पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें purana whatsapp download kaise kare : व्हाट्सएप्प पर लगातार नए – नए अपडेट आ रहे है। अपडेट के साथ ही इसके वर्शन भी बदल रहे है। नए अपडेट में कई ऐसे फीचर्स होते है, जिसे पुराना मोबाइल सपोर्ट नहीं कर पाता। इसके साथ ही किसी को नए अपडेट ख़ास पसंद नहीं आते जिसके कारण वे पुराना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करना चाहते है। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं मालूम कि पुराना व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करते है ?

गूगल पर प्ले स्टोर पर एक बार आप व्हाट्सएप्प को अपडेट कर लिया तो फिर उसे डाउनग्रेड नहीं कर सकते। यानि उसे फिर से पुराने वर्शन में नहीं ला सकते। लेकिन अगर आप पुराना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करना चाहते है, तो ये एपीके फाइल के द्वारा संभव है। एक बेहतरीन वेबसाइट है, जहाँ से आप पुराने से पुराना व्हाट्सएप्प ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। चलिए पुराना वर्शन वाला व्हाट्सप्प डाउनलोड करने की प्रोसेस को डिटेल में बताते है।

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें ?

स्टेप-1 apkmirror.com वेबसाइट को ओपन करें

पुराने से पुराना व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने की एक बेहतरीन वेबसाइट है, जिनका नाम है – apkmirror आप अपने मोबाइल में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और apkmirror.com वेबसाइट को ओपन करें। आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 WhatsApp Messenger सर्च करें

जैसे ही apkmirror की वेबसाइट खुल जाए, स्क्रीन पर आपको ढेर सारे ऐप्स किस लिस्ट दिखाई देगा। हमें पुराना व्हाट्सप्प डाउनलोड करना है, इसलिए सर्च बॉक्स में WhatsApp Messenger टाइप करके सर्च कीजिये।

purana-whatsapp-download

स्टेप-3 Apps को सेलेक्ट करें

व्हाट्सएप्प सर्च करने के बाद अलग – अलग रिलीज़ डेट के अनुसार व्हाट्सएप्प दिखाई देगा। यहाँ आपको APPS ऑप्शन को चुनना है। फिर WhatsApp Messenger को सेलेक्ट करें।

purana-whatsapp-download

स्टेप-4 पुराना वर्शन सेलेक्ट करें

अब स्क्रीन पर आपको पुराने से पुराना व्हाट्सएप्प का वर्शन दिखाई देगा। नीचे अलग – अलग पेज में आपको सभी वर्शन मिल जायेंगे। आपको जो भी वर्शन डाउनलोड करना हो उसे सेलेक्ट कीजिये।

purana-whatsapp-download

स्टेप-5 डाउनलोड आइकॉन को चुनें

व्हाट्सप्प का ओल्ड वर्शन सेलेक्ट करने के बाद उससे सम्बंधित डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगा। जैसे – वैरिएंट, वर्शन, स्क्रीन डीपीआई आदि। यहाँ दिए गए डाउनलोड आइकॉन को सेलेक्ट करें।

purana-whatsapp-download

स्टेप-6 पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें

इसके बाद Download APK का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ उसका साइज भी दिखाई देगा कि वो एपीके फाइल कितने MB का है। उस पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए इस बटन को सेलेक्ट करें। पुराना व्हाट्सएप एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल कर सकते है और अपने फ़ोन में यूज़ कर सकते है।

purana-whatsapp-download

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए apkmirror.com वेबसाइट में जाइये और सर्च बॉक्स में WhatsApp Messenger टाइप करके सर्च करें। फिर दिए गए अलग – अलग वर्शन में से अपने अनुसार कोई भी वर्शन को सेलेक्ट करें। फिर Download APK बटन के द्वारा आप बहुत आसानी से पुराना व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।

इसे पढ़ें – व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी यूजर बहुत आसानी से पुराने से पुराना व्हाट्सएप्प को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। अगर डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आये या व्हाट्सएप्प ऐप से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

पुराना व्हाट्सएप ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम व्हाट्सएप्प से सम्बंधित नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप भी व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते है और इससे सम्बंधित टिप्स एवं ट्रिक्स सबसे पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें