किसी को birthday wish करना हो या कुछ ख़ास मौके पर शुभकामनायें सन्देश भेजना हो। अगर हम खूबसूरत फोटो पर उसका नाम लिखकर भेजें तो wish कुछ खास बन जाता है। लेकिन फोटो पर नाम कैसे लिखे ? कंप्यूटर पर हम फोटोशॉप की मदद से किसी भी फोटो में आकर्षक डिज़ाइन के साथ नाम या message लिख सकते है। लेकिन android mobile के लिए भी बेहतरीन photo पर नाम लिखने वाला apps उपलब्ध है। जिसके द्वारा आप ना सिर्फ hindi में नाम लिख सकेंगे बल्कि स्टीकर और खूबसूरत बैकग्राउंड भी लगा सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि photo par naam likhne wala app download करके नाम कैसे लिखें ?
Photo पे नाम लिखना है तो hindi और english में नाम लिखने के लिए अलग-अलग android apps उपलब्ध है। इस पोस्ट में हम आपको दोनों के लिए बेहतरीन एप्प के बारे में बताएँगे। आप फोटो पर नाम लिखने का एप्स को यहाँ से बिलकुल फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है।
अपनी फोटो पर नाम कैसे लिखे हिंदी में
किसी भी photo पर हिंदी में नाम लिखने के लिए Photo Pe Naam Likhna नाम से app काफी अच्छा है। इसकी रेटिंग 4.3 है और 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड मिले हुए है। तो चलिए पहले यहाँ से इस app को डाउनलोड कर लीजिये फिर आपको बताएँगे कि फोटो पर नाम कैसे लिखना है ?
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन करने के बाद होमपेज आएगा। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Continue ऑप्शन पर जाना है –
अगले स्टेप में कुछ और विकल्प आएंगे। हमें फोटो पर नाम लिखने के लिए START ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
इसके बाद आपको वो फोटो इम्पोर्ट करना है जिस पर आप नाम लिखना चाहते है। फोटो इम्पोर्ट करने के लिए Gallery या BG ऑप्शन में जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
अब गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने के बाद वो फोटो एप्लीकेशन में इम्पोर्ट हो जायेगा। हमें इस फोटो पर हिंदी में नाम या मैसेज लिखना है। इसके लिए स्क्रीनशॉट की तरह Name आइकॉन पर जाइये –
उसके बाद फोटो पे नाम लिखने के लिए पूरा टूल आ जायेगा। सबसे पहले जो नाम लिखना है उसे की-बोर्ड की सहायता से लिख लीजिये। फिर दिए गए फॉण्ट में से मनचाहे फॉण्ट सेलेक्ट कर लें। टेक्स्ट का कलर सेलेक्ट कर लें। टेक्स्ट को आप 3D इफ़ेक्ट भी दे सकते है। इस तरह से सभी चीजें complete होने के बाद right आइकॉन पर टैप करें –
अब ये फिर से एडिटर पर आ जायेगा। यहाँ आप कुछ और बदलाव कर सकते है। जैसे बैकग्राउंड color change कर सकते है। अपने फोटो में स्टीकर लगा सकते है। मनचाहे फोटो बन जाने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह ऊपर Save विकल्प में जाइये।
अब ये फोटो आपके फ़ोन गैलरी में सुरक्षित हो जायेगा। save ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद शेयर विकल्प भी आएगा। आप चाहे तो डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।
इस तरह हम इस बेहतरीन फोटो पर नाम लिखने वाला एप्प के द्वारा अपने किसी भी फोटो पर हिंदी में नाम लिख सकते है। इसी तरह आप किसी भी फोटो पर इंग्लिश में भी नाम लिख सकते है।
फोटो में नाम कैसे लिखे इंग्लिश में
फोटो पर इंग्लिश में नाम या मैसेज लिखने के लिए Text Over Photo नाम का app काफी अच्छा है। इसकी रेटिंग 4.0 है और 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प के द्वारा फोटो में नाम लिखने के लिए भी लगभग वही स्टेप फॉलो करने है। जैसे ऊपर हमने बताया है। फोटो इम्पोर्ट करके एडिटिंग टूल के द्वारा नाम लिख सकते है। साथ ही मनचाहे स्टीकर और बैकग्राउंड लगा सकेंगे।वैसे इस एप्लीकेशन को उपयोग करना बेहद आसान है।
Photo पर नाम लिखने वाला app download करके नाम कैसे लिखना है उसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
ये उपयोगी एप्स के बारे में भी पढ़िए
» MP3 गाने पर फोटो लगाने वाला Apps डाउनलोड करें
» फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें
» कार्टून मूवी कैसे बनाये अपने मोबाइल से
» मोबाइल से पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये [इमेज से पीडीऍफ़]
» बैनर पोस्टर बनाइये अपने मोबाइल से
Apni photo par naam kaise likhe इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी android apps और टिप्स पाने के लिए गूगल पर my android city सर्च करके भी आप हमारे साइट पर आ सकते है। Thank You !
Hi very good article thanks for sharing keep up the good word sir ji
Thanks Sir !