Championship 2

एंड्राइड मोबाइल के लिए world cricket championship 2 app बहुत बढ़िया क्रिकेट वाला गेम है। इसकी रेटिंग 4.6 है और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इसके कुछ हाइलाइटेड फीचर्स इस प्रकार है –

  • 140 बैटिंग एनीमेशन और 14 अलग – अलग bowling एक्शन मिलेगा।
  • 18 इंटरनेशनल टीम और 24 अलग – अलग स्टैडियम।
  • रन स्कोर के लिए 3D बार चार्ट।
  • Ultra slow motion एक्शन रीप्ले।
  • 40 + गेम कैमरा एंगल के साथ।
  • दो अलग अलग बैटिंग कण्ट्रोल।
  • दो अलग अलग बैटिंग कैमरा सेटिंग की सुविधा।

इसके साथ ही ये रियल क्रिकेट का अनुभव कराता है। 1GB RAM वाले मोबाइल में भी काफी अच्छे से खेल पाएंगे। अगर आपको पसंद आये तो इस cricket game app को यहां से download कर सकते है।

4. World Cricket Battle

4.3 की बेहतरीन रेटिंग और 1,000,000+ डाउनलोड ये बताता है कि ये कितना बेहतरीन क्रिकेट गेम अप्प है। ये आपको रियल क्रिकेट का अनुभव कराएगा। इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स ये रहा –

  • ये advanced next generation 3D cricket game है।
  • My Career Mode & Real-Time Cricket Batting Multiplayer मोड उपलब्ध है।
  • Unique & Advanced Gameplay
  • Rain & Duckworth-Lewis Method की सुविधा।
  • 60+Batting Shot और 10 Different Bowling Action मिलेगा।
  • थर्ड एम्पायर और Real Life Weather Changes जैसे फीचर्स।

इसके अलावा और भी ढेर सारे फीचर्स है। जो आपके क्रिकेट गेम को और भी मजेदार बना देगा। ये cricket game download करने के लिए यहाँ से सीधे प्ले स्टोर में जाइये।

3. MSD: World Cricket Bash

ये Dhoni: The untold story मूवी का ऑफिसियल क्रिकेट गेम है। बेहतरीन फीचर्स के लिए इसे 4.5 की रेटिंग और 5,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इसके कुछ खास फीचर्स इस प्रकार है –

  • खेलने में ये बहुत सिंपल और आसान है। 
  • Manual catching system की सुविधा।
  • बेहतरीन एनीमेशन के साथ Full HD 3D ग्राफ़िक्स। 
  • 10 world class international टीम।  
  • TV Broadcast style कैमरा। 
  • HD Sound.

इस तरह ढेर सारे फीचर्स के साथ ये क्रिकेट गेम अप्प आपको रीयलिस्टिक क्रिकेट का अनुभव कराएगा। अपने एंड्राइड मोबाइल में क्रिकेट गेम डाउनलोड करना चाहते है, तो ये बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

2. World Cricket Championship Lt

क्रिकेट गेम में world cricket championship lt भी काफी पसंद किया जाने वाला app है। 4.4 की रेटिंग और  10,000,000+ डाउनलोड इस बात को साबित करते है कि इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसके खास फीचर इस प्रकार है –

  • वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप, वर्ल्ड क्रिकेट लीग और सुपर fantasy क्रिकेट लीग।
  • High quality graphics आपको रियल स्टैडियम का अनुभव कराएगा।
  • Friend को चैलेंज करने की सुविधा। 
  • Action Replay जैसे मजेदार फीचर्स। 
  • 1GB RAM वाले मोबाइल में भी अच्छे से प्ले होगा। 

World cricket championship lt app बेस्ट क्रिकेट वाला गेम है। जिसे बिलकुल फ्री में डाउनलोड करके आप मोबाइल पर क्रिकेट गेम का लुत्फ़ उठा सकते हो। 

1. Real Cricket

इस क्रिकेट गेम अप्प का नाम है – Real Cricket. जो वास्तविक में आपको रियल क्रिकेट का अनुभव कराएगा। इसे 4.5 की बेहतरीन रेटिंग और 10,000,000+ डाउनलोड मिला है। इसके ख़ास फीचर्स इस प्रकार है –

  • Defensive, balanced and radical प्ले स्टाइल।
  • Unique cricket shots and aggression लेवल।
  • अपना पूर्व निर्धारित समय सेलेक्ट करने की सुविधा। 
  • Off Spinner, Arm Ball, Top Spinner, Leg Cutters बोलिंग।
  • Rain and duckworth-lewis method जैसे फीचर उपलब्ध। 
  • Live stadiums.
  • World Cup, Asia Cup, Under 19 World Cup & Other टूर्नामेंट्स।

रियल क्रिकेट गेम एप्प पर ढेर सारे फीचर्स मिलते है, जो आपके गेम खेलने के अनुभव को ख़ास बना देता है। इसका आनंद लेने के लिए आप यहाँ से इस app को डाउनलोड कर सकते है। 

इस आर्टिकल में 5 best & free cricket game download करने के बारे में बताया गया है। ये सभी टॉप क्रिकेट गेम है जिसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में खेल सकते है।

क्रिकेट गेम से सम्बंधित सवाल (FAQ)

प्रश्न 01 क्या इस क्रिकेट गेम को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे ?

नहीं, ये सभी क्रिकेट गेम फ्री है। हाँ, अगर आप pro गेम का आनंद लेना चाहते तो प्ले स्टोर से इसे purchase करना पड़ेगा।

प्रश्न 02 क्रिकेट गेम खेलने के लिए मोबाइल में कितनी रैम चाहिए ?

अभी के स्मार्टफोन बेहतर RAM और प्रोसेसर के साथ आ रहे है। ये जितनी ज्यादा होगी उतनी बेहतर तरीके से आप गेम का आनंद ले पाएंगे। वैसे minimum 2GB ram तो होना ही चाहिए।

प्रश्न 03 क्या इस क्रिकेट गेम को प्ले करने से ज्यादा बैटरी खपत होगी ?

हाँ, सामान्य से ज्यादा बैटरी डिस्चार्ज होगा। क्योंकि इसे प्ले करने के लिए ज्यादा RAM और प्रोसेसर का यूज़ होगा। वैसे सभी गेम्स बैटरी खपत करते है। कुछ कम तो कुछ ज्यादा।

प्रश्न 04 क्या इस क्रिकेट गेम को iOS फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है ?

नहीं, ये सभी एंड्राइड फ़ोन के लिए। अगर आप iOS फ़ोन में ये गेम खेलना चाहते है तो app store में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हो।

प्रश्न 05 क्या गेम खेलने से मोबाइल जल्दी ख़राब हो जाती है ?

नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के अनुसार गेम प्ले करने से कोई भी समस्या नहीं आती। लेकिन हाँ, मोबाइल में हैवी गेम खेलने से थोड़ा बहुत प्रभावित तो होगा ही।

सारांश : Cricket Game Download Kare : इसमें से आपको कौन सा क्रिकेट गेम्स पसंद आया? नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। इसके अलावा आप कोई दूसरा क्रिकेट गेम एप्प जानते है जो मजेदार हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। ताकि उसे भी हम इस पोस्ट में शामिल कर सकें। 

5 बेस्ट क्रिकेट गेम डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आया हो, तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी android games के बारे में जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें