Tata Sky My Pack कैसे चुने अपने मोबाइल से

Tata Sky My Pack कैसे चुने : आपको तो पता ही होगा कि TRAI के नए नियमों के अनुसार अब DTH ग्राहक अपने मनपसंद और जरुरत के हिसाब से channel select कर सकते है। लेकिन अभी तक बहुत लोगो को ये नहीं पता कि Airtel dth, Reliance Big TV, Dish tv, Videocon D2h, tata sky में चैनल कैसे चुने ?

आपको बता दें कि ये बहुत ही आसान है। सभी DTH सर्विस प्रोवाइडर अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी सुविधा दे रखा है। चलिए इस पोस्ट में आपको tata sky my pack kaise chune इसकी स्टेप by स्टेप आसान तरीका आपको बताते है।

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

टाटा स्काई माय पैक चुनने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आसान सुविधा है। इसके लिए कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल की जरुरत पड़ेगा। वैसे एंड्राइड मोबाइल सभी के पास होगा ही। तो चलिए अपने मोबाइल से tata sky my pack कैसे चुने इसकी पूरी जानकारी प्रदान करते है।

टाटा स्काई में चैनल कैसे चुने पूरी जानकारी 2020

टाटा स्काई में चैनल सेलेक्ट करने के लिए www.tatasky.com पर जाना है। लेकिन पहले पूरी प्रोसेस को अच्छे से पढ़कर समझ लीजिये। ताकि अपने लिए चैनल पैक बनाने में आपको आसानी हो। तो चलिए शुरू करते है।

#ध्यान दें – आप जब चाहे अपने पैक चेंज कर सकते है। यानि आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए चैनल्स को आप जब चाहे हटा सकते है या नए चैनल्स उसमे ऐड कर सकते है। इसलिए अपना माय टाटा स्काई पैक सेलेक्ट करते समय ये ना सोचें कि कही गलती से आप कोई चैनल ऐड कर देते है तो उसे रिमूव नहीं कर सकते या कोई चैनल छूट गए हो तो उसे फिर से ऐड नहीं कर सकते। इसलिए आप बेझिझक अपना चैनल पैक बनाइये।

 स्टेप-1 अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र या कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन कीजिये और www.tatasky.com पर जाइये। वेबसाइट ओपन होने पर होमपेज में STILL HAVENT SELECTED YOUR NEW PACK ? CLICK TO SELECT ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-2 इसके बाद आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या सब्सक्राइबर आई डी मांगेगा। यहाँ कोई भी एक एंटर कीजिये और Submit कर दें –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-3 जैसे ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या सब्सक्राइबर आई भरकर सबमिट करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे निर्धारित स्थान में भरें और Submit कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-4 अब अपने टाटा स्काई में चैनल सेलेक्ट करने के लिए आप लॉगिन हो जायेंगे। यहाँ तीन अलग-अलग ऑप्शन मिलेगा। इसमें All packs and channels के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-5 अगले स्टेप में सभी चैनल की लिस्ट आ जायेगा। लेकिन यहाँ आप filter अप्लाई कर दें ताकि आपके जरुरत के चैनल्स ऊपर दिखाई दें। इसके लिए स्क्रीनशॉट की तरह Filter ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-6 फिर जिस तरह के चैनल आप चाहते है उसके सामने चेक मार्क लगा दें। इसके बाद सबसे नीचे picture quality में HD या SD का ऑप्शन सलेक्ट करके Apply Filter ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-7  अब आपके फ़िल्टर के अनुसार चैनल दिखाई देंगे। यहाँ आप एक एक करके भी चैनल ले सकते है और ब्रॉडकास्टर पैक भी सेलेक्ट कर सकते है। अगर आपके घर में Star, ZEE या Sony के चैनल ज्यादा देखते है तो आपको ब्रॉडकास्टर पैक ज्यादा सस्ता पड़ेगा। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Bradcasters Packs के ऑप्शन के सामने आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये –

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप8 इसके बाद नीचे सभी Bradcasters द्वारा बनाये गए चैनल पैक्स की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ Star, ZEE, Sony या अन्य जिसके भी पैक सेलेक्ट करना हो सामने आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

tata-sky-me-channel-select-kaise-kare

 स्टेप-9 जैसे ही आइकॉन को सेलेक्ट करेंगे, नीचे पैक्स के नाम और प्राइस दिखाई देंगे। यहाँ किस पैक में कितने और कौन – कौन से चैनल है ये जानने के लिए पैक्स के नाम के आगे i आइकॉन पर जाये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

tata-sky-me-channel-select-kaise-kare

 स्टेप-10 चैनल देखने के बाद अगर वो पैक पसंद आये तो उसके सामने चेक मार्क लगा दें। इससे ये पैक आपके कार्ट में ऐड हो जायेगा। इसी तरह जो भी चैनल पैक्स चाहिए उसे सेलेक्ट कर लेना है।

tata-sky-my-pack-kaise-chune-mobile-se

 स्टेप-11 Bradcasters Packs सेलेक्ट करने के बाद ऐसे चैनल्स भी होंगे जिसे आप एक एक करके लेना चाहेंगे। इसके लिए Channels ऑप्शन में जाइये। यहाँ या तो सर्च बॉक्स में चैनल के नाम सर्च करके उसे अपने पैक में ऐड करते जाइये। या नीचे स्क्रॉल करके सेलेक्ट करते जाइये। इस तरह सभी आपके जरुरत और पसंद के चैनल्स सेलेक्ट हो जाने के बाद नीचे Select & Proceed ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

tata-sky-me-channel-select-kaise-kare

स्टेप-12 सभी चैनल्स सेलेक्ट करके जैसे ही Select & Proceed करेंगे, आपके नए my tata sky pack का monthly charge और चैनल्स के नाम शो हो जाएगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

tata-sky-me-channel-select-kaise-kare

स्टेप-13 अगर आपको अपने सेलेक्ट किये हुए चैनल्स के मासिक शुल्क या चैनल्स कम या ज्यादा करना हो तो Back जाकर फिर से चैनल ऐड या रिमूव कर सकते है। सभी चीजें सही होने पर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Confirm कर दें –

tata-sky-me-channel-select-kaise-kare

स्टेप-14 जैसे ही अपना चैनल पैक सेलेक्ट करके Confirm करेंगे, आपके रिक्वेस्ट प्रोसेस होने लगेगा और कुछ टाइम यानि 10 सेकंड बाद ये अप्लाई हो जायेगा। आप View Order Status पर जाकर इसका स्टेटस भी देख सकते है –

tata-sky-me-channel-select-kaise-kare

Congratulations ! आपने सफलतापूर्वक अपना my tata sky pack बना लिया है। अब आप टीवी पर देख सकते है। आपके सेलेक्ट किये हुए चैनल्स ही चल रहे होंगे। अगर किसी तरह की परेशानी आये तो टाटा स्काई कस्टमर केयर – 1800 208 6633 पर कॉल करके हेल्प ले सकते है।

ठीक इसी तरह आप Airtel dth, Reliance Big TV, Dish tv या Videocon D2h में अपना चैनल सेलेक्ट कर सकते है। अपने mobile से tata sky my pack कैसे चुने, अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये-

टाटा स्काई में चैनल कैसे चुने इसकी जानकरी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “Tata Sky My Pack कैसे चुने अपने मोबाइल से”

  1. वर्तमान में जो रिचार्ज पैक है उसका क्या होगा।

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें