फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है photo par gana set karne wala app : यहाँ हम आपको सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप्स के बारे में बताएँगे। हम बर्थडे, शादी, स्पेशल पार्टी, वेकेशन की फोटो अपने मोबाइल से लेते है। इसे यादगार बनाने के लिए हम इसके बैकग्राउंड में mp3 गाना सेट करके एक स्लाइड शो वीडियो बना सकते है। इस वीडियो को हम स्टेटस के रूप में लगा सकते है या फॅमिली के साथ बैठकर देख सकते है।

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे फोटो पर म्यूजिक सेट करने वाला ऐप्स उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश ऐप अच्छे नहीं होते और काफी कम फीचर्स मिलते है। लेकिन हमने यहाँ आपके लिए 5 बेस्ट ऐप को सेलेक्ट किया है। इन apps में काफी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसके द्वारा आप काफी अच्छे तरीके से किसी भी फोटो में गाना लगा पाएंगे। आपको बता दें कि ये सभी ऐप फ्री है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। तो चलिए जानते है।

5 सबसे अच्छा फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप

1. Photo Slideshow with Music

फोटो पर गाना सेट करने के लिए ये बहुत अच्छा ऐप है। इस एप्प के द्वारा आप HD क्वालिटी में एक स्लाइड शो वीडियो बना सकते है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले होता रहेगा। आप इसके द्वारा बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो बना सकते हो, रोमांटिक फोटो वीडियो बना सकते हो, शादी की सालगिरह वीडियो बना सकते हो। यानि आप अपने फोन से खींची गई किसी भी फोटो के बैकग्राउंड में गाना सेट करके प्ले सकते हो। इस एप्प की 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है।

2. Music Video Maker

सबसे अच्छा फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस एप्प का उपयोग करके भी आप फोटो में म्यूजिक सेट कर सकते हो और बेहतरीन स्लाइड शो वीडियो बना सकते हो। इसके साथ ही वीडियो क्लिप में आप टाइमर सेट कर सकते हो और टेक्स्ट ऐड कर सकते हो। इसके अलावा और भी ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे। आप इस बेहतरीन ऐप का इस्तेमाल किसी भी फोटो में mp3 गाना सेट करने के लिए कर सकेंगे। इस ऐप को 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है।

Music-Video-Maker

3. Photo Video Maker

फोटो पर गाना सेट करने के लिए Photo Video Maker ऐप का भी उपयोग कर सकते हो। इसमें भी काफी बेहतरीन इफ़ेक्ट एवं फीचर्स मिलते है। आप अपने फोन से कोई भी सांग इम्पोर्ट करके उसे फोटो के बैकग्राउंड में सेट कर सकते हो। अगर आपके बहुत सारे फोटो होंगे तो ऐसे में आप दो गाना को एक साथ जोड़ सकते हो। इसके अलावा और बहुत से सुविधा एप्प में मिलेंगे। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है।

Photo-Video-Maker

4. Photo Slideshow With Music

फोटो के बैकग्राउंड में गाना सेट करने के लिए ये भी ऐप काफी अच्छा है। आप अपने फोन गैलरी से फोटो इम्पोर्ट करके उसके बैकग्राउंड में कोई भी गाना सेट कर सकेंगे। इसके साथ ही वीडियो में कई फिल्टर्स भी लगा पाएंगे। स्टेटस वीडियो बनाने या सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए एक बेहतरीन स्लाइड शो वीडियो बना सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ 4 स्टेप अपनाने होंगे। इस एप्प को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है।

Photo-Slideshow-With-Music

5. Slideshow with photos and music

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप की लिस्ट में ये पांचवें नंबर पर है। लेकिन इसमें भी कमाल के फीचर्स मिलेंगे। आप किसी भी फोटो में कोई भी song सेट कर ही सकेंगे, इसके साथ ही स्लाइड शो वीडियो में cool effect दे पाएंगे। शादी, बर्थडे, मैरिज एनिवर्सरी और कोई भी स्पेशल मोमेंट पर ली गई फोटो पर थीम के अनुसार गाना सेट कर पाएंगे। गाना सेट करने के लिए ये एप्प बहुत आसान है। इसे 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है।

ये था 5 सबसे अच्छा फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है। वैसे तो प्ले स्टोर पर और भी ढेर सारे एप है लेकिन ये 5 टॉप एंड बेस्ट फीचर्स देने वाला एप है। फ्री एप्प की लिस्ट में ये सबसे आगे है। इन्ही apps का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।

इसे पढ़ें – कॉल रिकॉर्डिंग का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। आप इनमे से किसी भी एप्प का इस्तेमाल अपने फोटो पर mp3 गाना सेट करने के लिए कर सकते हो। अगर किसी एप को इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Photo par gana set karne wala app की जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट पर हम ऐसे ही उपयोगी एवं बेस्ट एप्स के बारे में बताते है। अगर आप एक एंड्राइड फोन यूज़ करते है और ऐसे ही नई – नई ऐप के बारे में जानना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें